कानपुर, स्वप्निल तिवारी। खुशी फाउंडेशन व एटूजेड इंडिया एनजीओ की तरफ से कोरोना महामारी के चलते शहर भर में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। एटूजेड इंडिया की तरफ से विष्णुपुरी व पुराना कानपुर में घरों को सैनीटाइज किया गया।संस्था के सदस्यों द्वारा रोजाना सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।इस मौके पर खुशी फाउंडेशन व एटूजेड इंडिया की प्रेसीडेंट नेहा सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु, सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा।घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाना आवश्यक है। इसी के साथ लोगों को साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने बताया कि खुशी फाउंडेशन व ए टू जेड इंडिया शहर के हर इलाके को सैनीटाइज करने का कार्य रोजाना कर रही है। इसके लिए संस्था के सदस्यों की टीमें रोज सुबह अलग.अलग इलाकों में रवाना की जाती हैं।
Read More »पारिवारिक कलह से क्षुब्ध युवक ने जहरीला पदार्थ खाया हुई मौत
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद कोतवाली की पुलिस चौकी तिस्ती के गांव खरकपुर खेड़ा कुर्सी में युवक ने पारिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया जानकारी होने पर परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खरकपुर निवासी सुरेश उर्फ नन्हे के पुत्र अनुज उर्फ शेर सिंह 28 वर्ष ने शनिवार रात को पारिवारिक कलह के कारण जहरीला पदार्थ खा लिया जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तत्काल उसे लेकर कानपुर अस्पताल को रवाना हुए जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी ससुराल पक्ष से कम बनती थी।
बहन आरती का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
एमएसएमई मंत्री ने अगरबत्ती उत्पादन क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनाने के लिए योजना को मंजूरी दी
केवीआईसी जल्द ही हजारों की संख्या में रोजगार सृजन और आयात निर्भरता को कम करने वाली प्रायोगिक परियोजना शुरू करेगा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने अगरबत्ती उत्पादन में भारत को आत्म-निर्भर बनाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा प्रस्तावित एक अद्वितीय रोजगार सृजन कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। ‘खादी अगरबत्ती आत्म-निर्भर मिशन’ नाम के इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों में बेरोजगारों और प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार पैदा करना और घरेलू अगरबत्ती उत्पादन में पर्याप्त तेजी लाना है। इस प्रस्ताव को पिछले महीने मंजूरी के लिए एमएसएमई मंत्रालय के समक्ष रखा गया था। प्रायोगिक परियोजना जल्द ही शुरू की जाएगी। इस परियोजना के पूर्ण कार्यान्वयन होने पर अगरबत्ती उद्योग में हजारों की संख्या में रोजगार के अवसर का सृजन होगा।
कोविड-19 बीमारी से अब तक एक दिन में सबसे अधिक 51,255 मरीज ठीक हुए
कोविड-19 बीमारी से अब तक लगभग 11.5 लाख मरीज ठीक हो चुके है
बीमारी से ठीक होने की दर बढ़कर 65.44%हो गई , मृत्यु दर में निरंतर गिरावट जारी, 2.13%पर आई
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 51,000 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। 51,225 मरीजों के ठीक होने और उन्हें अस्पातल से छुट्टी मिलने के साथ ही कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,45,629 हो गई है। पिछले 24 घंटों में एक दिन के दौरान अब तक सबसे अधिक मरीजों के ठीक होने के साथ ही इस बीमारी से ठीक होने की दर अब तक की सबसे अधिक 65.44%हो गई है। इसका मतलब है कि अब कोविड-19 के अधिक से अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा रही है।
केंद्र और राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा कोविड-19प्रबंधन रणनीति के समन्वित कार्यान्वयन और मरीजों के उपचार में लगे सभी स्वास्थ्य और अन्य कर्मियों तथा सभी संबंधित क्षेत्रों के कोविड-19योद्धाओं के निस्वार्थ त्याग से इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
संजय धोत्रे ने महाराष्ट्र के अकोला में ‘ भारत एयर फाइबर सेवाओं‘ का उद्घाटन किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय एचआरडी, इलेक्ट्रोनिक्स, संचार एवं आईटी राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे ने आज महाराष्ट्र के अकोला में ‘ भारत एयर फाइबर सेवाओं‘ का उद्घाटन किया। भारत एयर फाइबर सेवाओं के उद्घाटन के साथ ही, अकोला और वाशिम जिले के निवासी मांग के आधार पर वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे।
भारत एयर फाइबर सेवाएं बीएसएनएल द्वारा भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहलों के एक हिस्से के रूप में प्रस्तुत की गई हैं और इसका लक्ष्य बीएसएनएल स्थान से 20 किमी के दायरे में वायरलेस कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है और इस प्रकार दूरदूराज के स्थान के ग्राहक भी लाभान्वित हो सकेंगे क्योंकि टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर पाटनर्स (टीआईपी) की सहायता से बीएसएनएल सबसे सस्ती सेवाएं उपलब्ध कराती है।
बीएसएनएल अकोला और वाशिम जिले के बीएसएनएल के स्थानीय व्यावसायिक साझीदारों के जरिये ‘ भारत एयर फाइबर सेवाएं‘ प्रदान कर रही है और ये सेवाएं शीघ्रता से सबसे तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएंगी। ये सेवाएं विशिष्ट हैं और दूसरे ऑपरेटरों से अलग है क्योंकि बीएसएनएल असीमित नि:शुल्क वायस कालिंग उपलब्ध करा रही है।
डाक विभाग ने रविवार को भी पहुँचाई लोगों तक राखी, डाकिया बाबू को लोगों ने कहा शुक्रिया
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। रक्षाबंधन पर्व पर किसी भाई की कलाई सूनी न रहे, इसके लिए डाक विभाग ने रविवार को भी राखी डाक के वितरण के लिए विशेष प्रबंध किए। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के अधीन लखनऊ, फैज़ाबाद, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, अम्बेडकरनगर जनपदों में डाकियों ने रविवार को लोगों के घर राखी डाक पहुँचाई। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने दी। पोस्टमैनों ने लगभग 10 हजार लोगों को राखी डाक रविवार को पहुँचाई । राखी मिलने से प्रसन्न लोगों ने भी दिल खोलकर डाक विभाग की इस पहल की सराहना की और डाकिया बाबू का शुक्रिया व्यक्त किया। रक्षाबंधन की सुबह भी डाक विभाग प्राप्त राखी डाक को लोगों तक पहुंचाएगा।
Read More »दो भैंस चोर टाटा पिकप छोड़ चोर हुए फरार
कौशांबी, डी. एस. ठाकुर। मामला कड़ा थाना अंतर्गत अलीपुर जीता चौकी क्षेत्र में बीती रात करीब तीन बजे भोर में एक टाटा पिकप का टायर फटा होने के बाद भी चालक गाड़ी ले जा रहा था। तभी डायल 112 ने रास्ते में उसको रूकवाया चालक को रूकवाने के बाद भी नहीं रूका। तभी डायल 112 ने मामले को कड़ा थाना के अफजलपुर सांतो चौकी में सूचना दी सूचना देने पर अलीपुरजीता चौकी इंचार्ज के हल्का क्षेत्र में पहुंची पुलिस ने दौड़ाकर गाड़ी में लदी भैंसें भी बरामद की लेकिन मौका पाकर ड्राइवर चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस के छान-बीन के बाद प्रतापगढ़ जिले के थाना संग्रामपुर से भैंसे चोरी हुई थी और चौकी प्रभारी ने कानूनी कार्यवाही करते हुए भैंस स्वामी को नियमानुसार सुपुर्द कर दिया। गाड़ी मालिक के नाम मुकदमा दर्ज करके ड्राइवर के नाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
Read More »एनयूजे ने पत्रकारों की गिरफ्तारी और फर्जी मुकदमों की पीएम और गृहमंत्री से शिकायत की
प्रेस काउंसिल से मामले में दखल देने का अनुरोध
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) ने उत्तराखंड में पत्रकारों की गिरफ्तारी और फर्जी मुकदमे दर्ज करने के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। साथ ही पत्रकारों की गिरफ्तारी की प्रेस काउंसिल से शिकायत की है।
एनयूजे के अध्यक्ष रास बिहारी ने एक प्रेस बयान में बताया कि उत्तराखंड के पुराने अखबार पर्वतजन के संपादक शिव प्रसाद सेमवाल पर धारा 268, 500, 501, 503 और 504 और साथ ही 120 बी भी लगा दी गई तथा रंगदारी समेत कई मामलों में केस फर्जी केस दर्ज किये गये हैं। लगभग डेढ़ महीने जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली है। सरकार सेमवाल पर फिर से राजद्रोह का मामला दर्ज करने तैयारी कर रही है। यह भी बताया गया है कि देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के धमकाने के बाद सेमवाल पिछले दो सप्ताह से गायब हैं।
रक्षाबंधन – राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
कानपुर नगर, आशीष बाजपेई। रक्षाबंधन का पर्व सावन महीने की पूर्णमासी यानी तीन अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन सुबह 9:30 बजे तक भद्रा रहेगी, इसके बाद दिनभर शुभ मुहूर्त है। इस बार रक्षाबंधन पर कई वर्षों के बाद समसप्तक योग पड़ रहा है। सुबह प्रातः 7:19 बजे से सर्वार्थ सिद्धि योग लगेगा। यह दिन भर रहेगा। श्री राम जानकी साहित्य सेवा मंडल के आचार्य सोमनाथ बाजपेई का कहना है इन दोनों योगों का महासंयोग अत्यंत ही शुभ है। भद्राकाल के बाद जो भी बहनें अपने भाइयों के राखी बांधेगी उनके भाइयों की आयु में वृद्धि होगी। साथ ही बहनें भी दीर्घायु होंगी।
रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इस संयोग में सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही आयुष्मान और दीर्घायु प्राप्त होती है। सोमवार के दिन पूर्णिमा पड़ने का अच्छा संयोग है। तीन अगस्त को चंद्रमा का ही श्रवण नक्षत्र है। मकर राशि का स्वामी शनि और सूर्य मिलकर के समसप्तक योग बना रहे हैं। यह संयोग 29 साल बाद आया है।
कोरोना से जंग जीतनी ही होगी
ये बात कभी जेहन में नहीं आई थी कि इंसान… इंसान से डरने लगेगा। उसके मन में यह डर बैठ जाएगा कि अगर किसी दूसरे इंसान ने उसे छू लिया तो वह बीमारी का शिकार होकर वह मर जाएगा। यह बातें अकल्पनीय है लेकिन सच है। मास्क पहनने के बाद भी व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है। हर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से दूरी बनाए हुए है। आज पूरा देश कोविड 19 से जूझ रहा है। इस महामारी में और इस उपजी परिस्थितियों ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया हुआ है। जीवन मे घटित कुछ ऐसे पहलू जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। जब लॉक डाउन हुआ तो मजदूर वर्ग बिना सोचे समझे काम छोड़कर नंगे पैर, भूखे प्यासे अपने घर की ओर पलायन करने लगे। बहुत से मृत्यु का ग्रास बन गये, बहुतों ने बहुत तकलीफ उठाई और अब भी बहुत से श्रमिक वर्ग बदहाली का जीवनयापन कर रहे हैं। छोटे उद्यमियों की स्थिति ज्यादह खराब है। खोमचे वाले गोलगप्पे वाले जो रोज ₹200 तक कमा लेते थे आज उनकी आमदनी का जरिया बंद है। यदि वह काम नहीं करेंगे तो परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे? यह बात रोता हुआ एक सब्जी वाला कहता है।
Read More »