Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पुलिस के पहुंचते ही पति दूसरी पत्नी से जयमाल कार्यक्रम के बाद उसे लेकर फरार

पुलिस का कहना है पहली पत्नी की शिकायत पर होगी कार्यवाही
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। एक विवाहिता पत्नी रो रोकर पुलिस को बताती रही कि साहब मेरा पति दूसरी शादी कर रहा है इसे रुकवाईये लेकिन जब पुलिस बारात स्थल पर पहुँची तो पति दूसरी पत्नी के साथ जयमाल की रश्म अदा करने के बाद ही उसे लेकर फरार हो गया और पहली पत्नी अपने परिवारी जनो के साथ रोती रह गयी। हार थक कर पहली पत्नी ने अब थाना रसूलाबाद में पति सहित परिवारी जनो के खिलाफ कार्यवाही को लेकर शिकायत की। पुलिस का कहना है कि पहली पत्नी की शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

मरीजों के उपचार में कोताही बर्दाश्त नहीं : निर्मला संखवार विधायिका

भाजपा विधायिका निर्मला संखवार का अस्पताल का औचक निरीक्षण साफ सफाई के दिये निर्देश
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद विधान सभा से भाजपा की विधायिका निर्मला संखवार ने महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परगनाधिकारी अंजू वर्मा के साथ औचक निरीक्षण कर डॉक्टरों को चेताया कि ड्यूटी में लापरवाही व मरीजो के उपचार में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी साथ ही मरीजो को हर हाल में सरकारी दवाएं अस्पताल से मिलनी चाहिए।

Read More »

दबंगों ने गरीब का आशियाना ढहाया बच्चे खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। बीस वर्षों से ग्राम समाज की भूमि पर घास फूस का बगला रखकर जीवन यापन कर रहे एक गरीब के असियाना को दबंगों ने गिराकर तहस नहस कर गरीब को खुले आसमान में रहने को मजबूर कर दिया। पीड़ित ने परगनाधिकारी से शिकायत कर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़ीपुर का मजरा इंद्रा नगर में गरीब राम प्यारे पुत्र नन्हे ने घास फूस का बगला रखकर अपना आवास बनाकर उसमें परिवार सहित रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था।

Read More »

इन्डेन आयल ने लांच किया मिनी सिलेण्डर ’छोटू’

⇒मात्र आधार कार्ड देने पर मिल जायेगा मिनी सिलेन्डर
⇒5 किलो गैस होगी मिनी सिलेण्डर में
⇒छात्रों व प्रावासियों के लिये कामगार साबित होगा सिलेण्डर “छोटू”
⇒दो लाख का बीमा भी देगा छोटू
कानपुरः अर्पण कश्यप। शहर के इन्जिनीयर्स सर्विस स्टेशन पेट्रोल पम्प हर्ष नगर में आज इन्डेन आयल के अधिकारियों व गैस एजेन्सी संचालकों द्वारा 5 किलो का सिलेन्डर मार्केट में उतारा गया है। जिसे इन्डेन आयल ने ’छोटू’ नाम दिया है। फील्ड आफियर परितोष कोतवाल द्वारा गई जानकारी के अनुसार इस सिलेन्डर से अन्य जिलों से आये छात्रों, मजदूरों, प्रवासियों, काम करने वाले लोगों को बहुत ही फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक लोगों को गैस भराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। साथ अधिक रकम भी चुकानी पडती थी। साथ ही गैस की ब्लैक मार्केटिंग में भी बढोत्तरी हो रही थी। परन्तु छोटू के आने से इन सब पर रोकथाम लगेगी। साथ ही लोगों की जेब पर भी वजन नहीं पडेगा। फील्ड आफिसर पारितोष कोतवाल ने बताया कि छोटू का प्रयोग करने पर यदि किसी के साथ कोई घटना घटती है तो इन्डेन आयल ने छोटू के साथ बीमा कवरेज का भी प्रावधान लागू किया है। जिसमें मृतक के परिवार को दो लाख की घनराशि मिलेगी साथ ही घायलों का इलाज व नुकसान की भरपाई भी की जायेगी।

Read More »

राजनीति के लिए धर्म के साथ अयोध्या मंदिर का नाम लेना छोड़ देंः शिवपाल सिंह यादव

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। जगह जगह कार्यक्रम आयोजकों ने शिवपाल सिंह का स्वागत किया। भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि अयोध्या मंदिर को लेकर जब कोर्ट द्वारा फैसला दे दिया गया है। तो भारतीय जनता पार्टी को चाहिए कि वह अपनी राजनीति के लिए धर्म के साथ अयोध्या मंदिर का नाम लेना छोड़ दे। और निर्माण के लिए चंदा लेकर जनता को गुमराह न करे। यह कहना है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का शिवपाल सिंह अपने करीबी से मिलने कानपुर पहुंचे हुए थे। जहां पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि सरकार की किसान नीति किसान हित मे नही है। बल्कि किसान विरोधी है। अगर इस नियम को लागू कर दिया तो किसानों के शोषण होगा।

Read More »

5 जोड़ों ने लिए सात फेरे, 5 ने कहा कबूल

एसडीएम अंजू वर्मा, सीओ रामशरन सिंह व अधिशासी अधिकारी संजय पटेल,, खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद व भाजपा नेता रामविलास त्रिपाठी बने बराती दिए नवदम्पत्ति को आशीर्वाद
रसूलाबाद/कानपुर देहात। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रसूलाबाद की उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक राम सरन सिंह व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल व खण्ड विकाश अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद की देख रेख में स्नेहलता मेमोरियल डिग्री कालेज में धूमधाम के माहौल में 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए जिसमे 5 ने हिन्दू रीत रिवाज से फेरे लिए और 5 ने निकाह कबूल किये। खुशनुमा माहौल में इन विवाहों में बराती के रूप में उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अधिशासी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व भाजपा के वरिष्ठ नेता राम विलास त्रिपाठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम महेश बर्मा, भाजपा के जिला मंत्री जीतू त्रिपाठी, महेंद्र सिंह यादव, सभासद तिशती मण्डल अध्यक्ष पंकज अवस्थी सहित अन्य अधिकारी व पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Read More »

हॉस्पिटलों और नर्सिंगहोमों पर दिखावे के लिए किया जा रहा ’कार्यवाही’ का खेल!

केडीए और स्वास्थ्य विभाग का अवैध तरीके से चल रहे अस्पतालों पर दिखावे के लिए खेल रहा है कार्यवाही का खेल
कानपुर विकास प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग शहर में मानकविपरित व अवैध तरीके से संचालित हो रहे हॉस्पिटलों और नर्सिंगहोमों पर दिखावे के लिए खेल रहा है कार्यवाही का खेल
स्वास्थ्य विभाग और हॉस्पिटल संचालकों के मिलीभगत से दिखावे के लिए सीलिंग और कार्यवाही का खेला जा रहा है! खेल
नौबस्ता हंसपुरम क्षेत्र में चल रहे कई मानकविहीन अस्पतालों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सील किये जाने का दिया गया था! आदेश
सीलिंग व लाईसेंस निरस्तीकरण के आदेश के बाद भी पुराने ढर्रे पर संचालित हो रहे है मानकविहीन हॉस्पिटल व नर्सिंगहोम
कानपुर। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था का आलम तो देखिये सीधे नहीं तो टेढ़े रास्तों से भी मिली जुली व्यवस्था चलाने में गुरेज नहीं कर रहा शहर का स्वास्थ्य विभाग। बात अभी ज्यादा पुरानी नहीं बस चन्द दिनों पहले की है। नौबस्ता के हंसपुरम में चल रहे कई मानकविहीन अस्पतालों पर छापा मारकर खुद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अंश, निदान व अकाश हॉस्पिटल को सील करने और पैरामाउंट, दि-एक्सपर्ट, जागृति हॉस्पिटल, मल्टी स्पेशिएलटी हॉस्पिटल और जेके हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करने का आदेश दिया था। और सख्त चेतावनी भी दी थी कि जब तक इन अस्पतालों के सारे मानक पूरे न हो जाएं इन्हें संचालित नहीं किया जाएगा पर शायद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशो को न सिर्फ इन निजी अस्पताल संचालकों ने बल्कि खुद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मातहतों ने भी ठेंगें पर रख दिया है। जिसका जीता जागता उदाहरण आपको हंसपुरम जाकर देखने को मिल जाएगा। जिन हॉस्पिटलों को खुद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सील करने और लाइसेंस निरस्त करने का आदेश दिया था वही हॉस्पिटल मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखा कर पुनः संचालन किया जा रहा है।

Read More »

भाजपा सरकार किसानों की हितैषी नहीं : समरथ पाल

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हाजी फैजान ने कहा भाजपा पुलिस की दम पर अन्याय पर उतारू
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुईन खान ने कहा किसानों के साथ अन्याय करने वाली सरकारों का पतन तय
समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा भाजपा पूंजी पतियों की समर्थक
रसूलाबाद/कानपुर देहात। समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किसान विरोधी कानूनों के विरोध में संघर्षरत किसानों के देश व्यापी आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश के जिला मुख्यालयो पर धरना प्रदर्शन किये जाने के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष समरथ पाल व समाजवादी पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष हाजी फैजान खान समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुईन खान समाजवादी पार्टी के जिलाकोषाध्यक्ष गोपाल गुप्ता के नेतृत्व जिला मुख्यालय माती जा रहे दो दर्जन से अधिक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा व पुलिस उपाधीक्षक रामशरण सिंह के निर्देश पर कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने भारी पुलिस बल के साथ हिरासत में कर थाना रसूलाबाद में बैठा लिया हालांकि इससे पहले सपाइयों ने कस्बा चौराहा पर सड़क पर बैठकर सरकार विरोधी जमकर नारे बाजी भी की।

Read More »

UP Board के 10वीं, 12वीं के छात्रों के डेटाबेस लीक पर FIR की मांग

लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं कक्षा के छात्रों के डेटाबेस के निजी व्यक्ति को लीक होने तथा इसे अन्य व्यक्तियों को सार्वजनिक रूप से बेचे जाने के मामले में एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की है।
एसएसपी कानपुर नगर तथा अन्य को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ने कहा कि उन्हें दी गयी सूचना के अनुसार थाना रायपुरवा, कानपुर नगर स्थित इंडीस कंपनी के लोगों द्वारा उत्तर प्रदेश के 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा के छात्रों का डाटाबेस बेचा जा रहा है। सूचना अनुसार कंपनी द्वारा 1 पिनकोड का डाटाबेस रु० 1000 में, 1 शहर का डेटाबेस रु० 3500 में तथा पूरा डाटाबेस रु० 6500 में बेचा जा रहा हैं। कंपनी के लोगों के अनुसार उनके पास उत्तर प्रदेश में वर्ष 2020 में 10वीं के 3,46,505 तथा 12वीं के 2,27,984 छात्रों के डेटाबेस है. इस डेटाबेस में छात्रों के नाम, पिता का नाम, ईमेल तथा मोबाइल नंबर भी शामिल हैं।

Read More »

बमरौली में झाँसी स्नातक एमएलसी डाॅ. मान सिंह यादव का हुआ जोरदार स्वागत

प्रयागराज, जन सामना। इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन सीट पर सपा उम्मीदवार की जीत का जश्न अभी भी जारी है। जीत के बाद बमरौली मंदरमोड़ पर पहुंचे डॉ. मान सिंह यादव का युवा सपा नेता मोहम्मद मोनिस जिला पंचायत सदस्य (प्रत्याशी) ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जोरदार स्वागत करते हुये एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। सपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से डॉ. मान सिंह यादव का स्वागत किया।
मोहम्मद मोनिस जिला पंचायत सदस्य (प्रत्याशी) ने बमरौली पहुंचने पर डॉ. मान सिंह यादव के प्रति आभार जताया। इस मौके पर मुख्यरूप से मो. उमैश, मो. मोहसिन, आलीशान, फैसल, मो. कामरान, जयाद, तल्हा, गुलशन कुमार, अजय कुमार, विवेक अग्रहरी, सहबाज, हारिश आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »