Friday, November 29, 2024
Breaking News

फिरौती के लिए दोस्तो ने किया था अपहरण, हत्या कर पांडु नदी में फेंका था शव

बर्रा अपहरण कांड दुःखद और पुलिस की नाकामी की खबर
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। बर्रा- 5 में 22 जुलाई को अपहृत हुए पैथोलॉजी कर्मी संजीत यादव की हत्या उसके ही दोस्तों ने 27 जुलाई की सुबह कर दी थी, और शव को पांडु नदी में फेंक दिया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपहरणकर्ताओं ने बताई पूरी कहानी।
गुरुवार शाम पुलिस ने हत्या में लिप्त 4 युवक व 1 युवती को गिरफ्तार कर लिया। पूछतांछ में आरोपियों ने 27 जून को ही हत्या की बात कबूल की साथ ही शव को नदी में फेकना भी कबूल किया। अपहरणकर्ताओ ने पूछताछ में बताया कि अपहरण फिरौती के लिए किया गया था। पुलिस ने दोस्तों की निशानदेही पर बाइक बरामद कर ली है। वही 3 घण्टे तक पुलिस ने नदी में शव को ढूंढने का भी प्रयास किया मगर शव नही मिल पाया। देर रात तक परिजन और विपक्षी दलों के नेता हंगामा करते रहे।

Read More »

योगी सरकार में चारों तरफ अराजकता का माहौल: कमलेश गोंड

ज्ञानपुर/भदोही, योगेश चौधरी। बहुजन समाज पार्टी सोनभद्र के जिलाध्यक्ष कमलेश गोंड ने एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, अपराध, जंगलराज का माहौल बन गया है।
लोगो की उम्मीद अब केवल बसपा सुप्रीमो मायावती जी से ही है। कहा कि योगी सरकार प्रवासी मजदूरों, बेरोजगारों को रोजगार देने मे भी नाकाम रही भाजपा की योगी सरकार मंे भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा को पार कर चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया की प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में विफल है। कानून ब्यवस्था पूरी तरह से धवस्त है उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव सिर्फ और सिर्फ विकास और चुस्त दुरुस्त प्रशासन कायम रखने पर ही लड़ेगीं। हम सभी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह भरोसा है कि एक बार फिर प्रदेश में बहन मायावती जी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार अवश्य बनेगी। इस के लिए चाहे हम सभी कार्यकर्ताओं को घर घर जाना पढे हम बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को हर घर पहुचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश मे बहुजन समाज पाटी की सरकार जी तो पूरे प्रदेश के अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गये या फिर जेल के सलाखों मे थे। बसपा सुप्रीमो मायावती जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का चैमुखी विकास हो रहा था चाहे कांशीराम शहरी आवास हो आगरा से दिल्ली तक एक्सप्रेसवे बहुजन समाज पार्टी के ही सरकार मे बना था। नोएडा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का इनडोर स्टेडियम भी बहन जी ने ही बनवाया था। हर जिले हर गांव में सफाईकर्मियों की नियुक्ति भी बसपा शासन मंे ही हुआ था। इसी तरह हर विभागों में सरकारी नियुक्तियों का रिकॉर्ड बहुजन समाज पाटी के ही सरकार में कायम है जिसमें शिक्षक भर्ती, पुलिस, महकमा, समेत तमाम नौकरियों को देने का काम बसपा सरकार ने ही किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से प्रदेश में योगी सरकार बनी है तभी से हर विभागों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार शुरू हो गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि नौकरशाही मुख्यमंत्री जी के उपर पूरी तरह से हावी हो गये है और यही कारण है कि आज हर विभाग में मनमानी तरिके से बिना सुविधा शुल्क के लिए कोई भी काम नहीं हो रहा है। उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी के एक एक कार्यकर्ता बहन जी को पाचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए जी जान से जुट जाए और बसपा सुप्रीमो मायावती के शासन प्रशासन बसपा सरकार मे ही चुस्त दुरुस्त रहने का प्रचार प्रसार करे और योगी सरकार के गलत नितियों का विरोध करे ताकि आनेवाले समय में एकबार फिर बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाई जा सके।

Read More »

आयकर दिवस के उपलक्ष्य में आयकर विभाग के स्वर्णिम 160 वर्ष की यात्रा

भारत में आयकर का इतिहास वैदिक काल से ही चला आ रहा है। आयकर का विवरण हमारे प्राचीन ग्रंथो में भी मिलता है। मनुस्मृति के अनुसार राजा कर लगा सकता था। कौटिल्य के अर्थशास्त्र में भी आयकर का उल्लेख किया गया है। इस अर्थशास्त्र के मुताबिक़ राजा राजकोष को मज़बूत करने और प्रजा के कल्याण के कार्यों के लिए कर वसूल कर सकता था। श्रीमद्भागवत में भी कर वसूलने का ज़िक्र किया गया है। कौटिल्य के अर्थशास्त्र में कर को वसूलने के लिए एक व्यवस्था का भी ज़िक्र किया गया है। वैदिक काल में राजा अपनी प्रजा से कर के रूप में लगान वसूल करते थे।
सन् 1857 की क्रान्ति के बाद जब ब्रिटिश राज्य ने भारत में अपना राज-पाठ संभाला था। फरवरी 1860 में पहला बजट जेम्स विल्सन द्वारा पेश किया गया था और तभी से आयकर का कानून भी लाया गया था। उस समय 200 रूपये से ज़्यादा की कमाई पर इन्कम टैक्स लगाया जाता था।

Read More »

नहीं रुक रहा हत्याओं का सिलसिला थाना से मात्र 100 मीटर दूरी पर डबल मर्डर

शराब की दुकान के बाहर बरामदे में सो रहे थे दोनों सेल्स मैन
रात के अंधेरे में बदमाशों ने दोनों की पीट पीटकर कर दी हत्या
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। जिले के कोखराज थाने से चंद कदम की दूरी भरवारी रोड पर गुरुवार की आधी रात को शराब की दुकान के दो सेल्समैन की हत्या कर दी गई है दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हत्या के कारण का अभी तक नहीं पता चल सका पुलिस जांच में जुटी है। घटनाक्रम के मुताबिक की कोखराज थाने से लगभग सौ मीटर की दूरी पर दो शराब के सेल्स मैन के दुकान के बाहर खाना खा पीकर बीती रात सो रहे थे तभी रात में एक सेल्स मैन को तकिया से मुह दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया। वही दूसरे को सिर में सरिया मारकर लहू लुहान कर मौत के घाट उतार दिया दोनो को क्यो मारा गया यह अभी नहीं ज्ञात हो सका। पहला सेल्स मैन शिव प्रताप तिवारी निवासी हब्बू नगर थाना कड़ा का है वही दूसरा राजेन्द्र जैसवाल पुत्र मेवालाल निवासी निहालपुर थाना सैनी का रहने वाला है।

Read More »

अनुप्रिया पटेल ने दो बच्चों की दुखद मौत पर शोक संवेदना प्रकट की

ज्ञानपुर, भदोहीः योगेश चौधरी। मीरजापुर लोकसभा क्षेत्र की सांसद एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को मिर्जापुर जनपद के गुरूसण्डी क्षेत्र में एक गड्ढे में दो बच्चों देव नारायण यादव (12 वर्ष), सतीश कुमार यादव (8 वर्ष) की डूबकर हुई आसामयिक मौत हो जाने पर गहरा दुरूख प्रकट किया है। श्रीमती पटेल ने दोनों बच्चों की मौत पर दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य श्री आशीष पटेल ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि इस तरह की घटना की बार-बार पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने प्रशासन को पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया। पार्टी के जिलाध्यक्ष राम लोटन बिंद ने भी इस घटना पर दुःख व्यक्त किया। उक्त जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल जी ने दी है साथ ही उन्होंने भी दो बच्चों के आसामायिक मौत हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Read More »

बाइक की आमने सामने से भिड़ंत

कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। बाइक की आमने सामने से भिड़ंत, युवक को आई गंभीर चोट, सिराथू तहसील के कैमा गांव के शिव मंदिर के पास आमने सामने से भिड़ंत होने के कारण युवक धाता थाना क्षेत्र के धाता गांव का गब्बर पुत्र ननका किसी काम से सिराथू जा रहे थे और प्रेम पुत्र भैया लाल निवासी कुंडावी सिराथू से घर जा रहे थे और गब्बर काफी तेज से बाइक चला रहा था और धाता रोड अनिठा मोड़ के पास शिव मंदिर के सामने भयानक एक्सीडेंट हुआ। मौके पर हंड्रेड डायल ने पहुंचकर युवक को सीएचसी सिराथू पहुंचाया। लेकिन तीनों युवक की हालत गंभीर होने के कारण तीनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Read More »

घाटमपुर थर्मल पावर प्लांट में वन महोत्सव धूम धाम से मनाया गया

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। निर्माणाधीन नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड में आज वन महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र पांडे तहसीलदार घाटमपुर विजय यादव, सी ई ओ, एन यू पी पी एल, मोहन रेड्डी (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर), पंकज कुमार डीजीएम्, एचआर, द्वारा नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें स्थानीय ग्राम प्रधानों, सीआईएसएफ की समस्त टीम, एनयूपीपीएल के अधिकारी प्रोजेक्ट निर्माण में सहयोगी कंपनियों के अधिकारी गण आदि सभी लोगों ने इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा देकर इसे यादगार बनाया। अपर जिला अधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जनजीवन में अतिआवश्यक है।और हम सभी को अपने जीवन में वृक्ष लगाना चाहिए तथा भविष्य को बचाने के लिए वृक्ष लगाने की शपथ भी दिलाई। डीजीएम,एच आर पंकज कुमार ने बताया कि आज लगभग बीस हजार पौधे लगाए गए हैं। तथा इस वर्ष लगभग एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर बीजीआर के एस घोष, एच आर विकास शर्मा, आरबी सिंह, मल्लिकार्जुन घाषे, आदि तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

गौशाला में गौवंशों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन ?

कौशांबी, धनंजय सिंह। सरसवां ब्लॉक के पूरब शरीरा गौशाला में मवेशियों की मौत हो जाती हैं। आरोप है कि मवेशियों की देखभाल नहीं की जा रही थी। जिसकी वजह से बेजुबान जानवर दम तोड़ देते हैं।
पूरब शरीरा गौशाला में लगभग 300 मवेशी रखे गए हैं। इन मवेशियों की देखरेख नहीं हो रही है। गौशाला के कई मवेशी बीमार हैं। इनका इलाज नहीं कराया जा रहा था। इसकी वजह से गौशाला के कई गोवंश की मौत हो रही है।
इसके अलावा कई मवेशी बीमार भी रहते हैं। हाल ही में नोडल अधिकारी ने गौशाला का निरीक्षण किया था। साथ ही निर्देश दिया था कि वह इसमें सुधार करें। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके बाद भी यहां के दो मवेशियों की मौत हो जाती है।

Read More »

डॉ0 रजनीश दुबे ने हैलट की कोविड व्यवस्था का जायजा लिया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सभी कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए टी0वी0 लगाई जाए तथा उन्हें प्रतिदिन समाचार पत्र भी उपलब्ध कराया जाये, मरीजों के परिजनों को उनकी स्थिति के विषय में कॉल कर अवश्य बताया जाए, चाहे होल्डिंग एसिया के मरीज हो या फिर कोविड पॉजिटिव मरीज इसके लिए रूटीनवार बेड नम्बर के अनुसार कर्मियों की डियूटी लगाते हुए उनके परिजनों को उनकी वर्तमान स्थिति से अवगत कराया जाये। सीनियर डॉक्टर लगातार वार्डो का निरीक्षण करते रहे तथा जूनियर डॉक्टरो की भी लगातार डियूटी लगाते हुए उनकी मॉनिटरिंग करे। बेड़ो की कोई कमी नही है एल01, एल 2 सभी मे बेड़ो की संख्या बढ़ाई गई है। आज से एम्बुलेंस सेवा को भी बढ़ाया जा रहा है। उक्त निर्देश आज डॉ0 रजनीश दुबे अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शहर की स्वास्थ्य सेवाओं के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किये।

Read More »

एनडीआरएफ की टीम ने घाटों और संगम क्षेत्र का किया दौरा

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। एनडीआरएफ की टीम जिलाधिकारी श्री भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देशन में ज़िले में बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है और सुरक्षा व बचाव के इंतजामों का जायजा ले रही है।
उसी श्रृंखला में एस एस साजवान असिस्टेंट कमांडेंट, एनडीआरएफ, निरीक्षक जगदीश राणा और उनकी टीम ने आज 23 जुलाई को घाटों और संगम क्षेत्र प्रयागराज का दौरा किया। अभी गंगाजी का जल स्तर 78.05 मीटर पर पहुंचा है जो कि खतरे के निशान 84.73 मीटर से नीचे है।
बाढ बचाव एजेंसियों से मुलाक़ात
सुरक्षा एवं बचाव की तैयारी को लेकर टीम ने जल पुलिस प्रभारी श्री कड़ेदीन से भी मुलाकात की और बाढ को लेकर तैयारी का जायजा लिया। उनकी पीएसी, जल पुलिस और SDRF की टीमें प्रशिक्षित गोटोखोरों और बोटों के साथ तैयारी हालत में है।
बाढ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में तहसील सदर, सोरांव, फूलपुर, हंडिया, करछना, बारा, मेजा,कोरांव, आदि के इलाकों में राहत व बचाव की आवश्यकता रहती है।

Read More »