Saturday, November 30, 2024
Breaking News

होली के प्रति लोगों की नकारात्मक सोच

असत्य को मात देकर, सत्य जिस दिन विजयी बना। हमारे पूर्वज उस दिन को सदियों से एक हिन्दू पर्व के रूप में बडे़ हर्षोल्लास के साथ, होली के रूप में मनाते आ रहे हैं। होली के इतिहास में कई मत प्रचलित हैं, पर होली केवल सत्य का असत्य पर जीत को उल्लेखनीय नहीं बनाता, अपितु उन सभी जनमानस को सत्य की ओर उन्मुख करता है। जिनकी सत्य के प्रति गहरी आस्था है। वे लोग जो अधर्मी हैं| पापी हैं, भ्रष्टाचारी हैं आदि इस संदर्भ में आने वाले हर उस व्यक्ति के लिए होली एक सबक का त्योहार है। पर सोचनीय आज का किशोर, वयस्क, प्रौढ़ सभी लोग होली को एक नये नजरिये से देख रहे हैं। किशोर होलिका दहन में किसी का समान बिना अनुमति के उठाकर डाल देता। किसी के ऊपर गन्दा पानी फेंक देता, दूसरों की कपडो़ को फाड़ देता आदि कार्य कर होली के दिन को वह अनुचित बना देता है। चार . पांच वर्ष पहले इन सभी कार्यों को घटित होने पर लोग नजरंदाज कर देते थे। परन्तु अब मारपीट तक हो जा रहे हैं। बच्चों की कार्यों को यदि हम सामान्य समझकर छोड़ देते हैं। तो इसमें कोई दिक्कत मुझे नजर नहीं आता। वयस्क होली के दिन मदिरा का सेवन करता है, सेवन के पश्चात औरों को हानि पहुंचाता है और घर का मुखिया होली के दिन खीर पकवान न बनवाकर पशु पक्षियों की मांस को पसन्द करता है। इस दो अवस्थाओं का कार्य अस्पष्ट रूप से निन्दनीय है। यदि पहले और आज की होली में एक पंक्ति में अन्तर स्पष्ट करें। तो पहले की होली धार्मिक और अनाज की होली अधार्मिक हो गई है। एक सामान्य दिन की अपेक्षा होली के दिन अब अधिक अधर्म हो रहा है।

Read More »

मुख्य सचिव ने की वाराणसी के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से वाराणसी के विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में वाराणसी जनपद में 10 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों, वाराणसी जनपद में संचालित महत्वपूर्ण परियोजनाओं की विभागवार उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं धनराशि अवमुक्त करने की स्थिति, वाराणसी जनपद में ऐसी पूर्ण परियोजनाओं, जिनके संचालन के लिए मानव संसाधन, उपकरण, फर्नीचर आदि की आवश्यकता है। की उपलब्धता की स्थितिए नवीन परियोजनाओं की स्वीकृति की अद्यतन स्थिति आदि की परियोजनावार विस्तार से गहन समीक्षा की गयी। अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि निर्माणाधीन सभी परियोजनाएं निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार पूरी हों तथा ऐसी पूर्ण परियोजनाएं, जिनके संचालन के लिए मैनपाॅवर, उपकरण, फर्नीचर आदि की आवश्यकता है, के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। ताकि उनका लाभ प्राप्त करने के लिए जन.सामान्य को और इंतजार न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है। और पूर्व अवमुक्त धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र भेजा जा चुका है| सम्बन्धित विभाग तत्काल आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराएं। तथा इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो।

Read More »

कानपुर देहात:जनपद में धारा 144 लागू

कानपुर देहात।आगामी त्योहारों होली, शब ए.बारात एवं आगामी परिक्षाओं तथा कोविड.19 की रोकथाम के दृष्टिगत रखते हुए शांति भंग की सम्भावनाओ को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय ने जनपद कानपुर देहात की शान्ति व्यवस्था भंग न हो इसके चलते जनपद में धारा 144 लागू की है। जो 20 अप्रैल 2021 तक प्रभावी रहेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन व्यक्तियों के विरूद्ध यह आदेश पारित किया जा रहा है। इतना समय नही है, कि उस पर नोटिस की तामीली की जा सके। आदेश एकपक्षीय पारित किया जा रहा है। दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में विहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने लोक व्यवस्था, शांति व्यवस्था, जन सुरक्षा एवं जनजीवन को सामान्य बनायें रखने की दृष्टि से जनपद की सम्पूर्ण सीमा में इसके अन्तर्गत पड़ने वाले समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु निषेधाज्ञाएं पारित किया है।

Read More »

शातिर तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंगअभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा एक शातिर को गिरफ्तार किया हैं । जिसके कब्जे से एक तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को अपना नाम सचिन पुत्र नत्थीलाल निवासी हस्तपुर थाना इगलास, अलीगढ बताया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राठी, उपनिरीक्षक राजेश यादव, सिपाही गौरव बाबू शामिल थे|

Read More »

20 लीटर कच्ची शराब व क्वार्टरों सहित 3 तस्कर दबोचे

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे, अभियान के तहत अलग.अलग स्थानों से 3 अवैध शराब तस्करों को दबोचा है। वहीं इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब के क्वार्टर व कच्ची शराब भी बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुये 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ हेम सिंह पुत्र शिवचरण लाल निवासी कल्याण कलोनी बीएच मिल रोड को गिरफ्तार किया गया है। जबकि कोतवाली पुलिस द्वारा अलग.अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए रामवीर पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव गिजरौली को 33 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

Read More »

संघ राष्ट्र की सेवा के लिये प्रतिबद्ध है:धर्मेन्द्र

हाथरस। राष्ट्र व समाज को सशक्त बनाने के लिए व्यक्ति का निर्माण आवश्यक है। भारत की दशा और दिशा बदलने के लिए दूसरा कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। इसी रास्ते से इस राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाया जा सकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर व्यक्ति के अंदर देशभक्ति का भाव जागृत कर समाज और राष्ट्र की व्यवस्था बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला प्रचारक धर्मेन्द्र ने सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे सप्त दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये कहीं। जिला प्रचारक धर्मेन्द्र ने कहा कि प्रतिदिन शाखा के माध्यम से अनुशासन, देशभक्ति और त्याग जैसे मूल्यों को व्यक्ति के अंदर समाहित किया जाता है। वैसे ही स्वयंसेवकों को कार्यकर्ता बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाते हैं। जिसमें समाज और देश की चुनौतियों से निबटने के लिए शारीरिक  बौद्धिक और चारित्रिक दक्षता को बढ़ाया जाता है।

Read More »

मकान में लगी आग से बाइक समेत सामान जला

हाथरस।  अचानक मौसम द्वारा करवट लिए जाने के बाद मौसम के पूरी रात गड़बड़ रहने पर थाना मुरसान क्षेत्र के गांव फुसकरा में बीती रात्रि को हल्की बूंदाबांदी व तेज हवाओं के दौरान एक मकान में आग लग जाने से उक्त मकान का सारा सामान एवं बाइक जलकर राख हो गई। घटना की खबर से पूरे गांव में भारी हड़कंप एवं अफरा.तफरी मच गई और आग बुझाने के लिए मौके पर जहां ग्रामीण दौड़ पड़े वहीं इस सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। मुरसान क्षेत्र के गांव फुसकरा में बीती रात्रि का मौसम के खराब रहने के दौरान रात्रि करीब 12-30 बजे जहां तेज हवाएं चल रही थीं| वहीं हल्की हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी और आसमान में बिजली चमक रही थी|

Read More »

चारा लेने गई महिला की ट्रेन से कटकर मौत

हाथरस। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गाँव मकनपुर में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गाँव मकनपुर में एक महिला करीब 40 वर्षीय  हेमकुमारी पत्नी वीरेन्द्र सिंह रेलवे लाइन पार अपने खेत में अपने पति और बेटे के साथ चारा लेने गई थी और चारा लेकर दिल्ली से टूण्डला जाने वाली रेलवे लाइन को पार करते समय अचानक ट्रेन आने से महिला ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त पुत्र भी साथ था और पुत्र अनिल ने रोते हुए अपनी मां की मौत से बेहद दुखी एवं सहमा सा दिखाई दिया।सूचना मिलते ही सहपऊ कोतवाल सत्यप्रकाश सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए।

Read More »

पुलिस ने चोरी के माल सहित चोर को दबोचा

हाथरस। हाथरस गेट पुलिस ने बीती रात इगलास मार्ग स्थित टुकसान धर्मशाला के पास से एक शातिर अपराधी को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। चोर के कब्जे से एक मोटर साइकिलए एक साइकिल तथा पीतल आदि के बर्तन बरामद किए हैं। यह चोरी का माल 2 दिन पूर्व गांव टुकसन में हुईं चोरी का सामान है। पुलिस के अनुसार थाना हाथरस गेट कोतवाली के एसआई राजेश कुमार व एसआई सतवीर सिंह, कांस्टेबल सौरवए रिंकू के साथ बीती रात शातिर अपराधियों की धरपकड़ में मशगूल थे कि इगलास मार्ग स्थित टुकसान के निकट धर्मशाला के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया जिसको पूछताछ के लिए रोकने का प्रयास किया तो भागने लगा।

Read More »

ट्रैक्टर निकालने के विवाद में युवक घायल

हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव अईयापुर में ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक युवक को गंभीर चोटें आईं। घायल को बांगला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पक्ष से दो युवकों को हिरासत में ले लिया। कुछ समय बाद दोनों पक्षों के संभ्रांत लोग एकत्रित हो गए और समझौता करा दिया गया। घायल का उपचार एक प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है।

Read More »