हाथरस, जन सामना। 10 से 19 वर्ष के किशोर और किशोरियां, जो भारत की आबादी का लगभग पांचवा हिस्सा हैं, वे व्यस्क होने की अपनी यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण सामाजिक, मनोवैज्ञानिक, आर्थिक और जैविक परिवर्तनों से होकर गुजरते हैं। उनके अनुभवों, उनके लिए उपलब्ध संसाधन और सहयोग, उनके व्यवहार, क्षमता और स्वास्थ्य पर आजीवन प्रभाव डालते हैं। उदया अध्ययन पॉपुलेशन काउंसिल द्वारा किया गया अपने-आपका पहला लोंगीटूडिनल अध्ययन है जो बताता है कि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्य में किशोर और किशोरियां कैसे व्यस्कता की ओर बढ़ रहे हैं। इस अध्ययन के पाए गए निष्कर्ष एक ऑनलाइन सेमिनार में प्रस्तुत किए गए। उदया अध्ययन में 20,000 से ज्यादा किशोर और किशोरियों का सर्वे किया गया जिसमें छोटी और बड़ी उम्र के लड़के, लड़कियां और विवाहित लड़कियां शामिल थीं। यह अध्ययन पहली बार 2015-16 में 10 से 19 वर्ष के किशोर और किशोरियों के साथ किया गया और फिर उन्हीं किशोर और किशोरियों का पुनः साक्षात्कार 2018-19 में किया गया। जब वे 13-22 वर्ष के थे।
Read More »चिन्हांकन के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान
सादाबाद/ हाथरस, जन सामना। कस्बा में बढ़ते जाम व अतिक्रमण की समस्या को लेकर अब नगर पंचायत प्रशासन गंभीर है और अतिक्रमणकारियों को हिदायत देने के बावजूद भी कोई सुधार न होने पर अब नगर पंचायत द्वारा कस्बा में शीघ्र ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। कस्बा में जाम की समस्या बेहद गंभीर बनी हुई है और बाजार में आए दिन जाम जैसी स्थिति बनी रहती है जबकि बाजारों में हालत यह है कि दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों को सड़क पर निकालकर लगाए जाने से वाहनों व लोगों के निकलने के लिए रास्ता नहीं बचता है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है वहीं उनसे जाम की समस्या को लेकर प्रशासन भी बेहद गंभीर है और एसडीएम द्वारा कई बार अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गई है लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण को हटाया नहीं गया है। जिसके चलते नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटवाए जाने के लिए कस्बा में अब चिन्हांकन की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है और आज नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा कस्बा में दुकानों के आगे चिन्हांकन करते हुए निशान लगाए गए हैं और इस चिन्हांकन प्रक्रिया में नगर पंचायत के बाबू धीरेंद्र चौहान, दिलीप कुशवाहा, धर्मवीर सिंह आदि अन्य कर्मचारियों द्वारा नगर में निशान लगाते हुए सीमा निर्धारित की गई है और अब उम्मीद है कि शीघ्र ही प्रशासन व नगर पंचायत प्रशासन कस्बा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा। प्रशासन द्वारा दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई है कि वह अतिक्रमण को स्वयं हटा लें।
Read More »परिवार नियोजन को लेकर अनूठी पहल
हर माह की 21 तारीख को मनाया जाएगा खुशहाल परिवार दिवस
हाथरस, जन सामना। समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने पर सरकार का पूरा जोर है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर एक अनूठी पहल के तहत अब हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दिवस पर राज्य से लेकर गाँव स्तर की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। 21 तारीख को यदि राजकीय अवकाश होता है तो अगले दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित होंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अर्पणा उपाध्याय ने सूबे के सभी जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। उनका कहना है कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भी परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में परिवार नियोजन सेवाओं की समुदाय स्तर पर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए परिवार नियोजन साधनों की ग्राह्यता को बढ़ाना बहुत जरूरी है। इस पहल के तहत लक्षित समूह के परिवार नियोजन के साधन अपनाने पर खास ध्यान दिया जाएगा। इन लक्षित समूह में शामिल हैं-इस साल की पहली जनवरी के बाद प्रसव वाली वह महिलाएं जो उच्च जोखिम गर्भावस्था (एच.आर.पी.) के रूप में चिन्हित की गयीं थीं, नवविवाहित दम्पति (जिनका विवाह इस साल जनवरी के बाद हुआ है) और वह योग्य दम्पति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं।
Read More »ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शराब गोदाम का किया निरीक्षण
हाथरस, जन सामना। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा द्वारा आज आवकारी विभाग के बीएच मिल रोड स्थित गोदाम का निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्हें भारी मात्रा में शराब व बीयर एक्सपायर डेट की मिलीं, जिसे उन्होंने नष्ट करने के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जबकि अन्य व्यवस्थायें उन्हें ठीक मिलीं। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि उन्होंने आज आबकारी विभाग के मुख्य गोदाम का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्हें गोदाम में 702 पेटी बीयर व शराब की एक्सपायर डेट की मिलीं और उक्त बीयर व शराब एक्सपायर डेट की होने पर उन्हें डिस्पोजल कराए जाने हेतु आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि गोदाम में 702 पेटी बीयर व मदिरा अपनी समय सीमा को समाप्त कर चुकी पाई गई है और इसके डिस्पोजल का कार्य अगले एक हफ्ते में सुरक्षित तरीके से कराया जाएगा। इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।
Read More »छात्राओं व महिलाओं को एंटी रोमियो टीम ने किया जागरूक
हाथरस, जन सामना। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिये चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आज एण्टी रोमियो टीम, महिला थाना, थाना कोतवाली हाथरस, थाना हाथरस गेट, थाना सादाबाद, थाना सिकन्द्राराऊ थाना सासनी द्वारा महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं को वूमेन पावर लाइन के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूज नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया। एण्टी रोमियो टीम द्वारा छात्राओं, बालिकाओं से फीडबैक फार्म के माध्यम से फीडबैक लिये गये। एण्टी रोमियो टीम के सदस्यों द्वारा छात्राओं, बालिकाओं को बताया गया कि कभी भी आवश्यकता पडने पर सम्बन्धित थानाध्यक्ष एण्टी रोमियों टीम व उ.प्र. पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर बेझिझक कॉल करना चाहिए। महिलाओं एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाया गया एवं महिला अधिकारों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
Read More »महिला सशक्तिकरण पर गोष्ठी हुई
फिरोजाबाद, जन सामना। मिशन शक्ति के तहत नगर निगम के जीवाराम हाॅल मेें एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कान्या भूण हत्या, आत्म रक्षा एवं बाल विवाह के आदि पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में कोमल फांउण्डेशन के द्वारा कन्या भूण हत्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुय एक नाटक प्रस्तुत किया गया। कु. आस्था कुलश्रेष्ठ के द्वारा अधिवक्ता के रूप में महिला अधिकारों के बारे में कानूनी जानकारी दी। बाल भारती पब्लिक स्कूल की बच्चियों ने आत्म रक्षा की तकनीक के बारे में उपस्थित महिलाओं को समझाया। महापौर नूतन राठौर ने भारत की विजेता महिलाओं के बारे में जानकारी दी। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. साक्षी बैजल ने बाल विवाह को समाज से बाहर निकाल ने की अपील की। मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने अपनी कविता के माध्यम से नारी सशक्त रूप पर प्रकाश डाला। साथ ही कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाली 20 महिला सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। नगर आयुक्त विजय कुमार ने आगंतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Read More »उरमुरा में हुआ पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा में गुरूवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने बहुत ही कलात्मक व रचनात्मक तरीके से पोस्टर बनाते हुए अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया। जिसमें छात्रा रीतू राजपूत, दीक्षा राजपूत, शिवानी राजपूत, मिथलेश राजपूत, नीशू ने चार्ट पर स्लोगन लिख कर जागरुक किया। वहीं छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ सहदेव सिंह चैहान ने स्वामी सर्वानंद इण्टर कॉलेज नगला पैज के प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार गिरि का शाल उढ़ाकर स्वागत किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी भी प्रदान की। इस अवसर पर प्रेम सिंह, राम शंकर, अतर सिंह, संतोष कुमार, राजेश कुमार, सुनील कुमार, रावली देवी, कु पिंकी उपस्थित रहे।
Read More »शराब माफिया के खिलाफ चला अभियान, मचा हडकंप
तीन मौतों के बाद जागा पुलिस प्रशासन
शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। खैरगढ़ के गांव शेखपुरा में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस की आंख खुली, और थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के अभियान चलाया जहां पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध देशी शराब बेचते 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक सरगना भाग जाने में सफल हो गया। पुलिस ने उनके कब्जे से देशी शराब के क्वार्टर भी बरामद किए हैं। थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर ने बताया कि क्षेत्र मे सूचना मिल रही थी कि कुछ गांवो मे अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। जिसके बाद पुलिस टीम ने बुधवार देर रात्रि में अलग-अलग जगहो पर छापा मार कारवाई की। छापामार कारवाई से शराब मफियाओं मे हडकंप मच गया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
बैंक के सामने से चोरों ने उड़ाई बाइक, मुकद्दमा दर्ज
शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना। नगर में बाइक चोरों को पुलिस का थोड़ा भी भय नहीं रहा है। अब दिनदहाड़े बाइक चोर मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसा ही वाकया आज गुरुवार को एटा रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने देखने को मिला, जहां पर एटीएम से पैसा निकालने आए एक एलआईसी एजेंट की मोटरसाइकिल कुछ ही देर में बाइक चोर उड़ा ले गए। जब वह लौटकर आए तो उन्हें बाइक गायब मिली जिसको देखकर उनके होश उड़ गए तथा आसपास तलाश की लेकिन कहीं भी बाइक दिखाई नहीं पड़ी ।
शिकोहाबाद एटा रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने प्रवीण पालीवाल पुत्र स्व. सत्यदेव पालीवाल निवासी कमल टॉकीज के पीछे कटरा मीरा शिकोहाबाद अपनी बाइक यूपी 83-जेड-5459 से एटीएम से पैसे निकालने आए थे। उन्होंने अपनी बाइक को बैंक के सामने साइड से खड़ी कर दी तथा अंदर एटीएम में पैसे निकालने चले गए। जब वह वापस आए, तो वहां पर बाइक दिखाई नहीं दी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचे तथा तहकीकात की गई।
करंट लगने से युवक की मौत, नगर विधायक ने दी परिजनों को दी सांत्वना
फिरोजाबाद, जन सामना। उत्तर क्षेत्र टापा खुर्द में मकान के निर्माण के दौरान लोहे की सरिया के तारों से छूने से कारण युवक की मौत हो गयी। नगर विधायक ने परिजनों को ढांडस बंधाया है। उत्तर क्षेत्र के टापा खुर्द निवासी विजय कुमार ओझा (25) पुत्र संतोष कुमार ओझा गुरूवार को अपने निर्माणाधीन मकान में लोहे की सरिया को हाथ में पकड़े हुये था। बताया जाता है कि तभी अचानक सरिया हाईटेंशन विधुत लाइन से छू गयी। जिसके कारण लोहे की सरिया में करंट आने से विजय की मौत हो गयी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। विजय की मौत की खबर जैसे ही नगर विधायक मनीष असीजा को मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुंच गये। उन्होंने तुरंत तत्काल मौके पर एसडीएम सदर, लेखपाल थाना इंचार्ज उत्तर को बुलाया। इसके साथ ही बिजली विभाग के आला अधिकारियों से की बात, परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही यथा सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया है। बताया गया कि विजय कुमार पड़ाके का ठेला लगाकर अपना भरण पोषण करता था।
Read More »