हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव विसरात (टुकसान) में बीती रात्रि को अपने खेत पर सो रहे एक किसान को सोते समय जहरीले सर्प ने डस लिया, जिससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर से पूरे गांव में भारी कोहराम मच गया है।
बताया जाता है, थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव विसरात निवासी करीब 45 वर्षीय किसान जगदीश पुत्र छीतरमल रोजाना की तरह बीती रात्रि को भी अपने खेत की रखवाली के लिए खेत पर सो रहा था और तभी सोते समय उसे एक जहरीले सर्प ने डस लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और बीती देर रात्रि को ही उसकी मौत हो गई। घटना की खबर पाकर मौके पर तमाम ग्रामीण व वायगीर इलाज करने के लिए पहुंच गए। लेकिन किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से गांव में भारी कोहराम मच गया है और परिजनों द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया, और गांव में ही शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया।
प्रमोद बने विधानसभा अध्यक्ष
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बहुजन समाज पार्टी अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह जाटव, अशोक सिंह एड. एवं रणवीर सिंह कश्यप, महेश चौधरी तथा अरविंद आदित्य के अलावा विजेंद्र विक्रम के निर्देश पर हाथरस विधानसभा क्षेत्र का प्रमोद कुमार को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए बसपा जिलाध्यक्ष बनीसिंह जाटव ने बताया कि पार्टी नेतृत्व द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए नई नियुक्ति की गई है।
अनुशासनहीनता में एसएसआई सस्पेंड
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हसायन में तैनात एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक को पुलिस कप्तान द्वारा आज अनुशासनहीनता व कार्य में घोर लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक थाना हसायन में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव गत 14 जुलाई से थाना हसायन से बिना किसी अनुमति एवं अवकाश के लगातार अनुपस्थित रहने एवं इससे पूर्व भी कई बार अनुपस्थित रहने तथा उनको दी गई नान एसआर की विवेचनाओं में कोई सीडी किता कर कृषि कार्यालय में उपलब्ध कराने, राजकीय कार्य में रुचि न लेने एवं अपने कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही स्वेच्छाचारित तथा अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
फिटनेस सर्टिफिकेट के लिये सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद में ई-रिक्शा आदि का पंजीकरण कराने के लिए ई रिक्शा के पंजीकरण शुरू होने पर आज बागला जिला अस्पताल स्थित सीएमएस कार्यालय में फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाए जाने के लिए ई रिक्शा चालकों व ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों की भीड़ दिखाई दी और यह भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए भी दिखाई दी। जबकि कुछ लोगों के चेहरे पर मास्क लगा था तो कुछ बिना मास्क के ही घूम रहे थे, और कार्यालय के गेट पर झुंड की तरह भीड़ लगाकर खड़े थे, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की सुचिता इस कोरोना काल में तार-तार होते हुए दिखाई दी। जबकि कल ही बागला अस्पताल के दो वरिष्ठ चिकित्सक कोरोना संक्रमित मिले हैं।इसके बावजूद भी अस्पताल प्रभारी के कार्यालय के बाहर भीड़ दिखाई देना अपने आप में एक सवाल खड़ा करती है।
उक्त संबंध में बागला अस्पताल के सीएमएस डा. आईवी सिंह का कहना है कि फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए जांच के उपरांत ही सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। लेकिन उनसे भीड़ के बारे में पूछने पर उनका कहना था कि अस्पतालों में तो भीड़ रहती है।
हिन्दूवादी नेता की हत्या पर जताया शोक
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला एसएफडी प्रमुख दीपक शर्मा के छोटे भाई एवं हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व नगर संयोजक सौरव शर्मा की हत्या के बाद उनके आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है, और भाजपा नेताओं व अन्य हिंदूवादी संगठनों का आना जाना लगा हुआ है।
हिंदूवादी नेता की हत्या पर भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य डॉ. अविन शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री जयकरण, प्रांत प्रमुख राकेश, संगठन मंत्री अभिषेक के अलावा भाजपा नेता एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष बासुदेव माहौर एड. तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं भाजपा प्रांतीय परिषद की सदस्य श्रीमती डौली माहौर तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री मुवीन खान द्वारा उनके आवास पर पहुंच कर शोक प्रकट किया गया। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के सह मंडल प्रभारी अनूप वार्ष्णेय भी मौजूद थे।
नाई के नगला में आत्महत्या से सनसनी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नाई का नगला में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर तत्काल कोतवाली प्रभारी एवं पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताते हैं शहर के नाई का नगला निवासी करीब 45 वर्षीय करनसिंह पुत्र बनवारी सिंह दिल्ली में जूते की फैक्ट्री में काम करता था और कल दोपहर ही दिल्ली से लौट कर आया था। बीती रात को कमरे में अकेला सोया हुआ था। जबकि दूसरे कमरे में उसकी पत्नी व पांच बच्चे सो रहे थे और सुबह दरवाजा खुला न मिलने पर परिजनों ने देखा कि उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल कोतवाली प्रभारी जगदीशचन्द्र पुलिस बल के साथ पहुंच गये और कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
शहीदों को किया नमन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता मेला श्री दाऊजी महाराज परिसर किला गेट स्थित शहीद स्तंभ पर पहुंचे जहां संध्या कालीन मोमबत्ती जलाकर माला चढ़ाकर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने कहा कि इस देश पर मर मिटने वाले शहीदों को कांग्रेस पार्टी बारंबार नमन करती है।
इस अवसर पर एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अविनाश पचौरी, सत्य प्रकाश राजा रंगीला, डॉ. विष्णु गुप्ता, गिर्राज सिंह गहलोत, कण्पिल नरूला, पन्नालाल, राकेश बाबू गांधी, संतोष उपाध्याय, श्रीमती श्यामला देवी, अनिल कुमार रंगीला, पं. शिवकुमार कौशिक, बृजमोहन शर्मा, राधेश्याम अग्निहोत्री, मोहम्मद ताहिर, विकास शर्मा, संजय कप्तान आदि मौजूद थे।
नगर पालिका डिवाइडर पर लगवाई रंगीन लाइट
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका ने शहर वासियों को एक राहत भरी सौगात दी है। तालाब चैराहे पर आयेदिन बढ़ रहीं दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने पूर्व में सौर ऊर्जा द्वारा संचालित चेतावनी लाइट लगवाई थी तो वहीं डिवाइडर पर रंगीन लाइट और मर्करों से पेंट करा कर अपने नेतृत्व में कार्य कराया।
उल्लेखनीय है कि पहले मथुरा रोड पर डिवाइडर से कार टकरा गई थी, जिससे एक सिपाही घायल हो गया था। इससे पहले भी कई लोग डिवाइडर के न दिखने के कारण हादसों का शिकार हो चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका द्वारा चेतावनी लाइट और रंगीन लाइट लगयी गयी है।
हिंदू जागरण मंच की जिले में प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिन्दू जागरण मंच जिले के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित आर्य समाज मुरसान द्वार पर हुई। जिसमें गूगल मीट के माध्यम से हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री उमाकांत का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इसके बाद जिले के पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रमों और गतिविधियों की योजना बनाई। आगामी 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस के अवसर पर हिंदू जागरण मंच ब्रज प्रांत के फेसबुक पेज से लाइव संबोधन सुनने के लिए दस हजार लोगों से संपर्क करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा बैठक में सभी थाना इकाइयों के प्रभारियों को भी नियुक्त किया गया। जो थाना क्षेत्रों की बैठक कर थाने की इकाइयों को गतिशील बनाएंगे। हिंदू जागरण मंच के आयामों, युवा वाहिनी, वीरांगना वाहिनी, स्वावलंबन, लैंड जिहाद, बेटी बचाओ, विधि, प्रचार विभाग एवं संपर्क विभाग आदि को भी शक्तिशाली बनाने का निर्णय लिया गया।
बूथ सत्यापन कार्य लगभग पूरा-शरद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा के शहर अध्य्क्ष शरद माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश से संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने फोन कॉल के माध्यम से निर्देशित किया है कि पूरे उत्तर प्रदेश मे हर बूथ सत्यापन का कार्य सभी मिलकर करेंगें। उसी श्रृंखला मे सभी भाजपा हाथरस के सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी और कार्यकर्ता, पदाधिकारी इस कार्य को भलीभांति अंजाम दे रहे हैं।
सेक्टर चामड़ गेट, दिल्ली वाला चौक, नगला बेलनशाह, बालापट्टी, रामलीला मैदान, लाला का नगला, लेवर कॉलोनी, सीयल खेड़ा आदि का सत्यापन कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सेक्टर संयोजक नारायण लाल, अनिल कुशवाहा, अर्जुन गुप्ता, दिलीप चौधरी, प्रदीप गुप्ता, रमेश राजपूत, मूवीन खान, रमन माहौर, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, लीलावती पुंडीर, नरेंद्र ग्रोवर, प्रदीप गुप्ता, मनोज वर्मा, कृष्ण गोपाल रावत, सुनील पंडित, प्रेमचंद गुप्ता व सेक्टर प्रभारी एसपीएस चौहान, लक्ष्मीनारायण कश्यप, मोहन पंडित, नरेंद्र बंसल, धीरेंद्र चौहान, नरेश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, संध्या आर्य, विपुल सिंघानिया, गिर्राज किशोर वशिष्ठ, विशाल गुप्ता, हरि शंकर राणा भूरा पहलवान, अमित भौतिका, संतराज सिंह, गोपाल चैहान, आशीष शर्मा, विवेक चौहान आदि ने बूथ अध्यक्षों के साथ बैठकर सेक्टरों की बूथ की कमेटी के लिए सभी बूथ अध्यक्षों को बताया।