हाथरस। पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा आगरा रोड पर बन रही बिटुमिन रोड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा सम्बंधित ठेकेदार व फर्म को निर्देश दिये गये कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यहाॅ के नागरिक काफी लम्बे समय से रोड निर्माण की राह देख रहे थे जो कि अब पालिका परिषद द्वारा इस कार्य को पूर्ण किया जा रहा हैं।
बरेली से ब्रजधाम यात्रा पर जा रही बस पलटी,एक दर्जन दर्शनार्थी घायल
हाथरस। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सिकंदराराऊ मार्ग स्थित रामपुर व भैरव मंदिर के बीच आज तड़के सुबह दर्शनार्थियों से भरी बस पलट गई। बस में सवार दर्जनभर से अधिक महिला व बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। जिनको ग्रामीणों के सहयोग से निकाल कर बागला जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया। घटना के बाद मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त बस को हटाया, उसके बाद मार्ग सुचारू हो सका और पुलिस ने राहत की सांस ली। मिली जानकारी के अनुसार जनपद बरेली से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आधा दर्जन बसों में भरकर श्रद्धालु ब्रज धाम बरसाना, मथुरा, गोवर्धन आदि का भ्रमण व दर्शन करने के लिए देर रात्रि को चले थे| जो कि आज सुबह लगभग 5 बजे थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर भैरव मंदिर के बीच पहुंचे तो अचानक ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और बस सड़क के बीचो-बीच पलट गई।
Read More »शातिर तमंचा सहित दबोचा
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग अभियान में थाना चंदपा पुलिस द्वारा एक शातिर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को अपना नाम मुसम्मी राजेन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी नवीपुर कलां दारूकूटा मोहल्ला, थाना कोतवाली सदर बताया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, है.कां. धर्मवीर सिंह, सिपाही चित्र कुमार शामिल थे।
Read More »अवैध अतिक्रमणकारियों को एसडीएम ने दिया दो दिन का अल्टीमेटम
हाथरस। तहसील सदर के पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का तबादला हो जाने के बाद कस्बा हाथरस जंक्शन में अतिक्रमणकारियों द्वारा फिर से अतिक्रमण कर लिए जाने पर आज हाथरस जंक्शन कस्बे में अवैध अतिक्रमणकारियों को नवागत एसडीएम अंजली गंगवार द्वारा चेतावनी देते हुए 2 दिन में अवैध अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा हाथरस जंक्शन कस्बे में अवैध अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देकर उनके द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटवाया गया था। लेकिन जैसे ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का जिले से तवादला हुआ वैसे ही अवैध अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हो गए और उनके द्वारा पुनः कस्बे में जगह-जगह रोड पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया।
Read More »कालेज में लोकगीत प्रतियोगिता आयोजित
हाथरस। सेठ फूलचन्द बागला (पी.जी.) कालेज, हाथरस में वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की श्रृखंला में आज लोकगीत प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अपने सर्वागींण विकास के लिए महाविद्यालय में आयोजित होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता हेतु प्रेरित किया एवं लोकगीत की वारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मंच ही आपकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सर्वोत्तम अवसर होता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. कृष्णानन्द त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को लोक में प्रचलित परम्पराओं, त्योहारों से सम्बन्धित गायन पर विस्तार से प्रकाश डाला। डा. सुनन्दा महाजन ने लोकगीत के माध्यम से विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया। लोकगीत प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसके निर्णायक मण्डल में डा. सुनन्दा महाजन, डा. प्रीति वर्मा,अंग्रेजी एवं डा. विमलेश रहीं। जिसमें प्रथम स्थान ‘‘कलयुग का जमाना’’ गीत के बोल गाकर कृतिका पाठक ने प्राप्त किया।
Read More »किला गेट नगला बेलनशाह तक पूरा हुआ सड़क निर्माण कार्य
हाथरस। किला गेट क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 में काफी समय से चली आ रही मांग किला गेट सूरजोबाई स्कूल से नगला बेलनशाह तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ हो गया है | सड़क निर्माण को देखकर क्षेत्र की जनता में काफी ख़ुशी देखी गई। वहीँ इस मौके पर वार्ड नम्वर 21 के सभासद अजय राज द्वारा सड़क निर्माण कार्य का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान स्थानीय जनता ने सभासद की सड़क निर्माण कार्य के प्रयासों की प्रशंसा की। वहीँ सभासद ने कहा कि वार्ड नम्वर 21 के विकास के लिए वो निरंतर प्रयासरत रहेंगे। इस दौरान आकाश शर्मा सह संपादक मदर लेंड वॉइस वीरेंद्र कुमार, मुकुन्दीलाल, दिलीप कुमार डब्बू, पप्पू माहौर, मनोज कुमार, राष्ट्रीय कवि मामा हाथरसी, दयाल बाबू, ने सभासद जी के कार्य को सराहना दी।
Read More »
श्रमिकों के हित में सरकार ने उठाए कदम – स्वामी प्रसाद मौर्या
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने निर्माण श्रमिकों के हितलाभ वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन
प्रयागराज। कैबिनेट मंत्री श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग उ0प्र0 स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को एमएनएनआईटी में आयोजित उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पंजीकृत 8560 लाभार्थिंयों को चैदह करोड़ छिहत्तर लाख इक्तालीस हजार सोलह रूपये 147641016 रूपये का हितलाभ वितरित किया गया। जिसके अन्तर्गत शिशु मातृत्व एवं बालिका मदद योजना के अन्तर्गत 1000 लाभार्थिंयों, पुत्री विवाह योजना के अन्तर्गत 1250 लाभार्थिंयों, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत 2000 लाभार्थिंयों, मेधावी छात्र योजना के अन्तर्गत 100 लाभार्थिंयों, चिकित्सा सहायता योजना के अन्तर्गत 4100 लाभार्थिंयों, मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थिंयों तथा बालिका मदद योजना के अन्तर्गत 100 लाभार्थिंयों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। उन्होंने संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत कक्षा.9 से 12 उत्तीर्ण पुत्रियों एवं पुत्रों को साइकिल वितरण भी किया।
Read More »जलधारा ने विश्व जल दिवस में बहाई राष्ट्रीय चेतना की धारा
जलधारा हिंदी साहित्यिक संस्था की साझा बाल पुस्तक ‘फुहार’ का ऑनलाइन लोकार्पण
कोलकाता| देश की अग्रणी साहित्यिक संस्थाओं में से एक जलधारा हिंदी साहित्यिक संस्था(पंजीकृत) के द्वारा दिनांक २२ मार्च २०२१सोमवार को विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में जल संरक्षण,नदी हित,गंगा हित,प्रकृति,जल प्रदूषण रोकथाम एवं पर्यावरण हित से सम्बंधित विषयों के प्रति साहित्यिक सजगता व जागरूकता हेतु ऑनलाइन लघुकथा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लेखक पत्रकार व संपादक मुकेश तिवारी व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार नेहा जोशी मराठे के करकमलों द्वारा संस्था की साझा बाल पुस्तक ‘फुहार’ का ऑनलाइन लोकार्पण किया गया। बाल हिंदी साहित्य के विकास उद्देश्य से संस्था ने फुहार पुस्तक में बाल कविता एवं बाल कहानियों के माध्यम से बच्चों में हिंदी भाषा के प्रति रोचकता बढ़ाने का प्रयास किया है। ‘फुहार’ पुस्तक ऑनलाइन अमेज़न में भी उपलब्ध है।
Read More »श्रमिकों के बच्चों के लिए बनेंगे 18 अटल आवासीय विद्यालयःमुख्य सचिव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण के सम्बन्ध में आयोजित बैठक सम्पन्न हुई। अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालयों में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 06 से 12 तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का निर्माण 12 से 15 एकड़ भूमि पर किया जायेगा। तथा संचालन उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा किया जायेगा। अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग है। उन्होंने जनपद वाराणसी, गोण्डा, मुरादाबाद एवं अयोध्या के जिलाधिकारियों को वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से निर्देश दिये कि अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण में भूमि से सम्बन्धित समस्या का तत्काल निराकरण कराकर अविलम्ब निर्माण कार्य शुरू कराएं।
Read More »गोवर्धन पूजा प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रोता
बिल्हौर,कानपुर। बिल्हौर कस्बे के सरि गवां ग्राम में बीते कई दिनों से हो रही श्रीमद् भागवत कथा में सोमवार को कथा वाचक भूषण महाराज ने श्रोताओं को गोवर्धन पूजा की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने अपनी लीलाओं के द्वारा जन मानस को प्रकृति से जोड़ने का कार्य किया। हम सभी को प्रकृति संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए।। उन्होंने कृष्णलीला के माध्यम से जन मानस को प्रकृती संरक्षण और संवर्धन हेतु प्रेरित किया। कथा समापन पर मिंटू शुक्ला जनक अभिनेता,आशीष राम ,ईशान बाजपेई,हर्ष बाजपेई,बड़े पंडित, रवि चंद शुक्ला आदि ने प्रसाद वितरण किया।
Read More »