Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पालिकाध्यक्ष ने अपनी देखरेख में  कराई साफ सफाई , दिया निर्देश

हाथरस, जन सामना। नगर को साफ रखने का कार्य पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा दिन रात मेहनत करके हमेशा से ही कराया जाता रहा है। दीपावली के त्यौहार के अवसर पर आज अपनी देखरेख में शहर की साफ सफाई करायी गयी। निरीक्षण के समय पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने निर्देश दिये कि कूडा सडक पर नहीं आना चाहिये और दिन रात कार्य कराकर कूडे के ढेरों को समाप्त किया जाये। साथ ही स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देश दिये गये कि उपरोक्त रोड पर छिडकाव वाली मशीन से कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कराया जाये ताकि नगर के निवासियों को गन्दगी से मुक्ति मिल सकें।

Read More »

दीपावली पर पुलिस ने किया सुरक्षा के कड़े प्रबंध

हाथरस, जन सामना। दीपावली के बड़े त्यौहार को लेकर शहर में जहां बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बाजारों में जाम की स्थिति न बने उसके लिए शहर के मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग भी करा दी गई है। जिससे कि बड़े वाहनों का बाजारों में प्रवेश न हो सके। जबकि सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चैबंद व्यवस्था की गई है और सभी पॉइंट्स पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। दीपावली के बड़े त्यौहार को लेकर इस समय शहर के सभी बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है और लोग जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं। जबकि बाजारों में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है जिससे कि बाजारों में बड़े वाहनों का प्रवेश न हो सके और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे और किसी भी तरह का कोई भी व्यवधान उत्पन्न न हो। वहीं पुलिस कप्तान द्वारा प्रमुख चौराहों व बाजारों में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।

Read More »

मंडी शुल्क 1 प्रतिशत कम नहीं, पूरा करें खत्म- राजीव वार्ष्णेय

हाथरस, जन सामना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री राजीव वार्ष्णेय ने मंडी शुल्क आंशिक रूप से 1 प्रतिशत कम करना काफी ही नहीं बल्कि उसे पूरा मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री राजीव वार्ष्णेय, आईटी मंच के अध्यक्ष तरूण पंकज, हाथरस आढ़तियां एसोसिएशन के संरक्षक प्रवीण वार्ष्णेय व व्यापार मंडल के व्यापारी नेता कन्हैया वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि मंडी शुल्क 2.50 प्रतिशत से 1.50 प्रतिशत करना नाकाफी है। साथ ही उन्होंने सरकार से मंडी से मंडी शुल्क को पूर्णतय समाप्त करने की मांग की है। जैसा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने मंडी शुल्क को 4 प्रतिशत से घटाकर आधा प्रतिशत कर दिया है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में भी मंडी शुल्क को 1.7 प्रतिशत से घटाकर आधा प्रतिशत एवं कर्नाटक में 1.5 प्रतिशत से घटाकर 0.35 पैसा कर दिया है। अभी हाल ही में राजस्थान व गुजरात में भी आधा प्रतिशत कर दिया गया है। बिहार व केरल की सरकार ने पहले ही मंडी बोर्ड भंग कर दिया था।

Read More »

पुराने गणेश लक्ष्मी मूर्ति एकत्रीकरण जन जागरण यात्रा

कानपुर, जन सामना। दीपावली के अवसर पर लोगों द्वारा पुराने गणेश लक्ष्मी को सड़कों पर फेंकने रखने के संबंध में जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा के प्रदेश संयोजक कृष्ण दीक्षित ने कहा कि लोग गणेश लक्ष्मी जी से धन वैभव की कामना करते हैं लेकिन मैं गणेश लक्ष्मी के पूजन करने के हमें पुराने गणेश लक्ष्मी को सड़कों पर फेंक देते हैं जो उचित नहीं है सुजी्त चंदेल संदीप मिश्रा शंभू नाथ मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि वह कृतिम तालाबों में ही गणेश लक्ष्मी का विसर्जन करें। अरविंद त्रिपाठी रवि कांत शुक्ला संदीप बाजपेई ने बताया कि अटल घाट से लेकर सिद्धनाथ घाट के बीच में 11 स्थानों पर कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं सभी को उसी में विसर्जन करना चाहिए ठाकुर शैली सिंह चौहान ने घर घर जाकर महिलाओं को जागृत किया की महिलाएं पूजन के समय पुराने गणेश लक्ष्मी पूजन सामग्री को एक जगह एकत्र करके उसे उचित सम्मान के साथ विसर्जित करें पूजा तिवारी संजय तिवारी ने प्रतिदिन स्नान करने वाले लोगों को जागरूक किया कि वह धर्म की रक्षा के लिए काम करें कार्यक्रम का संचालन सौम्या सिंह चौहान लवली सक्सेना ने किया। प्रमुख रूप से विवेक मोदी, विकास दीक्षित, अनूप चौधरी, कल्लू सिंह, मनीषबाजपेयी, अनुराग तिवारी, शैलेश दिक्षित, मोहन दीक्षित, निखिल निषाद, संजीव गुप्ता, प्रतिभा मिश्रा, प्रेमलता तिवारी, रेनू अवस्थी, रेनू मिश्रा, पल्लवी बजाज, शुभम वर्मा, पल्लवी सिन्हा आदि लोग थे।

Read More »

चांदी का मुकुट पहनाकर बार एसोसिएशन के महामंत्री का किया स्वागत

कानपुर, जन सामना। मर्तोलिया बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तत्वाधान में विजय सिंह मर्तोलिया की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित बार एसोसिएशनके महामंत्री राकेश कुमार तिवारी का फूल माला के साथ व चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया जानकारी देते हुए विजय सिंह मर्तोलिया ने बताया कि मर्तोलिया बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सी ई ओ विजय सिंह मर्तोलिया के द्वारा कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री राकेश कुमार तिवारी एडवोकेट का चांदी के मुकुट पहनाकर के स्वागत किया गया जिसमें अरविंद डिमरी, अभय सिंह योगासन, अध्यक्ष कानपुर मंडल वर्मा, नरेंद्र चंचल कुशवाह, आरती राजपूत अन्य लोग उपस्थित थे।

Read More »

पूर्व विधायक ने मनाई गरीब बच्चों के साथ दीवाली,बांटी मिठाई

कानपुर, जन सामना। किदवई नगर विधान सभा के पूर्व विधायक अजय कपूर द्वारा विधान सभा के वार्ड 16 जूही परमपुरवा मे रतन शुक्ल बस्ती मे बच्चों के साथ दीपावली मनाई गयी। पूर्व विधायक अजय कपूर ने आज जूही परम पुरवा मे बच्चों को दीपावली के उपलक्क्ष मे मिठाई एवं दीपोत्सव सामग्री वितरित कर हर्षो उल्लास के साथ इस त्यौहार का शुभारम्भ किया गया| इस मौके पर पूर्व विधायक द्वारा सभी को इस त्यौहार को आपसी भाईचारा के साथ इस त्यौहार को मनाने का आह्वान किया पूर्व विधायक अजय कपूर के इस कदम से बस्ती केनिवासियों एवं खास कर बच्चों मे खुशी की लहर दौड़ गयी छेत्रिय निवासियों द्वारा पूर्व विधायक के इस सराहनीय कदम की काफी सराहना की इस मौके पर दीपक त्रिवेदी, बल्ली, इस्लाम अंसारी, दिलसाद हासमी, अशोक भूटानी, सुरेंद्र विहारी, गौरव दुबे, अंकित पाल, सौरव कनौजिया, राहुल कनौजिया, कुणाल बाल्मीकि, मुकुल, विशाल, करण, सौरव वर्मा, अनुराग, अखिल बाल्मीकि, राजा लोहिया, विक्रम समेत कई लोग शामिल हुये।

Read More »

नारी मिशन शक्ति पर समूहों को बैनर दिखा कर प्रेरणा देती मुख्यविकास अधिकारी

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत नारी मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड मैथा कार्यलय में किया गया वही मुख्यविकास अधिकारी महोदया ने पहुंच स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी देख महिलाओ का उत्साह वर्धन कर उनको सरकार की योजनाओं में प्राथिमकता देकर स्वालम्बी बनाने का कार्य किया जाएगा । नारी शक्ति मिशन पर सभी को शपथ दिलाई गई कि नारी का सम्मान ही हमारी प्रथम कर्तव्य है ।वही सामुदायिक शौचालय के शेष कार्य को जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए । मैथा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड मैथा में ग्रामीण आजिविका मिशन के अंतर्गत नारी शक्ति मिशन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यविकास अधिकारी सौम्या पाण्डे ने नारियों को स्वालंबी बनने के लिए प्रेरित करते हुए स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देख सहायता समूह की प्रशंसा की । वही उनको श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सहायता समूह को प्रशस्ति पत्र दिया । साथ ही सभी स्वंय सहायता समूह को अच्छे कार्य करने की सलाह देते हुए बताया मन के हारे हार ए मन के जीते जीत का श्लोक कहते हुए कहा कि खुद को कमजोर न समझे और आगे बढे साथ ही महिलाओं को अपने हुनर ओर काबिलियत की दम पर अपने पैरों पर खड़े होकर अपने आने वाले कल को सुधार सकती है ।

Read More »

त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस ने पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा का जायजा

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने त्यौहारों पर कोई फिजां न बिगाड सके और त्यौहार शांति शौहार्द के साथ मनाए जायें इसके लिए पुलिस ने कस्बा में पैदलगश्त कर लोगों को शांति और शौहार्द का संदेश दिया।  एसएचओ ने बताया कि शरारती तत्वों में भय पैदा हो और लोगों में शांति का संदेश देने के लिए पैदलगश्त की गई। जिससे लोग त्यौहार को भाईचारे और शांति शौहार्द के साथ मना सके। पैदल गश्त कोतवाली से शुरू होकर के एल जैन इंटर कालेज, प्रकाश एकाडमी, जामा मस्जिद, बच्चा पार्क, सेंट्रल बैंक, शहीद पार्क, कमला बाजार, गांधी चौक, अयोध्या चौक, ठंडी सडक, किरोडगंज, पंजाब नेशनल बैंक, विष्णुपुरी, होते हुए की गई। गश्त में एसएसआई कृतिपाल सिंह, एसआई शांतिशरण यादव, तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Read More »

हिस्ट्रीशीटर तमंचे के साथ गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली सासनी प्रभारी गौरव सक्सेना अपराधियों के प्रति काफी सख्त नजर आ रहे हैं, वे अपराधियों को खुली चुनौती देकर लगातार सलाखों के पीछे भेज रहे है। जिससे अपराधियों में हडकंप मचा हुआ है। अपराधियों को हौसले भी पस्त होते नजर आ रहे है। कोतवाली पुलिस ने गांव ऊतरा निवासी शातिर हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश उर्फ ओमा को मय तमंचा के गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने शातिर ओमा को जेल भेजा है।एसएचओ गौरव सक्सेना के अनुसार वह शांति व्यवस्था हेतु कस्बा सासनी के क्षेत्र नानऊ रोड स्थित किला तिराहा टेंपो स्टेंड की ओर अपने हमराह हेड कांस्टेबिल विनोद कुमार तथा कांस्टेबिल हिमांश और एसएसआई कृतपाल सिंह के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि शातिर बदमाश मय तमंचा के किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में खडा है। पुलिस ने सूचना का गंभीरता से लेते हुए किला तिराहे की ओर पहुंचे तो तमंचाधारी बदमाश सामने से बाइक पर आता दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर भागने लगा।

Read More »

बच्चों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद, जन सामना। यातायात दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत चाइल्ड लाइन के सहयोग से यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगला बरी चैराहे पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने वाहन चालकों को फूल देकर यातायात के प्रति जागरूक किया। चाइल्ड लाइन टीम कोऑर्डिनेटर मुख्तार आलम के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक इंचार्ज हीरा लाल कनौजिया ने करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा संस्था की इस पहल को मैं सलाम करता हूॅ। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए सड़क पर चलने वाले मोटर व्हीकल चलाने वाले राहगीरों को हेलमेट लगाने की सलाह दी गई और उन्हें फूल देकर सम्मानित किया जा रहा है। चाइल्ड लाइन का यह बेहतर प्रयास है। चिराग सोसाइटी के संस्थापक जफर आलम ने कहा कि चाइल्डलाइन द्वारा एक बेहतर पहल की गई है।

Read More »