Saturday, November 30, 2024
Breaking News

एनसीसी दिवस पर किया कोरोना एवं स्वच्छता पर वेबिनार का आयोजन

कानपुर, जन सामना।  एसएन सेन बा. वि. इ. कालेज द्वारा 17 यूपी गर्ल्स बाटलियन के कैडेटों प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर एवं मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिया गया। लखन शुक्ला ने बताया यदि कोई एक्सीडेंट में या आपदा में घायल होता है, तो हमको उसकी मदद करनी चाहिए। किसी घटना दुर्घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है घायलों के मरने का सबसे बड़ा कारण समय पर उन्हें फस्ट एड नहीं मिल पाती है। यदि हम घायल को गोल्डन आवर में मदद दे सबसे पहले रक्तस्राव को रोके। रक्तश्राव रोकने हेतु तिकोनी पट्टी का प्रयोग बताया गया सी पी आर द्वारा कृतिम श्वांस के माध्यम से जीवन बचाने के तरीके सिखाया सी पी आर के माध्यम से हृदय गति के मरीजों को कृतिम श्वास इलेक्ट्रिक अटेक बर्न एसिड बर्न में प्राथमिक उपचार का डेमो दिया गया। प्राथमिक उपचार में तिकोनी पट्टी का महत्व व उसके प्रयोग का डेमो दिया यातायात के नियमों के शिव सिंह छोकर ने हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी।

Read More »

ठंड से राहत के लिए कम्बल का किया वितरण

कानपुर, जन सामना। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 इंदिरा गांधी की 103वी जयंती पर युवा कांग्रेस कानपुर के नि0 जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने रात में पड़ रही ठिठुरने वाली ठंड में रोड के किनारे अपना बसेरा बनाए हुए ज़रुरतमंदों को कम्बल वितरित किये। कानपुर में विभिन्न जगहों पर कम्बल वितरण किया गया जिनमे किदवई नगर विधानसभा से युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने भी विधानसभा की विभिन्न जगहों पर कम्बल वितरण किया। नि0 जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने कहा कि इंदिरा जी हमेशा ही गरीबो, ज़रुरतमंदों और समाज के हर उस इंसान की नेता थी जो समाज की आखरी पंक्ति में खड़ा रहता है। उनके ही मार्गदर्शन से आज कानपुर में ठंड से बचाव के लिए ज़रुरतमंदों को कम्बल वितरित किये गए और आगे आने वाले समय मे भी युवा कांग्रेस ऐसे कार्य लगातार करती रहेगी।

Read More »

डीएम ने किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंकर्स द्वारा रूचि न लेने पर रोष प्रकट किया

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैंकर्स समिति व आईसीडीपी योजना की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिलाधिकारी ने पशुपालकों के ऋण स्वीकृति व किसान क्रेडिट कार्ड जनपद के सभी बैंकों द्वारा न रूचि लेने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए सभी बैंकों के खिलाफ पत्र भी एलडीएम के माध्यम से जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में सुधार न हुआ तो कडी कार्यवाही करते हुए पत्र लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि यह शासन की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र व्यक्ति निराश न हो। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि, मत्स्य विभाग आदि विभागों द्वारा योजनायें शासन की योजनायें है इनमें किसी भी प्रकार से कोई बैंकर्स व जनपद स्तरीय अधिकारी लापरवाही न करें लापरवाही करने पर दण्ड के लिए तैयार रहे।

Read More »

दिव्यांगजन सर्जरी कराने हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात। निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार दिव्यांग बच्चों की शल्य चिकित्सा/काॅक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी करायी जानी है। जनपद कानपुर देहात के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जो पोलियोे से ग्रसित हैं। दिव्यांग शल्य चिकित्सा/ काॅक्लियर इम्प्लाण्ट एवं करेक्टिव सर्जरी कराना चाहते हैं।
उपरोक्त जनकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र व फोटो सहित 26 नवम्बर 2020 तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कमरा नं0-105, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में आवेदन जमा कर दें, ताकि पात्र दिव्यांगजनों की सर्जरी कराये जाने हेतु अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

Read More »

27 नवंबर को अटल घाट पर गंगा आरती

कानपुर नगर। गंगा नदी कानपुर की जीवन रेखा है और इतिहास, संस्कृति, परंपरा और उद्योग गंगा जी पर बहुत हद तक निर्भर करते हैं। लोगों में “स्वच्छ और प्रचुर मात्रा में गंगा” के बारे में जागरूक लाने के उद्देश से, प्रशासन अटल घाट पर “गंगा आरती” शुरू करने की योजना बना रहा है।
एक ट्राइयल के रूप में 27 नवंबर को अटल घाट पर गंगा आरती कराने की योजना है, जिसमें सभी उचित कदम और आवश्यक उपाय किए जाएँगे।
चूंकि यह एक दिन के लिए प्रारम्भिक ट्राइयल है, इसलिए यह आयोजन एक घंटे का होगा और अधिकतम 100 व्यक्तियों के साथ होगा। और आवश्यकतानुसार समस्त COVID एहतियाती उपाय भी किए जाएँगे।

Read More »

25 नबम्वर को हक की बात, जिलाधिकारी के साथ

कानपुर नगर। प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्वन के लिए मिशन शक्ति के अन्तर्गत 25 नबम्वर, 2020 को (हक की बात, जिलाधिकारी के साथ) में यौन हिंसा, लैगिंक असमानता, घरेलू हिंसा, दहेज हिंसा आदि के संबंध में सरक्षण, सुरक्षा तन्त्र, सुझावों, सहायताओं हेतु न्यूनतम दो घण्टें के पारस्परिक संवाद का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा।
यह जानकारी जिला प्रोवेशन अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया है कि उक्त के क्रम में रेडियो सिटी 104.8 एवं नम्बर 0512-6671048 पर 25 नबम्वर, 2020 को रेडियो स्टेशन पर अपरान्ह 03ः00 बजे आयोजित किया जायेगा। उन्होंने प्रोग्राम मैनेजर रेडियो सिटी से सक्रिय सहयोग करने की अपेक्षा व्यक्त की है।

Read More »

नवम्बर में प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 की दर से गेहूँ का किया जायेगा निःशुल्क वितरण

खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरते जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध की जायेगी कठोर कार्यवाही
प्रयागराज। जिला पूर्ति अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2020 हेतु 03 कि0ग्रा0 गेहूँ तथा 02 कि0ग्रा चावल निःशुल्क प्रति व्यक्ति के स्थान पर अब मात्र 05 कि0ग्रा0 गेहूँ प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये है। कार्डधारक अपने विकेता से अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त कर लें। जनपद के समस्त सम्बन्धित उचित दर विकेताओं को निर्देशित किया जाता है कि निःशुल्क 05 कि0ग्रा0 गेहूँ प्रति यूनिट की दर से कार्डधारकों को एवं पूर्व की भॉति 01 कि0ग्रा0 चना प्रति कार्डधारक वितरण करना सुनिश्चित करें। पोर्टेपिलिटी अनुमन्य नहीं है। यदि इसमें विकेता द्वारा किसी प्रकार की अनियमितता बरती जाती है, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही समस्त पूर्ति निरीक्षक/क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वितरण पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखें।

Read More »

अनुसूचित जाति के प्रवासी मजदूर एवं स्थानीय अनु0 जाति के लाभार्थी करें आवेदन

कानपुर देहात। उ0प्र0 सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के प्रवासी मजदूर एवं स्थानीय अनु0 जाति के आर्थिक उत्थान हेतु उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा अनु0 जाति के व्यक्तियों/परिवार जिनकी ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय-46080.00 रूपये एवं नगरीय क्षेत्र में वार्षिक आय-56460.00 रूपये से कम है, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु योजनायें संचालित है। सभी योजनाओं में आधार कार्ड, पहचान प्रपत्र, दो फोटो तथा तहसील स्तर से प्राप्त आय, जाति, व निवास प्रमाण पत्र आदि संलग्न करना आवश्यक है। निगम द्वारा संचालित योजनायें की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) अशोक कुमार ने बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना (स्वतः रोजगार योजना के तहत इस योजनान्तर्गत अनु0 जाति के पात्र व्यक्तियों को उद्योग, व्यवसाय संचालित करने हेतु राष्ट्रीयकृत बैकों के माध्यम से रूपये-20000.00 से लेकर रूपये-1500000.00 तक की योजनाएं स्वीकृत करायी जाती हैं, जिसमें रूपये-10000.00 अनुदान व रूपये-100000.00 से अधिक की योजनाओं में योजना लागत का 25 प्रतिशत भाग 04 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर मार्जिन मनी ऋण के रूप में दिया जाता है।

Read More »

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात। जवाहर नवोदय विद्यालय कानपुर देहात शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित आवासीय विद्यालय है तथा ग्रामीण क्षेत्र के छात्र/छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। विद्यालय कक्षा 6 व 9 में प्रवेश हेतु वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 व विद्यालय की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/kanpurdehat/en/home के माध्यम से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 06 व कक्षा 09 में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है। उन्होंने बताया कि जिला कानपुर देहात के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में वर्तमान में कक्षा 05(कक्षा 06 में प्रवेश हेतु) व कक्षा 08(कक्षा 09 में प्रवेश हेतु) में अध्ययनरत् छात्र/छात्राएं आवेदन हेतु अर्ह है।

Read More »

महापौर ने गोपाष्टमी पर गौशाला में गोवंश का किया पूजन

फिरोजाबाद, जन सामना। गौ माता के प्रति आस्था स्वरूप गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर जलेसर रोड स्थित कान्हा गौशाला में महापौर नगर निगम फिरोजाबाद नूतन राठौर के निर्देशन में गौ माता की पूजा-अर्चना करने तथा उन्हें आहार ग्रहण कराने हेतु एक भव्य एवं विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत महापौर ने एक वर्ष पूर्व कान्हा गौशाला के उद्घाटन के समय जिस गंगा (गाय) को गौशाला में प्रथम प्रवेश कराया था, उसे चुनरी उड़ाकर एवं गौशाला में संरक्षित सभी गौवंशों की पूजा की तथा उन्हें चारा खिलाकर गौ सेवा की। इसके अतिरिक्त महापौर ने गौशाला में उपस्थित नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गायों को ठंड से बचाव हेतु गौशाला में अलाव जलाने एवं त्रिपाल आदि लगाने की व्यवस्था समय से पूर्व सुनिश्चित करा ली जाएं, जिससे गायों को सर्दी के मौसम में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इस कार्यक्रम में  विजय कुमार (नगर आयुक्त),  बृजेश यादव (कार्यवाह आर0एस0एस0), पार्षदगण  हरिओम वर्मा, गेंदालाल राठौर, संजय राठौर, निहाल सिंह कुशवाह, विजय शर्मा, सतेन्द्र कुमार, मनोज ताऊ, देशदीपक यादव, संतोष राठौर एवं विनोद राठौर, कार्यकर्तागण  अमन मिश्रा, वैभव राजौरिया, अंकित उपाध्याय, उमेश राठौर, द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, राजीव शर्मा, रविंद्र शर्मा, मयंक जादौन, नितिन चैहान, दीपक झा, धर्मेंद्र गोस्वामी, पप्पू पुष्कर, नितिन आर्य, विकास कुमार, मोहित यादव, विक्रम, ओमवीर, कप्तान सिंह राठौर, मोहन सिंह, मोहित यादव, दिलीप इंजीनियर एवं विवेक  चौहान  उपस्थित रहे।

Read More »