Saturday, November 30, 2024
Breaking News

जहरीले कीडे के काटने से तीन गंभीर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। क्षेत्र में अलग अलग तीन लोगों को जहरीले कीडे और सांप ने काट लिया।जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर तीनो लोगों का इलाज किया जा रहा है। बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम पाटनपुर निवासी कल्याण (28) पुत्र गरीबा को खेत में काम करते समय जहरीले कीडे ने काट लिया। जबकि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खण्डेह निवासी सरोज (28) पत्नी अनिल को सांप ने काट लिया वहीं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरदहा निवासी गोविंद (19) पुत्र राजाराम को भी सांप ने काट लिया। जिन्हें इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है।

Read More »

फसल के आगे कोरोना का डर भूले किसान, भारी भीड़ के बीच बंटी खाद

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण रबी की फसल की बुआई शुरू होते ही क्षेत्र के किसानों के सामने खाद की किल्लत सबसे विकराल रूप धारण कर चुकी है। और किसान खाद की किल्लत को देखते हुए कोरोना का डर भूलकर भारी भीड़ और मारामारी के बीच खाद लेने के लिए मजबूर हैं। क्षेत्र की दो समितियों के बंद होने से इस क्षेत्र में खाद की किल्लत शुरू हो गई है। जबकि कस्बे सहित क्षेत्र के किसानों को लम्बी लम्बी लाईनें लगाकर धूप में घंटों इंतजार करना पड रहा है और नम्बर आने से पहले ही खाद खत्म होने की सूचना मिल जाती है। कस्बे के पीसीएफ गोदाम में आज सुबह से ही किसानों की खाद लेने के लिए लम्बी लम्बी लाइनें लगी रही। और अधिकतर किसानों ने मिली भगत और सिस्टम के आधार पर खाद बांटने का आरोप लगाया। जबकि कृषि बाहुल्य क्षेत्र सिसोलर और इचैली की दो समितियों के बंद होने से मौदहा मे खाद की अधिक समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं गोदाम प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 1700 बोरी खाद आई थी जो बांटी जा रही है जबकि परछा निवासी किसान जुबैर ने बताया कि उसे पच्चीस बोरी खाद की जरूरत है लेकिन अभी तक एक भी बोरी खाद नहीं मिल सकी है।

Read More »

लम्बे इंतजार के बाद किसानों को मिले बीज

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। क्षेत्र के किसानों को लम्बे इंतजार के बाद अब बीज उपलब्ध हो गए हैं। बताते चलें कि सरकारी बीज भण्डार मे लम्बे समय से बीजों का आभाव था। जिसके चलते किसानों को लगातार सरकारी बीज भण्डार के चक्कर लगाने पड रहे थे। लेकिन किसानों के लम्बे इंतजार के बाद अब सरकार द्वारा बीज उपलब्ध कर दिए गए हैं। जिसके चलते किसानों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि बीज भण्डार मे गेहूं, काली लाही,मसूर और चना के बीज फसलों की बुआई को देखते हुए उपलब्ध करा दिए गए हैं। जबकि मटर के बीज भी एक दो दिन के अंदर आने की संभावना है। वहीं मटर को छोडकर शेष बीजों मे किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। जबकि सरकार के पास धनराशि उपलब्ध होने की दशा में मटर के बीजों मे भी अनुदान दिया जा सकता है। उक्त जानकारी केंद्र के प्रभारी आदर्श कुमार ने दी।

Read More »

अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान, सिंचाई व्यवस्था धड़ाम

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। सुमेरपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में थोड़ी थोड़ी देर में बार-बार की अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान हैं किसानों का पलेवा नहीं हो पा रहा है। अघोषित बिजली कटौती की यह समस्या कई गावों में भी है लोग पानी पीने को तरसते रहते हैं कई दफे लाइट एक बार गायब हो गई तो सुबह से 2 बजे तक आती है। बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन लगाते हैं तो बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी फोन नही उठाते हैं। विद्युत कि इस अव्यवस्था से किसान परेशान हैं। क्योंकि बार-बार लाइट आने जाने से नलकूपों का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाता है किसानों ने बार-बार की कटौती को रोके जाने की मांग की है। किसानों ने बताया कि दो-तीन दिन से विद्युत आपूर्ति लगातार पूरी नहीं की जा रही है। दिन हो या रात सैकड़ों बार बिजली आती जाती रहती है ऐसी स्थिति में पलेवा नहीं हो पाता क्योंकि जब तक नलकूप चालू किया जाता है और उसका पानी खेतों तक पहुंचने को होता है तब तक लाइट चली जाती है। तो यही प्रक्रिया बार-बार करनी पड़ती है। इससे पलेवा में बाधा आ रही है। ग्राम बिदोखर के किसान देवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस समय खेतों में पलेवा का काम चल रहा है लेकिन बिजली की बार बार कटौती की जाने से पलेवा में बाधा आ रही है। सिंचाई व्यवस्था पूर्ण रूप से धड़ाम है, पलेवा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि अघोषित बिजली कटौती की समस्या यहीं नहीं थमती बता चलें कि समस्या का सिलसिला रात के भी बखूबी किया जाता है जब किसान अपनी रात की नींद हराम करके सिंचाई के लिए खेतों में रतजगा करता है। अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि बिजली की अव्यवस्था के चलते दिन तमाम खेतों में मौजूद रहने के बाद भी जितना पलेवा होना चाहिए उसका आधा भी नहीं हो पा रहा है।

Read More »

वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। हत्या के मामले मे बीते दो दशक से फरार चल रहे वारण्टी को आज पुलिस ने दबोचकर जेल भेज दिया। बताया गया कि सिसोलर निवासी पंचा पुत्र महावीर हत्या के मामले मे बीते 20 वर्षो से वांछित था व नाम बदलकर कानपुर मे रह रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Read More »

किसानों की समस्याओं को लेकर सपाईयों ने सौंपा ज्ञापन

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। अन्ना मवेशियों से परेशान किसानो की समस्याओं को लेकर आज दर्जनो सपाईयो ने अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुये समाधान की मांग की। सपा जिला उपाध्यक्ष जावेद मेजर पहलवान के नेतृत्व मे दिये गये ज्ञापन मे दर्जनों सपाईयो ने कहा कि इस समय बुवाई का समय चल रहा है किन्तु अन्ना मवेशियो के भय से बहुत से किसान बुवाई नही कर रहे जबकि जो किसान बो चुके है वह रातो को जागकर खेतो मे ही डेरा डाले है। सपाईयो ने मांग की है कि जल्द ही किसानो की समस्याओ का समाधान किया जाये। इस दौरान अब्दुल जाफर, पप्पू, रामबली आदि मौजूद रहे।

Read More »

बिगबी ने अपने जन्मदिन पर डोनेट किया ब्लड

हमीरपुर, अंशुल साहू। अपने जन्मदिन के अवसर पर ब्लड डोनेट कर अपने दोस्तों और मित्रजनों को जन्मदिन का उपहार दिया। बताते चलें कि आज बुण्देलखण्ड ब्लड बैंक समिति के उपप्रबंधक अनुराग तिवारी उर्फ बिगबी का जन्म दिन था। उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि मुस्कुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अलरा निवासी सरोज पत्नी दशरथ को ए-पाजिटिव रक्त की आवश्यकता है और महिला के इस समय 3.0 रक्त ही शेष है। तो अनुराग तिवारी ने जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर रक्तदान किया। बुण्देलखण्ड रक्तदान समिति के सदस्यों ने अनुराग तिवारी का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान युगांक मिश्रा, शोभित तिवारी, लाला भैया, पंकज द्विवेदी, विशाल द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

नाले में लटका असन्तुलित टैक्टर, मजदूर की मौत

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम पचखुरा खुर्द के समीप सड़क मार्ग पर बनी नाले की पुलिया में एक टैक्टर असन्तुलित होकर पुलिया के नीचे नाले में जाकर लटक गया। जिससे टैक्टर में सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी और टैक्टर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमेरपुर-सिसोलर मार्ग में ग्राम पचखुरा खुर्द निवासी जंगबहादुर ठेकेदार का टैक्टर स्वराज 735 लकड़ी लादकर सुमेरपुर आया था। लकड़ी टाल में डालने के बाद टैक्टर ट्राली सोमवार को दोपहर एक बजे करीब वापस पचखुरा खुर्द जा रहा था तभी गांव के समीप रोड़ पर स्थित पुलिया पर अचानक टैक्टर असन्तुलित होकर नाले में जाकर लटक गया। टैक्टर में सवार मजदूर ग्राम पचखुरा खुर्द निवासी किशन वर्मा 40 वर्ष पुत्र देवीदीन वर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी तथा टैक्टर चालक रामबाबू वर्मा पुत्र कमतू गम्भीर रूप से घायल हो गया। गम्भीर रूप से घायल चालक को लोगो की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। अचानक घटित हुई इस घटना की खबर पाकर गांव के तमाम लोग वहाँ एकत्र हो गये थे। सभी लोगो में मृतक मजदूर के प्रति गम का माहौल दिखा। सूचना पाकर सुमेरपुर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच गयी थी और क्रेन मशीन बुलाकर नाले में लटके टैक्टर को बाहर निकलवाया। मजदूर की मौत की खबर पाकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था इस घटना से समूचे गांव में शोक की लहर छा गयी। मृतक श्रीकिशन अपने पीछे दो लड़के व चार लडकिया छोड़कर संसार से विदा हो गया। ट्रैक्टर मालिक जंगबहादुर लकड़ी का कारोबार करता है। पुलिस ने बताया कि घटना की तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जायेगी। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। मृतक की लाश को ग्रामीण निकालने नहीं दे रहे थे। उनकी मांग थी कि डीएम व एसेपी को मौके पर बुलाया जाये। लेकिन पुलिस ने समझा बुझाकर लाश को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

Read More »

कस्बे सहित क्षेत्र में संदिग्ध बाइकों की भरमार

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे सहित क्षेत्र में बाहरी जनपदों सहित दूसरे राज्यों की बाईकों की भरमार है। जो पुलिस और पत्रकार का लोगो लगाकर बेखौफ कस्बे सहित क्षेत्र में फर्राटा भरते घूमते हैं। इतना ही नहीं इनमें कुछ बाइकें चोरी की या संदिग्ध भी होती हैं जो पुलिस और पत्रकार का लोगो लगा होने की वजह से बच जाती हैं। कल कोतवाली पुलिस ने ऐसी ही एक बाइक बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिस बाइक मे स्कूटी का नम्बर लिखा हुआ था। बताते चलें कि कस्बे के मोहल्ला उपरौस मे कल देर शाम कोतवाली पुलिस ने एक बाइक यूपी 78 सी.ई. 4377 को पकड़ लिया। जिसके कोई वैध कागजात नहीं होने के कारण कोतवाली पुलिस ने बाइक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। और जब बाइक के नम्बर को परिवहन विभाग के मोबाइल एप पर जांच किया गया तो उक्त नम्बर कानपुर जनपद के सुनील सिंह के नाम पर दर्ज है। और उक्त नम्बर डीएल एक्स होण्डा की एक्टीवा है। वहीं उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला संदिग्ध हैं। बाइक और दोनों युवक पुलिस की हिरासत में है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

परिवार तथा कालेजों में युवाओं को संस्कारित शिक्षा मिलने से प्राप्त होंगे सकारात्मक परिणाम- डा0 भवानीदीन

हमीरपुर, अंशुल साहू। किशनू बाबू शिवहरे महाविद्यालय, सिसोलर में विमर्श विविधा के अंतर्गत सामयिक संदर्भ के तहत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस को बालिकाएं, शिक्षा और समाज एक आकलन नामक विषय के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ भवानीदीन ने कहा आजादी के लगभग साढे सात दशकों बाद आज भी देश में बालिकाओं की अस्मिता प्रश्न चिन्हित है। वे अपनी सुरक्षा को लेकर निश्चिंत नहीं हैं। यह प्रश्न आज भी यक्ष प्रश्न क्यों बना हुआ है। आज भी रेप का प्रश्न अनुत्तरित है। इसके मूल मे जाने से यह प्रतीत होता है कि अभी भी देश मे सन्स्कारित शिक्षा का अभाव है। पुरुष समाज का चिन्तन क्षितिज दूषित और अवसरवादी है, समस्या की गम्भीरता को देखते हुये संयुक्त राष्ट्र ने 2011 में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस घोषित किया था। जिसके द्वारा पूरे विश्व से यह अपेक्षा की गयी थी कि बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर सारे देश सम्वेदनशील हो। भारत मे भी बेटी पढाओ, बेटी बचाओ का नारा दिया गया। किन्तु परिणाम वान्क्षित नहीं रहा, भारतवर्ष हो या न कोई देश, बालिकाओं की सुरक्षा की समस्या आज भी सुरसा के मुंह की तरह फैली हुई है। चारों ओर समस्या ही समस्या है। पहले भारत में दिसंबर 2012 में निर्भया कांड के बाद बलात्कार को लेकर कड़े कानून बनाए गए किंतु बलात्कार के मामले में कोई बदलाव नहीं आया। पहले हर दिन 69 रेप हुआ करते थे। आज उनकी संख्या बढ़कर 88 हो गई है। ऐसी स्थिति में बालिकाओं की सुरक्षा एक बार फिर प्रश्नो के कटघरे मे खडी हो गयी। इसलिए आज सबसे बडी आवश्यकता है कि परिवार तथा कालेजों मे युवाओं को संस्कारित शिक्षा प्रदान की जाए, तभी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगें। कार्यक्रम मे डा0 लालता प्रसाद, प्रदीप यादव और अखिलेश सोनी ने विचार रखे। साथ ही आरती गुप्ता, राकेश यादव, गनेश शिवहरे, आनन्द विश्वकर्मा, गंगादीन प्रजापति, सुरेश सोनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 रमाकांत पाल ने किया।

Read More »