कौशाम्बी, विकास सिंह। जिले की पुलिस ने रविवार को कस्बों व गांवों में पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व सौहार्द के साथ पर्व मनाने का कहा।
मोहर्रम व गणेश महोत्सव पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए रविवार को मंझनपुर कस्बे में सीओ सिटी सच्चिदानंद पाठक व इंस्पेक्टर ने पुलिस के साथ पैदल मार्च किया। इसी तरह सीओ सिराथू रामवीर सिंह ने सिराथू कस्बे के साथ देवीगंज, कड़ा धाम में पैदल मार्च कर लोगों से शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की। पुलिस अफसरों ने लोगों से अपील की कि अगर किसी प्रकार की कोई सूचना मिलती है तो पुलिस को फौरन सूचना दें।
वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौत
बीती रात अझुवा कस्बे में हुआ हादसा
अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा में भोला चौराहा के पास वाहन की जबरदस्त टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सैनी कोतवाली क्षेत्र के कोरचमरा का पुरवा मजरे ग्राम सभा धुमाई का निवासी खोजी उम्र 26 वर्ष लगभग पुत्र स्व. कल्लु रैदास किसी काम से नगर पंचायत अझुवा आया था बीती देर रात भोला चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की टक्कर से खोजी दूर छिटक गया जिससे गंभीर रूप से वह घायल हो गया जानकारी मिलने पर अझुवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से उसे अस्पताल ले गयी जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने शराब के अवैध ठिकानों पर मारा छापा
⇒एक आरोपी को पकडा, 600 लीटर लहन किया नष्ट
शिकोहाबाद। शराब की धंधाखोरी के लिए कुख्यात न्यू गिहार कॉलोनी में पुलिस द्वारा छापामार कारवाई की गई। जिसमे एक युवक धंधाखोर पुलिस के हत्थे चढ गया। बड़ी मात्रा में शराब, बनाने के उपकरण, यूरिया और अन्य सामग्री बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थाना क्षेत्र के प्रतापपुर चैराहा मलखनपुर रोड़ स्थित न्यू गिहार कॉलोनी मे अवैध शराब के लिए लंबे अरसे से कुख्यात है। तमाम कोशिश के बावजूद पुलिस इन कॉलोनियों में अवैध शराब कारोबार को नहीं रोक पा रही है। वही न्यू गिहार कॉलोनी में बड़े स्तर पर अवैध शराब का निर्माण किया जाता है, शनिवार देर रात्रि इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर, उप निरिक्षिक ओमपाल सिंह ने, महिला पुलिस, के साथ न्यू गिहार कॉलोनी में छापा मारा तो भगदड़ मच गई। तलाशी के दौरान कई घरों में शराब भट्ठियां जलती मिलीं। पुलिस ने 70 लीटर कच्ची शराब और 600 लीटर लहन को वही पर ही नष्ट कर दिया। छापामारी में बरामद शराब, उपकरण पुलिस ने कब्जे में ले लिए। पकड़े गए एक आरोपी रहुल को कोतवाली लाया गया। वही एक आरोपी भाग जाने में सफल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
बल्देव सिंह खनेड़ा बने शिकोहाबाद के क्षेत्राधिकारी
शिकोहाबाद। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने कानून व्यवस्था को दुरस्त बनाने के लिए रविवार को दो सीओ के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है।
शिकोहाबद मे लम्बे समय से तैनात सीओ इंदु प्रभा को शिकोहाबाद सेे सिरसागंज का कार्य क्षेत्र दिया गया है। वही सीओ बल्देव सिंह खनेडा को फिरोजाबाद मुख्यालय से शिकोहाबाद सीओ बनाया गया है। रविवार सुबह कोतवाली मे पहुंचे सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा ने कार्य भार सम्भालते ही क्षेत्र मे भम्रण करने निकल पडे।
मासिक धर्म के दौरान महिलायें करें पैड का प्रयोग-डा. पूनम
फिरोजाबाद। भारतीय लोक कल्याण समिति के द्वारा ओम हॉस्पीटल में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में जानकारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रदेश संरक्षक नितेश अग्रवाल ने की।
डा. पूनम अग्रवाल ने महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को कपड़े के स्थान पर पैड का इस्तेमाल करना चाहिए। अधिकांश महिलाएं आज भी मासिक माहवारी के दौरान पैड के स्थान पर कपड़े का प्रयोग करती हैं और अनेक बीमारियों का शिकार हो जाती हैं। परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। उन्होंने बताया कि 14 वर्ष से अधिक उम्र की बच्चियों और महिलाओं को मासिक माहवारी के दौरान सिर्फ पैड का ही प्रयोग करना चाहिए। वहीं स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए। भारतीय लोक कल्याण समिति के प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता ने बताया कि ऐसी महिलाओं को जो गरीब है व पैड खरीदने में असमर्थ है।ं उन्हें भारतीय लोक कल्याण समिति द्वारा चार पैड का पैकेट निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को शहर के गरीब व मलिन बस्तियों में क्रमबद्ध रूप से चलाया जाएगा। समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल कुमार झा ने बताया हमारी समिति जल्द ही इस कार्यक्रम को गांव-गांव तक पहुंचाएगी और महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करेगी। जिससे कि हमारे देश की आने वाली महिला पीढ़ी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।
पत्रकार के पिता का निधन
मीरजापुर। जनसंदेश टाइम्स अखबार के विंध्याचल संवाददाता रामलाल साहनी के पिता का रविवार को असामयिक निधन हो गया। घटना की जानकारी होते ही जनसंदेश कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं पत्रकार के पिता की मौत की खबर लगते ही जनपद के पत्रकारों ने भी नम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। बताया जाता है कि बीमारी के कारण रविवार की सुबह मंडलीय अस्पताल में रामलाल साहनी के पिता शीतला प्रसाद साहनी की उपचार के दौरान रविवार को निधन हो गया। जिसके बाद जनसंदेश कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभात मिश्रा, संजय दुबे, नितीश पाठक, मुकेश पाण्डेय, प्रमोद तिवारी, संतोष मिश्रा, गोपी नाथ मिश्रा समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
Read More »डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा ने सपा एमएलसी को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा ने रविवार को एमएलसी डा. दिलीप यादव को उनके आवास पर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें डीएलएड-2018 बैच तृतीय सेमेस्टर की प्रोन्नति व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा अतिशीघ्र कराये जाने को की मांग की गई है।
डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव को सौंपे ज्ञापन में अवगत कराते हुए कहा है कि डीएलएड-2018 बैच का तृतीय सेमेस्टर सत्र को पूर्ण हुये लगभग सात महीने होने को हैं। परंतु तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा अभी तक नहीं हो पायी है। ऐसी स्थिति में लाखों की संख्या में प्रशिक्षुओं के भविष्य को लेकर अत्यंत चिंता का विषय है। क्योंकि वर्तमान स्थिति को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशिक्षुओं का दो वर्षीय प्रशिक्षण पांच जुलाई 2020 को पूरा हुआ है। वह अवश्य ही देरी की भेंट चढ़ जायेगा। उपरोक्त समस्या को शासन स्तर तक पहुंचाने का आग्रह किया। एमएलसी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या को शासन तक पहुंचा कर अवगत करायेंगे। ज्ञापन देने के दौरान डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा उप्र के मंडल उपाध्यक्ष मोहित शर्मा, अमित भारती, प्रियकान्त सिंह के अलावा उनके साथ सपा छात्र सभा के जगमोहन यादव मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
फिरोजाबाद। आम आदमी के जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यक्षकता कर रहे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी डा. बीडी खान अल्वी ने मोहम्मद अकरम अंसारी को महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, आमिर बाबा को महासचिव, मोहम्मद सादाव को उपाध्यक्ष, मोहम्मद रिहान को उपाध्यक्ष, मोहम्मद असद को सचिव, मोहम्मद सहजाद पेंटर को सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ घोषित किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष रघुनंदन दास गुप्ता, जिला महासचिव शीलेन्द्र वर्मा, मीडिया प्रभारी विनय यादव, जिलाकार्यकरिणी सदस्य योगेंद्र सिंह, विधान सभा अध्यक्ष राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
Read More »गाय बांधने को लेकर हुए विवाद में 1 की मौत
रसूलाबाद/ कानपुर देहात, संतोष गुप्ता । रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भुक्खा पूर्वा में खड़ंजे पर गाय बांधने को लेकर हुए विवाद ने इतना उग्र रूप धारण कर लिया कि एक पक्ष द्वारा की गई पिटाई से 2 महिलाओं सहित 3 पुरुष घायल हो गए जिसमे 1 वृद्ध की उपचार दौरान अस्पताल में मौत हो गयी ।मृतक के पुत्र विनोद की शिकायत पर 4 लोगो के खिलाफ थाना रसूलाबाद में नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस क्षेत्राधिकारी राम शरण सिंह के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों की पत्नियों सहित उनकी मां को हिरासत में कर लिया है| और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाकर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास तेजी के साथ शुरू कर दिए गए है । सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने घटनास्थल का मुआयना कर अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है । जानकारी के अनुसार थाना रसूलाबाद में ग्राम भुक्खा पूर्वा निवासी विनोद कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मेरी गाय दरवाजे खड़ंजे में बंधी थी तभी सायं 7 बजे के करीब इसी बात को लेकर वीरेंद्र व अतिरेक पुत्र छोटेलाल व बंदना व शीतला पुत्री वीरेंद्र कुमार एक राय होकर हाथों में किलवा डंडे व कुल्हाड़ी लेकर मारपीट करने लगे जिससे प्रार्थी की भाभी शीतला व पिता छोटेलाल भाई हरिश्चन्द्र व माता गीतांजली व मेरे भी गम्भीर चोटें आई है ।
विनोद ने बताया कि मेरी सूचना पर एम्बुलेंस ने आकर हम लोगोंको महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रसूलाबाद में ले जाकर भर्ती कराया जहां मेरे पिता की उपचार दौरान मौत हो गयी ।पुलिस ने वीरेंद्र वअतिरेक व वंदना व शीतला के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है ।पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह ने बताया कि की अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें बनाकर लगा दी गयी है फिलहाल अभियुक्तों के परिवार की 3 महिलाओं को हिरासत में कर लिया गया है ।
उन्होंने ने बताया कि शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा रसूलाबाद के कार्यवाहक कोतवाल सुखबीर सिंह अभियुक्तों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में दविशे दे रहे है ।शव का पंचायत नामा भरकर पीएम हेतु भेजने की तैयारियां पुलिस ने शुरू कर दी है ।
ननिहाल गये किशोर की हत्या, परिजनों में कोहराम
मीरजापुर। ड्रामंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव निवासी शिव प्रताप सिंह का चैदह वर्षीय बेटा मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज थानांतर्गत पन्नी पथरिया गांव गया हुआ था। जहां नशे का कारोबार करने वाले मनबढ़ो ने चमन के ननिहाल में रविवार को उनके घर पर हमला बोल दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल चमन की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते हुए मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं।घायल किशोर वरिष्ठ अधिवक्ता तहसील लालगंज सूर्य प्रताप सिंह का भतीजा है दो भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम पसरा हुआ है।
Read More »