कानपुर, जन सामना| एस एन सेन बालिक विघालय इण्टर कालेज द्वारा प्रधानाचार्या सविता यादव के दिशा निर्देशा मे महिलाओं एवं बालिकाओं सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन विषय के मुद्दों पर एन सी सी कैडेटों एवं छात्राओं को जागरूक किया एवं शपथ ग्रहण किया कि वे स्वयं भी जागरूक होंगे एवं अपने आसपास के लोगों को भी नारी शक्ति मिशन के बारे में जागरूकता फैलायेंगे एवं समाज के सभी नागरिकों विशेष रूप से बालकों के मध्य बालिका की सुरक्षा के लिए आप जनमानस को जागरूक करेंगे।
Read More »दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई वस्तुओं को केडीए वीसी ने खूब सराहना
कानपुर, जन सामना। दीपावली के शुभ अवसर पर दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा केडीए परिसर में हस्त निर्मित वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के दिए जल कैंडल, वैक्स कैंडल, फ्लोटिंग कैंडल ,बंदनवार दीपावली का सजावटी सामान एवं विभिन्न प्रकार के अचार का स्टॉल लगाया गया। केडीए वीसी राकेश कुमार सिंह ने स्टॉल का शुभारंभ करते हुए दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई वस्तुओं की खूब सराहना की एवं बच्चे से कहा कि वह किसी से कम नहीं है एवं हमारे समाज का मुख्य हिस्सा है बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए। उन्होंने कहा यह बच्चे एक मिसाल है कुछ भी असंभव नहीं है बस उसको करने के लिए दृढ़ निश्चय को होना आवश्यक है। इसी के साथ उन्होंने संस्था की सचिव मनप्रीत कौर एवं सदस्यों की सराहना की वहां मौजूद लोगों ने जमकर खरीदारी की कार्यक्रम में जोगिंदर लाल भाटिया अंशु वर्मा श्लोक, मुशीर अहमद आदि मौजूद रहे दिव्यांग बच्चों में हिमांशु, रिशु, अंकित,आदर्श, सनी मौजूद रहे। सचिव मनप्रीत कौर द्वारा सभी का कार्यक्रम को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
Read More »लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन का सिलसिला शुरू
कानपुर, जन सामना।दि लॉयर्स एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव दिनांक 19.11.2020 को प्रस्तावित हैं।इसी क्रम में अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार एड०शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने अपना नामांकन पत्र आज दाखिल किया।ध्वनि फाउंडेशन के संरक्षक एवं पूर्व महामंत्री एड०शैलेन्द्र कुमार शुक्ला समेत 3 अन्य दावेदार अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं।पूर्व में एड०शैलेन्द्र कुमार शुक्ला लॉयर्स एसोसिएशन में महामंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।कुछ ही दिन पूर्व बार एसोसिएशन के चुनाव भी सम्पन्न हो चुके हैं।वर्तमान समय मे लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव 19 नवम्बर को सम्पन्न होने के बाद 20 नवम्बर को महामंत्री एवं अध्यक्ष के परिणाम आएंगे जिसके बाद अन्य पदों के परिणाम भी आएंगे।नामांकन जुलूस में अधिक से अधिक शक्ति दिखाने के लिए प्रत्याशियों ने कचहरी परिसर के तमाम वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्तागणों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन में प्रमुख रूप से सर्वेश कुशवाहा,देवेंद्र शर्मा, मान सिंह,सुरेन्द्र कुशवाहा, जे०एन०पाल, संजीव बाजपेई, समीर शुक्ला, विपिन वर्मा,नीलेश तिवारी, अजय शर्मा, सोनू पाण्डेय, अभिषेक तिवारी, दुर्वेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
Read More »
राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान
कानपुर, जन सामना। राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत बिरहाना रोड स्थित के पी एम अस्पताल में टी बी रोग से बचाव विषय पर एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे शाहिद खान एसटीएलएस कुनीत चौहान टी बी एच बी सुनैना अग्रवाल एल टी लखन शुक्ला ट्रीटमेंट सपोर्टर ने लोगो को जागरूक किया। लखन शुक्ला एवं सुनैना अग्रवाल ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी आना बलगम आना सुबह शाम बुखार आना भूख कम लगना सीने ने दर्द शरीर में गांठ होना टीबी के लक्षण है ऐसे में अपनी बलगम की जाँच करानी चाहिए ऐसे में यदि बलगम धनात्मक आता है तो बहुत एतियात बरतने की जरूरत है क्योकि धनात्मक बलगम वाला व्यक्ति दूसरे को प्रभावित कर सकता है ऐसे मरीज को मुँह पर मास्क लगा कर रखना चाहिए इधर उधर नहीं थूकना चाहिये टीबी का इलाज डॉट्स के माध्यम से निःशुल्क सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर उपलब्ध है टीबी के मरीजों को निश्चय पोषण योजना के तहत 500 रुपया प्रतिमाह उनके खाते में पैसा मिलता है। शाहिद खान व कुनीत चौहान ने बताया ऐसे मरीज जो अपना इलाज पूरे समय तक नहीं करते है बीच बीच में इलाज छोड़ देते है वे एम डी आर मरीज की श्रेणी में आते है डॉट्स के द्वारा एम डी आर मरीजों का भी इलाज फ्री होता है मरीज को चाहिए इलाज के दौरान फालोअप समय पर कराये। इस अवसर पर सुनैना अग्रवाल शाहिद खान कुनीत चौहान लखन शुक्ला माधुरी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Read More »
बचपन बचाओअभियान के अंतर्गत आज बच्चों की शिक्षा का कार्यक्रम आयोजित
कानपुर, जन सामना। नेचर क्लब द्वारा चलाए जा रहे हैं। बचपन बचाओ अभियान के अंतर्गत आज बच्चों की शिक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि आज देश के बचपन पर बहुत सारे खतरे हैं इसे हमें बच्चों के भविष्य पर ध्यान देना होगा कार्यक्रम संयोजक प्रदेश अध्यक्ष विश्व भारती विकास संस्थान ने कहा कि इस महामारी मैं बच्चों को बचाना भी आवश्यक है आज गरीब बच्चे भीख मांगने वाले बच्चे उनकी सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं दे रहा इसलिए हम लोगों ने उन्हें मास्क और साबुन देखकर उन्हें इसके बचाव का तरीका बताएं नेचर क्लब कि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ पूनम सिंह बच्चों को हाथ धोने का तरीका बताया प्रदेश महामंत्री बॉबी वर्मा ने बच्चों को स्वल्पाहार दिया प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहा बच्चे हमारे देश का भविष्य यह जितने अच्छे होंगे देश का विकास उतना ही होगा इसलिए बच्चों को बचाना है कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री पूजा तिवारी ने किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ रचना चतुर्वेदी ज्योतिषाचार्य किया प्रमुख रूप से नीति बाजपेयी, डॉ शुभा शुक्ला ,नम्रता पांडे ,सुषमा दिक्षित, ज्योति गौतम, एकता महेश्वरी, संध्या पाठक, शैलेश दिक्षित, संदीप बाजपेई, अमिताब विद्यार्थी, ममता पांडे, प्रदेश मंत्री राजेंद्र सागर, संजीव गुप्ता, विवेक मोदी जिला महामंत्री आदि थे।
Read More »खंडकाव्य “तिष्यरक्षिता” का ऑनलाइन लोकार्पण
कानपुर, जन सामना। डॉ संजीव कुमार द्वारा रचित खंडकाव्य तिष्यरक्षिता का ऑनलाइन लोकार्पण हुआ। इस मौके पर देश के अनेक राज्यों एवं विदेश के विद्वान और साहित्य प्रेमी भी जुड, अपने आरंभिक वक्तव्य में वरिष्ठ व्यंग्यकार और कवि डॉ लालित्य ललित ने डॉक्टर संजीव कुमार को एक सजग एवं प्रखर साहित्यकार बताया जो अपने काम को बिना शोर मचाए अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ संजीव केवल कवि, लेखक ही नहीं बल्कि एक कुशल अधिवक्ता, बेनामी संपत्ति के जानकार और एक कुशल यायावर भी हैं। तिष्यरक्षिता उनके द्वारा रचित अनेक लोकप्रिय पुस्तकों में से एक है। यह ऐसी पुस्तक है जो ऐतिहासिक पक्षों को ध्यान में रखकर लिखी गई है और ऐतिहासिक पात्रों को पढ़ने वाले पाठकों के लिए उपयोगी है एवरिष्ठ समालोचक और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार ने पुस्तक पर अपनी विशिष्ट विशेष टिप्पणी करते हुए कहा कि तिष्यरक्षिता परिचारिका से साम्राज्ञी बनी एक स्त्री की यात्रा है। डॉ संजीव कुमार ने एक स्त्री के अंतर्मन की यात्रा को रेखांकित किया है। डॉ संजीव कुमार ने कहा कि ऐतिहासिक विषय मुझे आकृष्ट करते हैं और उसमें भी विशेषकर स्त्री पात्र।
Read More »वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने गौतम बुध नगर के आला अधिकारियों के साथ की बैठक
लखनऊ, जन सामना। मेसर्स के.आर.बी.एल. लि0 हेतु जनपद गौतमबुद्ध नगर में स्थित ग्राम अच्छेजा एवं छपरौला का विनिमय किये जाने सम्बन्धी प्रकरण पर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, राजस्व, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण तथा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा एवं जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में प्रकरण का नियमानुसार एवं शीघ्र निस्तारण करने हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी,,ग्रेटर नोएडा को निर्देशित किया गया।ग्राम अच्छेजा की सार्वजनिक श्रेणी के कुल 14 गाटे/रकबा 0.6846 हे0 के सापेक्ष संस्था के 02 गाटा क्षेत्रफल 0.6846 हे0 तथा ग्राम छपरौला के सार्वजनिक श्रेणी के कुल 04 गाटा क्षेत्रफल 0.0775 हे0 के सापेक्ष संस्था के 01 गाटा, क्षेत्रफल 0.0775 हे0 से विनिमय किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
Read More »पानी की समस्या से जूझ रहे वार्ड में महापौर ने किया निरीक्षण
फिरोजाबाद, जन सामना। नगर के वार्ड नं0 41 श्रीनगर में विगत लगभग 17 वर्षों से पेयजल आपूर्ति की गम्भीर समस्या बनी हुई थी। जिसके कारण स्थानीय नागरिक पेयजल की गम्भीर समस्या से जूझ रहे थे और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय नागरिकों की उपरोक्त पेयजल की समस्या के समाधान हेतु जेड़ाझाल परियोजना के अन्तर्गत उक्त वार्ड में पाइप लाइन बिछवाई गयी तथा स्थानीय नागरिकों को पेयजल के कनेक्शन कराए गये। महापौर नगर निगम फिरोजाबाद नूतन राठौर द्वारा वार्ड नं0 41 श्रीनगर में आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा घर-घर जाकर पेयजल के कनेक्शन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण के समय महापौर को कहीं-कहीं गंदा पानी आने की शिकायत प्राप्त हुई जिनके त्वरित निस्तारण हेतु नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गये। इस मौके पर महापौर के साथ पार्षद मनोज ‘ताऊ’ तथा नगर निगम के जलकल विभाग के महाप्रबन्धक रामबाबू राजपूत एवं कार्यकर्तागण ओम शर्मा, पवन तैनगुरिया एवं स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।
Read More »निर्माण कार्य में बर्दाश्त नहीं होगी घटिया सामग्री- महापौर
फिरोजाबाद, जन सामना। नगर निगम फिरोजाबाद नूतन राठौर द्वारा नगर फिरोजाबाद के एस0एन0एम0 जिला चिकित्सालय एवं क्षयरोग्याश्रम फिरोजाबाद के टी0बी0 वार्ड ग्राउंड में अमृत योजना के अन्तर्गत पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु प्लान्टेशन तथा खेल के मैदान पार्क के सौन्दर्यीकरण से सम्बन्धित निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय महापौर द्वारा निमार्ण कार्य से सम्बन्धित प्रयोग में लाई जा रही सामग्री को चैक करते हुए सम्बन्धित ठेकेदार को दिशा-निर्देश दिए गये कि वह प्रश्नगत निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों के अनुसार अविलम्ब सम्पन्न कराना सुनिश्चित करे। निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मौके पर उपस्थित अवर अभियंता प्रवीन कुमार को भी महापौर द्वारा दिशा-निर्देश दिए गये कि वह निर्माण कार्य के सम्पन्न होने तक समय-समय पर निरीक्षण करते रहें, जिससे ठेकेदार घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग न कर सके फिर भी यदि निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करते हुए पाया जाए तो ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। निरीक्षण के समय महापौर के साथ प्रभारी अधिशासी अभियंता अतुल पाण्डेय, सहायक अभियंता (निर्माण) राजेश कुमार, अवर अभियंता प्रवीन कुमार तथा अमृत योजना के प्रभारी इन्फ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट ई0 शिवांशु हरदैनियाँ मौके पर उपस्थित रहे।
Read More »
डाकघर के माध्यम से पेंशनर घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे जीवित प्रमाणपत्रः डाक निदेशक
वाराणसी, जन सामना। पेंशनरों को अब जीवित प्रमाणपत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने के लिए कोषागार, बैंक या अन्य किसी विभाग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पेंशनर अपने नजदीकी डाकघर के डाकिया या ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करवा सकते हैं। इसके लिए मात्र 70 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। यह प्रमाण पत्र स्वतः संबंधित विभाग को पहुंच जाएगा। इससे पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आएगी। यह सुविधा वाराणसी परिक्षेत्र के सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी।पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि कोविड.19 महामारी को ध्यान में रखते हुए भी भारतीय डाक विभाग के माध्यम से सभी विभागों के पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। गौरतलब है कि पेेंशनरों को प्रत्येक वर्ष सामान्यतया नवंबर व दिसंबर माह में कोषागार, बैंक या संबंधित विभाग में जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होता है।
Read More »