मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। सौंदर्य प्रसाधन वैसे तो महिलाओं की सुंदरता बढाने का प्रमुख आधार माना जाता है। लेकिन अब यही सौंदर्य के साधन युवतियों के लिए आत्महत्या करने का साधन बन रहे है। कोतवाली क्षेत्र के मंकराव निवासी एक युवती ने बालों में लगाने वाली मेंहदी पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।मंकराव निवासी संगीता (26) पत्नी स्यामू ने बालों में लगाने वाली मेंहदी पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा युवती को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर महिला का इलाज किया जा रहा है।
Read More »विवाद में हुई मारपीट में युवक की नाक कटी
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । खेतों में पाइप द्वारा पानी पहुंचाने के कारण एक ही परिवार के लोगों मे विवाद हो गया। जिसके कारण हुई मारपीट मे एक व्यक्ति की नाक कट गई है। जिसे मेडिकल परीक्षण के लिए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नई दिल्ली डेरा पढोरी निवासी रवींद्र पुत्र कालीचरण व वेदपाल आदि के परिवार के बीच खेतों में पानी पहुंचाने के कारण विवाद हो गया। विवाद बढने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जिसके चलते दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए और दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। रवींद्र पुत्र कालीचरण ने बताया, कि वह अपने खेतों में पानी पहुंचाने के लिए पाईप बिछा रहा था जिसका वेदपाल आदि ने विरोध किया, और गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई। जिसमें एक पक्ष से रवींद्र, उमादेवी पत्नी नंद किशोर व राजपाल केवट पुत्र नंद किशोर घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से वेदपाल को भी चोंटे आई है। जबकि रवींद्र की नाक कट जाने के कारण उसे मेडिकल परीक्षण के लिए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। और कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Read More »मारपीट में युवक गम्भीर रूप से घायल, एनसीआर दर्ज
मौदहा/हमीरपुर, जन सामनाा। बटिया मे बकरी लेने के बाद शुरू हुए विवाद में बटियाहा ने बकरी मालिक के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे मालिक का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मदारपुर निवासी इस्राईल खां उर्फ बाबू ने कोतवाली मौदहा मे दिए अपने शिकायती पत्र में बताया, कि उसने गांव के लाला भाऊ पुत्र कुतुब खान को अपनी बकरी बटिया मे दी थी। काफी समय के बाद बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया। पीडित ने बताया कि जब वह अपनी बकरी और एक बच्चा मांगने गया तो उक्त लाला भाउ ने बकरी दे दी। लेकिन एक बच्चा देने से इनकार कर दिया और गाली-गलौज करने लगा। गाली-गलौज का विरोध करने पर उक्त लाला भाऊ ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे इस्राईल के गंभीर चोंटे आने के साथ ही एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने पीडित का मेडिकल परीक्षण करा पीडित की तहरीर के आधार एनसीआर दर्ज कर मामले की पडताल शुरू कर दी है।
Read More »नवागंतुक एसपी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण
हमीरपुर, सुमित साहू। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा गार्द की सलामी ली गई। तत्पश्चात नवागन्तुक एसपी द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में एसपी द्वारा स्टोर रूम, क्वाटर गार्द, शस्त्रागार, 112 कंट्रोल रूम, आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत एसपी ने पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई को देखा व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों के अभिलेखों का रख-रखाव देखा व इस संबंध में सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात एसपी द्वारा पुलिस लाइन में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान एसपी द्वारा पत्रकारों को अपराध नियंत्रण के संबंध में अपनी प्राथमिकता से अवगत कराया गया। वहीं नवागन्तुक एसपी नरेन्द्र कुमार सिंह ने एक-एक करके सभी पत्रकारों से उनका परिचय किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अनुराग सिंह सहित एसपी शुक्ला, पीडी दीक्षित, पंकज मिश्रा, दिनेश कुशवाहा, धर्मेन्द्र महाजन, अंशुल साहू, डीडी निगम, असद खान, सुभाष साहू, अनुराग मिश्रा, अभय सिंह, राशिद सिद्दीकी, शीलू निषाद, रुपेश गुप्ता, पवन परिहार, उमाशंकर मिश्रा आदि अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
Read More »एसआई आनन्द कुमार साहू व टीम ने सकुशल सम्पन्न कराई प्रवेश परीक्षा
हमीरपुर,सुमित साहू। आज प्रदेश भर में आयोजित की गई पालिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई। जिला मुख्यालय में परीक्षा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज और विद्या मंदिर इण्टर कालेज सहित तीन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के आयोजन से पहले ही परीक्षा सम्बंधी सभी तैयारियां विभाग द्वारा पूरी कर ली गई थी। और वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए स्कूलों को पहले ही सैनेटाइज किया गया था। वहीं परीक्षार्थियों को सेनेटाइजेशन व मास्क पहनना अनिवार्य किया गया। परीक्षार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ ही परीक्षा का आयोजन किया गया था। वहीं सदर कोतवाली के उपनिरीक्षक आनन्द कुमार साहू की टीम द्वारा परीक्षा केन्द्र में शांति व्यवस्था व परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु टीम के साथ बराबर मौजूद रहकर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया गया।
Read More »ज्योतिंद्र नाथ मुखर्जी जैसा क्रांतिकारी देशभक्त के योगदान को नहीं भुला सकता देश- डा0 भवानीदीन
हमीरपुर, सुमित साहू। लॉकडाउन को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अंतर्गत जरा याद करो कुर्बानी के तहत संघर्ष और संकल्प शक्ति के साक्षी बाघा जतीन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किए। वहीं संस्था के अध्यक्ष डॉ0 भवानीदीन ने कहा कि बाघा जतीन के बारे में यही कहा जा सकता है कि बड़ी मुश्किल से होता है, चमन में दीदावर पैदा अर्थात ज्योतिंद्र नाथ मुखर्जी जैसे युवा क्रांतिकारी देशभक्त बहुत मुश्किल से पैदा होते हैं। जतीन का जन्म 7 दिसंबर 1879 को कुष्टिया, बंगाल
म हुआ था। उनके पिता का नाम उमेश चंद्र मुखर्जी और मां का नाम सरस्वती देवी था। जतीन का वास्तविक नाम ज्योतीन्द्र नाथ मुखर्जी था। जतीन ने कृष्ण नगर के वर्नाक्यूलर स्कूल से 1898 में मैट्रिक की परीक्षा पास की। तत्पश्चात उनकी स्वामी विवेकानंद से भेंट हुई। स्वामी जी से संवाद होने के बाद उसे जीवन का लक्ष्य प्राप्त हो गया। जतीन बचपन से ही शरीर से बहुत मजबूत थे। दो या तीन घटनाओं से जतीन के शारीरिक बल, सूझबूझ और उसके देश के प्रति सोच की पुष्टि होती है। एक बुढ़िया की मदद करना, कम उम्र में ही एक बिदके हुए घोड़े को वश में करना, सफर में दो गोरो को धुनना जैसी घटनाओं ने उसे चर्चित बना दिया था। उसके बाद उसकी अपने मामा के रहते हुए एक दिन जंगल में एक खूंखार शेर से भिड़ंत हो गई, उसे अपने हसिये से मार दिया, तबसे उसका नाम बाघा जतीन हो गया। जतीन कोलकाता के युगान्तर जैसे क्रांतिकारी दल से जुड़े ही नहीं अपितु आगे चलकर उसके प्रमुख मुखिया हो गए। सरकार ने जब बंगाल का विभाजन कर दिया तो सारे देश में बंग-भंग के विरोध में आंदोलन चला, जिसमें जतीन ने खुलकर भाग लिया। जतीन ने कई जगह नौकरी भी की। जतीन की अरविंद घोष जैसे क्रांतिकारी से कोलकाता में भेट हुई। जतीन महिलाओं का बहुत सम्मान करते थे। वे मल्ल युद्ध में माहिर थे।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे मॉडलों ने किया कैटवाक
राठ/हमीरपुर। नगर में चल रहे वर्चुअल जेसीआई सप्ताह के तीसरे दिन बाल दिवस मनाते हुए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आनलाइन आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने आकर्षक परिधानों में कैट वाक करते हुए वीडियो क्लिप भेजे। कार्यक्रम निर्देशक जेसी प्रमोद सर्राफ ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 3 से 6 साल और सीनियर वर्ग में 7 से 10 साल के बीच आयोजित की गई। जिसमें भूमि, कनक, हिमांशी राजपूत, माही, गौर्यांश, संभव गुप्ता, प्रमुन गुप्ता, नम्रता गुप्ता सिद्धी, कनिष्का सहित 16 बच्चों ने वीडियो क्लिप भेजे। बच्चों के वीडियो निर्णायक मंडल में शामिल योजना विभाग लखनऊ के मुख्य आर्टिस्ट शिवशंकर यादव व अरविंद सिंह को भेज दिए गए हैं।
Read More »सैनी कोतवाली क्षेत्र अझुवा में वाहनों की हुई जबरदस्त तलाशी
अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। कानून व्यवस्था चुस्त और दूरस्थ रखने के उद्देश्य से जिले की पुलिस द्वारा सड़कों पर उतर कर संदिग्ध वाहनों सहित अन्य वाहनों की सघन चेकिंग किया गया।
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी अभिनंदन सिंह के निर्देशानुसार सुबह से ही सर्किल आफिसर सिराथू रणवीर सिंह के मार्गदर्शन में नगर पंचायत अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुशवाहा मय हमराहियों जिले के कनवार बॉर्डर पर वाहनों को रुकवा कर उनकी गहनता से चेकिंग की गई। कुछ लोगों को चेतावनी दी गई हाईवे में पड़ने वाले शराब के ठेकों पर भी पुलिस ने पहुंचकर संदिग्ध लोगों की जांच की, पुलिस ने हालांकि कागजात के नाम पर किसी को तंग नहीं किया केवल वाहनों व उसके चालकों कि तलाशी ली। पुलिस की सक्रियता देखकर लोंगो ने संतोष प्रकट किया हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता मानव शर्मा का आकस्मिक निधन
हरिद्वार, मदन यादव। श्री गंगा सभा के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा गांधीवादी के सुपुत्र एवं इनकम, सेल टैक्स के वरिष्ठ अधिवक्ता मानव शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया, वह कोरोना से संक्रमित थे। उनका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा था जहां देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली, मानव शर्मा हसमुख और मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन की सूचना मिलने से कनखल सहित पूरी पंचपुरी में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके अचानक यूं चले जाने से हर कोई अचंभित और दुखी है।
श्री गंगा सभा हरिद्वार, प्रेस क्लब हरिद्वार, श्री अखंड परशुराम अखाड़ा, नागरिक मंच, टैक्स एसोसिएशन सहित कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
उमेश शुक्ला बने अपना दल एस आईटी मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष
कानपुर नगर, जन सामना। अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष विधायक डा. जमुना प्रसाद सरोज की संस्तुति व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के अनुमोदन पर कानपुर से उमेश शुक्ला को प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी का दायित्व सौंपा गया है। उमेश ने बताया कि प्रदेश के समस्त जिलों की प्रत्येक विधानसभाओ में वार्ड व बूथ स्तर पर पार्टी की आईटी विंग को मजबूत करके आगामी चुनावों पर फोकस करेंगे व सोशल मीडिया के सभी माध्यमो पर पार्टी द्वारा किसान, युवा, कमेरा, वंचित समाज के हितों के लिए लगातार किए जा रहे प्रभावी प्रयासों को जन जन तक पहुंचाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से युद्ध स्तर पर व्यापक प्रसार व्यवस्था को शीघ्र ही प्रभावी गति देने का कार्य करेंगे।
Read More »