हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन के निर्देशों के क्रम में डोर टू डोर कचरा संग्रहण के कार्य का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद द्वारा आज किया गया। बागला इंटर कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार उपस्थित थे। जिलाधिकारी एवं पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने कहा कि नगर में डोर टू डोर कूडा संग्रहण का कार्य शासन की नीति, प्रधानमंत्री के गंदगी भारत छोडो आंदोलन से प्रेरित व जिलाधिकारी के सहयोग से प्रारम्भ किया जा रहा है। हम प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरणा लेकर नगर को साफ सुथरा कराने में कोई कसर नहीं छोडेंगें। पालिका अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बचाव में जनपद के जिलाधिकारी के प्रयासों से प्रदेश में अव्वल रहा है। इस कार्य में प्रत्येक आवासीय भवन से 30 रूपये प्रतिमाह यूजरचार्ज के रूप में वसूल किया जायेगा। कचरा संग्रहण करने वाला कर्मचारी एक निश्चित समय पर प्रत्येक घर पर जायेगा और सूखा व गीला कूडा अलग अलग लेकर आयेगा।
Read More »लेखपाल ने सांसद को की 50 हजार घूस की पेशगी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। क्षेत्रीय सांसद राजवीर दिलेर को एक लेखपाल द्वारा अपना तवादला रूकवाने के लिये मिठाई के डिब्बे के नीचे रखकर 50 हजार रूपये की घूस की पेशगी करने पर सांसद का पारा गर्म हो गया और सांसद ने लेखपाल व उसको साथ लेकर जाने वाले को जमकर फटकार लगाई और उनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को शिकायत करते हुये सांसद के निजी सचिव ने लेखपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु थाना हसायन में तहरीर दे दी है। जबकि सांसद द्वारा उक्त भाजपा नेता के खिलाफ कार्यवाही हेतु पार्टी नेतृत्व से भी शिकायत की जा रही है और उक्त मामले से भाजपा संगठन में खलबली सी मच गई है। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर सांसद राजवीर दिलेर ने स्वयं जानकारी देते हुये बताया कि गत 4 अगस्त को विधानसभा सिकन्द्राराऊ में जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रवासियों की शिकायत थी कि सिकन्द्राराऊ के गांव रति का नगला में तैनात लेखपाल वीरन्द्र वारसौल पट्टों की जमीन के नाम पर लोगों से पैसा लेते आये हैं और ऐसा ही एक नया मामला 4 अगस्त को जन सुनवाई के दौरान सामने आया। जिसमें सांसद राजवीर दिलेर ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल वीरेन्द्र वारसौल विधानसभा सिकन्द्राराऊ से विधानसभा सादाबाद में स्थानान्तरण कर दिया गया। जिसके बाद सांसद राजवीर दिलेर ने बताया कि 8 अगस्त को वह अपनी दिनचर्या के हिसाब से सुबह अपने निज आवास पर ही जनता दरबार लगाकर आये हुए फरियादियों की जनसमस्यायें सुन ही रहे थे कि तभी लेखपाल वीरेन्द्र वारसौल भी वहाँ पहुँचा, जिसके बाद लेखपाल द्वारा मिठाई का डिब्बा दिया गया जिसमें डिब्बे के नीचे 50 हजार रूपये का लिफाफा लगा हुआ था।
Read More »महान दल के पदाधिकारी घोषित
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। महान दल की जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक कार्यालय पर हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजमोहन कुशवाहा के नेतृत्व में दौलतराम कुशवाहा को पुनः जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही जिले की नई कमेटियों का गठन किया गया ।
बैठक में उपाध्यक्ष दिनेश राजावत, कनिष्ठ उपाध्यक्ष लालराम कुशवाहा, महासचिव सुरेश प्रताप राघव, प्रवक्ता रामेश्वर सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, संगठन सचिव शंकरलाल कुशवाहा, मीडिया सचिव भुवनेश कुशवाहा, प्रचार सचिव अमर सिंह कुशवाहा, प्रबन्धन सचिव डी.पी. सिंह कुशवाहा, सलाहकार सचिव डॉ. वीरेन्द्र कुशवाहा, सहसचिव उमाशंकर कुशवाहा, ऑडीटर मीनू कुशवाहा, स्वागत सचिव राकेश कुशवाहा, वाहन सचिव रोशनलाल कुशवाहा को नियुक्त किया गया । मोरमुकुट कुशवाहा को पुनः युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। युवा जिला उपाध्यक्ष नीटू कुशवाहा तथा बबलू कुशवाहा को विधानसभा अध्यक्ष सदर, चन्द्रमोहन कुशवाहा को युवा विधानसभा अध्यक्ष सदर, विनोद कुशवाहा को विधानसभा अध्यक्ष सिकन्द्राराऊ, जितेन्द्र कुशवाहा को युवा विधानसभा अध्यक्ष सिकन्द्राराऊ तथा के.पी. सिंह कुशवाहा को विधानसभा अध्यक्ष सादाबाद मनोनीत किया गया।
बैठक में प्रेमचन्द्र कुशवाहा, साहब सिंह, लेखराज कुशवाहा, दिनेश सेंगर, हाकिम सिंह कुशवाहा, रमेशचन्द्र कुशवाहा, जितेन्द्र कुमार, सोनपाल कुशवाहा, बच्चू सिंह जाटव, धर्मपाल सिंह, रुकमपाल कुशवाहा, नौबत सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, मवासीराम कुशवाहा, कान्तीप्रसाद कुशवाहा आदि मौजूद थे।
डाॅ. कफील खान की रिहाई की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला कांग्रेस कमेटी की कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव आमिर अली ने डॉ. कफील खान की रिहाई को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी, कि यदि डॉ. कफील खान पर जो मनगढ़ंत तरीके से रिपोर्ट में धाराएं लगाई गई हैं। यदि वह वापस नहीं ली गई तो पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यक कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने कहा ,कि आज पूरे प्रदेश में तानाशाह माहौल है। देश के अमन और चैन को खत्म करने का काम किया जा रहा है। देश के प्यार और सौहार्द की राजनीति में जहर घोलने का काम भाजपा कर रही है, और कांग्रेस पार्टी ऐसा कदापि नहीं होने देगी।बैठक में रोशनलाल वर्मा, सेवादल के शहर चीफ आरके राजू, अनिल कुमार रंगीला, जिला सचिव विजय चौहान बाल्मीकि, प्रदीप तेनगुरिया, सोशल मीडिया के जिला प्रभारी कपिल नरूला, संतोष उपाध्याय, नूर मोहम्मद नूर, कुर्बान अली शहजादा, मोहम्मद ताहिर नूरी आदि मौजूद थे।
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। परिवार नियोजन का महत्व बताने तथा परिवार नियोजन के लिए विभिन्न साधनों की जानकारी देने के लिए सारथी वाहिनी जिले में चलाई जा रही है। जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से किया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह वर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्रीमती सुचिका सहाय, जिला परिवार नियोजन प्रबंधक विजय पाल सिंह, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, जिला अकाउंट प्रबंधक सुनील दत्त शर्मा व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। परिवार नियोजन सारथी संदेश वाहिनी का नारा है ‘स्वच्छ परिवार का सरल उपाय दूसरा बच्चा 3 साल बाद आए।’
परिवार नियोजन को ऐसी गतिविधि के रूप में परिभाषित किया जाता है, जो नाबालिगों सहित व्यक्तियों को ऐसे सक्षम बनाता है, ताकि वे अपने बच्चों की संख्या और उम्र में अंतर को स्वतंत्र रूप से निर्धारित कर सकें और उन साधनों का चयन कर सकें जिनके द्वारा यह हासिल किया जा सकता है।
परिवार में बच्चों की संख्या व उनमें उम्र के अंतर को रखने के अनेक उपाय हैं, जो स्थाई व अस्थाई दोनों तरह के हैं। परिवार नियोजन के अस्थाई साधन जैसे- कंडोम, छाया, अंतरा, कॉपर टी एवं स्थाई साधन जैसे पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी सेवाएं प्रदान की जाती है। मिशन परिवार विकास के अंतर्गत नवविवाहित दंपतियों के लिए नई पहल किट है, जिसे शुभ शगुन किटृ भी कहते हैं।
पुलिस ने टाॅप टेन हिस्ट्रीशीटर दबोचा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले की अलग-अलग थाना पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे, अभियान के तहत पुलिस कप्तान विक्रम वीर के निर्देशन में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा टॉप टेन सूची में शामिल एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है, और उसके कब्जे से अवैध हथियार के साथ भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है।
सीओ सिकंद्राराऊ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे, अभियान के तहत थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा टॉप टेन सूची में शामिल कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को बीती रात्रि को हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा गश्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर उसे उसके घर के बाहर से ही गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है| और टॉप टेन की सूची में शामिल है। पकड़े गए कृष्णा पुत्र हरिओम निवासी बमनखेड़ी कस्बा मेंडू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और इसके कब्जे से एक देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस के अलावा साढ़े 3 किलो ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त शातिर पर 17 मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी विनोद कुमार, एसआई अमित कुमार, एसआई आशीष कुमार, सिपाही अजय कुमार, नवनीत कुमार, महिला सिपाही शिल्पी, अंजली, अंजू शर्मा शामिल थे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव का मनाया जन्म दिन
हाथरस,नीरज चक्रपाणि। जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं यूपी के सह प्रभारी रोहित चौधरी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने कहा रोहित चौधरी बहुत ही सादगी के धनी, पार्टी के प्रति समर्पित एवं कार्यकर्ताओं को सदैव सम्मान देने वाले एवं कार्यकर्ता की आवाज को सुनने वाले नेता हैं।
जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने केक काटकर उनके फोटो को प्रतीकात्मक केक खिलाकर उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव आमिर अली थे। इस अवसर पर आरके राजू, अनिल कुमार शर्मा, विजय कुमार चौहान ,कपिल नरूला, गिर्राज सिंह गहलोत, विकास चौधरीआदि मौजूद थे।
सहपऊ पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर
सहपऊ/हाथरस, जन सामना संवाददाता | थाना पुलिस द्वारा आज एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है| और इनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है।
थाना सहपऊ प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि गत 21 मई की रात्रि को गांव छत्तरगढ़ी में एक घर में चोरी की घटना घटित हो गई थी जिसमें अज्ञात चोर हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए थे। उन्होंने बताया कि बीती रात्रि को पुलिस टीम चेकिंग व गश्त में थी। तभी उन्हें मुखबिर से मिली सूचना पर महरारा जाने वाले चौराहे के पास से विनोद पुत्र प्रताप व अशोक कुमार पुत्र लायक सिंह निवासीगण गांव बागबधिक को गिरफ्तार किया गया है, और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक मोबाइल व 300 रूपये एवं दूसरे के कब्जे से 800 रूपये बरामद हुए हैं। उक्त शातिरों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि गांव छत्तरगढ़ी में 21 मई की रात्रि को चोरी की घटना को अंजाम दिया था और चोरी में दोनों को एक मोबाइल व 15 हजार रूपये तथा 1 जोड़ी कान के टॉक्स व घड़ी मिली थी। चोरों ने पुलिस को बताया कि उक्त माल आपस में बांट लिया था और रुपए खर्च कर लिये। जबकि उनके पास कुछ ही रूपये बचे हैं। पुलिस के मुताबिक चोरी किए गए मोबाइल को दोनों शातिर आपस में बारी-बारी से चला रहे थे। उक्त चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई अखिलेश कुमार, सिपाही अनिल कुमार व पवन कुमार शामिल थे।
अनटाइटल्ड लव स्टोरी के लिए भूषण कुमार और प्रज्ञा कपूर एक साथ आए
निर्माता प्रज्ञा कपूर की गाय इन द स्काई पिक्चर्स और भूषण कुमार की टी-सीरीज अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित अपने अगले संयुक्त प्रोडक्शन के लिए फिर से सहयोग कर रही हैं। दोनों निर्माता, जो हमेशा अच्छी तरह से तैयार किए गए कंटेंट संचालित सिनेमा में विश्वास करते हैं, अब आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर अभिनीत एक अनटाइटल्ड लव स्टोरी के लिए तैयार हैं।
आयुष्मान की अगली फिल्म के अनाउंसमेंट होने के बाद से ही इसकी चर्चा हो रही है। साथ ही, अभिषेक और आयुष्मान दोनों ने एक-दूसरे के साथ सहयोग करने पर अपना उत्साह शेयर किया है। इस अनटाइटल्ड लव स्टोरी में वाणी कपूर प्रमुख लीड रोल का किरदार निभाती नजर आएंगी और हम आयुष्मान को एक बार फिर कभी भी न देखे गए अवतार में देखेंगे, क्योंकि वह फिल्म में एक क्रॉस-फंक्शनल एथलीट का किरदार निभाएंगे। अभिनेता वर्तमान में उसी के लिए एक फिजिकल परिवर्तन से गुजर रहे है। इस अनटाइटल्ड फिल्म का इस साल के अक्टूबर तक फ्लोर पर जाना तय है।
भूषण कुमार के साथ अपने सहयोग के बारे में बात करते हुए, प्रज्ञा कहती है, “भूषण जी और अभिषेक हमेशा से साथ काम करना चाहते हैं और हम इस शानदार प्रेम कहानी के साथ उस यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। इसमें बेहद खूबसूरत साउंडट्रैक है, और उससे बहुत अलग है जो अभिषेक ने पहले किया है । भूषण जी बहुत ही आशा देनेवाला रहे हैं और हम उच्च गुणवत्ता का कंटेंट एक साथ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
बच्चियों को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा
मीरजापुर। संध्या उम्र-11 वर्ष व चांदनी उम्र-06 वर्ष पुत्रीगण श्रीनाथ गौड़ निवासी घुनिया खम्हवा सक्तेशगढ़ थाना चुनार मीरजापुर हालपता रामजी मौर्या निवासी कलवारी माफी थाना मड़िहान के यहां किरायेदार, उक्त दोनो बच्चियां दिनांक 09.08.2020 को समय लगभग 16.30 बजे घर के पास पड़ोसी के यहां अमरुद तोड़कर मड़िहान से घोरावल जाने वाले रास्ते पर निकली और वापस नही आयी थी, उक्त दोनो बच्चियों की तलाशी के लिए थाना मड़िहान पुलिस द्वारा सोशल मीडिया व आमजन के माध्यम से सूचना प्रसारित कर प्रयास किया जा रहा था, इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक मड़िहान राजकुमार सिंह मयहमराह व बच्चियों के परिजनों के साथ तलाश हेतु घोरावल सोनभद्र की तरफ जा रहे थे, आज दिनांक 10.08.2020 को सायंकाल जनपद सोनभद्र के थाना घोरावल क्षेत्र के तेरे गांव के पास घोरावल से घर कलवारी माफी आते समय बच्चियों को सकुशल बरामद कर किया गया, उन्होने पूछने पर बताया गया कि घर से ऊब कर घूमने फिरने घोरावल चले गए थे। दोनो बच्चियों को उनके पिता श्रीनाथ गौड़ व माता शान्ति को सुपुर्द किया गया। आंमजन द्वारा पुलिस के इस कार्य की सराहना की गयी व बच्चियों के माता पिता द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।
Read More »