खराब प्रगति व कार्य में लापरवाह अधिकारियों को लगाई फटकार
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने गुरूवार को मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमोें की समीक्षा बैठक में सभी विभागों की एक-एक कर विकास कार्यां की समीक्षा की बैठक में उन्होने संस्थागत प्रसव बढाने पर जोर दिया। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों एवं आशा कार्यकत्रियों का समय से भुगतान किये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दियें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वह संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम पर विशेष ध्यान रखा जाया। उन्होने ग्रामीण पेयजल योजना के कार्याें को समय से पूर्ण न कराये जाने एवं ग्राम पंचायत के सापेक्ष अधिक धनराशि के नलकूप लगाये जाने के एस्टीमेट बनाये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये उनका स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये और उन्होने कहा कि सरकारी धन का सही ढंग से इस्तेमाल किया जाये।
बैठक के दौरान उन्होने आगनबाडी केंद्रोें के निर्माण कार्य में शिथिलता पाये जाने एवं आरईएस व बाल विकास विभाग के आपसी समन्वय के अभाव को देखते हुये एई आरईएस व जिला कार्यक्रम अधिकारी का स्पष्टीकरण देने के निर्देश दियें। निर्माण कार्य में शिथिलता पाये जाने पर अधिशाषी अभियंता सीएनडीएस का भी स्पष्टीकरण मांगा। उन्होेने जनपद में निलम्बित राशन दुकानों को अभी तक निस्तारित न करने पर शहर के पूर्ति निरीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुयेे निलम्बित दुकानों को जल्द निस्तारित कर पुर्नस्थापन शीघ्र किए जाने के निर्देश दिये।
युवाओं को पार्टी की विचारधार से जोड़ने पर दिया जोर
फिरोजाबाद। गुरूवार को उ.प्र युवा कांग्रेस की एक बैठक बाईपास रोड स्थित घर संसार कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि पश्चिमी उ.प्र के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव एवं प्रभारी हेमंत ओगलें रहे। बैठक में युवाओं को पार्टी में जोड़ने पर जोर दिया गया।
पश्चिमी उ.प्र के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा युवा कांग्रेस के माध्यम से युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ाया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी हेमंत ओगले ने कहा आज केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। आज पूरे देश में बेरोजगारी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन सरकार को बिल्कुल कोई चिंता नहीं है। युवाओं को अपने हक के लिए लड़ना होगा। युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चांद कुरैशी ने कहा आज युवाओं के बारे में सोचने वाली पार्टी केवल कांग्रेस पार्टी है। जो युवाओं को आगे बढ़ाती है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग, महानगर प्रवक्ता सौरव पोरवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी, गुलाम जिलानी, वकार अहमद, नुरुलहुदा लाला गांधी, शिवा सैनी आदि मौजूद रहे। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक टूंडला ब्लॉक के थानी गढ़ी गाँव मे आयोजित हुई। जिसमे ब्लॉक में संगठन की मजबूती और आगें की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता गाँव निवासी नारद जी द्वारा की गई तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव योगेश दीक्षित, प्रदेश सचिव अमित सिंह एवं जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी कांग्रेस पार्टी एवं संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।
नगर निगम के जलकल कम्पाउण्ड में हुई पैट्रोल पंप की स्थापना
फिरोजाबाद। नगर निगम के जलकल कम्पाउण्ड में गुरूवार को पैट्रोल पंप की स्थापना कार्य का लोकापर्ण महापौर नूतन राठौर ने फीता काटकर एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर किया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि आज सभी पार्षदों की मौजूदगी में जलकल कम्पाउण्ड में पैट्रोल पंप की स्थापना की गई। जिससे नगर निगम के वाहनों में ही अपने ही पैट्रोल पंप से ही डीजल डाला जाएगा। इस दौरान श्याम सिंह यादव, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, मनोज ताऊ, गेंदालाल राठौर, आशीष यादव, सुरेन्द्र राठौर, उदय प्रताप सिंह, संतोषी राठौर, विमला देवी, अपर नगर आयुक्त शिव सिंह, नगर निगम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Read More »श्री राम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर राष्ट्रीय स्पर्श गंगा कार्यालय दीपों से जगमगाया
हरिद्वारः मदन यादव। अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जैसे ही किया गया, वैसे ही इस खुशी का इजहार श्री राम के श्रद्धालुओं में देखने को मिला। सनातन परम्परा को मानने वाले ही भारतवासी में हर्षोल्लास का माहौल है। लोगों ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिये एक ऐतिहासिक दिन है। इसी खुशी में हर जगह दीप प्रज्ज्वलित किये जाते दिखे और मिठाइयां भी बांटी गई। राम मंदिर के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले हरिद्वार में भी यह दिन दीवाली के रूप में मनाया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्पर्श गंगा कार्यालय को दीपमालाओं के सजाया गया। कार्यालय में रंगोली सजाई गई और जोरदार आतिशबाजी की गई। मिष्ठान वितरण के साथ स्पर्शगंगा कार्यालय के निकट के घाट पर 501 दीपक जलाएं गए।
इस मौके पर रीता चमोली ने कहा कि 500 साल से सनातन धर्म को मानने वाले की आस्था थी कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बने। आज वह सपना साकार हो गया है।
वहीं आशु चौधरी ने कहा कि आज का दिन सभी भारतवासियों के लिए भावपूर्ण और ऐतिहासिक है। हम सौभाग्यशाली है कि हम इस क्षण का हिस्सा बने।
बिमला ढोडियाल ने कहा कि आज लगता है कि भगवान राम अयोध्या के साथ साथ हर घर मे बिराजमान हो गए हैं।
योगी सरकार फर्जी आकड़े के सहारे पर चल रही हैः कुँवर प्रमोद चंद मौर्य
ज्ञानपुर, भदोहीः योगेश चौधरी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कुँवर प्रमोद चंद मौर्य ने प्रदेश की भाजपा सरकार को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि योगी सरकार प्रदेश की जनता के ध्यान को भटकाने के लिए जनता के सामने केवल फर्जी आकड़े बाजी कर रही है और हर रोज यही काम योगी सरकार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए एवं प्रदेश मे बढ रहे अपराध, भ्रष्टाचार पर जनता का ध्यान जाने ना पाए इस लिए हर रोज नये नये हथकंडे अपना रही है लेकिन अब प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के बहकावे में आने वाली नही है।
उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि पूरे प्रदेश की सड़कों के हालत बद से बदतर हो गये है। योगी सरकार का गड्ढा मुक्त का वादा पूरी तरह से खोखला साबित हो गया है और भाजपा सरकार मे प्रदेश की अधिकांश सड़कें गड्ढा युक्त हो गई है जिसमे बेकसूर नागरिक गिरकर घायल हो रहे है पर प्रदेश की अंधी, बहरी, गुगी, सरकार को ना तो दिखाई देता है ना ही सुनाई देता है।
यह भी कहा कि योगी सरकार का पशुओं के लिए बनवाया गया पशु आश्रय अस्थल भी पूरी तरह से फेल हो गया है और 3 साल बीत जाने के बावजूद किसानों के खेतों में छुट्टा पशु किसानों के अरमानों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। रही सही कसर छुट्टा पशु सड़कों पर घूम घूम कर लोगों के दुर्घटना ग्रस्त होने का कारण भी बन रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है प्रदेश की योगी सरकार अधिकारियों पर कोई अंकुश ही नही लगा पा रही है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मूल कर्तव्यों के प्रति किया जागरूक
कानपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर द्वारा न्याय एवं विधि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान व इसी क्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में डिजिटल ग्राम भीतरगांव में सिटीजंस ड्यूटीज एंड अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत गांव वासियों को संविधान की प्रस्तावना व मूल कर्त्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान के माध्यम से संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों के अनुपालन हेतु शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन जनपद न्यायाधीश ए के सिंह के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर ऐश्वर्य प्रताप सिंह द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भीतरगांव, शाहपुर तथा गांव के 50 लोग लाभान्वित हुए तथा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग नाॅर्म्स के अनुसार कार्यक्रम का संचालन कराया गया।
सचिव ऐश्वर्य प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि मौलिक कर्तव्य देश के नागरिकों के लिए एक प्रकार से सचेतक का कार्य करते हैं तथा असामाजिक गतिविधियों जैसे सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करना अथवा सार्वजनिक शांति को भंग करना के विरुद्ध लोगों को जागरूक भी करते हैं और चेतावनी भी देते हैं तथा राष्ट्र के प्रति अनुशासन और प्रतिबद्धता की भावना को बढ़ावा देते हैं। साथ ही नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी मदद करते हैं। उनके द्वारा बताया गया कि मौलिक कर्तव्यों को संविधान में शामिल किए जाने के चार दशक बाद भी नागरिकों में इस संबंध में पर्याप्त जागरूकता की कमी देखी गई है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का यह प्रयास रहेगा कि लोगों को मौलिक कर्तव्यों को लेकर जागरूक करे।
डीएम कार्यालय में अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
कानपुर। उ. प्र. अभिभावक विचार मंच के तत्वावधान में डीएम कार्यालय पर फीस माफी की मांग को लेकर अभूतपूर्व प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्रदर्शन करने वाले अभिभावकों की मांग थी ‘जो सेवा नहीं उसका शुल्क नहीं‘ अगर पढ़ाई आन लाइन हो रही है तो फीस भी उस ही अनुरूप में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फीस संतुलित होनी चाहिए जो कि पूरी फीस की 50प्रतिशत हो या उससे कम हो। यह भी कहा गया कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो लखनऊ तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगें रखेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष शर्मा, विनीत कपूर, सुनील मिश्रा लाला ठाकुर, राजीव शुक्ला, मंजीत सिंह, देवेश द्विवेदी, अरुण तिवारी, अमित मिश्रा, राकेश मिश्रा, अचला श्रीवास्तव, अलका गौण अमित खन्ना, देवेश द्विवेदी, मनीष मिश्रा, धीरज त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, विभा शुक्ला, अर्चना त्रिपाठी, अंकिता द्विवेदी, विनय वर्मा सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर मनायीं खुशियां
हरिद्वारः मदन यादव। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी में श्रद्धालुओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर कहीं लोग दीप जलाकर व आतिशबाजी करते दीवाली मनाते दिखे तो कही पर भजन कीर्तन करते दिखे। आसपास का पूरा वातावरण राममय दिखा। कोरोना के चलते लोगों ने टीवी चैनलों के माध्यम से ही श्रीराम जन्मभूमि पर आयोजित हुए कार्यक्रम को देखा और जय श्री राम के नारे लगाकर खुशियां जताईं। लोगों ने कहा कि अब इन्तजार की घड़ियां खत्म हुई और मर्यादा के प्रतीक भगवान श्रीराम का मंदिर जल्द बन जायेगा।
Read More »घर से बाहर निकलें तो मास्क अवश्य लगायेंः डीएम
कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि आज के समय में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मास्क जरूर पहने, मास्क को केवल चिन पर लगा कर दिखाने के लिए न रखें। अपने मुंह और नाक को सदैव कवर रखें अन्यथा आप को जुर्माना भी भरना पड़ सकता है और आप अपने लिए दूसरों के लिए खतरा भी पैदा कर रहे हैं। भीड़ भरे स्थानों पर न जाएं, बाजारों में भीड़ न बढ़ाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि वही एक सोशल वैक्सीन है जो हमें कोविड के संक्रमण से बचा सकती है। उन्होंने कहा कि सावधानी रखिये, सुरक्षित रहे, सलामत रहे। कोविड से बचे और दूसरों को भी बचाएं।
Read More »प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के माॅडल पर जारी किया डाक टिकट
⇒रामायण विश्व महाकोश पर विशेष डाक आवरण भी प्रधानमंत्री ने किया जारी
लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 अगस्त को ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रतिरूप’ पर आधारित डाक टिकट जारी किया गया। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही ‘रामायण विश्व महाकोश’ पर एक विशेष डाक आवरण व विरूपण भी जारी किया। उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री को डाक टिकटों का प्रथम सेट भेंट किया। इस मौके पर पोस्टमास्टर जनरल विनोद कुमार वर्मा, निदेशक डाक सेवाएँ लखनऊ परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव, प्रवर अधीक्षक डाकघर ज्ञान प्रकाश, सत्येन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
इस डाक टिकट एवं विशेष आवरण का विमोचन भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं श्री जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत श्री नृत्यगोपाल दास की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। यह कस्टमाइजड डाक टिकट और विशेष आवरण भारतीय डाक विभाग और उत्तर प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के अधीन अयोध्या शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में जारी किया गया।
उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस कस्टमाइजड डाक टिकट की 5 हजार शीट्स मुद्रित की गयीं हैं जिनमें 60 हजार डाक टिकट उपलब्ध हैं। पोस्टमास्टर जनरल विनोद वर्मा ने बताया कि यह डाक टिकट फैजाबाद प्रधान डाकघर में बिक्री के लिये उपलब्ध होंगे।