Saturday, November 30, 2024
Breaking News

त्योहारों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

सासनी/ हाथरस, जन सामना। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के आदेशानुसार सीओ रूचि गुप्ता के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने एसएसचओ गौरव सक्सेना के नेतृत्व में आने वाले त्यौहारों पर किसी प्रकार की कोई अनहोनी या अपराधिक घटना न हो इसे लेकर फ्लैग मार्च किया। जिसमें थाने के एसआई सहित पुलिस जवानों ने भाग लिया। एसएचअओ गौरव सक्सेना ने बताया कि आने वाले त्यौहार सभी भारतवासियों के है, जिसे लेकर सभी भाईचारा और एकता का परिचय देते हुए त्यौहारों को शांति और शौहार्द से मनायें। फ्लैगमार्च कोतवाली से शुरू होकर के एल जैन इंटर कालेज, जामा मस्जिद, बच्चा पार्क, बस स्टेंण्ड शहीद पार्क, मुख्य बाजार होते हुए पुनः कोतवाली तक निकाला गया। इस दौरान एसआई, हैड कांस्टेबिल, और पुलिस जवान मौजूद थे।

Read More »

समस्याओं को लेकर किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सासनी/ हाथरस, जन सामना। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के किसानों ने यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव विनोद पुढीर के नेतृत्व में तहसील के बाहर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें अपनी विभिन्न समस्याओं को शीघ्र अतिशीघ्र निबटाने की मांग की।किसानों ने एसडीएम राजकुमार सिंह केा सौंपे ज्ञापन में कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गये तीन अध्यादेशों से भारत के किसान मजदूरों का अहित होगा। वहीं कांट्रेक्टर फार्मिंग के नए कानून से देश्ज्ञ विदेश के रहीस मशीनों द्वारा खेती करेगें जिससे भारतीय छोटे किसान मजदूरों का रोजगार समाप्त हो जाएगा। काले धन वाले इन सेठों को गेहूं धान, तिलहन, दलहन, चावल, चीनी आदि कृषि उत्पादों के स्टोरेज करने के लिए अधिकृत कर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 को समाप्त किया गया है जिसका किसानों पर प्रतिकूल असर होगा। किसानों ने कहा है कि किसानों का शोषण रोकने के लिए कानून बनाकर किसान हितत की बात की जाए। किसानों ने ज्ञापन में कहा है कि स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्तओं किसानों का खुला शोषण्ण किया जा रहा है, क्योकि यह मीटर अधिक गति से चलते हैं, जिससे अधिक रीडिंग आती है और किसानों की जेब पर बिल का बोझ बढ जाता है। जहां सौ बाट का बल्व जलने पर बिल आता था|

Read More »

पंचायत चुनाव मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी शुरू

सासनी/ हाथरस, जन सामना। ग्राम पंचायतों में चुने गए प्रधानों का भले ही कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण का कार्य सरकार के द्वारा शुरू करा दिया गया है। जिसे लेकर तहसील परिसर में एसडीएम राजकुमार यादव की अध्यक्षता में वीएलओ की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।बैठक में एसडीएम ने बताया कि जिनकी आयु 18 वर्ष की पूरी कर चुकी हैं या त्रुटिवश मतदाता सूची में नाम छूट गया था, अब उनका नाम जुड़वाने के लिए खुद प्रेरित करना हैं। उन्होंने बताया कि वीएलओ की किसी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता या बहाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो वीएलओ अपने काम में ठीक नहीं पाया जाता उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने वीएलओ का बताया जो युवतियां शादी होकर गांव में आई हैं उनके नाम जोडने हैं और जिनकी शादी होने के बाद वह अपनी ससुराल चली गई हैं उनके नाम सूची से काटने है। इसी प्रकार जिन व्यक्तियों की मौत हो गई है उनके भी नाम सूची से काटने है। बैठक में तहसीलदार  निधि भारद्वाज, नायब तहसीलदार रामगोपाल यादव, एवं वीएलओ मौजूद थे।

Read More »

मिशन शक्ति के तहत इस माह मानसिक स्वास्थ्य पर रहेगा जोर

आश्रय गृहों में रह रहीं महिलाओं व बालिकाओं को पहुंचाएंगे मद
हाथरस, जन सामना। प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे ‘मिशन शक्ति’ को हर माह अलग-अलग थीम पर मनाने का निर्णय लिया गया है। इस माह की थीम-‘मानसिक स्वास्थ्य तथा मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा और सपोर्ट’ तय की गयी है। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति के तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के साथ संयुक्त कार्ययोजना बनाकर इसे चलाया जा रहा है।निदेशक महिला कल्याण व मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी मनोज कुमार राय का कहना है मिशन शक्ति के मुख्य उद्देश्यों में महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना और जनजागरूकता पैदा करना शामिल है। आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने के लिए महिलाओं और बच्चों को प्रशिक्षित करना तथा उनके प्रति हिंसा करने वालों की पहचान उजागर करने के दृष्टिगत मिशन शक्ति के दूसरे चरण में मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट पर कार्य किया जाना तय किया गया है। इस माह के दौरान इसके तहत मुख्य रूप से चार स्तरों पर कार्य किया जाएगा, जैसे- मानसिक स्वास्थ्य व मनोसामाजिक सपोर्ट पर जागरूकता, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के जरूरतमंद व्यक्तियों की पहचान करना, सहायता, सेवा, संरक्षण व सुरक्षा सम्बन्धी निर्णय लेने की क्षमता में विकास करना और उच्च परामर्श के लिए रेफर करने का कार्य किया जाएगा।

Read More »

नीरज शेखर को पुन राज्यसभा सांसद बनने पर किया सम्मानित

हाथरस, जन सामना। अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर के पुनः उत्तर प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद बनने पर सम्मानित किया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार भाटी के नेतृत्व में महासभा के उत्तर प्रदेश प्रतिनिधि मंडल ने तीसरी बार राज्यसभा सांसद बनने पर नीरज शेखर को उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच कर स्मृति चिन्ह एवं पट्टिका पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने विगत दिनों बूलगढी कांड पर चर्चा करते हुये मामले की जानकारी ली। साथ ही अखिल भारतीय युवा महासभा द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा, प्रदेश महासचिव उपवेश कौशिक, मंडल अध्यक्ष राहुल देव शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल दीक्षित एवं जिला महासचिव जितेन्द्र गौतम आदि मौजूद थे।

Read More »

शराब एजेंट से लाखों की लूट का खुलासा, 3 गिरफ्तार

सहपऊ/ हाथरस, जन सामना। थाना क्षेत्र के मढ़ाका के पास गत दिनों हाथरस के प्रमुख समाजसेवी एवं बड़े कारोबारी तजवन्त कालरा के एजेंटों से दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों द्वारा शराब की दुकानों से कैश कलेक्शन करके लौट रहे एजेंटों से लाखों रुपए की लूटपाट की घटना का आज थाना पुलिस द्वारा खुलासा करने का दावा किया गया है और तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस द्वारा बदमाशों के कब्जे से लूट की रकम, अवैध हथियार व घटना में प्रयुक्त बाइक आदि भी बरामद की गई है। लूट कांड का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा थाना सहपऊ क्षेत्र में शराब एजेन्ट (सैल्समैन) के साथ हुई कैश लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से लूटे गये 1 लाख 70 हजार रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाचे संख्या 81 सीएफ/2551 तथा 3 अवैध तमंचे 315 बोर व 6 कारतूस 315 बोर बरामद किये गये हैं।

Read More »

अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार कराएगी मानव कल्याण संस्था

संस्था द्वारा रक्तदान, हेल्थ चेकअप व विकलांग उपकरण शिविर भी होंगे आयोजित
हाथरस, जन सामना। सामाजिक संस्था मानव कल्याण द्वारा जनपद में लावारिस शवों के उनके धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार कराने एवं रक्तदान शिविर व अन्य कार्यों आदि के कराए जाने व लावारिस शवों के अंतिम संस्कार हेतु संस्था को सूचना दिए जाने हेतु आज मानव कल्याण द्वारा पुलिस कप्तान के नाम सीओ को ज्ञापन सौंपा गया। सामाजिक संस्था मानव कल्याण के संस्थापक अध्यक्ष राजीव वाष्र्णेय के नेतृत्व में आज सीओ शैलेंद्र वाजपेयी को पुलिस कप्तान के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि सामाजिक संस्था मानव कल्याण पिछले 15 वर्षों से लावारिस शवों का उनके धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार कराती आ रही है तथा संस्था द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर, हेल्थ चेकअप शिविर, विकलांग उपकरण वितरण समारोह आदि कार्य कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोतवाली सदर, थाना हाथरस गेट, सिकंद्राराऊ, सासनी, सादाबाद, मुरसान, चन्दपा, हसायन के लावारिस शवों के लिए संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय को मोबाइल नंबर 8881525251 एवं 9412276251 पर सूचित किया जाए जिससे कि लावारिस शवों का उनके धर्म के अनुसार विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार कराया जा सके।

Read More »

पुलिस ने बाइक चोर गैंग का किया खुलासा

हाथरस, जन सामना। थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 24 घण्टे में वाहन चोरी का खुलासा कर चोर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से चोरी की दो मोटर साईकिलें बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन, व्यक्ति चेकिंग अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 24 घण्टे के अन्दर सूचना के आधार पर लहरा रोड से एक वाहन चोर को चोरी की दो मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।  3 नवंबर को अनूप कुमार उपाध्याय पुत्र प्रेमपाल उपाध्याय निवासी साकेत कालौनी की मोटर साईकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये जाने की तहरीर थाना हाथरस गेट पर दाखिल की गयी थी। जिसके आधार पर थाना हाथरस गेट पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने चोरी के मामले में तरुण पाठक उर्फ खूँटा पुत्र प्रसाद पाठक निवासी नगला गढू थाना सासनी को गिरफ्तार किया गया है|  इसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल संख्या यूपी 86/2668 तथा यूपी 81 सीई 5583 को बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हाथरस गेट प्रभारी चतर सिंह राजौरा, एसआई अरुण कुमार व तसव्वुर अली, है.का. संदीप राघव, का. सौरभ चौधरी व कुलदीप कुमार शामिल थे|

Read More »

परमार्थ सेवा समिति ने दिवाली पर गरीब महिलाओं को उपहार स्वरूप बांटी खुशियां

हाथरस, जन सामना। परम संत स्वर्गीय बाबा लाल दास द्वारा स्थापित परमार्थ सेवा समिति के तत्वावधान में दीपावली के अवसर पर गरीब असहाय महिलाओं को उपहार देने के उपलक्ष में इस बार 20 महिलाओं को दिवाली उपहार दिया गया।जानकारी देते हुए परमार्थ सेवा समिति के दिनेश सरदाना ने बताया है कि दीपावली के अवसर पर समिति द्वारा गरीब, असहाय 20 महिलाओं को मिठाई के साथ एक बेडशीट, एक साड़ी, एक गरम खाने का स्पाट व 500 रूपये नगद पुरस्कार वितरित किया गया है। इस मौके पर अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, दिनेश सरदाना, विक्की लाला सूत वाले, रमेशचंद्र गुप्ता प्रेस वाले, देवेंद्र अग्रवाल, बालकिशन, रामलाल, महीपाल सिंह, संजीव आंधीवाल आदि लोग मौजूद थे।

Read More »

प्रधानपति सहित 5 लोगो के विरुद्ध मुकदमा हुआ पंजीकृत

कौशाम्बी, जन सामना। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा गांव के ग्राम प्रधान पति समेत 5 परिवारी जानो के विरुद्ध गांव सभा के जमीन को कब्जाए जाने के कारण।हल्का लेखपाल तीर्थ प्रसाद के द्वारा लोकसम्पति क्षति निवारण एक्ट 3.4 एवम पचब की धारा 447 के तहत जमीन कब्जा करने के संबंध में थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी में पंजीकृत कराया गया है।एवं 24 बीघे गांव सभा की भूमि पर लगी फसल को गांव के व्यक्ति को सुपुर्दगी में दिया गया है।इससे भू माफियाओ के होश उड़े हुए हैं।और क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।अगर इसी तरह से भू माफियाओ पर कार्यवाही होती रही तो गरीबो भूमहीन गरीबो को जमीन पत्ते पर देकर के सरकार वाहवाही बटोरेगी।अगर इसी प्रकार से टीम गठित करके प्रधानपति के खिलाफ जांच कराई जाए तो और भी राजो से पर्दा उठ सकता है।

Read More »