Saturday, November 30, 2024
Breaking News

मकान गिरने से महिला की मृत्यु

मीरजापुर। आज समय करीब 17.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पटिहटा निवासिनी मंगरी देवी पत्नी स्व0 विश्वनाथ उम्र करीब-75 वर्ष, जो अपने कच्चे मकान में निवास करती थी बारिश के कारण मकान अचानक गिर गया, जिससे मंगरी देवी की दबकर मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पर चैकी प्रभारी इमिलियाचट्टी मय पुलिस बल तथा नायब तहसीलदार चुनार मौके पर मौजूद रहे। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई।

Read More »

दुकान खोलने का नया फरमान गले की हड्डी बना

मीरजापुर। नगर सहित विंध्याचल क्षेत्र में दुकान खोलने के नए नियम सुबह 9ः00 बजे से लेकर रात 9ः00 बजे तक जिला प्रशासन का नया फरमान आते ही विंध्याचल के दुकानदारों के लिए फजीहत बन गया। मां विंध्यवासिनी का मंदिर प्रातः काल 5ः00 बजे खुल जाता है जिसके कारण श्रद्धालु भक्तगण दर्शन करने के लिए मंदिर की तरफ रुख कर देते हैं वही दुकान खोलने का समय 9ः00 बजे सुबह होने के कारण श्रद्धालुओं को माता के प्रसाद चढ़ाने के लिए 9ः00 बजे तक इंतजार करना पड़ेगा आज विंध्याचल में बहुत से दुकानदार सुबह ही दुकान खोल कर बैठ गए थे उन्हें पुलिस के जवान डांट और फटकार के बंद कराया और हिदायत दिया 9ः00 बजे से पहले दुकान नहीं खुलने चाहिए। वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है पहले के नियम ही सही थे इस तरह से कोई भी दुकानदार कुछ कमाई नहीं कर पाएगा क्योंकि यात्री मंदिर खुलने के बाद ही दर्शन पूजा करना शुरू कर देते हैं दुकानदारों का कहना है जिला प्रशासन द्वारा इस समस्या पर जरूर ध्यान देंने की आवश्यकता है।

Read More »

विकास कार्यों में लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही : सच्चिदानंद प्रसाद

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। कोरोना महामारी के चलते गरीब मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर मनरेगा योजनांतर्गत हो रहे विकास कार्य किसी भी दशा में ग्राम पंचायतों में बन्द नही होने चाहिए एव कार्य बंद होने से एक सप्ताह पहले ही अगले कार्य की डिमांड कार्यालय में ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी देना सुनिश्चित करे। अन्यथा इस कार्य मे लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वृहस्पतिवार को रसूलाबाद विकास खण्ड सभागार में ग्राम विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक में उक्त चेतावनी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद ने सभी को चेताते हुए कहा कि मनरेगा योजनान्तर्गत जो भी विकास कार्य हो रहे है वह बन्द नही होने चाहिए सभी कर्मचारी काम बंद होने से पहले सुनिश्चित कर कार्य की डिमांड कार्यालय में दे।

Read More »

रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश

अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। सैनी कोतवाली क्षेत्र में आदर्श नगर पंचायत से डेढ़ किमी दक्षिण में स्थित भैरम बाबा(संकरा बाबा) धार्मिक स्थान के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति उम्र तकरीबन 35 वर्ष की लाश मिली।
ट्रेन ड्राइवर और रेलवे पुलिस अशोक कुमार यादव की सूचना पर अझुवा चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा मय हमराहियों ने पहुंचकर आसपास के गांव के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया परन्तु शिनाख्त न होने पर लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
संकरा बाबा देवस्थान के पास दुकान लगाने वाले ने बताया यह बीती शाम बीड़ी मांगकर ले जा रहा था तो उसने पूंछा भी क्या बात है कहाँ जाओगे लेकिन उसने कुछ बताया नहीं बहुत दुःखी दिखाई दे रहा था।
वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उसके भाई मोहन लाल पुत्र छीटानी निवासी ग्राम बरार थाना किशनपुर जिला फतेहपुर को सूचना मिलने पर पारिवारिक रिश्तेदारों के साथ शिनाख्त कर अपने भाई सोनू पाल के रूप में की और बताया मेरे भाई का इलाज भी चल रहा है मानसिक रूप से बीमार रहता था बिना किसी को बताए बीती शाम को गायब हो गया था।

Read More »

कबूतरखाना बने शौचालय, धन की बंदरबांट

>शौचालय सही ना होने की वजह से उपयोग करने से कतरा रहे ग्रामीण
>शौचालय में पाल रहे कबूतर और रख रहे घरेलू सामान
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम धरा सही हो गए हैं। कम से कम शौचालय के निर्माण में हुई धांधली को देखकर तो इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है। स्थिति यह है कि विकासखंड भगवतपुर के अधिकांश ग्राम पंचायतों में बने शौचालय शोपीस बन के रह गये हैं। इन शौचालयों की दशा जर्जर हो चुकी है महज बनने के 1 वर्ष के भीतर और उसका उपयोग ग्रामीण सामान रखने के लिए कर रहे हैं। कागजों में तो शौचालय पूर्ण हो चुके हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है किसी में फाटक नहीं लगा तो कुछ में टंकी नहीं बनी। मजे की बात यह है कि शौचालय निर्माण में जिम्मेदारों द्वारा धन भी निकाल लिया गया। इस बाबत जब सहायक विकास अधिकारी श्रीकांत यादव से बात किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देकर सफाई पेश कर दी। ब्लॉक की ग्राम पंचायत काठ गांव का भी हाल कुछ ऐसा ही है वहां सफाई कर्मी के ना आने से बहू बेटियों को खुद ही नाली की सफाई करनी पड़ रही है।

Read More »

3 महीने से मिट्टी पड़ी, लेकिन सड़क नहीं बनी, गंदगी और फिसलन से लोगों की जान पर बनी

> प्रधान की दबंगई बोले, जब बननी होगी बन जाएगी सड़क, हम नहीं जानते
> यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ती है लिंक रोड, आए दिन गिरकर चुटहिल होते लोग
आगरा, जन सामना संवाददाता। थाना ताजगंज क्षेत्र के गांव महुआ खेड़ा बड़ी पानी की टंकी सामने यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाली लिंक रोड बेहद बुरी हालात में है। यहाँ से निकलना तो क्या कदम रखना भी मुश्किल है। स्थानीय लोगों कहना है कि जनवरी से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ है। गत 3 महीना पहले सड़क को ऊँचा करने के लिए मिटटी डाली गई। लेकिन मिटटी जैसी की तैसी पड़ी है, लेकिन सड़क निर्माण का अता-पता नहीं है। बारिश में फिसलन से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए है। जरुरी काम के लिए घरों से निकलना भी जान सांसत में डालना होता है। सड़क की नालियों का ढलान भी मानक विरुद्ध है। नाम न छपने की शर्त पर स्थानीय निवासियों ने बताया की प्रधान की दबंगई है। वह बोलते है कि जब बननी होगी सड़क बन जाएगी, हम नहीं जानते। लोगों का कहना है की आए दिन लोग फिसलन से गिरकर चुटहिल होते है। सड़क निर्माण के नाम पर गड़वड़झाला किया जा रहा है। तकरीबन 150 मीटर सड़क पर सिर्फ मिटटी डाल कर छोड़ दिया है। यह सड़क ग्राम सभा के ज़रिये निर्माणअधीन है। ग्राम के प्रधानपति महाराज सिंह यादव से जन सामना ने वार्ता की तो उनका का कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। दस दिनों में सड़क निर्माण पूरा कर लिया जायेगा।

Read More »

80 वर्षीय वृद्ध महिला दाने-दाने को मोहताज

कौशाम्बी, डी. एस. ठाकुर। कौशांबी जिले के खोपा गांव की एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला के पास खाने-पीने व रहने की कोई व्यवस्था ना होने से कच्चे गिरे घर में भूखे प्यासे जीवन गुजारने को विवश। आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार जहां एक तरफ गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है वहीं दूसरी तरफ जमीनी हकीकत उसके उलट है। इसका सबसे बड़ा प्रत्यक्ष प्रमाण खोपा गांव की वृद्ध महिला ओली शर्मा है। जिनके पास रहने के लिए ना घर है और ना ही खाने के लिए भोजन इतनी अधिक उम्र होने की वजह से वह कुछ करने में समर्थ नहीं है। उनकी सुध लेने वाला जनपद में न शासन है और ना ही प्रशासन। इसकी जानकारी जब बरई, सराय अकिल निवासी रजनीश पांडे को हुई तब रजनीश ने अपने सहयोगी राकेश पांडे के साथ जाकर ओली शर्मा को खाने के लिए कुछ फल इसमें अनार, सेब अमरूद आदि दिया साथ ही आर्थिक मदद भी की। रजनीश ने बताया कि उन्हें जैसे ही जानकारी हुई वैसे ही तुरंत पहुंचा और भूखी माता जी को अपने हाथों से फल खिलाया।

Read More »

नाले में मिला अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव, मचा हड़कंप

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी हाइवे पर बह रहे गंदे नाले में आज एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। पास के दुकानदारों शव को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने एस 10 के सदस्य देवेंद्र और राजू की मदद से नाले से शव में रस्सी बांध कर शव को निकाला। शव की हालत देखने से शव 24 घंटे पुराना लग रहा है। शव की तलाशी में म्रतक की जेब से आधार कार्ड, लाईसेंस और पेन कार्ड मिला है जिसमे म्रतक का पता अकबरपुर के गजनेर का निवासी पता चला है। जिसमे म्रतक का नाम राम करन सिंह चौहान (40) वर्ष लिखा है। पुलिस ने शिनाख्त के बाद बॉडी सील करके पीएम के लिए भेज दिया है। वही म्रतक के परिवार वालो का पता लगा कर उन्हे भी सूचना पहुंचाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Read More »

गोरे रंग पर कैसे करें मेकअप

मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है। मगर मेकअप करना एक कला है और जरूरी नहीं कि हर कोई इस कला में माहिर हो। मेकअप अपने आप में काफी बड़ा क्षेत्र है। गोरे रंग पर मेकअप करने के तरीकों को बता रही है जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता
गोरे रंग पर मेकअप की ज्यादा परत अच्छी नहीं लगती। इसलिए जरूरी है कि इस तरह की स्किन टोन में हमेशा एक शेड डीप मेकअप ही किया जाए जिससे चेहरे पर मेकअप ओवर न लगे। गोरे रंग पर ज्यादा कंटूरिंग की जरूरत नहीं है। अगर कंटूरिंग करनी है तो हमेशा सॉफ्ट ब्राउन या सॉफ्ट ब्रोंज कलर्स के साथ करें। कंसीलर हमेशा आपकी स्किन टोन से मैच करता हुआ होना चाहिए। सिर्फ दाग-धब्बे होने की स्थिति में ही एक शेड ब्राइट कंसीलर का इस्तेमाल करें। कॉम्पैक्ट भी स्किन टोन से एक शेड डार्क ही रखें। अगर आपने आंखों पर ब्राइट कलर इस्तेमाल किये हैं तो आपके लिए न्यूड ब्राउन शेड और स्किन कलर की लिपस्टिक बेस्ट रहेगी। रेड कलर की लिपस्टिक लगाना चाहती हैं तो आप आईशैडो में वॉर्म कलर जैसे ब्राउन, रेड, मैरून और गोल्ड जैसे कलर का ही प्रयोग करें।

Read More »

इंग्लैण्ड के तीन विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्रा का चयन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा असरा जलाली ने उच्च शिक्षा हेतु इंग्लैण्ड के तीन विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिभाशाली छात्रा को इंग्लैण्ड की यूनिवर्सिटी आॅफ नाॅटिंघम, यूनिवर्सिटी आॅफ रीडिंग एवं यूनिवर्सिटी आॅफ सरे द्वारा उच्चशिक्षा हेतु आमन्त्रित किया गया है। असरा ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की है एवं अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व सी.एम.एस. के वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 89 छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है।

Read More »