Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पुरानी रंजिश को लेकर युवक के साथ मारपीट

फिरोजाबाद। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव विजय पुरा में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को कुछ लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना मटसैना क्षेत्र गांव विजयपुरा निवासी अजयपाल के पुत्र राजू 24 वर्षीय को गांव के ही लवकुश, भूपेन्द्र आदि लडकों ने आज सुबह खेत से आते समय रास्ते में घेर कर मारपीट कर दी। जिससे वह घायल को गया, घायल के परिजनों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। घायल ने बताया कि दो दिन पूर्व बच्चों-बच्चो में विवाद हो गया था। जिसकी रंजिश मानते हुए उक्त लोगो ने आज गांव के बाहर घेर कर मारपीट कर दी। जिससे सिर में गम्भीर चोट आयी है। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना भी कराया है।

Read More »

क्षत्रिय महासभा की बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक बलवन्त सिंह धाकरे के कार्यालय पर हुई। जिसमें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नई टीम का गठन हेतु विचार-विमर्श किया गया। अक्टूवर माह के अन्तिम सप्ताह तक समस्त जनपद में सदस्यता अभियान चलाया जाए। नवम्बर के प्रथम सप्ताह में सभी सदस्यों द्वारा नये अध्यक्ष का चुनाव कराया जाए। जिससे बिना किसी पदाधिकारी के दबाव में न आकर स्वत़ंत्र रूप से कार्य कर सके। बैठक का संचालन विक्रम जादौन एवं अध्यक्षता रंजीत सिंह चैहान ने की। बैठक में अशोक जादौन, उदय सिंह, भानुप्रताप सिंह, सुनील राना, पुष्पेन्द्र पाल सिंह, धर्मेन्द्र पाल सिंह, सन्तोष राठौर, देवेश तौमर, राष्ट्रदीप सिंह यादव सिंह, प्रताप सिंह, वीरीसिंह, शिवप्रताप सिंह, ओमवीर चैहान, अशोक कुशवाह, मुकेश राठौर आदि मौजूद रहे।

Read More »

सांप के काटने से हुई महिला की मौत

रसूलाबाद/कानपुर देहात, ओम सिंह। क्षेत्र के एक गांव में घर में काम कर रही एक महिला को जहरीले सर्प ने डंस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई यह देख परिजन सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।देर रात्रि तक परिजन झाड़.फूंक के चक्कर में पड़े रहे। जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सेन गांव में रविवार दोपहर12 बजे सुमित्रा 45 पत्नी श्री राम अपने घर में काम कर रही थी। तभी घर में छिपा बैठा,जहरीले साँप ने महिला को डंस लिया। महिला की हालत बिगड़ने परिजन उसे आनन फानन रसूलाबाद सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, इसके बाद परिजन झाड़ फूक कराने के चक्कर मे देर रात्रि तक इधर उधर भागते रहे। महिला के हालत में कोई सुधार नही हुआ। ग्रामीणों की माने तो महिला का घर गांव के बाहर बना था जहां आसपास खेत थे। जिसके वजह से बरसात के समय मे साँप कीड़ों का खतरा ज्यादा रहता है। जिसके वजह से आज यह हादसा हो गया।

Read More »

कार-बाइक में भिड़ंत, दो की हालत गंभीर

ओसा/कौशांबी, संवाददाता। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति ओसा के पास कार और दोपहिया बाइक सवार में टक्कर हो गई है जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए हैं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक नारा गांव निवासी विपिन कुमार मोदनवाल पुत्र श्याम लाल मोदनवाल अपने साथी पप्पू पुत्र मोहम्मद और जिसान पुत्र फैयाज किसी काम से बाइक से मंझनपुर आए थे| और बाइक सवार वापस ओसा चौराहा जा रहे थे| बाइक सवार मंडी समिति इफको एजेंसी के पास सामने से आ रही कार से टकरा गए। जिसमें पप्पू और विपिन की हालत गंभीर है। जिसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायलो का इलाज चल रहा है।

Read More »

केसरिया हिन्दू वाहिनी ने बांटे सदस्यता प्रमाणपत्र

कौशाम्बी, विकास सिंह। केसरिया हिन्दू वाहिनी कार्यालय में कार्यालय प्रभारी रजनीश त्रिपाठी के नेत्रत्व में यूथ विंग के सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमे मंडल अध्यक्ष रामेनन्द्र मिश्रा की अचानक तबीयत खाराब हो जाने के कारण इस कार्यक्रम में अनुपस्थित रहें उनके निर्देशानुसार विकास पांडेय मंडल महामंत्रीं प्रयागराज (प्रदेश कार्यकारणी सदस्य), सत्येन्द्र त्रिपाठी (जिला अध्यक्ष कौशांबी मुख्य प्रकोष्ठ), लवकुश त्रिपाठी (जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा कौशांबी), आशुतोष मिश्रा (जिला अध्यक्ष यूथ विंग कौशांबी) द्वारा वितरण किया गया।
जिसमे समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे अनुज श्रीवास्तव (जिला महामंत्री युवा मोर्चा कौशांबी) वीरू त्रिपाठी जिला रैली प्रमुख कौशांबी, लोकेश मणी मिश्रा (जिला उपाध्यक्ष) आशिक तिवारी रंगनाथ मिश्रा, सत्यम मिश्रा, राघवेन्द्र मिश्रा, शिवम मिश्रा समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

थाना रसूलाबाद में तैनात सब इंस्पेक्टर मार्ग दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल

रसूलाबाद/कानपुर देहात, ओम सिंह। अपने निवास से थाने जा रहे सब इंस्पेक्टर को उल्टे साइड से आ रहे बाइक सवार ने सब इंस्पेक्टर की बाइक में सामने से टक्कर मार दी जिससे वह उछलकर रोड पर जा गिरे और उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। यह देख ग्रामीणों ने आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया।
जनपद कानपुर देहात रसूलाबाद कोतवाली में सबइंस्पेक्टर पद तैनात अनूप कुमार पांडेय रविवार को अपनी बुलेट गाड़ी से अपने निवास विषधन तिराहे से होते बिल्हौर रोड से होते हुए थाने जा रहे थे बिल्हौर रोड टीवीएस एजेंसी के सामने रसूलाबाद चौराहे की तरफ से उल्टे साइड से आ रहे बाइक सवार दो युवक ने उनके बाइक में सामने से टक्कर मार दी जिससे सबइंस्पेक्टर गाड़ी सहित रोड पर गिर गए जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे आ गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से घायल को रसूलाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने सबइंस्पेक्टर की हालत को चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार कर कानपुर रीजेंसी रेफर कर दिया वही बाइक सवार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए। रसूलाबाद थाना अध्यक्ष चंद्र शेखर दुबे ने बताया सब इंस्पेक्टर को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर है उनका इलाज चल रहा है।

Read More »

पत्रकारों की हत्या एवं उनपर फर्जी मुकदमे होना चिंताजनक:- शास्त्री

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने कहां है कि जिस प्रकार से देश में पत्रकारों की हत्या एवं उनके ऊपर फर्जी मुकदमे व उनका उत्पीड़न एवं उनको बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है यह बहुत ही दुखद एवं चिंताजनक है। यह कृत्य सीधा-सीधा चौथे स्तंभ को दबाने की खड्यंत्रकारी साजिश है जो इस प्रकार के लोकतांत्रिक देश के लिए शुभ संकेत नहीं है।
देश के विभिन्न प्रदेशों में पत्रकारों की हत्या एवं उनके ऊपर फर्जी मुकदमे व जेल भेजने की सुनियोजित घटना होना, इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि सही तथ्य को छिपाने एवं गलत को सही साबित करने की कोशिश की जा रही है। इसका सीधा उदाहरण उत्तर प्रदेश के कई जिलों से मिलता है प्रयागराज में पत्रकार विष्णु देव पांडे द्वारा भगवतपुर ब्लॉक के खामियों के संबंध में कुछ समाचार प्रकाशित किया जिनके विरुद्ध वहां से नोटिस जारी कर दिया गया, इसी जनपद के थाना नैनी, सरायनाइत, कौंधियारा थानों में पत्रकारों का उत्पीड़न किया गया, उपरोक्त की भांति कौशांबी, फतेहपुर मे भी पत्रकारों के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही किया गया जो बहुत ही चिंतनीय विषय है।

Read More »

कंडक्टर को बंधक बनाकर आगरा से उड़ाया ट्रक

हाथरस में ट्रक खड़ा कर 5 हजार की नगदी सहित लगभग दो लाख कीमत के 8 टायर किये पार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में आगरा रोड पर एक ट्रक एपी 26 TJ 0549 लावारिस हालात में खड़ा मिला। जिसके पिछले 8 टायर गायब थे, ट्रांसपोर्टर ने बताया कि बीती रात ट्रक आगरा में उनकी आगरा इंदौर ट्रांसपोर्ट कंपनी नंदलालपुर पर खड़ा हुआ था जहां से 7-8 अज्ञात लोग कंडक्टर को बंधक बनाकर ट्रक ले आये और उसको सादाबाद में रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक खड़ा कर ट्रक से 8 टायर खोल ले गए, साथ ही कंडक्टर से जमकर मारपीट की गई व उससे भी पांच हजार रुपये और एक मोबाइल भी अपने साथ ले गए टायरों की कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही है,ट्रक की सूचना मिलने पर पहुचे ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालक द्वारा 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना की छानबीन की जा रही है।

Read More »

राष्ट्रीय समाज पार्टी यूपी में तैयार करेगी चुनावी जमीन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। पनकी स्थित राष्ट्रीय समाज पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी चन्द्रपाल ने बताया कि सभी पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यालय में राजहर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पार्टी का 17 वां स्थापना दिवस मनाया। इसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी यूपी में आने वाले ग्राम प्रधान व जिलापंचायत से लेकर विधानसभा के चुनाव में हमारी पार्टी चुनाव लड़ाएगी इस पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से मंडल प्रभारी ई.राजेश पाल, मंडल महासचिव श्रीकांत पाल (एड.), अमित पाल जिलाध्यक्ष कर्ण प्रताप सिंह, कमल पाल, आशीष कुशवाहा, संजय त्रिवेदी, इन्द्रपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

पिता ही निकला पुत्री का हत्यारा

⇒भाई के सहयोग से की थी पडोसी को फंसाने के लिए हत्या
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस को उस समय एक बडी सफलता हाथ लगी। जब विगत दो दिन पूर्व मासूम बच्ची की हत्या कर शव को पास में ही फेंक दिया था। हत्यारोपी कोई ओर नही एक पडोसी को फंसाने के चक्कर में पिता ने ही भाई के सहयोग से मासूम की हत्या कर दी थी।
एसपी सिटी ने बताया कि विगत 24 अगस्त की रात्रि मौ. इरसाद पुत्र मौ. एजाज निवासी मौ. मसरूफगंज गली नं. 10 थाना रसूलपुर की पुत्री उम्र करीब 22 माह घर के आसपास खेलते हुए अचानक गुम हो गयी थी। जिसका शव ताडो वाली बगिया कब्रिस्तान के सामने फरहान की टाल के पास मिला। जिसके गले पर किसी धारदार हथियार से काटने के निशान थे। उक्त सम्बन्ध में थाना रसूलपुर पर मु0अ0सं0 277/20 धारा 302, 323, 504, 506 भादवि बनाम वाइस्तवा गफ्फार, वसीम, सलमान एवं अरबाज निवासीगण मसरूफगंज के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। एसओजी प्रभारी मय टीम व प्रभारी थाना रसूलपर मय पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमे के वादी अभियुक्त इरसाद एवं मुत्तलिव पुत्रगण मौ. एजाज निवासी मौ. मसरूफगंज गली नं0 10 थाना रसूलपुर को आलाकत्ल सहित गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि मेरा अपने ही विपक्षियों से रूपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था। जिसमें उनको फँसाने के उद्देश्य से मैंने व मेरे भाई ने अपनी ही मासूम बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी तथा शव को कब्रिस्तान के सामने फेंक दिया।

Read More »