Saturday, November 30, 2024
Breaking News

डीसीए अंडर-16 क्रिकेट की टीम गाजियाबाद में टूर्नामेंट खेलने के लिए हुई रवाना

फिरोजाबाद, जन सामना। बीसीसीआई क्रिकेट कोच विकास पालीवाल ने बताया डीसीए अंडर-16 क्रिकेट टीम गाजियाबाद में 3 लीग मैच खेलेंगी। जिसमें पहला मैच 4 नवंबर को एसबीएम एकेडमी दिल्ली, दूसरा मैच 5 नवम्बर को रोहतक क्रिकेट एकेडमी व तीसरा मैच 6 नवम्बर को एसडीएस एकेडमी नोएडा के विरूद्ध 40 ओवर के मैच खेलेगी। ग्रुप में जो टीम विनर होगी वो क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। डीसीए अंडर-6 फिरोजाबाद की टीम में अभिषेक सिंह (कप्तान), दुष्यंत शर्मा, गगन प्रतीक सिंह, तनिष्क यादव, सचिन, उदय सिंह, सार्थक यादव, करण सागर, नितिन सिंह,विशु शर्मा, विष्णु कांत यादव, शिवा यादव, कुनाल चौधरी, राजेश कुमार है। टीम कोच रवि यादव, मैनेजर अपूर्व यादव, फिजियो विवेक प्रजापति के साथ टीम गोमती एक्सप्रेस से रवाना हुई। सभी ने टीम को टूर्नामेंट जीतने की शुभकामनाएँ दी है ।

Read More »

संदिग्धावस्था में युवक की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना।  टूण्डला क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले गये। टूण्डला थाना क्षेत्र के एटा रोड़ शिवनगर निवासी सुरेश (40) पुत्र नत्थीलाल इसी थाना क्षेत्र के जरौली कला के पास किसी कम्पनी में काम करता था। बताया जाता है कि उसकी संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी। परिजनों शव को जिला अस्पताल ले आये। कुछ समय बाद परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले गये।

Read More »

नहर में महिला का शव मिलने मचा हड़कंप

फिरोजाबाद, जन सामना। एका क्षेत्र अन्तर्गत नहर में एक महिला का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया है। थाना एका क्षेत्र स्थित नहर में ग्रामीणों ने मंगलवार को जव एक लगभग 38 वर्षीय महिला का शव पड़ा देखा तो लोग सन्न रह गये। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस शव को अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद ने बताया कि नहर में महिला का शव मिला है। जांच की जा रही है।

Read More »

प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का लिया संकल्प

फिरोजाबाद, जन सामना। जिला विज्ञान क्लब द्वारा विद्यार्थियों को दीपावली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आतिशबाजी का प्रयोग नहीं किये जाने के लिए जागरूक किया गया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि मानव समाज के लिए प्रदूषण एक अत्यंत घातक समस्या है दीपावली पर पटाखों के चलने से भी वायु और ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न होता है। वायुमंडलीय प्रदूषक मुख्यतः कार्बन मोनो ऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड आदि होते हैं, जो मनुष्यों के लिए अत्यंत घातक हो सकते हैं। इसी प्रदूषण को रोकने के लिए विद्यार्थियों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए उन्हें प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान आर्यन गुप्ता, विश्वदीप सिंह, सक्षम कुमार, सुशील कुमार, हार्थिक कुमार, विशाल गुप्ता, हर्ष कुमार, शान्तनु सिंह, मृदुल कुमार, आरव जादौन, विराट सिंह, आसिब, रितिक कुमार, कु एकता सिंह, कु रंजना, कु प्रियल यादव, कु आयुषी, कु इशिका जैन, कु प्रिया, कु कनिष्का, कु उजाला आदि उपस्थित रहे।

Read More »

बाजार में मेहंदी लगवाने पहुंची महिलाएं

फिरोजाबाद, जन सामना। करवा चौथ की पूर्व संध्या पर सुहागनगरी के प्रमुख बाजारों में महिलाओं और युवतियों ने संजने के लिए जमकर खरीददारी की। महिलाऐं काॅस्मेटिक, साड़ियों, चूड़ियां और गिफ्ट की दुकानों पर खरीददारी करती नजर आई। इसके अलावा मेंहदी लगाने वालों की बल्ले-बल्ले रही।  मंगलवार को सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर मार्केट, गंज बाजार, कोटला रोड, रामलीला चौराहा, करबला, जलेसर रोड, सुहागनगर आदि बाजारों में सुबह से ही महिलाओं और युवतियों की भीड़ रही। महिलाओं ने करवाचैथ पर पतियों को रिझाने के लिए जमकर खरीददारी की। उन्होंने काॅस्मेटिक, साड़िया, चूडियां एवं गिफ्ट भी खरीदे। वहीं महिलाऐं व युवतियां ब्यूटी पार्लर में मैकअप आदि कराने पहुंची। ब्यूटी पार्लरों की दुकानों में महिलाओं ने पहले ही एडवांस बुकिंग कराई गई थी। जिसके चलते महिलाओं का काफी इंतजार भी करना पड़ा। वहीं हाथों पर मेंहदी लगाने वालों की बल्ले-बल्ले रही। उन्होंने मेंहदी लगवाने वाली महिलाओं से एक हाथ पर मेंहदी लगाने के 100 से लेकर 300 रूपए तक बसूल किये।

Read More »

जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही नही होगी बर्दाश्तः मुख्य विकाश अधिकारी

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना। जनपद की जनप्रिय मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ जहाँ 110 शिकायते पंजीकृत की गई जिनमे अधिकारी की सख्ती के चलते 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया ।फिर भी सौम्या पांडेय ने शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों को चेताया कि अब लापरवाही साबित होने पर सभी लोगो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । रसूलाबाद तहसील के सभागार में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने आते ही सबसे पहले मौजूद अधिकारियों का परिचय लेकर उपस्थित रजिस्टर को चेक के अनुपस्थित अधिकारियों के विषय मे पूंछा ।यह जानकारी करने से लगा कि शायद उन्होंने अपना पहला सम्पूर्ण दिवस होने के कारण अपने नाम के सापेक्ष सौम्य स्वभाव वश यह चेता दिया कि भविष्य में यह लापरवाही अक्षम्य ही होगी ।धीरे धीरे शिकायती फरियादियों के बढ़ते क्रम में अजनपुर एनोती के रवि त्रिपाठी ने हलफनामा देकर शिकायत की मेरी ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक ने अपने पिता व चहेतों को मजदूर बनाकर भुगतान निकाल लिया जिस पर मुख्य विकाश अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित कर जांच आख्या 2 दिवस में देने के सख्त निर्देश दिए ।
मुख्य विकाश अधिकारी सौम्या पांडेय के सख्त तेवरों के चलते मौजूद अधिकारियो के चेहरों पर उदासी के भाव देखे गए ।अपर आयुक्त कानपुर मण्डल राजा राम भी सम्पूर्ण दिवस में मौजूद रहे है ।

Read More »

पराली जलाने पर किसान पर दर्ज हुआ मुकदमा

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना। शासन के सख्त निर्देशो के तहत पराली जलाने के आरोप में 1 किसान के विरुद्ध थाना रसूलाबाद में कृषि प्राविधिक सहायक कृषि विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया ।आरोपी किसान को गिरफ्तार कर निजी मुचलका पर थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया है । रसूलाबाद में दर्ज कराए गए मुकदमे के वादी कृषि प्राविधिक सहायक कृषि विभाग रसूलाबाद अनिल कुमार द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया कि रसूलाबाद के गौतम बुद्ध नगर निवासी शैलेश पुत्र विश्राम सिंह द्वारा अपने खेत में पराली जलाकर नियमो का उल्लंघन कर वायु प्रदूषण किया गया है जो जनता के लिए हानि कारक है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि किसान को जमानत पर थाना से रिहा कर दिया गया है ।

Read More »

दिवाली से पहले जाम के झाम में फंसा सासनी

सासनी/हाथरस, जन सामना। कोतवाली चौराहे को जाम के झाम से निजात नहीं मिल रही है। जिसके कारण लोगों को जाम में फंसने के बाद घंटों अपने गंतव्य को जाने के लिए इंतजार करना पडता है। वहीं सडक के किनारे दुकानदारों का वाहनों से काफी नुकसान हो जाता है।बता दें कि कोतवाली चौराहे पर नानऊ, जलेसर, विजयगढ, इगलास, हाथरस, अलीगढ की ओर से सडकों का मिलान होता है, यहां चौराहे कुछ दूरियों पर ठेले वाले अपने सामान की बिक्री करते है। जिससे सडकें घिर जाती है और अपने गंतव्य को जाने वाले वाहन आमने सामने से फंस जाते हैं इसक अलावा छोटे वाहन भी अपनी बारी को लेकर जाम में घुस जाते हैं जिससे बडे वाहन जहां के तहां खडे रह जाते है। और राजमार्ग पूरी तरह जाम हो जाता है। यहां जाम में फंसे लोगों को अपने गंतव्य को जाने के लिए घंटों खडे वाहनों में इंतजार करना पडता हैं। कस्बा के लोगों ने बताया कि कई बार एनएचआई को जाम से निजात दिलाने के लिए डिवायडर लगाने की मांग की है, मगर एनएचआई अफसर कुंभकरण की नींद सोए रहते है। लोगों ने अब जाम से निजात पाने के लिए अफसरों को लिखित में शिकायत करने का मन बनाया है।

Read More »

फीका रहा तहसील दिवस इंतजार में बैठे रहे अफसर

सासनी/हाथरस, जन सामना। तहसील परिसर में एसडीएम राजकुमार सिंह यादव की अध्यक्षता में तहसील दिवस का अयोजन किया गया। जिसमें कोरोना वायरस को लेकर सोशस डिस्टेंसिंग और फेस मास्क के साथ अफसरान मौजूद रहे। वहीं फरियादियों का टोटा रहा । पूरे दिन इंतजार के बाद मात्र चालीस शिकायतें ही दर्ज की गई।मंगलवार को लगाए गये तहसील दिवस में 22 राजस्व, 6-6 विकास और पुलिस तथा छह अन्य शिकायतें दर्ज की गई। मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण भी किया गया। इस दौरानe तहसीलदार निधि भारद्वाज, नायब तहसीलदार रामगोपाल यादव, लेखपाल एवं संबधित विभागों के अफसर मौजूद थे।

Read More »

नारी की पवित्रता ही समझती है करवा चौथ अर्थ-शैलेश अवस्थी

सासनी/हाथरस, जन सामना। पति की लंबी आयु के ब्रत रखने और उनकी कुशलता की कामना करने वाली महिलाओं को सम्मान देते हुए बुजुर्गों और कवियों की सामाजिक साहित्यिक संस्था साहित्यानंद के बैनरतले एक काव्यगोष्ठी का आयोजन कवि शैलेष अवस्थी के आवास पर किया गया। जिसमें कवियों ने मां सरस्वती के छविचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यापर्ण कर सरस्वती वंदना की। वहीं कवि वीरेन्द्र जैन ने अपनी कविता में सुनाया कि बजे रातभर प्रेम जोत तो बल्ले-बल्ले, हर हो करवा चैथ तो होगी बल्ले-बल्ले।। कवि शैलेश अवस्थी नेकरवा चैथ का महत्व बताते हुए सुनाया कि तप बल के बालक बने ब्रह्मा विष्णु महेश, पतिव्रता के धर्म में करवा चौथविशेष।। कवि रविराज सिंह ने सुनाया कि पति नाम की लूट है लूटी जाए तो लूट, पतिव्रता ही जाएगी भवसागर से छूट।। कवि मयंक चैहान ने सुनाया कि दिन हो या रात बीबी न पूछे बात, सहे हमने केवल आघात बदलने दिन आए है।, करवा चैथ पर मयंक यह चांदनी संग लाये है।। कवि रविकांत ने फिर एक कविता में सुनाया कि पति पत्नी शिकवे गले गये आज सब भूल, करवाचौथ पे प्यार के रहे हिंडोले झूल।। कवि अशोक अग्रवाल ने सुनाया कि सिंदूरी आभा रहे सजी सदा मेरे भाल, ब्रत ये करवा चैथ का रखा करूं हर साल। इसके अलावा धर्मेन्द्र रघुवंशी, वीरेन्द्र सिंह सोलंकी, आदि कवियों ने भी अपनी कविताओं से श्रोताओं को गुदगुदाया। वहीं सैकडों श्रोता गोष्ठी में मौजूद रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता कवि अशोक अग्रवाल ने की और संचालन व्यंग कवि वीरेन्द्र जैन नारद ने की।

Read More »