सासनी/हाथरस, जन सामना| जीवन बीमा निगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मजदूर, किसान, एवं घरेलू और छोटे कामगारों को बचत प्रवृत्ति के लिए एक नई पहल की है, तीन नई योजनाओं के साथ काॅमन सर्विस सेंटर (सी. एस.सी.) एलआईसी की शुरू हुई योजनाओं के तहत किसान और छोटे कामगार एवं कम आय वाले मजदूरों प्रोत्साहित होंगे। इस छोटी-छोटी बचत से उन्हें आर्थिक मदद भी मिलेगी। काॅमन सर्विस सेंटर जिला प्रबंधक प्रदीप सिंह ने सासनी में सीएचसी सेंटर संचालकों को बताई। उन्होंने बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। इससे कम आय वर्ग के लोग नियत समय में एक निर्धारित रकम जुटा सकंगें। जिससे वे अपनी जरूरतों को पूरी कर सकंेगे। ओर उनके बचत की आदत बढेगी। एलआईसी व केन्द्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुषांगिक संस्थान सी एस सी ने तीन नए उत्पादों को जारी किया है, इसमें माइक्रो बचत प्लान, भाग्यलक्ष्मी व जीवन सुरक्षा प्लान शामिल है। न्यूनतम मासिक पीमियम मात्र सौ रूपये तथा भाग्यलक्ष्मी उत्पाद में न्यूनतम मासिक प्रीमियम 100 रूपये रखी गई है। यह खास तौर पर खेती किसान और खेतिहर मजदूरों से जुडे लोगों के लिए योजना शुरू की गई है।
Read More »संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूली विवाहिता
सासनी/हाथरस, जन सामना। कस्बा में एक पच्चीस वर्षीय विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी पर झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के परिजनों के अनुसार मडराक निवासी नीरू देवी की शादी नया नगला निवासी विकास से करीब सात वर्ष पूर्व हुई थी। जिससे नीरू को एक तीन वर्षीय बेटी और पांच वर्षी बेटा भी है। विकास अपनी पत्नी को लेकर सासनी के मोहल्ला जैनपुरी में एक किराए के मकान में रहता है, तथा मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बताते है, कि रात को सभी ने खाना खाया और सो गये। शनिवार की सुबह विकास मजदूरी के लिए जाने लगा तो नीरू ने चाय बनाई, चाय नाश्ता कर विकास मजदूरी पर चला गया। करीब बारह बजे विकास को फोन पर नीरू की मौत की सूचना उसके पड़ोसी ने दी। विकास घर आया तो घर का नजारा देखकर उसके होश उड गये। नीरू का शवा फांसी पर लटका था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
Read More »एमएलसी प्रत्याशी मानवेन्द्र को जिताने की अपील
हाथरस, जन सामना। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर एमएलसी स्नातक प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के पक्ष में स्नातक मतदाताओं से जनसंपर्क हेतु भाजपा नगर कमेटी द्वारा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष गौरव आर्य एवं मंडल प्रभारी आचार्य महेंद्र सिंह रहे। बैठक में आचार्य महेंद्र सिंह द्वारा सभी नगर कमेटी के पदाधिकारियों, सेक्टर संयोजकों, सेक्टर प्रभारियों को बताया गया कि प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के पक्ष में सभी मतदाताओं से जनसंपर्क कर सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक मानवेंद्र सिंह को विजयी बनाने हेतु प्रत्येक मतदाता से संपर्क करें। बैठक में रूपेश उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता कप्तान, अशोक गोला, हरीश सेंगर, अर्जुन बाल्मीकि, सुनील वर्मा एडवोकेट, भूरा पहलवान, अखिलेश गुप्ता, रमन माहौर, अमित भौतिका, लीलावती पुंडीर, दिनेश शर्मा, भीकम सिंह चौहान, विवेक गुप्ता, शेखर बाल्मीकि, विपुल सिंघानिया, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कौशिक सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
Read More »मैनहाॅलों को ढकने की मांग
हाथरस, जन सामना।युवा सभासद निशान्त उपाध्याय द्वारा वार्ड नं. 7 में मुख्य मार्ग रमनपुर में खुले पड़े मैनहालों को ढकने के लिए अधिशासी अधिकारी को पत्र दिया। साथ ही जल्द से जल्द इन मेनहॉलों को ढकने की माँग की। जिससे कोई बड़ा हादसा न हो सके।
Read More »भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर हमले का आरोपःरिपोर्ट दर्ज
सिकन्द्राराऊ/ हाथरस, जन सामना। सोशल मीडिया पर नगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल हिन्दूवादी युवा द्वारा खोली जा रही है। जिससे कुपित होकर पूर्व चेयरमैन पति के समर्थकों ने हिन्दूवादी युवा पर शुक्रवार की रात्रि को कस्बा के मौहल्ला हुरमतगंज में जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवा गम्भीर रूप से घायल हो गया। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुँच गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस द्वारा दबिश दी गई। किन्तु पुलिस की गिरफ्त में कोई आरोपी नहीं आया। पीड़ित ने कोतवाली में 9 नामजदों एवं अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कृष्णा यादव पुत्र स्व. राम भरोसे यादव निवासी मोहल्ला गौसगंज ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका छोटा भाई अनुज शुक्रवार की रात्रि 9 बजे मोहल्ला हुरमतगंज स्थित दुकान पर बैठा हुआ था|
Read More »पराली जलाने पर रिपोर्ट
सिकन्द्राराऊ/ हाथरस, जन सामना। कोतवाली क्षेत्र के गांव इकबालपुर निवासी एक किसान को खेत में पराली जलाना महंगा पड़ गया। आरोपी किसान के खिलाफ क्षेत्रीय लेखपाल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्रीय लेखपाल मुकेश कुमार सिंह ने रिपोर्ट में कहा है कि गांव इकबालपुर निवासी चंद्रपाल पुत्र लाखन सिंह ने शासनादेश की अवहेलना करते हुए अपने खेत में धान की पराली जला दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 278, 290 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज विवेचना प्रारम्भ कर दी है।
Read More »टैम्पों की भिडन्त में 3 महिलायें घायल
हाथरस, जन सामना। शहर की मंडी समिति के पीछे स्थित नगला अलगर्जी रोड पर आज दो टेंपो में आमने-सामने की भिड़ंत में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है तथा दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई।जानकारी के मुताबिक आज सुबह एक टेंपो कुछ सवारियों को लेकर बिजली मिल चैराहा फाटक से अलीगढ़ की ओर नगला अलगर्जी रोड होते हुए जा रहा था। तभी मंडी समिति के पास सामने से आ रहे दूसरे टेंपो व टेंपो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई और इस भिड़ंत में टैम्पों में सवार तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिलाओं में लक्ष्मी पत्नी बालकिशन निवासी गांव सुरंगपुरा, पूनम पत्नी बंटी निवासी जलेसर रोड तथा पुष्पा पत्नी फखरुद्दीन निवासी नई कांशीराम कॉलोनी घायल हो गईं और इन तीनों घायल महिलाओं को उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। जहां पर उक्त महिलाओं का उपचार चल रहा है।
Read More »अ.भा. वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया स्वागत
हाथरस, जन सामना। अलीगढ़ रोड पर राधे कृष्णा आवासीय धाम कॉलोनी नवग्रह मंदिर के पीछे लहरा रोड पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित होने जा रहा है। अधिवेशन की अभूतपूर्व तैयारियां यहां का जिला संगठन कर रहा है। तैयारियों को लेकर आज परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि द्वारा जायजा लिया गया। अ.भा. वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय ‘बंटी भैया’ ने अलीगढ़ जाते वक्त अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लिया व पदाधिकारियों से भेंट की और कल के अधिवेशन में हाथरस से अधिक से अधिक वैश्य समाज के साथी मौजूद हों। उनकी समस्याओं को परिषद जाने और उनकी समस्याओं के निदान की लड़ाई लड़े, इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने कहा कि अधिवेशन हो, बैठक हो, या कोई कार्यक्रम, मेरा उद्देश्य रहता है कि वैश्य समाज का शोषण और उत्पीड़न न हो। वैसे समाज की हर लड़ाई में संस्था हर समय तत्पर है। आने वाले एमएलसी के चुनावों से लेकर हर स्तर पर हमारी वैश्य एकता परिषद अग्रणी भूमिका अदा करेगी।
Read More »समाजसेवी मधुशंकर अग्रवाल ने सम्पत्ति व परिवार की सुरक्षा की सीएम से लगाई गुहार
हाथरस, जन सामना। शहर के लाल वाला पेच निवासी वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी मधुशंकर अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर भूमाफियाओं द्वारा उन्हें डरा धमकाकर भूमि पर अवैध कब्जा व जानमाल व संपत्ति की सुरक्षा हेतु गुहार लगाई गई है।समाजसेवी मधुशंकर अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि भूमाफिया गैंग के सदस्यों के रूतवा व गुंडागर्दी की वजह से जनता में भय है और सरकार की कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने शिकायती पत्र में कहा गया है कि उनका जर्जर पुराना मकान व खुली भूमि लगभग 15 सौ वर्गगज है। जिसके वह मालिक व काबिज हैं। जिसकी बाजार कीमत करोड़ रूपये है। जबकि लाल वाला पेच की हजारों वर्ग गज भूमि है,
Read More »दिव्यांग लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
हाथरस, जन सामना। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलादिव्यांग समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सम्बन्धित सभी विभागों को प्राथमिकता के आधार पर पात्र दिव्यांग लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने दिव्यांगता समिति, मानसिक मंदित दिव्यांगजनों के कल्याणर्थ, विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सश्क्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल से चिन्हित दिव्यांग व्यक्तियों के सापेक्ष अब तक बनाये गये यू0डी0आई0डी0 कार्ड के बारे में जानकारी ली। जिला दिव्यांगजन सश्क्तिकरण अधिकारी ने बताया कि कुल 28257 दिव्यांग व्यक्ति पंजीकृत है। जिसमें से 5687 लाभार्थियों का यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाया गया है। यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाने की प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए|
Read More »