Saturday, November 30, 2024
Breaking News

दैवीय आपदा से प्रभावित 79 परिवार मुख्यमंत्री आवास योजना से हुये लाभान्वित

कानपुर नगर। परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2022 तक सभी बेघर, कच्चे तथा जीर्णशीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संचालित की गयी है। योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक विगत 04 वर्षों में 8285 परिवारों को लाभान्वित कराते हुये पक्के आवास उपलब्ध कराये जा चुके है।

Read More »

बेटे की हत्या के बाद दबंगो के डर से माँ ने बेटी के साथ गांव से किया पलायन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बेटे की हत्या के 22 दिन बाद दबंगो के डर से माँ ने अपनी बेटी के साथ गांव से पलायन कर दिया, और अपने घर पर मकान बिकाऊ का पोस्टर भी चिपका दिया, दबंगो के डर से गांव से पलायन करने के मामले में राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय प्रचारक पंकज धावरैय्या परिवार को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित परिवार और कार्यकर्ताओ के साथ पहले तो सदर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया, उसके बाद गुस्साए ब्राह्मण समाज ने हत्यारो की गिरफ़्तारी के साथ पीड़ित परिवार सुरक्षा प्रदान कराये जाने की मांग करते हुए शहर के तालाब चौराहे पर चक्का जाम कर दिया।

Read More »

जिला कारागार में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

कानपुर देहात। राष्ट्रीय, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र के निर्देशन में आज दिन मंगलवार को जिला कारागार, कानपुर देहात में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात अध्यक्षता साक्षी गर्ग के द्वारा की गयी।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण साक्षी गर्ग ने अपने सम्बोधन में बताया गया कि जो बन्दी दिव्यांग है, उनके अधिकारों के लिए विकलांगजन अधिनियम 1995 (Person with Disabiliti  मे Act 1995) संविधान के अनुच्छेद 253 सहपठित संघ सूची की मद क्रम संख्या- 13 को अन्तर्गत अधिनियमित किया गया है। यह एशियाई एवं प्रशांत क्षेत्र में दिव्यांग व्यक्तियों की पूर्ण भागीदारी और समानता की उदघोषणा को कार्यान्वित करता है और उनकी शिक्षा, रोजगार, बाधा रहित जीवन, सुरक्षा का प्रावधान करता है।

Read More »

सौभाग्य-3 योजना के तहत जनपद की विद्युत की समस्याओं का हर हाल में कराये दुरस्त: सांसद

जिस पद पर जो जिसका कार्य है उसे पूर्ण मनोयोग के साथ करें तभी समस्या दूर हो सकती हैं दूर: सांसद
श्रम विभाग में बिना पंजीकृत कर्मियों द्वारा किसी भी प्रकार का न कराया जाये कार्य: डीएम
कोविड-19 के चलते मास्क जरूर लगाये तथा सोशल डिस्टेसिंग का करे पालन: डीएम
विद्युत की समस्या का हाल में करायें निस्तारण, लापरवाही पर होगी कार्यवाही: डीएम – सीडीओ
कानपुर देहात। अकबरपुर रनियां लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में नगरीय निकाय, ग्रामीण एवं मजरों में हो रही विद्युत संबंधी समस्याओं का सौभाग्य-3 योजना के अंतर्गत निस्तारण कराये जाने हेतु बैठक की गयी। बैठक में सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र सीडीओ जोगिंदर सिंह सहित विद्युत विभाग के सभी अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सांसदीय क्षेत्र अकबरपुर के उप खण्ड के एसडीओ व जेई व शिकायत कर्ता मौजूद रहे।
बैठक में सांसद जी ने संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस अधिकारी कर्मचारी का जो कार्य है उसे पूर्ण मनोयोग के साथ करें तभी समस्या दूर हो सकती हैं। कहा कि पिछले बीते दिनों में पदयात्रा के दौरान विद्युत की जो समस्याएं सामने आई है उनका संज्ञान लिया गया है जो 189 की लिस्ट बनी है तथा निस्तारण समय से किया जाये।

Read More »

रामलीला मंचन को लेकर हुई बैठक- सरकार के दिशा निर्देशों का इंतजार

बिल्हौर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। कोरोना काल में रामलीला मंचन को लेकर श्री राम जानकी रामलीला मंडल (कमेटी) सरिगवां बिल्हौर ने बैठक की।
श्री राम जानकी रामलीला मंडल द्वारा प्रतिवर्ष भिन्न-भिन्न जगहों(क्षेत्रों) में जाकर श्री राम लीला के मंचन किए जाते हैं। इस वर्ष कोरोना काल में रामलीला मंचन को लेकर सरकार द्वारा अभी कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। इस विषय को लेकर मंडल अध्यक्ष ने एक बैठक की, जिसमें रामलीला मंचन को लेकर विचार – विमर्श किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि रामलीला के जो भी सरकार के निर्देश होंगे, उसके अनुसार ही रामलीला मंचन करेंगे। सरकार ने 100 लोगों की उपस्थिति के साथ धार्मिक आयोजन को भी अनुमति दे दी है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि सितम्बर महीने के अंत तक रामलीला को लेकर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी।

Read More »

छत से गिरकर व्यक्ति की मौत

अमेठी। शुकुल बाजार स्थानीय थाना क्षेत्र के निहाल पुरवा पोस्ट सेवरा निवासी गुडॉन सिंह (38) की छत से गिरने से मौत हो गई।
परिवारवालों के मुताबिक गुडॉन सिंह बीती रात्रि छत पर सो रहे थे। अचानक रात्रि लगभग 3 बजे गुडॉन सिंह छत से गिर गये। आनन-फानन में परिवार वाले अस्पताल ले गए और डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले और गांव वालों में दुख का माहौल बना हुआ है।

Read More »

बच्चे की गला रेतकर हत्या

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के बिठौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में एक 10 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि नितिन नाम का बालक मोर के पंख बीनने गया था जिसके बाद वह घर पर नहीं लौटा जिसके बाद परिवार के लोगों ने छानबीन की तो नितिन का शव खेत में पड़ा मिला। वही नितिन के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नितिन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बच्चे की गला रेत कर हत्या की गई है।

Read More »

25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन के निर्देशानुसार अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे, अभियान के अंर्तगत अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुशवाहा ने अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध कार्यवाही के बाद लिखा पढ़ी कर मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बीती देर शाम विजय कुमार कुशवाहा मय हमराही शिव नाथ यादव लोकेंद्र यादव ललित कुमार अखिलेश के साथ गस्त के दौरान संदीप कुमार गौतम पुत्र छोटेलाल निवासी वार्ड नं 4 मढिया मई अड़ार पर नगर पंचायत अझुवा को राष्ट्रीय राजमार्ग मढिया मई मार्ग से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

Read More »

कार्यदायी संस्थाएं गुणवत्ता के साथ समय से निर्माण कार्य करें पूरा-डीएम

जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यो की समीक्षा
फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं में तेजी लाने एवं कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता के साथ समय से निर्माण कार्य को पूरा करने के दिये निर्देश। साथ ही लेवर काॅलोनी मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कर उनके पिलरों पर वाॅल पेंटिंग कराकर स्वच्छता, शिक्षा व कोविड सम्बन्धी संदेशों को उकेरा जायें।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में एक-एक कर सभी विभागों के विकास कार्याें एवं उनकी विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने कार्यांे के अद्यतन प्रगति के फोटोग्राॅफ्स प्रेजेंटेशन प्रोजेक्टर के माध्यम से यथा स्थिति को जाना। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में निर्माण कराये जा रहे कुछ रेलवे ब्रिज का कार्य ठीक न होने पर उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम के उप परियोजना प्रबन्धक डी.के. यादव को फटकार लगाते हुये कहा कि उन्होने विजयपुरा-मटसेना मार्ग रेलवे ब्रिज सहित लगातार कई रेलवे सेतु का मौके पर जाकर निरीक्षण किया है।

Read More »

बनावटी अपहरण के प्रार्थना पत्र की हो जांच-इनवे हुसैन अंसारी

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश अमन कमेटी की एक बैठक डा. कालीचरन की अध्यक्षता में पैमेश्वर गेट पर सम्पन्न हुई। बैठक में इनबे हुसैन अन्सारी ने कहा कि थाना रामगढ़ पुलिस पीड़ित के साथ न्याय के स्थान पर सुलहनामा करने का दबाब बना रही है। विगत काफी दिनों से एक लडकी का परिवारिक विवाद उसके पति के साथ चल रहा है। महिला के पति नसीर उर्फ पप्पी के परिजनों ने लडकी पक्ष को फंसाने के उददेश्य से एक अपहरण का प्रार्थना पत्र थाना रामगढ़ में दे रखा है। जिसको लेकर पुलिस लड़की पक्ष से सुलहनामा कराना चाह रही है। जबकि न्यायालय द्वारा पीडित महिला का खाना खर्चा बाॅध दिया है। लडका पक्ष के लोग अकारण परेशान कर रहे है।

Read More »