Saturday, November 30, 2024
Breaking News

वरासत दर्ज कराने का चला अभियान,7.76 लाख वरासत दर्ज

कानपुर देहात, जन सामना।  मुख्यमंत्री  के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा 15 दिसम्बर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक अविवादित भूमि के विधिक उत्तराधिकारियों के नाम वरासत दर्ज करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया हैं। प्रदेश सरकार ने पाया कि तहसीलों पर आयोजित हो रहे समाधान दिवसों व अन्य तरह से वरासत के मामले आ रहे है। इससे प्राप्त आवेदनों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए किसान की जमीन, किसान का अधिकार, सबको मिले अपना उत्तराधिकार का नारा देते हुए मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के राजस्व ग्रामों में यह अभियान चलाया है। इस वरासत अभियान के तहत गाॅवों में उत्तराधिकार को लेकर जमीनों के विवाद खत्म हो रहें है। इस अभियान के तहत लोगों को वरासत दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन व आफलाइन दोनों तरह की सुविधायें प्रदान की गई है। सरकार ने यह अभियान चलाकर लोगों को बड़ी राहत दी है। चलाये गये इस अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में अबतक ऑनलाइन प्राप्त 8.08.624 आवेदन पत्रों में 7.75.877 आवेदन पत्र निस्तारित किये गये है। प्रदेश में राजस्व संहिता के अन्तर्गत किसान की मृत्यु होने पर आश्रितों को वरासत के लिए प्रमाण सहित राजस्व संहिता की धारा 33;1 के अन्तर्गत आर0 सी0 प्रपत्र 9 पर ऑनलाइन/आफलाइन आवेदन करना होगा।

Read More »

दोषसिद्ध कैदियों के हित मे विधिक सेवा प्राधिकरण की जिला कारागार में बैठक

कानपुर देहात, जन सामना। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जेल अपील के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात साक्षी गर्ग द्वारा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात सचिव साक्षी गर्ग द्वारा कारागार में निरुद्ध दोषसिद्ध बंदियों की जेल अपील एवं अन्य संबंधित कार्रवाई पर चर्चा की गई। तथा संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया गया बैठक में उप जेलर राजेश राय व बंदी गण उपस्थित रहे।

Read More »

सामुदायिक विकास कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना। शासन के निर्देशों के तहत जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी शीश कुमार द्वारा सर्वप्रथम विकास खण्ड में कराये जा रहे सामुदायिक विकास कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के पद का प्रभार किसी सहायक विकास अधिकारी को सौंपनेए मनरेगा योजनान्तर्गत 100 दिवस का रोजगार प्राप्त करने वाले जाॅब कार्ड धारकों की संख्या बढाये जानेए वर्ष 2018.19 के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष 06 समूहों तथा वर्ष 2020.21 के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष 58 समूहों का गठन शीघ्र कराने, गठित समूहों का खाता खोलने की कार्यवाही असंतोषप्रद पाये जाने के फलस्वरूप उसमें सुधार करने, सामुदायिक शौचालयों के संचालन एवं रखरखाव का दायित्व स्वयं सहायता समूहों को शीघ्र प्रदान करने, क्षेत्रनिधि केन्द्रीय वित्त की माह अगस्त 2020 में प्राप्त हुई ।धनराशि को नियमानुसार निर्धारित कार्यों पर व्यय करनेए अवशेष 17 ग्राम पंचायत विकास योजनाऐं जी0पी0डी0पी0 अपलोड कराने, एन0ओ0एल0बी0 मद के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष शौचालयों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा 09 निर्माणाधीन पंचायत भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये गये। वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 02 आवास ;मुन्नी देवी पत्नी अशोक का आवास भूमि अप्राप्त होने तथा रामबाबू पुत्र सुखलाल का आवास खाते में त्रुटि होने के कारण अनारम्भ होने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के 27 आवासों को प्रथम किस्त की धनराशि निर्गत न होने के फलस्वरूप उन आवासों का कार्य अनारम्भ पाये जाने, 05 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण न कराये जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया। सभी आवासों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराते हुए मानकानुसार तथा अन्य अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु अपेक्षा की गयी है। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड स्थित गौवंश आश्रय स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण कर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने की अपेक्षा भी की गयी।

Read More »

पान की औद्यानिक खेती पर दो दिवसीय संगोष्ठी

प्रयागराज, जन सामना। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत मंगलवार को दो दिवसीय पान की औद्यानिक खेती विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन केशरी देवी सांसद फूलपुर द्वारा फीता काटकर किया गया। दीप प्रव्जल्लन उपरान्त सांसद द्वारा कृषि कानून को कृषिकों का हितकारी बताते हुये कहा गया कि पान उत्पादक कृषक एफ0पी0ओ0 फारमल प्रोडूयसर कम्पनी बनाकर पान की खेती करे तो उनकी समस्याये काफी हद तक कम हो जायेगी और उनको उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा। संगठित रहने से कृषको को अपनी समस्याओं के निराकरण में सहूलियत मिलती है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में डाॅ0 कृष्ण मोहन चैाधरी, मुख्य उद्यान विशेषज्ञ, खुशरूबाग अतिथियों का स्वागत करते हुये केन्द्र में संचालित कार्यक्रमों तथा अमरूद में लगने वाले कीट के नियंत्रक की जानकारी दी गयी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में डाॅ0 विनीत कुमार, उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से कृषको के हित के संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुये बताया कि पान उत्पादक कृषको को प्रति एक हजार वर्ग मी0 क्षेत्रफल में बरेजा बनाने में 50000 का अनुदान तथा 1500 वर्ग मी0 क्षेत्रफल में पान बरेजा तैयार करने पर 75000 को अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है। कृषक बी0बी0टी0 के माध्यम से पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त कर सकते है।

Read More »

विधवा ने दुकान मालिक पर लगाये गंभीर आरोप

⇒कांग्रेसी नेताओं के हस्तक्षेप के चलते आरोपी को बचाने का हो रहा प्रयास
कानपुरः शलभ जायसवाल। बर्रा थाना क्षेत्र में एक मामला प्रकाश में है जिसमें एक विधवा महिला के पति की दुकान का सारा सामान दुकान मालिक ने दुकान से गायब कर दिया है। पीड़िता ने इसकी तहरीर थाने में दर्ज दी, तहरीर के आधार पर मामला तो दर्ज हो गया लेकिन पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निसान लग रहा है क्योंकि कई कांग्रेसी नेताओं के हस्तक्षेप के कारण पुलिस आरोपी को बचाने का भरसक प्रयास कर रही है।
बर्रा-8 निवासी पीड़िता ममता सिंह के द्वारा बर्रा थाना में दर्ज करवाई गई एफ आई आर के अनुसार उसके पति ब्रजेन्द्र सिंह की बर्रा-8 के ‘सी’ ब्लाॅक में वीरेन्द्र पाल के मकान में शुभी इलेक्ट्राॅनिक नाम से दुकान थी। पीड़िता के भाई द्वारा बताया गया कि ब्रजेन्द्र को ब्लड कैंसर हो गया था। कई महीनों तक उसका इलाज चला लेकिन उनकी मौत हो गई। इस बीच उसके पति की दुकान बन्द रही।
यह भी बताया कि बिगत दिनों ममता अपने पति की दुकान में गई तो देखा कि दुकान मालिक ने उसके पति की दुकान का सारा सामान गायब कर दिया है। जब उसने सामान के बारे में दुकान मालिक से सामन के बारे में जानकारी चाही तो दुकान मालिक ने उसे अन्दर बुलाया और धमकी देते हुए उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया। इसी बीच किसी तरह से वह बच निकली।
इसके बाद पीड़िता ने दुकान मालिक वीरेन्द्र पाल के ऊपर गम्भीर आरोप लगाते हुए बर्रा थाना में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मामला तो दर्ज कर लिया गया।

Read More »

सैकड़ों वाहनों से मथुरा पंचायत में पहुंचे कांगेसी व किसान

हाथरस, जन सामना। जनपद से सौ वाहनों द्वारा हजारों कांग्रेसी एवं किसान सिकंद्राराऊ, हसायन, पुरदिलनगर, मैंडू, हाथरस जंक्शन, सादाबाद, सहपऊ, सासनी, मुरसान आदि ब्लॉक एवं नगरों से मथुरा में प्रियंका गांधी के किसान महापंचायत में पहुंचे। वाहनों के आगे एक रथ सजाया गया। जिस पर माइक लगा कर नारे लगाते हुए हाथरस से आई आवाज प्रियंका गांधी जिंदाबाद की गूंज के साथ पाली खेड़ा सौख रोड मथुरा पहुंचे। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज का किसान एवं कांग्रेसियों का उत्साह देखने के काबिल था। इतना बड़ा हुजूम मथुरा में एकत्रित हुआ।यह सब संदेश है कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी का है। पीसीसी मेंबर बीना गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि महिला भी पूरी शक्ति के साथ प्रियंका के साथ खड़ी हैं और आज का ही प्रमाण था कि तमाम महिला शक्ति आज की किसान महापंचायत में मौजूद थी।

Read More »

नगर पालिका ने 21 टीबी मरीज लिये गोद,किट भेंट

हाथरस, जन सामना। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा 21 टी.बी. के मरीजों को गोद लिया गया है।
आज पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द द्वारा क्षय रोग के मरीजों के घर-घर जाकर सम्पर्क किया गया और उन्हें स्वास्थ्य रक्षक किट भेंट की गयी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि शासन की नीति के अनुरूप नगर पालिका परिषद द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 21 मरीजों को गोद लिया गया है। नगर पालिका परिषद द्वारा इन मरीजों का पूरी तरह से ध्यान रखेगी। वर्तमान में इन मरीजों को स्वास्थ्य रक्षक किट उपलब्ध करायी गयी हैं।

Read More »

अतिक्रमण के खिलाफ चला पुलिस का डंडा, मची खलबली

हाथरस, जन सामना। शहर में बढ़ते जाम की समस्या को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा जहां दुकानों के आगे चिन्हांकन किया गया। वहीं उसके बाद सड़क पर दुकान लगाकर आगे तक बढ़ा लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ आज कोतवाली पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए उन्हें चेतावनी दी गई। इस दौरान तमाम दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का सामान समेटकर भीतर रखते हुए दिखाई दिए। जबकि तमाम दुकानदारों के तख्त, त्रिपाल पुलिस द्वारा उतारकर टेंपो में भर लिए गए। शहर में जाम की समस्या बहुत ही विकराल बनी हुई है और शहर के प्रत्येक बाजार में दुकानदारों द्वारा दुकानों को आगे बढ़ाकर लगा लिए जाने से जाम की समस्या और ज्यादा गंभीर हो जाती है। जब किसी बड़े वाहन के आ जाने पर घंटों के लिए जाम लग जाता है और इस जाम में क्या खास क्या आम व राहगीर सभी लोग जूझते हुए परेशान होते हैं |

Read More »

रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के 116 वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

हाथरस, जन सामना। अलीगढ़ रोड स्थित एपेक्स पावर बैटरी प्लांट पर आज रोटरी क्लब ऑफ हाथरस फ्रेंड्स द्वारा रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के 116 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया और इस शिविर में जनमानस के स्वास्थ्य परीक्षण के प्रति जागरूक हेतु रक्तचाप शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की गई। उक्त शिविर में जिन लोगों को आवश्यकता थी उनका हीमोग्लोबिन भी टेस्ट किया गया। जिनको उच्च रक्तचाप व शुगर होता है। उक्त व्यक्ति अपने रक्तचाप को नियंत्रित रखें, जिसकी आवश्यक जानकारी शिविर में दी गई। इसी के साथ-साथ रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के 116 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। जिसमें शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.के. राजू का चिकित्सा क्षेत्र में सम्मान किया गया। इस अवसर पर डा. एस. के. राजू ने कहा कि रोटरी सदैव से ही पीड़ित मानव की सेवा, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य करती आ रही है। इसी परम्परा में आज रोटरी क्लब ऑफहाथरस फ्रेन्ड्स द्वारा जो स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है वह सार्थक है। हमारे प्रयास हमेशा रहेंगे कि हम समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें कि जब व्यक्ति स्वस्थ होगा तभी समाज स्वस्थ होगा। इसी के साथ व्यवासयिक क्षेत्र में रोटेरियन अरुण जैन का भी अभिवादन किया गया और अरुण जैन ने रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सब मिलकर समाज को शिक्षित करें।

Read More »

सफाई सैनिकों को सभासद ने किया सम्मानित

हाथरस, जन सामना। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में कोरोना वॉरियर्स के रूप में पूरे शहर में आम जनों की सेवा में 24 घंटे लगकर सेवा कार्य करने वाले सफाई सैनिकों का पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के निर्देश पर वार्ड 17 के सभासद विनोद प्रेमी द्वारा फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया गया। कोरोना वॉरियर्स के रूप में नगर पालिका परिषद द्वारा वॉरियर्स को जारी किए गए प्रमाण पत्र को वार्ड 17 के सभासद विनोद प्रेमी द्वारा सफाई सैनिकों को देते हुए सम्मानित किया गया। जिन सफाई सैनिकों को सम्मानित किया गया है उनमें एडो, राजू, राजेंद्र, भोला, सनी, प्रदीप,  सुषमा, राजकुमारी, प्रमोद, शमशीर सफाई नायक शामिल थे।

Read More »