Saturday, November 30, 2024
Breaking News

विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर में करन एवं सीनियर में वरुण ने मारी बाजी

फिरोजाबाद, जन सामना। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन गोपीनाथ इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चन्द्र यादव , जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में 50 विद्यार्थियों ने 42 मॉडल एवं सीनियर वर्ग में 40 विद्यार्थियों ने 38 मॉडल का निर्माण किया। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान करन, द्वितीय स्थान विनीत, तृतीय स्थान अभिषेक, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान वरुण, द्वितीय स्थान अभय शर्मा, गुलशन गुप्ता एवं तृतीय स्थान शिवराज सिंह द्वारा प्राप्त किया।

Read More »

रक्तदान शिविर में 70 स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

फिरोजाबाद, जन सामना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिरसागंज, मदनपुर व अरांव खण्ड के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन क्षत्रिय धर्मशाला सिरसागंज में किया गया। रक्तदान शिविर में 70 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला विभाग प्रचारक चंद्र नगर धर्मेन्द्र ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिला विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र ने कहा कि निःस्वार्थ सेवाभाव के साथ और सदैव सेवार्थ जनसेवा के संघ कार्य करता है। रक्तदान महान दान की श्रेणी में आता है, रक्तदान करके एक रक्तदाता तीन जिंदगी बचाने का पुनीत कार्य करता है। इस अवसर पर सिरसागंज चेयरमैन सोनी शिवहरे व एस.ए.ब्लड डोनेशन क्लब व यूथ रक्तदान समिति संयोजक अमित गुप्ता ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस जैसी वैश्विक माहवारी के कारण विषम परिस्थितियों में जनपद में रक्त की कमी को दूर करने के लिए आयोजित किया गया।

Read More »

महापौर ने निर्माण कार्यो की रखी आधारशिला

फिरोजाबाद, जन सामना। नगर निगम महापौर नूतन राठौर ने कुतकपुर चनौरा खत्ताघर में चारों ओर बाउण्ड्री वाॅल निर्माण एवं हैलीकल तार फेंसिंग कार्य का शुभारम्भ भूमि पूजन एवं श्रीफल फोड़कर किया गया। यह निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त होने वाली 85 लाख 97 हजार की धनराशि से कराया जाएंगा। महापौर ने संबंधित ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए गये कि वह निर्धारित मानकोें के अनुरूप तथा नियत समय सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्य को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करे।। निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्माण कार्यों के शुभारम्भ के समय योगेश शंखवार (उपसभापति), पार्षदगण गेंदालाल राठौर, विजय शर्मा, नरेश कुमार (तोताराम), निहाल सिंह कुशवाह, सतेंद्र कुमार, सुरेंद्र राठौर, ब्रजेश प्रधान, अभिनेन्द्र यादव, सुभाष यादव एवं विद्याराम शंखवार, अमरेन्द्र गौतम (अधिशासी अभियंता), राजेश कुमार (सहायक अभियंता), ओमवीर सिंह (अवर अभियंता), कार्यकर्तागण अमन मिश्रा, प्रशांत तिवारी एवं आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

मॉडल शो का ग्रांड फिनाले कैटवॉक कर दिखाई प्रतिभा

फिरोजाबाद, जन सामना। गौरव प्रतिभा फाउण्डेशन के तत्वावधान में मिस्टर एंड मिसेज सेशन-थ्री माॅडल शो एवं ग्रांड फिनाले पाॅलीवाल हाॅल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माॅडलों द्वारा इंडियन कल्चरल पर कैटवाॅक किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ युवा उद्योगपति अभिषेक मित्तल चंचल, हेमंत अग्रवाल बल्लू, विख्यात भटनागर ने दीप प्रज्जवलन एवं फीता काटकर किया। इसके बाद कार्यक्रम का आगाज गणेश बंदना से किया गया। कार्यक्रम एक ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गई। इसके बाद माॅडलों द्वारा कैडवाॅक कर अपनी प्रस्तुती दी। सबसे पहले इंडियन कल्चरल पर आधारित प्रतिभागियों ने कैटवाॅक पर शानदार प्रदर्शन किया। जिसे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। कार्यक्रम में कौशल किशोर उपाध्याय, कल्पना राजौरिया, निमिता तिवारी, कैलाश उपाध्याय, रमाकांत उपाध्याय, हरिओम शर्मा रग्गी, आंशू उपाध्याय आदि मौजूद रहे|

Read More »

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में  स्पोर्टस युनिवर्सिटी की स्थापना के गठित समिति की बैठक

लखनऊ, जन सामना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जनपद मेरठ में स्पोर्टस युनिवर्सिटी की स्थापना हेतु ग्राम सलावा व कैली में सिंचाई विभाग के स्वामित्व की वन संरक्षित भूमि खेल विभाग को निःशुल्क अन्तरित किये जाने के सम्बन्ध में गठित समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद मेरठ में उ0प्र0 स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी की स्थापना हेतु सिंचाई विभाग के स्वामित्व की ग्राम सलावा एवं ग्राम कैली की कुल 36.9813 हे0 भूमि खेल विभाग को अन्तरित किये जाने के सम्बन्ध में कार्यालय मुख्य अभियंता गंगा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ0प्र0ए मेरठ की प्रस्तुत आख्या के संदर्भ में अवगत कराया गया। आख्या के अनुसार ग्राम सलावा एवं कैली तहसील सरधना जनपद मेरठ में सिंचाई विभाग के स्वामित्व की कुल भूमि 39.1973 भूमि स्थित एवं रिक्त है। समस्त भूमि वर्तमान में सिंचाई विभाग के कब्जे में एवं विवादहीन है। इस भूमि में से 36.9813 हे0 भूमि को स्पोर्ट्स स्टेडियम हेतु खेल विभाग को अन्तरित करने में सिंचाई विभाग को कोई आपत्ति नहीं है।

Read More »

रिटायर फौजी पति ने पत्नी को गोलीमार कर उतारा मौत के घाट, किया खुद को पुलिस के हवाले

शिवली/ कानपुर देहात, जन सामना । रिटायर फौजी ने अपने पत्नी की अवैध तमंचे से गोलीमार कर हत्या कर कोतवाली पहुंच कर आरोपी रिटायर फौजी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। वही पुलिस ने आरोपी रिटायर फौजी को हिरासत में ले लिया और घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । घटना की जानकारी मिलते ही कस्बे में हड़कम्प मच गया वही परिजनों का रो ऱोकर बुरा हाल है । शिवली कस्बा में दोपहर करीब 1 बजे रिटायर फौजी हरिकृष्ण पुत्र स्वर्गीय दुलारे उम्र करीब 75 वर्ष ने पारिवारिक कलह के चलते पुत्र कुलभूषण उर्फ किंकर से कहासुनी हो रही थी। वही आक्रोशित होकर रिटायर फौजी ने अपने ही पुत्र को मारने के लिए अवैध तमंचे से हमलाकर दिया। वही पुत्र को बचाने में युवक की मां रेनू देवी आगे आ गयी। जहाँ गोली उनके सीने में जा लगी गोली लगते ही महिला की मौक़े पर ही मौत हो गयी। वही गोली की आवाज़ सुन मोहल्ले वाले भयभीत हो गए। वही गोली मारकर बुजुर्ग रिटायर फौजी ने तमंचे के साथ कोतवाली पहुंच कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। वही तमंचा देख पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया वही पुलिस ने आरोपी फौजी को हिरासत में ले लिया। वही घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है ।

Read More »

‘मरीजों के अधिकार कानून’ का सरकारी और गैर सरकारी हास्पिटलों नहीं हो रहा पालन-नीतू सिंह

धानापुर/चन्दौली, जन सामना। ग्राम्या संस्थान एवं ऑक्सफैम के संयुक्त तत्वावधान में मरीजों के अधिकार को लेकर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर में आशा, आशा संगिनी, एएनएम BCPM, MOIC, HEO के साथ संयुक्त बैठक की गई। जिसमें संस्थान की कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा मरीज अधिकार कानून बनाया गया है जिसका सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में कानून का पालन नही हो रहा है।इस कानून के बारे में किसी को जानकारी ही नही है। प्राइवेट अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा मनमाने तरीके से धन उगाही की जा रही है एवं मरीजों को उचित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं ।मरीजों के कुछ अधिकार दिए गए हैं जिसका पालन नहीं हो रहा है जो मरीजों के अधिकार का खुला उल्लंघन है। आगे ग्राम्या संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेन्द्र ने बताया कि इस विषय पर गांव में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं स्टाफ के साथ भी बैठकें की जा रही हैं।

Read More »

डीएम से ‘हक की बात’ कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर नगर, जन सामना। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि निदेशालय महिला कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये मिशन शक्ति के अन्तर्गत दिनांक 24 फरवरी 2021 को हक की बात में यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, दहेज हिंसा आदि के सम्बन्ध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं हेतु न्यून्तम 02 घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह 01ः00 बजे से किया जायेगा।

Read More »

तमिलनाडु {शिवाकाशी} में कुशलता से सम्पन्न हुआ जायसवाल क्लब का राष्ट्रीय अधिवेशन

जायसवाल क्लब, जायसवाल युवा क्लब, जायसवाल महिला क्लब के संयुक्त प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन का २१ व २२ फ़रवरीए दो दिवसीय भव्य आयोजन तथा संयोजन महिला राष्ट्रीय अध्यक्षा व पीएमके पार्टी की राष्ट्रीय कोषाध्यक्षा तिलकभामा के गृह क्षेत्र शिवाकाशी, तमिलनाडु में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। जहां भारत के लगभग सभी राज्यों के प्रांतीय व राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आना हुआ। आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में पधारे अवधूत मंडल आश्रम, हरिद्वार के महामंडलेश्वर परम पूज्य गुरुदेव १००८ स्वामी संतोषानंद देव महाराज, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में कन्याकुमारी से पधारे महाराज जी एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में जायसवाल क्लब के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल, युवा क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जायसवाल व महिला क्लब की राष्ट्रीय महासचिव सोनिया जायसवाल, युवा क्लब के राष्ट्रीय महासचिव ज्ञानेश्वर जायसवाल तथा अन्य अतिथियों के रूप में क्लब के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गोपाल निदेशक विजय प्रकाश आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान सभी प्रदेशों के अध्यक्षों तथा तीनों ईकाइयों के राष्ट्रीय महासचिव बंधुओं ने संगठनों की नीतियों, उद्देश्यों व अपने कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी योजनाओं को पूरे विस्तार से बताया।

Read More »

राज्यपाल के आगमन से पहले महाचौपाल का आयोजन

कानपुर देहात, जन सामना। विकास खंड मैथा की ग्राम पंचायत असई के ग्राम अनूपपुर में राज्यपाल के आवागमन से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में महाचौपाल लगाते हुए समस्त विभागों के स्टाल लगाए गए। जिसमे बिजली विभाग, मनरेगा, कन्या शुमंगला, विकलांग कल्याण, समाज कल्याण, पंचायती राज विभाग, व्यक्तिगत शौचालय,कृषि विभाग, मुख्य मंत्री/प्रधान मंत्री आवास ग्रामीण, पशुपालन आदि विभागों द्वारा लगाये गयी स्टालों का अवलोकन महोदया द्वारा किया गया। सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभाग से सम्बंधित योजनाओं का लाभ जनजन तक पहुंचाए जाने एवं जनमानस को लाभान्वित कर संतृप्त किये जाने हेतु निर्देश दिए गए जाये। जिसके पश्चात महोदया द्वारा समस्या समाधान शिविर अंतर्गत ग्राम वासियों के समस्याएं सुनी गई एवं कुछ शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करते हुए शेष शिकायतों के ससमय निराकरण कराए जाने का आश्वाशन दिया गया। ’महाचौपाल में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाओ को स्वालंबी एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरणा ओजस के अंतर्गत स्वयं समूह की महिलाओं द्वारा सोलर लाइट निर्मित कर बाज़ार, स्कूल इत्यादि जगहों पर विक्रय किये जाने हेतु प्रेरित किया जाए, ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाये जाने हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही साथ ग्राम अनूपपुर को सोलर ग्रीन एंड क्लीन कैम्पस बनाये जाने, प्रेरणा गाँव बनवाये जाने एवं ग्राम में पोषण वाटिका, नैडेप, नाली, खडंजा बनाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

Read More »