चकिया, चन्दौली। क्षेत्र के बरावं गांव में भाकपा (माले) के महिला संगठन अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) के राष्ट्रीय आह्वान पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये पार्टी राज्य सचिव कामरेड सुधाकर ने सरकार से विभिन्न मांगे की। जिसमें स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सभी महिलाओं के सामूहिक कर्ज माफ किये जाये, एक लाख रुपये तक का निजी कर्ज चाहे वो सरकारी, माइक्रो फायनेंस संस्थानों अथवा निजी बैंकों से लिए गए हों, का लाॅकडाउन के दौर का सभी किस्त माफ को माफ करें, सभी छोटे कर्जों की वसूली पर 31 मार्च 2021तक रोक लगे, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार और उनके उत्पादों की खरीद सुनिश्चित हो। एक लाख रुपये तक के कर्ज को ब्याज मुक्त किया जाये, शिक्षा लोन को ब्याज मुक्त करें। सामूहिक कर्ज के नियमन के लिए राज्य स्तर पर एक आॅथोरिटी बने,स्वरोजगार के लिए 10लाख रुपये तक के कर्ज पर 0-4प्रतिशत ब्याज दर हो,जिस छोटे कर्ज का ब्याज मूलधन के बराबर या उससे अधिक दे दिया गया हो उस कर्ज को समाप्त किया जायेद्यप्रमुख रूप से रही। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के आलावा जिला सचिव अनिल पासवान, एपवा जिला उपाध्यक्ष श्यामदेई मौजूद रही।
Read More »गरीबों के आवास के नाम पर अफसरों ने किया खेल
मृतकों को भी अलॉट हुई कॉलोनी, खाते से धन भी निकला, करोड़ों के घोटाले की आशंका !
आरोप : विकास दुबे के संरक्षण में प्रधानपती रामजी त्रिवेदी ने अफसरों की मिलीभगत से छीना गरीबों का हक, जन सामना से बयां की पीड़ा
वादी दस सालों से अफसरों की चौखट पर दे रहा दस्तक, कोई सुनने वाला नहीं, शिकायत पर अफसर लगाते फर्जी रिपोर्ट
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। खूंखार अपराधी विकास दुबे ने अपने आतंक के साये में न वल्कि अपराधियों की फेहरिस्त खड़ी की अपितु सरकारी अफसरों को भी अपनी जालसाजी का हिस्सेदार बनाया। यही वजह रही कि क्षेत्र का कोई भी अफसर विकास दुबे व उसकी टीम के किसी व्यक्ति के विरुद्ध कोई कदम नहीं उठाता था। शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्र ही वह शख्स थे जिन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा से अपराधियों के आगे घुटने नहीं टेके।
गुरूवार को विकास खण्ड व तहसील बिल्हौर थाना ककवन क्षेत्र ग्राम अनेई निवासी बालकृष्ण पुत्र मथुरा ने जन सामना से अपनी पीङा बयां की तो उनका दर्द छलक पङा। बालकृष्ण ने बताया कि गत् दस सालों से वह अपने हक के लिए अफसरों की चौखट पर दस्तक दे रहे हैं पर उनकी कोई सुनने वाला नहीं हैं।
पौधारोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प
हरिद्वारः मदन यादव। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर स्पर्श गंगा की तरफ से ब्लाॅक बहादराबाद ग्राम जमालपुर कलां की करीब 5 बीघा जमीन व सरकारी स्कूल परिसर की जमीन पर पौधा रोपण किया गया। यह जमीन गायत्री वेद माता की है। पौधारोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया गया।
Read More »श्री दयाल इंटरनेशनल अकैडमी ने तीन माह की फीस माफ की
रसूलाबाद, कानपुर। विद्यालय प्रबंधक द्वारा कोरोना काल के समय लोगों पर आई समस्या को देखते हुए 3 माह की फीस माफ कर दी गई। इसकी घोषणा होते ही अभिभावकों और बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई।
कोराना महामारी को देखते हुए कई समाजसेवी लोगों की मदद कर रहे हैं ऐसे कठिन समय में क्षेत्र में स्थित स्कूल श्री दयाल इंटरनेशनल अकैडमी गोपालपुर तिस्ती की ओर से फीस माफी की घोषणा की गई जिससे अभिभावकों के चेहरे खिल उठे।
कालेज के प्रबंधक आर एस यादव ने बताया की कोरोना महामारी से पूरा देश परेशान है लोगों के काम धंधा ठप है किसान भी बहुत परेशान है। ऐसी समस्याओं को देखते हुए विद्यालय कमेटी की ओर से हुई बैठक में तीन माह की फीस माफी अप्रैल, मई, जून, की फीस के जी से कक्षा 8 तक की सभी बच्चों की फीस माफी का निर्णय लिया
दुघमुही बच्ची को अवारा कुत्ता उठा ले गया, बच्ची की मौत पर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश
कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में दुधमुही बच्ची को अवारा कुत्ता उठाकर ले गया और एक पानी के गड्ढे में छोड़कर भाग गया। परिजनों को बच्ची गंभीर हालत में मिली। बच्ची को परिजन आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में ले गये, जहाँ डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है, उनका कहना है कि क्षेत्र में अवारा सुअरों व खतरनाक कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। उप्र सरकार अवारा जानकारों को पकड़ने के लिये समय-समय पर आदेश जारी करती रहती है लेकिन नगर निगम के अलावा जिले के आला अफसर वही पुराने ढर्रे की कार्यशाली का परिचय देते हैं। खास बात यह है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी सरकारी मशीनरी का साथ और संरक्षण देते हैं।
बर्रा थाना क्षेत्र के ई-ब्लाॅक हाई टेंशन के नीचे कच्ची बस्ती में मूलतः हमीरपुर निवासी नीरज अपनी चांदनी के साथ रहकर बर्रा-8 के ई ब्लाॅक में सफाई का काम ठेकेदार के साथ करते हैं। उनकी अब एक डेढ़ वर्षीय बेटी नतासा है।
एसएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद के तीन अधिकारियों समेत 9 पुलिस कर्मियों को विभिन्न पदकों से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए नामों की घोषणा कर दी गई है। डीजीपी द्वारा जिन लोगों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। जिसमें एसएससी सचिन पटेल के अलावा एएसपी, सीओ एवं 6 आरक्षी शामिल है। डीजीपी द्वारा प्रशंसा पदक से सम्मानित होने वाले लोगों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल को सिल्वर मेडल, सहायक पुलिस अधीक्षक इराज रजा, जसराना अजय सिंह चैहान को भी सिल्वर मेडल मिलेगा। इसके साथ ही आरक्षी राहुल यादव को गोल्ड, अमित उपाध्याय, भगत सिंह, नदीम खान, पवन कुमार, रविंद कुमार को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। जनपद के नौ पुलिस कर्मियों को सम्मान मिलने पर पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों ने खुशी जाहिर की हैे।
Read More »सेहत संदेश वाहिनी वैन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से स्वास्थ्य विभाग की एलईडी वीडियो वैन सेहत संदेश वाहिनी को हरी झण्डी दिखाकर विकास खण्डों के स्वास्थ्य केंद्रों व ग्रामीण अचंलों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि यह एलईडी वीडीयो वैन जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रांे व ग्रामीण क्षेत्रोें में जाकर लोगों को कंद्र व प्रदेश की स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं के साथ-साथ कोविड-19 की रोकथाम के लिए भी जागरूक करेगी।
जिलाधिकारी ने कोरोना की रोकथाम केे लिए किये जा रहे उपायो और कार्यक्रमोें की समीक्षा की। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दियें कि घर-घर जाकर किये जा रहे सत्यापन कार्य में और अधिक गति लायी जाये। जो टीमें क्षेत्र में सर्वे कर रही है वह अपनी लोकेशन सहित अपने कार्य के फोटोग्राफ्स को जिला एप्प पर अपलोड करते रहें। उन्होने 08 अगस्त से 05 सितम्बर तक चल रहें बाल स्वास्थ्य पोषण माह मेें 09 माह से 05 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को विटामिन ए की सम्पूर्ण खुराक को पिलाने एवं टीकाकरण कार्यक्रम की भी समीक्षा की।
शौचालय निर्माण में ठेकेदार कर रहा धांधली
चायल, कौशांबी। स्थानीय विकास खंड के जलालपुर शाना मजरा रामनगर गांव में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण रूप से गुणवत्ता विहीन है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए सामग्री लगाकर शौचालय का निर्माण करा रहा है। लोगों के विरोध करने पर ठेकेदार मनमानी करने पर उतारू है।
रामनगर गांव में वित्तीय वर्ष 2018-19 में लगभग 102 शौचालयों का निर्माण हो चुका है। प्रशासन ने गांव को ओडीएफ भी घोषित कर दिया है इसके बावजूद खंड विकास अधिकारी विजय शंकर तिवारी ने दो लाख अड़तीस हजार रुपये की लागत से रामनगर में 6 सीट वाला सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कराया है जो गांव से दो सौ मीटर दूर है। गांव के पास का ही एक ठेकेदार कार्य कर रहा है। मुन्ना, काशी प्रसाद, ध्यानचंद, अमृतलाल, राजाराम और नंदलाल आदि ने उप जिलाधिकारी से मंगलवार को शिकायत की। उन्होंने बताया कि ठेकेदार दोयम दर्जे की ईट और कम सीमेंट व बालू का खराब मिश्रण प्रयोग कर रहा है। उनके विरोध करने पर वह मनमानी करने पर उतारू है।
हर्षोल्लास के साथ मनाया कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार-प्रेमचन्द
कौशाम्बीः विकास सिंह। बिगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी समर्थ किसान पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद केशरवानी ने अपने आवास पर हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया। यह जानकारी अध्यक्ष प्रेमचंद केशरवानी ने देते हुए बताया कि ग्राम पूरब शरीरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्म दिवस में कायक्रम का भव्य आयोजन किया गया है किन्तु कोरोना महामारी के चलते इस बार कम से कम लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में भी इसी तरह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहेगा।
स्पर्श गंगा के तत्वावधान में किया गया पौधारोपण
हरिद्वार, मदन यादव। भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर स्पर्श गंगा की तरफ से ग्राम जट बहादरपुर ब्लाॅक बहादराबाद में ग्राम पंचायत की करीब 30 बीघा जमीन में पौधारोपण किया गया और कई प्रकार के पौध रोपित किये गए। इस मौके पर लोगों ने कहा कि पर्यावरण को साफ-सुथरा व सन्तुलित रखने के लिये अधिक से अधिक पौधे रोपित करने पर हर व्यक्ति तो प्रयास करना चाहिये।
इस मौके पर आशू चौधरी, रीता चमोली, विकास कुमार, मास्टर धर्मेंद्र चौहान, रीमा गुप्ता व स्पर्श गंगा के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।