फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। नगला बरी स्थित कांग्रेस महानगर कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें महानगर साजिद बेग ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश में आए दिन हत्या हो रही है। लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है। महानगर उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता सौरभ पोरवाल ने कहा कि जहां उत्तर प्रदेश की सरकार रामराज्य की बात करती थी। वहां आज आम आदमी सुरक्षित नहीं है। दो दिन पूर्व एक पत्रकार छेड़छाड़ के मामले में थाने में शिकायत करने जाता है लौटते वक्त उसने गोली मार दी जाती है। ऐसी घटना आम जनता में डर का माहौल पैदा कर रही हैं। अपराधी के हौसले बुलंद हैं। बैठक में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चांद कुरैशी, उपाध्यक्ष वकार अहमह, वकार खालिद, अमन द्विवेदी, अंकित शर्मा, शिवम शर्मा, निखिल शर्मा, मोहम्मद अशरफ, अजर बेग, अर्जुन सिंह, इमरान कुरेशी, कल्लू अंसारी, सोहेब सिद्दीकी, मोहम्मद रजाक आदि मौजूद रहे।
Read More »नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण करते डीएम
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बुधवार को विजयपुरा मार्ग पर लम्बे समय से बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। जहाॅ उन्होने पुल के ऊपर बने डाबर रोड की लेयर को खुदवाकर मानक के अनुसार उसकी मोटाई की माप कराने के साथ रोड की चैडाई व अन्य फीनिशिंग कार्य को जांचा। निरीक्षण के दौरान पाया कि बीच में कुछ-कुछ स्थान पर रोड़ बैठ गया है। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को फिर से लेयर बिछाकर ठीक कराने के निर्देश दिए। वहीं पुल के नीचे बनने वाले सर्विस रोड बनाने में लापरवाही बरतने और ठीक से सर्विस रोड तैयार न करने पर प्रोजेक्ट मैनेजर डी.के. यादव को फटकार लगाते हुये कहा कि पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द सर्विस रोड को तैयार करायें। उन्होने प्रोजेक्ट मैनेजर पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि रिवाइज्ड बजट में 2.50 करोड़ की राशि बढ़ाये जाने के बाद भी कार्य संतोष जनक नहीं दिख रहा है। उन्होने जल्दओवरऑल कार्य गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिये। ताकि क्षेत्रीय जनता को आवागमन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
Read More »दीवारों पर स्लोगन के माध्यम कोरोना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में बुधवार को ग्राम पंचायत भामई में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुहेल कांत शर्मा ने युवा मंडल के साथ मिलकर दीवारों पर स्लोगन के माध्यम से एवं कोरोना जागरूक पंपलेट बांटकर कोरोना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने ग्राम पंचायत में दीवारों पर कोरोना के प्रति स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। एवं कोरोना बीमारी के बारे में बताया। सभी से मास्क का इस्तेमाल, शारीरिक दूरी एवं हाथों को बार-बार साबुन से धोने की अपील की। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में प्रशासन द्वारा दिए गए कोरोना जागरूक पंपलेट जगह-जगह वितरण किया गया और बताया की कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्तियों के साथ सामाजिक भेदभाव नहीं करना चाहिए। जिससे कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्तियों में प्राय मानसिक तनाव एवं अवसाद झेलना पड़ता है। हमें उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। जागरूक अभियान मे ग्राम प्रधान महिपाल सिंह, अंशुल चौहान आसिफ अली आदि लोग मौजूद रहे।
सर्प दंश से बालक की मौत, मचा कोहराम
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव सुजावलपुर में बुधवार सुबह खेलते समय एक छह वर्षीय बालक को सर्प ने काट लिया। सर्प के काटने के बाद बालक की हालत बिगड़ गई। परिजन उसको लेकर अस्पताल आए। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया।
सुजावलपुर निवासी ओमबाबू का छह वर्षीय पुत्र सुमित सुबह दस बजे घर के बाहर खेल रहा था। तभी उसे किसी सर्प ने काट लिया। सर्प के काटने के बाद बालक रोता हुआ घर पर पहुंचा। घर पहुंचते ही बालक ने सांप काटने कि जानकारी अपनी परिजनों को दी। जानकारी होते ही बालक को लेकर परिजन अस्पताल आए। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत की जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई।
पुलिस ने तीन शातिर लुटेरे किये गिरफ्तार, तीन फरार
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। सिरसागंज थाना पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट का माल बरामद किया है। जवकि तीन लुटेरे भाग गये।
सिरसागंज पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो बाइक, आभूषण, दो तमंचे, कारतूस आदि बरामद किये है। पुलिस ने लुटेरों के नाम रॉकी पुत्र कन्हैया लाल निवासी पूठारमपुरा इटावा, वीरू नागर पुत्र राजेश निवासी टिटिटला इटावा व शिवम उर्फ चपटा पुत्र रविन्द्र यादव कुंजपुरा सिरसागंज बताये है। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है। पुलिस फरार लुटेरों की तलाश कर रही है।
जनसमस्या मेले में सुनी लोगों की समस्याऐं
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। जनसमस्या मेला समिति के पांचवे स्थापना दिवस पर राजा का ताल स्थित केपी एस विद्या मंदिर में जनसमस्या मेले आयोजित किया गया। जिसमें लोगों की समस्याओं को सुनकर हल कराने का आश्वासन दिया गया।
बुधवार को जनसमस्या मेला समिति का पाचवां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मनाया गया। इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम मेें पांच किलो का केक काटकर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र यादव हीरो भैया का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने बताया विगत पांच वर्ष से सम्पूर्ण भारत में कार्यरत जनसमस्या मेला समिति जगह जगह कैम्प लगाकर जनसमस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य कर रही है। अभी तक विगत पांच वर्ष में प्राप्त दो लाख के करीब शिकायतों में से 70 फीसदी शिकायतों का निस्तारण समिति करा चुकी है। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सर्वेश यादव, मीडिया प्रभारी राजू यादव, नितिन यादव, अनिल यादव, अर्चना यादव, अखिलेश यादव, अनिल यादव बीडीसी सदस्य आदि मौजूद रहे।
बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए NDRF की टीम कर रही हैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मानसून और भारी वर्षा के प्रभाव को देखते हुए प्रयागराज में बाढ सम्बन्धित खतरों से निपटने के लिए 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम को आलोक कुमार सिंह, डीआईजी (NDRF) के निर्देशन में तैनात किया गया है।
टीम बीते शनिवार को प्रयागराज में पहुंच चुकी है। जो कि भानु चंद्र गोस्वामी जिलाधिकारी प्रयागराज की देख रेख में कार्य कर रही है। एस एस सजवान असिस्टेंट कमांडेंट और टीम कमांडर जगदीश राणा, निरीक्षक के नेतृत्व में टीम प्रशासन के साथ मिलकर चरणबद्ध तरीके से बाढ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है। जिसमें आज तहसील सदर में द्रौपदी घाट, राजापुर, गंगानगर आदि इलाकों का दौरा किया गया। साथ ही पुनर्वास केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। टीम सभी तहसीलों में चरणबद्ध तरीके से बाढ प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
एनडीआरएफ की टीम ने किया जन जागरूकता कार्यक्रम
किसानों को सीधे औद्योगिक इकाइयों से जोड़ा जाए -डीएम
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। किसानों को सीधे औद्योगिक इकाइयों से जोड़ा जाए ताकि उनके उत्पादों का सही मूल्य उन्हें मिल सके, इसके लिए समस्त संबंधित विभाग अपने -2 किसानों के समूहों का गठन करते हुए उन्हें उचित मूल्य दिलाने का भी कार्य करें। कृषि वैज्ञानिकों की सलाह लेते हुए कृषि उत्पाद कार्य किया जाए।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में “कृषि तकनीकी प्रबंधन (आत्मा)” शाखी परिषद (गवर्निंग बोर्ड )की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कृषि उत्पादन को बढ़ाना है इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों की मदद लेते हुए खेती कराई जाए ताकि उपज बढ़ सके। उन्होंने कहा कि जल, जानवर, पेड़ तथा बैक्टीरिया संरक्षित करते हुए खेती की जाए।
अभिभावक मांग रहे इंसाफ, फीस करो माफ, ऐसा न होने पर छात्र सभा करेगी आंदोलनः विजय गुप्ता
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ने कहा कि समाजवादी छात्र सभा उत्तर प्रदेश लगातार कोविड-19 की वजह से उत्पन्न छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्षरत है।
उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि समाजवादी छात्रसभा का मानना है कि कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों की संपूर्ण व्यवस्था बाधित रही है। लोगों का आर्थिक एवं सामाजिक जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। खासकर देश व प्रदेश के मध्यम एवं निम्न वर्गों (गरीब, किसान, व्यापारी, मजदूर एवं प्राइवेट नौकरी पेशा वाले) की आर्थिक व्यवस्था चौपट हुई है। कोरोना महामारी के कारण प्रारंभिक कक्षाओं से लेकर उच्चतर स्तर तक की कक्षाओं का संचालन पूर्णतयः बन्द है। करोड़ों छात्र-छात्राएं घरों के अंदर बंद है जिसका गंभीर दुष्प्रभाव उनके शैक्षणिक सत्र पर पड़ रहा है। ऑनलाइन शिक्षण कार्य भी तकनीकी कठिनाइयों के कारण उपयोगी नहीं साबित हुआ है। अभी कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में करोड़ों छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
दिव्यांग की झोली खाली कप्तान के सुरक्षाकर्मियों ने दोनो पैर से विकलांग व्यक्ति को दूर भगाया
नौबस्ता चौराहे पर दिव्यांग की हैं पान की गुमटी, दबंगो द्वारा बीते दिन चौराहे से उठा कर किनारे फेंक दी थी गुमटी
बीती रात दबंगो ने दोबारा गुमटी पलट दी, पुलिस की चुप्पी से अपराधियों के हौसले बुलंद
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर नौबस्ता पुलिस की लापरवाही से एक दिव्यांग व्यक्ति का चूल्हा हुआ बंद पान की गुमटी संचालक की दबंगों ने फेंक दी गुमटी। न्याय की आस में प्रभू के दर पहुंचा दिव्यांग द्वार पालो ने भगाया।
साकेत नगर गौशाला निवासी सुरेश कुमार (55वर्ष) की नौबस्ता चौराहे पर लगभग 6 वर्ष पुरानी दुकान हैं। सुरेश के अनुसार जिस जमीन पर उसकी दुकान है। वह जमीन सरकारी है। जिसका किराया वसूलने रायपुरवा निवासी अरविन्द उर्फ मोनू अपने साथियों संग आता हैं। दबंग खुद को जमीन का मालिक बताता है। और गुंडई कर रंगदारी वसूलने आता हैं। नहीं देने पर धमकी देता हैं। बीते दिन पहले दबंगई की हद हो गयी थी। मोनू ने अपने साथियो संग मिलकर दोनो पैर से विकलांग की गुमटी पलट दी। जिसके बाद पुलिस व क्षेत्रीय लोगों ने मिलकर दोबारा गुमटी रखवा दी थी। लेकिन देर रात दबंगों ने दोबारा आकर गुमटी को दूर फेंक दिया। जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित बर्रा थाने में आये कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी से मिलकर करनी चाही तो कप्तान के सुरक्षाकर्मियों ने दोनो पैर से विकलांग व्यक्ति को दूर भगा दिया।