Saturday, November 30, 2024
Breaking News

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई

फिरोजाबाद। केला देवी मन्दिर के निकट स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। सेंटर से जुड़े भाई बहनों ने धार्मिक समारोह में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया। इस मौके पर श्रीकृष्ण जन्मकथा तथा नंदोत्सव पर संगीतात्मक झांकी निकाली गयी। इस झांकी का उदघाटन एस. आर. के . के प्रिन्सिपल डॉ. प्रभास्कर रॉय जी और सी. ए. राकेश गोयल जी ने किया साथ ही प्रमात्म प्रदर्शनी भी लगायी गयी।
इस मौके पर सरिता दीदी ने श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वे परमपिता परमात्मा शिव से सहज राजयोग की शिक्षा प्राप्त की एवं ईश्वरीय शक्ति से सम्पन्न हुए। तभी से सभी लोग उनका पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ गुणगान करने लगे। उन्होंने कहा कि वास्तव में मनुष्य ही दैवी गुण धारण करने के बाद देवता कहलाते है और आसुरी लक्षण के कारण साधारण मनुष्य कहलाते है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व निर्विवाद रूप से एक अत्यंत अध्यात्मिक था। वे जन्म से ही महान थे। महान दिव्य पुरूष श्री कृष्ण का आगमन बहुत जल्द ही होगा। साथ ही सुख-शांति की बांसुरी बजेगी। जब धरती पर धर्मग्लानी होती है। पापाचार अत्याचार व अनाचार पराकाष्ठा पर होती है यानि दुनिया घोर अंधियारे में चला जाता है तब परमपिता परमात्मा शिवबाबा का अवतरण भारत की भूमि पर होता है ,वे आकर ब्रह्मा तन का आधार लेकर गीता ज्ञान देते हैं व सहज राजयोग का अभ्यास कराकर और पवित्रता का रक्षा सूत्र बांधकर दुनिया को पवित्र बनाते हैं ।

Read More »

इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी के पदाधिकारियों ने किया रक्तदान

फिरोजाबाद। मंगलवार को जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा किया गया। जिसमें हर्ष अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल ने ब्लड डोनेट किया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी, प्रशांत तिवारी, डा. डीआर वर्मा, मनोज सिंह परमार, वंश शर्मा, ठाकुर योगेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, इंडियन रेडक्रांस सोसायटी के चैयरमेन ब्रदी विशाल माथुर आदि मौजूद रहे।

Read More »

खेत खलियान योजना के अंतर्गत एसडीएम ने दी राजकीय सहायता

घाटमपुर, कानपुर। गेहूं की फसल में आग लगने से बर्बाद किसानों को उपजिलाधिकारी द्वारा राजकीय सहायता उपलब्ध कराई गई है।
प्राप्त विवरण के अनुसार मंगलवार दोपहर एसडीएम वरुण कुमार पांडे ने मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के ग्राम सतरहुली निवासी राम भजन के पुत्र राम नारायण सिंह, राजेंद्र पाल की पत्नी सियाप्यारी, रामरतन के पुत्र बृजलाल, धनीराम के पुत्र राजेंद्र पाल को स्थानीय तहसील कार्यालय में अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत चेके सौंपी।
इस मौके पर मौजूद मंडी सचिव आदिल खान ने बताया कि एक लाभार्थी मशांराम सिंह पुत्र राम भजन निवासी ग्राम सतरहुली पोस्ट पड़रीलालपुर नहीं आया है। जिसे शीघ्र बुलाकर चेक सौंपी जाएगी। इस अवसर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक अनिल कुमार भी मौजूद रहे।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी जगहों पर किये जायेंगे ध्वजारोहण लेकिन नहीं होगे अन्य आयोजन

चन्दौली। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अतुल कुमार ने अधिकारियों संग स्वतन्त्रता दिवस समारोह कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करते हुये बताया कि महामारी कोविड-19 के दौरान स्वतन्त्रता दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन हर्षोउल्लास व सादगी के साथ मनाया जायेगा। लेकिन कोरोना माहामारी के प्रकोप से बचना बेहद जरूरी है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष दौड़ प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, क्रास कन्ट्री दौड़, विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान कार्यक्रम सहित अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित नही होगा। लेकिन उचित दूरी व मास्क लगाकर सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय गान एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस प्रकार प्रातः 9 बजे नगर पंचायत चन्दौली परिसर स्थित शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी द्वारा माल्यापर्ण किया जायेगा। इसी प्रकार पूर्व की भाॅति जिन जगहों पर शहीद स्मारक पर माल्यापर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जाता था संबंधित अधिकारी के द्वारा आयोजित किया जायेगा। प्रातः 9:30 बजे जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों में जिलाधिकारी द्वारा रोगियों को फल वितरण कर उनके स्वास्थ से संबंधित जानकारी लिया जायेगा।

Read More »

जरूरतमंद गरीबों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

कौशाम्‍बी, विकास सिंह। जिले मे व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण विकाश के सभी दावे हवा हवाई साबित हो रहे है। गरीब और निरीह के आशियाना जमीदोज हो रहे है।जिला प्रशासन मूक बधिर की भांति देख रहा है।जिन्हें सरकारी कालोनी की सुविधा मिलनी चाहिए , उन्हें नही मिली,ग्राम प्रधानों ने अपने चहेतो को सुविधाओं से लैस किया गरीब जहां था वही बदहाली के आंसू बहा रहा है । उसकी वेदना की आवाज कोई सुनने को तैयार नही है। उपरोक्त नजारा समर्थ किसान पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेम चन्द्र केशरवानी ने जिले का भ्रमण कर देखा।पूरबशरीरा बडी ग्राम सभा है। यहा भी भेदभाव जमकर हुआ,लल्लू प्रजापति का मकान बारिश ढह गया, रहने के लिए छत नही बची,इन्हे कालोनी की सुविधा नही मिली, इसी गाँव के बच्चा लोध भी पन्नी डालकर गुजारा कर रहे है। इन पर भी जिम्मेदारों की नजर नही पडी,दरोगा लोध की दिन का चैन रात की नींद हराम हो गई है इनके कच्चे मिट्टी से बने मकान मे जगह जगह बल्ली लगी है, किसी भी समय तेज बारिश से गिर सकता है,ग्राम प्रधान और ग्राम विकाश अधिकारी की नजर मे शायद ये करोड पती हो इस लिए आवास की सुविधा देना उचित समझे।

Read More »

स्वर्ण समाज से एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए राजू सोनी

कौशाम्बी ,विकास सिंह। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा जी द्वारा स्वर्णकार समाज को संगठित और मजबूती देने में सभी जिलों का गठन जारी है| जिसमें कौशांबी जिले से तेजतर्रार अनुभवी एवं समाजसेवी राजू सोनी जी पश्चिम शरीरा को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिसमें कौशांबी के स्वर्णकार भाइयों के अंदर एक नई उमंग और लहर जाग उठी है राजू सोनी के नेतृत्व में उनको एक बल मिल गया इस मौके इद्रजीत सोनी, विनोद सोनी, मनोज सोनी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

नगर पंचायत अझुवा में एक और कोरोना पोज़िटिव

कौशाम्बी ,विकास सिंह।  नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 8 में एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस से मंझनपुर कोविड सेंटर में ले जाने के लिए आई, लेकिन पीडित खुद साइकिल से चल कर अस्पताल पहुँच गया है। वार्ड नं 8 निवासी एक गरीब मजदूर विगत दिनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा इस्माइलपुर अपने पड़ोसी को बंदर काटने का टीका लगवाने गया था वहां डॉक्टरों ने उसका भी सैम्पल लेकर जांच करवाई थी बीती रात कोरोना संक्रमित की जानकारी मिलने पर पीड़ित व्यक्ति आज सुबह साइकिल से खुद जिला अस्पताल मंझनपुर पहुंच गया जिसे स्वास्थ्य कर्मियों ने स्तर.1 में भर्ती करवा दिया हैनगर में एक संक्रमित मरीज मिलने से नगर पंचायत में एक बार फिर भय का माहौल बन गया है। बताते चलें कि इससे पहले जून जुलाई में नगर पंचायत अझुवा में 41 संक्रमित मरीज मिले थे जिनमे उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी! सभी इलाज से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए।

Read More »

उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल ने छह दिन बाजार को खोलने की मांग की

⇒मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा
फिरोजाबाद। प्रांतीय नेतृत्व के आव्हान पर उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है। जिसमें अब छह दिन बाजार खोलने की मांग की है।
मंगलवार को उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में कलैक्ट्रट पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजने के लिए सौंपा है। जिसमें मांग करते हुए कहा कि अब पांच दिन की वजह बाजार को छह दिन खोला जाए। कोविड 19 महामारी को मिटाने के लिए आपके द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में किये गए कार्यों की देश व प्रदेश में प्रशंसा हो रही है। इसके लिए आप व आपकी सरकार बधाई के पात्र है। पिछले साढ़े चार माह में व्यापारिक गतिविधियाँ बंद होने के कारण व्यापारियों की स्थिति बिगड़ गयी है। उसका भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। अभी प्रदेश की जनपदों में शनिवार और रविवार के बाजार बंदी का आदेश दिया गया है। यह सरकार एवं व्यापारी दोनों के हित में यह उचित नही है। सप्ताह में कम से कम छह दिन बाजार अवश्य खोल लेने चाहिए और एक दिन बंदी होनी चाहिए। ऐसा होने से सरकार को और ज्यादा राजस्व मिलेगा और व्यापारी एवं आम जनता खुश होगी। साथ ही कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंच्छ्ल के आव्हान पर आपसे निवेदन करते है कि यदि किसी बाजार के किसी मौहल्ले में किसी मकान में कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो केवल उसके अगल बगल के दो मकानों को ही सील किया जाए। उसके अलावा पूरा बाजार खुला रहना चाहिए।

Read More »

शिक्षक पर लगा अश्लील हरकतें करने का आरोप

कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर के बर्रा तीन के मलिकपुरम निवासी रघूवीर सिंह का बेटा कक्षा 5 का छात्र है। जिसे गोविन्द नगर निवासी सुनील डलवानी पढ़ाने आता हैं। छात्र के पिता रघूवीर सिंह ने आरोप लगाया कि बीते 10 अगस्त को सुनील बच्चे को पढ़ाते वक्त मेरे बच्चे को फोन पर अश्लील वीडियो (पोर्न वीडियो) दिखाया जिसकी शिकायत रघूवीर सिंह ने बर्रा पुलिस से की। शिकायत के बाद बर्रा पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने लाई और आरोपी शिक्षक को पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

Read More »

पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा थाना कोतवाली शहर एवं थाना अहरौरा के नवीन भवन का किया गया लोकार्पण

मीरजापुर। आज पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव द्वारा समय लगभग 16.30 बजे थाना कोतवाली शहर के नवीन प्रशासनिक भवन व समय 18.00 बजे थाना अहरौरा के नव निर्मित अष्टकोणीय भवन का लोकार्पण विधिवत पूजन अर्चन के बाद नारियल फोड़कर किया गया। थाना कोतवाली शहर का नवीन भवन 219.65 लाख एवं थाना अहरौरा का अष्टकोणीय भवन 199.28 लाख के लागत से उ0प्र0 पुलिस आवास निगम लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है, जिसमें आधुनिक थानाध्यक्ष कक्ष,कम्प्यूटर कक्ष, कार्यालय, बैरक, हवालात,मालखाना, स्नानागार, शौचालय भोजनालय आदि निर्मित है, पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा यह आशा व्यक्त किया गया कि इस भवन के हस्तगत होने से पुलिस कार्य में एवं पुलिस कर्मियों को निश्चित ही पहले से बेहतर सुविधायें प्राप्त होगी, उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन,क्षेत्राधिकारी नगर,क्षेत्राधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी आपरेशन,क्षेत्राधिकारी लालगंज,थाना प्रभारी कोतवाली शहर सहित थाना कोतवाली शहर के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Read More »