Saturday, November 30, 2024
Breaking News

डीपीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत डीएम से की

हाथरस। संभागीय परिवहन प्राधिकरण अलीगढ़ मंडल के पूर्व सदस्य प्रशांत यादव द्वारा आरोप लगाते हुए डीपीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
संभागीय परिवहन प्राधिकरण मंडल अलीगढ़ के पूर्व सदस्य प्रशांत यादव द्वारा जिला अधिकारी को आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपकर शिकायत में आरोप लगाते हुए हुए कहा है कि वन स्टॉप सेंटर योजना भर्ती को निरस्त कर उसकी पुनः भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई जाए। शिकायत में कहा गया है कि वन स्टॉप सेंटर योजना भर्ती में जिला प्रोबेशन कार्यालय में तैनात एक बाबू द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने कहा है कि जब वह अपनी पत्नी का फार्म जमा करने गए तो उनके समक्ष 1 लाख रूपये का प्रस्ताव रखा और कहा कि वह आपकी पत्नी का फार्म जमा करा देंगे। उन्होंने मना कर दिया और कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, वह नहीं दे सकते हैं तो उक्त बाबू ने बताया कि उक्त रकम में पूरा खर्चा शामिल है।

Read More »

रसूलाबाद में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से हड़कम्प

परगनाधिकारी अंजू वर्मा ने बढ़ते मरीजो की संख्या पर जनता से सावधानियां बरतने की अपील
महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ लोकेश शर्मा ने मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील  
स्वास्थ केंद्र की आपात कालीन सेवाएं छोड़ 48 घण्टे के लिए जनसेवाये बन्द व थाना रसूलाबाद के आम रास्ते सील तहसील भी सील
क्षेत्र में अब तक 39 मरीज पाए गये 28 उपचार के सकुशल घरों को वापस
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। परगना अधिकारी रसूलाबाद अंजू वर्मा के निर्देश पर रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर स्वास्थ विभाग द्वारा जनता में कोरोना को लेकर किये जा रहे रैपिड एंटीजन किट टेस्ट में तहसील के एक लेखपाल सहित नगर का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर परगना अधिकारी ने 48 घंटे के लिए तहसील मुख्यालय पर आवागमन को बंद कर सैनिटाइज कराए जाने के निर्देश नगर पंचायत को कर दिए है। नयाब तहसीलदार मनोज रावत ने तहसील परिसर में घूमकर जनता के टेस्ट कराये।
उल्लेखनीय है कि रसूलाबाद क्षेत्र में जनता द्वारा कोरोना के बचाव के उपायो की घोर उपेक्षा के कारण दिनों दिन बढ़ते मरीजो की संख्या से स्थानीय प्रशासन बेहद ही चिंतित देखा जा रहा है। अब तक यहां कुल 39 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है लेकिन कोरोना के कम स्तर के संक्रमण के कारण प्राथमिक उपचार के बाद 28 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को सकुशल जा चुके है।

Read More »

गांधी परिवार के अलावा कुछ और सोंच ही नहीं सकते कांग्रेसी

राजनीति करना सामान्य लोगों के वश की बात नहीं है। इसमें मोटी चमड़ी वाले लोग ही टिक सकते हैं। सीधे-सीधे कहें तो जिन्हें मान-अपमान की न पड़ी हो, ऐसे ही लोग राजनीति में पैर जमा सकते हैं। राजनीति में अपनी इच्छा और संवेदनाओं का गला घांट कर चलना पड़ता है। क्योंकि राजनीति में सामने वाले की अपेक्षा साथ वाला पहले चोट पहुंचाता है। इसलिए अगर आप सचेत नहीं रहते तो आपके साथ वाला ही आपको पीछे धकेल देगा। जिसकी कसक आपको पूरी जिंदगी रहेगी।
कोग्रेस की भी हालत इस समय कूछ ऐसी ही है। कांग्रेस में इस समय जो घमासान चल रहा है, उसके पीछे कांग्रेस के ही वफादार माने जाने वाले 23 लोगों ने कांग्रेस का नेतृत्व बदलने के लिए एक पत्र जो लिख दिया। वह पत्र अब कांग्रेस में लेटरबम के रूप में साबित हुआ है। जिसकी वजह से कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलानी पड़ी। पर इसका कोई फायदा नहीं हुआ। क्योेंकि हुआ वही, जो पहले से तय था या जो पहले से था। यानी कि कोंग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी थीं और आगे भी वही रहेंगी। कांग्रेस की जो रीति-नीति वर्षों से चली आ रही है, उसे जानने वालों को पहले से ही पता था कि जैसा पहले से था, वैसा ही आगे भी रहेगा। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार को कोई दिक्कत नहीं होने वाली है, पर दिक्कत गांधी परिवार की नेतागिरी पर पड़ने वाली यह बात निश्चित है।
कांग्रेस में अध्यक्ष बदलने का घमासान लेटरबम से हुआ, जिसे 23 नेताओं ने हस्ताखर के साथ लिखा था। इन नेताओं में गुलामनबी आजाद, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, शशि थरूर, विवेक तन्खा, मुकुल वासनिक, जतिन पसाद, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, एम वीरप्पामोइली, पृथ्वीराज चैहाण, पी जे कुरियन, अजय सिंह, रेणुका चैधरी, मिलिंद देवड़ा, राज बब्बर, अरविंद सिंह लवली, कौल सिंह ठाकुर, अखिलेश प्रसाद सिंह, कुलदीप शर्मा, योगानंद शास्त्री, संदीप दीक्षित आदि के शामिल होने की बाात कही जा रही है। सोनिया गांधी को लिखे इस पत्र में उल्लेख किया गया है कि कांग्रेस जैसी पार्टी को पूर्णकालीन और प्रभावी नेतृत्व की जरूरत है। पिछले काफी समय से कांग्रेस पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष से चल रही है, जिससे पार्टी का मनोबल टूट रहा है, साथ ही साथ इस पत्र में यह भी कहा गया है कि पार्टी इस समय देश में वजूद खोती जा रही है। इसलिए पार्टी के नेताओं को आत्मवलोकन करने की जरूरत है। इस समय पार्टी की कमान सीमित लोगों के हाथों में है। इसका विकेन्द्रीकरण करने की जरूरत है। इसके अलावा राज्य में पार्टी को मजबूत करने के साथ हर जगह संगठन को मजबूत करने के लिए चुनाव की मांग की गई है।

Read More »

कोविड मरीजों का प्रतिदिन लिया जाये हाल चाल: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री के निर्देशन में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बीती रात्रि कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 कोर कमेटी की दैनिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 के तहत कोरोना बचाव संबंधी किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी।
बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घण्टे के परिणामों की चर्चा की गई, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया 20 परिणाम धनात्मक है तथा एक मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है, एक मरीज के बारे में जानकारी ली जा रही है तथा उसने पता गलत है लिखाया था एफआईआर करायी गयी है तथा 18 मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि होम आईसोलेशन में रखे जाने वाले मरीजों का त्वरित रूप से आरआरटी द्वारा जांच तीन-चार दिन के अन्दर करा ली जाती है। कान्टैक्ट ट्रेसिंग 72 घण्टे के अन्दर होने के सापेक्ष 24 घण्टे में ही कर ली जाती है। आईसीसी द्वारा होम आसोलेशन मे प्रत्येक व्यक्ति से नोडल अधिकारी द्वारा उसके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में प्रतिदिन जानकारी ली जाती है तथा समस्या बताये जाने पर उसका समाधान भी कराया जाता है तथा कुल 23 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Read More »

कानपुर पुलिस लाइन हादसा: 1 करोड़ मुआवजा सहित अन्य मांग

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने कल कानपुर नगर के पुलिस लाइन्स के बैरक की छत गिरने से सिपाही अरविन्द सिंह की मौत तथा तीन अन्य सिपाहियों के घायल होने के मामले में मृतक सिपाही के परिवार को सेवा संबंधी अन्य देयक के साथ सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये तथा घायलों को 5-5 लाख का मुआवजा दिए जाने का अनुरोध किया है।
अपर मुख्य सचिव गृह तथा डीजीपी, यूपी को भेजे अपने पत्र में अमिताभ ने कहा कि सामने आई जानकारी अनुसार इस बैरक के जर्जर होने की कई बार शिकायत की गयी किन्तु इन शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इन स्थितियों में लापरवाही हेतु उत्तरदायी व्यक्तियों पर कार्यवाही किया जाना न्यायसंगत होगा।
साथ ही अमिताभ ने इस घटने के मद्देनज़र प्रदेश के सभी पुलिस आवासों से उनकी मौजूदा स्थिति के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर उनके रहने लायक होने के संबंध में निर्णय लेने का भी अनुरोध किया है ताकि ऐसी किसी घटना की पुनरावृति नहीं हो।

Read More »

जेल में फांसी पर झूलता मिला कैदी

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद की जिला जेल में रविवार देर रात एक कैदी पंकज यादव पुत्र रमेश चंद ग्राम कुकरकाट थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया ने संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगा ली। जिसके बाद मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। वहीं मौके पर पहुँचे परिजनों ने युवक के नाबालिग होने के साथ पुलिस विभाग की लापरवाही की बात कही। इस मामले में जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल मैन्युअल के अनुसार उम्र तय होती है। वहीं उन्होंने बताया कि जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी जांच के बाद उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि पंकज छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार होकर इटावा जिला जेल लाया गया था।

Read More »

आधी दलित आबादी सरकारी योजनाओं से महरूम

दिव्यांगों को नहीं मिले शौचालय और आवास
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। केंद्र सरकार ने स्वच्छता को लेकर स्वच्छ भारत अभियान चलाया लेकिन जमीनी हकीकत इस अभियान से बिल्कुल अलग है। इसका एक उदाहरण विकासखंड भगवतपुर के ग्राम अहमदपुर पावन में देखने को मिलता है जहां सफाई कर्मचारी कभी कभार आते हैं वह भी खानापूर्ति करने के लिए। बारिश के दिनों में यहां समस्या और भी भयावह हो जाती है। बारिश के बाद गलियों में सड़कों पर पानी जमा हो जाता है और इसमें सीवर का भी गंदा पानी मिल जाता है। जिससे पूरे मोहल्ले में गंदगी फैली रहती है। सड़के टूटी फूटी है और नालियों का अभाव है। क्या बूढ़े क्या बच्चे सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपको बता दे कि केंद्र सरकार खुले में शौच को बंद कराने के लिए जहां एक ओर देश का पैसा पानी की तरह बहा रही है वहीं दूसरी ओर ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों व प्रधानों की मिलीभगत से इसमें भी बड़ा खेल किया जा रहा है।

Read More »

मुठभेड़ में हाईवे लुटेरे 6 बदमाश गिरफ्तार, एक बदमाश गोली लगने से घायल

इटावा। जिले के बकेवर में सुनवर्षा ब्रिज के पास आज रात जबरदस्त मुठभेड़ में पुलिस ने 6 बदमाशो के गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में मुख्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में दाखिल करा दिया गया है।
इस गैंग का मुखिया सौरभ कठेरिया है जिसको गोली लगी है। अन्य साथी गिरफ्तार किये गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने मुठभेड़ स्थल पर जानकारी देते हुए कहा कि रात 11 से 1 बजे के बीच पुलिस की सघन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि बकेबर में कुछ बदमाशो की सक्रियता है । मुखबिर के मुताबिक कुछ बदमाश अवैध हथियारों के साथ देखे गए हैं। यह बदमाश हाईवे पर लूट को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने सजग होकर के बदमाशों की घेराबंदी की जिस पर बदमाशों की ओर से गोलियां चलाना शुरू कर दिया गया, आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से भी गोली चलाई गई। जिसमें एक बदमाश को गोली लग गयी जब कि उसके 5 अन्य साथी गिरफ्तार कर लिए गए है ।

Read More »

पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल मार्च

मीरजापुरः सचिचदानन्द सिंह। मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत शान्ति व कानून व्यवस्था के बनाये रखने व असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिकों में सुरक्षित वातावरण व संदिग्धों की निगरानी व अभिसूचना संकलन हेतु पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च का प्रारंभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से होकर शहर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके क्रमशरू संकटमोचन, वासलीगंज, घण्टाघर, कोतवाली शहर, त्रिमुहानी, नारघाट होते हुए सम्पूर्ण शहर क्षेत्र में किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर वर्तमान समय मे फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 की को देखते हुए अपने घरों में रहकर मोहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की गयी, उक्त पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध वाहनोंध् व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।

Read More »

पेंड़ पर लटके मिले दो युवकों के शव

इटावा। जनपद में एक आम के पेंड़ पर दो युवकों के शव लटकते मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वही बताया जा रहा है कि दोनों युवक जनपद इटावा के उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पटियात के रहने वाले हैं एक युवक का नाम अंकुर यादव है जिसकी उम्र 18 साल है वहीं दूसरा युवक आकाश है जिसकी उम्र 17 साल है दोनों युवक दोस्त थे वही अज्ञात कारणों के चलते दोनों युवकों ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले के बारे में एसएसपी आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है वही मामले का जल्द ही खुलासा होगा कि दोनों युवकों ने क्यों फांसी लगाई।

Read More »