कानपुर| वनपुरवा गांव में प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप यादव के निर्माणाधीन मकान के ठीक पीछे करीब 30 वर्षीय युवती का शव मिलने पर हडकंप मच गया। शव मिलने की सूचना जब गाॅव मे फैली तो ग्रामिणों लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामिणो द्वारा दी गई सूचना पर पहुंचे एसपी साउथ दीपक भूकर, सीओ विकास पांडेय, इंस्पेक्टर हरमीत सिंह के साथ बर्रा थाने की फोर्स सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। जिस पर टीम को मौके से खून से सनी ईंट, दो बियर की कैन, एक डिस्पोजल गिलास, दो नमकीन के पैकट,दो जलीसिगरेट, एक जोड़ी चप्पल और 402 रुपए मिले, जिन्हें परिक्षण के लिये कब्जे में लिया गया।एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया की ग्रामिणो द्वारा यूवती की पहचान कराई गई है। पर कोई सफलता हासिल नही हो पाई हैं।
धटना स्थल पर मिली चीजे संदिग्ध
घटना स्थल पर मिली बीयर केन सिगरेट व अन्य चीजे देख कर ये प्रातित होता है, की हत्यारोपी एक से अधिक हो सकते है| य ये भी हो सकता है की आरोपी ने पहले यूवती को बीयर पिलाई हो उसके बाद हत्या की है। जो की पी एम रिर्पोट मे स्पष्ट होगा।
दोपहर बाद थाने पहुंचे परिजनो ने की शिनाख्त
सभी जगहो पर तलाशने के बाद यूवती के परिजनो ने थाने पहंचे |जहाॅ पर परिजनो ने अग्यात यूवती की पहचान अपनी बेटी रूचि के रूप मे की| भाई सचिन ने बताया की परिवार मे पिता स्वा0मक्खर सिंह की कुछ समय पहले बीमारी के कारण मौत हो चूकी है। घर मे माॅ शारदा बडी बहन नम्रता ज्योति भाई सचिन व म्रमका रूचि थी। भाई सचिन ने बताया की रूचि शाम को माॅ के लिये दवा लेने गई थी, पर वापस नही आई| जिसके बाद आस-पास साहित सभी रिश्तेदारो मे पता किया पर कोई जानकारी न हो सकी| जिसके बाद आज सुबह सोशल मीडिया पर किसी अज्ञात यूवती का शव मिलने की सूचना मिली| जहाॅ पहुंच कर म्रतक यूवती की फोटो देखकर शिनाख्त हुई। शव का रूचि के रूप मे शिनाख्त होते ही घर मे कोहराम मच गया।रोते बिलखते थाने पहुंचे परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
पड़ोस के लडके पर लगाया आरोप
माॅ शारदा के अनुसार बगल के मकान मे रहने वाला यूवक शिवम दिवाकर आये दिन घर की लडकियो के साथ छेडछाड करता था। जिसको लेकर शिवम से बहस भी हुई थी जिसके बाद शिवम ने देख लेने की धमकी भी थी।
क्या कहा एसपी साउथ ने
वनपुरवा गांव में युवती का शव मिला है। प्रथमदृष्टया युवती को पहले गला दबाकर मारा गया। फिर पहचान मिटाने के लिये चेहरे को ईंट से कुचला गया है। शरीर पर गहरे घाव भी मिले है। जिसकी जाॅच की जा रही हैं। वही आरोपी यूवक की भी गिरफ्तारी की जायेगी।फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं।
Read More »