Saturday, November 30, 2024
Breaking News

एफएस कालेज में मनाया गया एड्स दिवस

शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद,जन सामना।  विश्व एड्स दिवस को एफ.एस. एजूकेशनल ग्रुप के अन्तर्गत एफ.एस. आयुर्वेदिक मेडीकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल, एफ.एस. काॅलेज ऑफ नर्सिंग एफ.एस. काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड रिसर्च सेन्टर, श्री बालाजी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड रिसर्च सेन्टर में आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने नुक्कड जनसभा तथा सम्बोधित कर एड्स के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। जिसमें मुख्य रूप से चेयरमैन डा. दिलीप यादव, सचिव डा. योगेश यादव, इंजी. राहुल यादव, नितिन यादव एवं फैकल्टी में डा. अंकुर गुप्ता, डा. प्रकाश, प्रियंका, मिस नेहा, दीपचन्द्र, रनवीर, प्रदीप यादव आदि उपस्थित रहें।

Read More »

मॉक ड्रिल में फायरकर्मियों ने लोगों को भी दिया प्रशिक्षण

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की तरफ से रेवाड़ी-कानपुर पाइप लाइन प्रोजेक्ट पर मैनपुरी रोड स्थित गांव इटौली के नजदीक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। जिसमें मॉक ड्रिल के दौरान पाइप लाइन से तेल के रिसाव से आग लगने व रोकथाम का प्रदर्शन किया। मॉक ड्रिल मथुरा से आई कंपनी की टीम ने की। टीम ने तेल रिसाव से आग लगने पर उस पर कैसे काबू पाया जाए, इसका मॉक ड्रिल से अधिकारियों और स्थानीय जनता को बताया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद रही। जैसे ही कंपनी के प्रशिक्षित कर्मचारियों ने गैस पाइप लाइन रिसाव में आग लगाई तो वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गैस पाइप लाइन से उठती आग की लपटों को बुझाने में एचपीसीएल के प्रशिक्षित कर्मचारी जुट गए। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई। बचाव दल व मेडिकल टीम ने ऐसी घटना में घायलों को भी एम्बुलेंस से भर्ती कराने का प्रदर्शन किया।

Read More »

पालिका ने हॉटस्पॉट को कराया सैनिटाइज

टूंडला/ फिरोजाबाद,जन सामना।  नगर के कोरोना संक्रमित क्षेत्र जैन गली में नगर पालिका टीम द्वारा सैनिटाइजेशन कराया गया। सफाई निरीक्षक सुनील टैगोर ने बताया कि कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में लगातार पालिका प्रशासन द्वारा सैनिटाइजेशन और जागरूकता का कार्य कराया जा रहा है। कोरोना से बचने के लिए दो गज दूरी और मास्क है जरूरी को अपनाना होगा।

Read More »

कांग्रेस ब्लाक अध्यक्षों के नाम की घोषणा

फिरोजाबाद,जन सामना। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा की है। जिसमें एका में अंशुल यादव, जसराना में भभूति सिंह बघेल, हाथवंत में भीकम पाल लोधी, कोटला में धीरेन्द्र सिंह जुरैल, टूंडला में हेमंत निषाद, आराॅव में मोहित राजपूत, फिरोजाबाद में रमाशंकर राजौरिया, मदनपुर में ठा. संदीप सिंह एवं शिकोहाबाद में सुमित शर्मा को ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।

Read More »

व्यापार मंडल ने नवागत एसएसपी अजय कुमार पांडे का किया स्वागत

फिरोजाबाद,जन सामना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे का फिरोजाबाद में  आगमन पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बीएस गुप्ता व महामंत्री रितेश अग्रवाल ने स्वागत किया। इस अवसर व्यापार मंडल के महामंत्री रितेश अग्रवाल ने कहा कि फिरोजाबाद में आपके  आगमन से शहर में अपराधों पर अंकुश लगे। मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने कहा की कोविड-19 से बचाव के लिए शहर की जनता से सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क लगाने पर जोर दे। जिससे कोरोना संक्रमण को कम किया जा सके। नवागत एसएसपी के स्वागत के दौरान विनोद माहेश्वरी भी मौजूद रहे।

Read More »

अंडर-19 क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में डीसीए ब्लू ने दो विकेट से जीता मैच

फिरोजाबाद,जन सामना। फिरोजाबाद अंडर-19 क्रिकेट लीग का उद्घाटन मैंच डीसीए ब्लू व डीसीए यलो के मध्य खेला गया। जिसमें डीसीए ब्लू ने दो विकेट से मैच जीत लिया। अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैंच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव एवं उ.प्र. किक्रेट संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच डीसीए ब्लू व डीसीए यलो के मध्य खेला गया। जिसमे डीसीए ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। डीसीए यलो की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट खोकर शानदार 243 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीए ब्लू की टीम ने दो विकेट से यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निखिल यादव को प्रदान किया गया।

Read More »

ग्रामीण की हत्या के आरोप में तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद,जन सामना। एका पुलिस ने तीन हत्यारोपी को चेकिंग पुलिस लाइन सभागार में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में जनपद में कोरोना वायरस के चलते हुये उच्चाधिकारीगणों के आदेशों व निर्देशों के अनुपालन में दौरान रोकथाम, जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध वाहन, व्यक्ति व तलाश वांछित इनामियां अपराधीगण के क्रम में उनके व क्षेत्राधिकारी जसराना प्रीति सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष एका वीरेंद्र पाल सिंह मय हमराही फोर्स के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर ग्राम सुनारी के सामने एटा की तरफ जाने वाले मार्ग पर कुछ दिन पूर्व एका के नगला देवा में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

Read More »

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, एक घायल

फिरोजाबाद,जन सामना। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।  टूण्डला क्षेत्र के मोहम्मदाबाद निवासी 40 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र रामगोपाल रेहडी चालक था। जो कि रोजाना की तरह अपने घर से काम के लिए निकला था। उसी दौरान गांव के कुछ दूरी पर ही अज्ञात वाहन की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसी दौरान मौके पर लगी भीड़ में से ही किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची] इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं दूसरी घटना में थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला मानसिंह निवासी 18 वर्षीय आकाश पुत्र रामपाल सिंह बाइक पर सवार होकर 12 वर्षीय शीलेश पुत्र विजयपाल सिंह के साथ पाढ़म की ओर जा रहा था।

Read More »

एै परिस्थिति तू मुझे कितना रूलाएगी

एै परिस्थिति तू मुझे कितना रूलाएगी
हार कर तू खुद मुझे
जीत तक पहुँचाएगी
एै परिस्थिति तू मुझे कितना रूलाएगी
फैला कर अपना मकड़
जाल तू खुद
फस जाएगी
एै परिस्थिति तू मुझे कितना रूलाएगी
अपने उलझे हुुए डाेर काे
तू खुद सुलझाएगी

Read More »

नौजवान किसानों ने हाईवे पर लगाया जाम

इटावा, जन सामना। देशभर में लगातार कृषि किसान विधेयक बिल को वापस लिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है|  इसी विरोध प्रदर्शन का असर जनपद इटावा में भी देखने को मिला वही इटावा में किसानों के नौजवान बेटे किसान विधेयक बिल को वापस लेने को लेकर नेशनल हाईवे 2 पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए इस दौरान हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया जिसकी सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली वैसे ही प्रशासन हरकत में आया और नेशनल हाईवे 2 को पहुंचा जहां पर सिटी मजिस्ट्रेट क्षेत्राधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने हाईवे पर किसान विधेयक बिल को वापस लेने की मांग को लेकर जाम किया।हाईवे को खुलवाया वही किसानों के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर उनसे ज्ञापन पत्र भी लिया। जिसके बाद जिसके बाद किसानों के नौजवान बेटों ने विरोध प्रदर्शन खत्म किया। सरकार से मांग की किसान विधेयक बिल को वापस लिया जाए नहीं तो आगे भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Read More »