Saturday, November 30, 2024
Breaking News

त्यौहारी सीजन सेलिब्रेट करने के लिए ज्ञान डेयरी ने पेश की मिठाई की नई रेंज “अंदाज़”

“मिठास अपनेपन की” ज्ञान एक सुरक्षित और स्वच्छ तरीके से त्यौहार सेलिब्रेट करने के लिए काजू कतली और पेड़े की पेशकश की है
लखनऊ। भारत जैसे संस्कृति से भर पुर देश में, मिठाई किसी भी विशेष अवसर या त्यौहार पर खुशी जाहिर करने का एक महत्वपूर्ण जरिया है।मीठा भारतीय परंपराओं में गहराई से बसा हुआ है और भारतीय मिठाई बाजार में बड़े पैमाने पर हलवाईयों द्वारा बनी हुई मिठाइयों (पारंपरिक कन्फेक्शनर) का प्रभुत्व है। हालाँकि, इस COVID महामारी ने विशेष रूप से खाद्य पदार्थों के मामले में विश्वसनीय ब्रांडों से पैकेज्ड उत्पादों के प्रति कस्टमर्स की रुचि बढ़ाई है। इस आवश्यकता को समझते हुए ज्ञान डेयरी ने विश्वास से भरा टैगलाइन के साथ अपने विवेकी कंज्यूमर के लिए भारतीय मिठाई की एक नई रेंज अंदाज़ को इंट्रोड्यूस कराती है।

Read More »

रेलवे ने रेलटेल को स्वास्थ्य सुविधाओं में एचएमआईएस कार्यान्वयन का कार्य सौंपा

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अस्पताल प्रबंधन को एक एकल आर्किटेक्चर पर लाने के उद्देश्य से और संचालन को सहज बनाने के लिए अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली के कार्यन्वयन का कार्य रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (“रेलटेल”) को सौंपा है, यह प्रणाली अस्पताल प्रशासन और रोगी स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए भारत भर में सभी 125 स्वास्थ्य सुविधाओं और 650 पॉलीक्लिनिक्स के लिए एक एकीकृत क्लिनिकी ​​सूचना प्रणाली उपलब्ध कराएगी।
विभागों और प्रयोगशालाओं के अनुसार क्लिनिकल डेटा को कस्टमाइज़ करने, मल्टी हॉस्पिटल कंसल्टेशन, मेडिकल और अन्य उपस्करों के साथ निर्बाध इंटरफेस आदि सॉफ्टवेयर की विशेषताएं हैं और मरीज़ों को अपने मोबाइल डिवाइस पर पूर्ण गोपनीयता के साथ, अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड एक्सेस करने का लाभ होगा।

Read More »

मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु ऑनलाइन आवेदन का परीक्षण 11 नवम्बर को

कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था। उनका पात्रता हेतु भौतिक परीक्षण जनपद में गठित अनुमोदन/तकनीकी समिति द्वारा परीक्षण किया जाना है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु विभागीय पोर्टल पर पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किया है। दिनांक 11 नवम्बर 2020 को प्रातः 10ः00 बजे कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कमरा नं0-105, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में अनिवार्य रूप से आवेदन के साथ संलग्न मूल अभिलेखों के साथ स्वंय उपस्थित हो, ताकि दिव्यांगजनों के पात्रता संबंधी परीक्षण किया जा सके।

Read More »

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक के लिए किया प्रेरित
कानपुर देहात। जनपद में चल रहे मिशन शक्ति अभियान व उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन कानपुर देहात के अन्तर्गत आईसीडीएस सप्लीमेन्टरी प्रोग्राम की नवीन व्यवस्था के तहत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आंगनबाडी केन्द्रों को ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा तिगाई ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी ने ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में ड्राई राशन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वितरित किये तथा मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रेरित किया तथा शपथ भी दिलायी।

Read More »

शिक्षक अभिषेक के प्रयास से लगेगी माँ सरस्वती की प्रतिमा

पीलीभीत। बेसिक शिक्षा अधिकारी पीलीभीत के कार्यालय मे शिक्षक अभिषेक के प्रयास से बहुत ही शीघ्र माँ सरस्वती की प्रतिमा लगेगी। शिक्षक अभिषेक ने बताया कि उनका और उनके साथियों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रतीक्षरत है। इसलिये शिक्षक अभिषेक के मन मे विचार आया कि अपने गृह जनपद सीतापुर मे जाने से पूर्व माँ सरस्वती की प्रतिमा लगवाई जाये। इस सम्बन्ध में उनके साथियों ने भी सहमति व्यक्त की। बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रकेश से अनुमति के उपरान्त बेस का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है। प्रतिमा को जयपुर, राजस्थान से लाकर लगाया जायेगा। शिक्षक अभिषेक की यह पहल अनुकरणीय है।

Read More »

आबकारी विभाग ने करछना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

प्रयागराज, जन सामना। आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशन पर प्रदेश में चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 07.11. 2020 को आबकारी विभाग द्वारा हतिगन अंतर्गत घूरपुर थाना व नैनी थाने के अंतर्गत अरैल ग्राम में अवैध कच्ची शराब के निर्माण व बिक्री के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान चलाया गया। आबकारी निरीक्षक करछना द्वारा संयुक्त टीम एसएसएसएफ प्रयागराज के साथ ताबडतोड दबिश की कार्यवाही की गई एकच्ची शराब बनाने वालों ने महुआ निर्मित लहन प्लास्टिक के जरीकेन मे खेतो के बीच में व गड्डो में छिपा कर रखा गया था। मौके से 12 भट्टियाँ को नष्ट करते हुए शराब बनाने का उपकरण जब्त किए गए। मौके से लगभग 150 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई और लगभग 5500 किलोग्राम महुआ निर्मित लहन को मौके पे नष्ट किया गया । दबिश के दौरान मंजीत पुत्र जीवन लाल नि० हतिगन थाना घूरपुर,खिन्नी लाल पुत्र पुरषोत्तम लाल, मुन्नी देवी पति हरिश्चन्द्र नि० अरैल थाना नैनी तीन गिरफ्तार व कुल 5 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कराये गये।

Read More »

केनरा बैंक का निःशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण शुरू

सासनी/हाथरस, जन सामना। सासनी-जलेसर मार्ग स्थित गांव किशनगढी के निकट केनरा बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बेरोजगार युवाओं को 9 नवंबर दिन सोमवार से मोटर ड्राईविंग का प्रशि़क्षण दिया जाएगा। जिसमें युवा स्वावलंबी बनकर अपना स्वरोजगार प्राप्त कर सकेंगे।संस्थान के निदेशक छोटेलाल ने बताया कि कोरानाकाल में प्रत्येक व्यक्ति अपने निजी वाहन से ही सफर करना पसंद कर रहा है, इसे ध्यान में रखते हुए केन्द्र पर बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार का मौका दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मोटर चालक की बढती मांग को लेकर बेरोजगार युवा अब बेरोजगारी से दूर हटकर शीघ्र की रोजगार की ओर अग्रसर होंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद बैंक भी रोजगार हेतु वित्तीय सहायता देने में पूरी मदद करेेगी। प्रशिक्षण अधिकारी एनके सेंगर ने बताया कि इस तीस दिवसीय प्रशिक्षण में कार ड्राईविंग अभ्यास, के साथ यातायात नियमों तथा मोटर अधिनियम एक्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, कार इंजन मेंटीनेंस, यातायात संकेत, रोड लाईन आदि के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

Read More »

शातिर ईशू नशीला पाउडर सहित दबोचा

सासनी/हाथरस, जन सामना।  निरीक्षक गौरव सक्सेना कोतवाली का चार्ज संभालते ही अपराधियों की नाक में नकेल डालना शुरू कर दिया हैं अब अपराधियों के पसीने छूटने लगे है। कोतवाली पुलिस ने शातिर यश गुप्ता उर्फ ईशू को साढे तीन सौ ग्राम सफेद नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ सक्सेना के अनुसार वह अपने हमराह हेड कांस्टेबिल यतेन्द्र सिंह कांस्टेबिल कयूम खां एवं कस्बा इंचार्ज जयदीप सिंह तथा खंडेलवाल चौकी इंर्चाज एसआई हरीश राजपूत, के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि बस स्टेंड स्थित सेंट्रल बैंक के निकट एक युवक नशीला पाउडर बेचने की फिराक में खडा हैं एसएचओ जब मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। पुलिस ने भी दौडकर युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में 350 ग्राम सफदे नशीला पाउडर बरामद किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम यश गुप्ता उर्फ ईशु पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी मोहल्ला बारहसैनी बताया हैै। एसएचओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली में पूर्व में करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

Read More »

 काॅमन सर्विस सेंटर पर गरीब मजदूर किसान जुड सकेंगे बीमा योजना से-प्रदीप सिंह

सासनी/हाथरस, जन सामना| जीवन बीमा निगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मजदूर, किसान, एवं घरेलू और छोटे कामगारों को बचत प्रवृत्ति के लिए एक नई पहल की है, तीन नई योजनाओं के साथ काॅमन सर्विस सेंटर (सी. एस.सी.) एलआईसी की शुरू हुई योजनाओं के तहत किसान और छोटे कामगार एवं कम आय वाले मजदूरों प्रोत्साहित होंगे। इस छोटी-छोटी बचत से उन्हें आर्थिक मदद भी मिलेगी। काॅमन सर्विस सेंटर जिला प्रबंधक प्रदीप सिंह ने सासनी में सीएचसी सेंटर संचालकों को बताई। उन्होंने बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। इससे कम आय वर्ग के लोग नियत समय में एक निर्धारित रकम जुटा सकंगें। जिससे वे अपनी जरूरतों को पूरी कर सकंेगे। ओर उनके बचत की आदत बढेगी। एलआईसी व केन्द्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुषांगिक संस्थान सी एस सी ने तीन नए उत्पादों को जारी किया है, इसमें माइक्रो बचत प्लान, भाग्यलक्ष्मी व जीवन सुरक्षा प्लान शामिल है। न्यूनतम मासिक पीमियम मात्र सौ रूपये तथा भाग्यलक्ष्मी उत्पाद में न्यूनतम मासिक प्रीमियम 100 रूपये रखी गई है। यह खास तौर पर खेती किसान और खेतिहर मजदूरों से जुडे लोगों के लिए योजना शुरू की गई है।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूली विवाहिता

सासनी/हाथरस, जन सामना। कस्बा में एक पच्चीस वर्षीय विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी पर झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के परिजनों के अनुसार मडराक निवासी नीरू देवी की शादी नया नगला निवासी विकास से करीब सात वर्ष पूर्व हुई थी। जिससे नीरू को एक तीन वर्षीय बेटी और पांच वर्षी बेटा भी है। विकास अपनी पत्नी को लेकर सासनी के मोहल्ला जैनपुरी में एक किराए के मकान में रहता है, तथा मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बताते है, कि रात को सभी ने खाना खाया और सो गये। शनिवार की सुबह विकास मजदूरी के लिए जाने लगा तो नीरू ने चाय बनाई, चाय नाश्ता कर विकास मजदूरी पर चला गया। करीब बारह बजे विकास को फोन पर नीरू की मौत की सूचना उसके पड़ोसी ने दी। विकास घर आया तो घर का नजारा देखकर उसके होश उड गये। नीरू का शवा फांसी पर लटका था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

Read More »