हिंदुस्तान के सबसे बड़े हिंदी भाषी राज्य उत्तर प्रदेश की बोर्ड परिक्षाओं के परिणाम में इस साल हिंदी विषय में आठ लाख बच्चों का फेल होना कोई छोटी बात नहीं है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की तकरीबन 91% जनसंख्या द्वारा सामान्य बोल-चाल में हिंदी भाषा का प्रयोग किया जाता है। जो राज्य हिंदी भाषा का पूरे हिंदुस्तान में प्रबल प्रतिनिधित्व करता है, आखिर उस राज्य में हिंदी भाषा में आठ लाख छात्रों का फेल हो जाना एक खतरनाक संकेत है। इसका कारण जो भी हो, मगर यह बात तो साफ है कि छात्र अगर अपनी मातृभाषा में फेल हुआ है तो वह दोषी है, परन्तु हमारी शिक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग रहा है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में छात्र अपनी मातृभाषा हिंदी में क्यों फेल हो रहे हैं ? आंकड़ों की अगर मानें तो उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में तकरीबन दो लाख हिंदी के पद रिक्त पड़े हुए हैं, ऐसे में मातृभाषा हिंदी में छात्रों के फेल होने का यह आंकड़ा तो लाजिमी ही है। हिंदी भाषा के इन रिक्त पदों पर अगर जल्द नियुक्ति नहीं हुई तो आगे की स्थिति और भी दयनीय हो सकती है, हिंदी भाषा का पूरे हिंदुस्तान में परचम लहराने वाले राज्य में ही हिंदी का पतन सुनिश्चित है।
Read More »तीन गांजा तस्कर सहित एक वाहन चोर पकड़ा माल बरामद
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर में गांजा तस्कर सहित वाहन चोरो का आतंक है। क्षेत्राधिकारी गोविन्दनगर व प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में उ0नि0 अनिल कुमार ने नौबस्ता थाना क्षेत्र में आज सुबह चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को तीन किलो लगभग गाॅजे के साथ पकड़ा तीनो युवको ने अपनी पहचान शीलू तिवारी निवासी फतेहपुर, सन्दीप तिवारी निवासी फतेहपुर, मो0 नन्ना जामिया नई दिल्ली बताई है। पुलिसियाॅ जाॅच में पता चला की अभियुक्तों पर अन्य थानों में भी मुकदमे दर्ज है। जिन पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
वही नौबस्ता थाने के अंतर्गत यशोदा नगर चौकी प्रभारी बृजेश करबरिया मय फोर्स के सीओडी नाले पर देर रात चेकिंग के दौरान युवक को रोककर पेपर माॅगने पर नहीं दिखाया गया। जिसपर युवक को थाने पर लाकर पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम नौशाद निवासी यशोदा नगर बताया साथ ही ये भी बताया की ये बाईक चोरी की है। शक के आधार पर युवक से अन्य चोरियों के बारे में पूछा गया जिसपर युवक ने दो अन्य बाईको काी बरामदगी कराई। युवक ने बताया की 1 बाईक नौबस्ता बसंत बिहार व दूसरी बाबूपुरवा से चोरी की थी। जिस पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।
तीन शातिरों संग एक नाबालिग चोर चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार
बर्रा, नौबस्ता सहित अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी किये वाहन, छोटा शातिर लाॅक तोड़ने में माहिर
पेपर कम्पलीट वाहन ही करते थे चोरी, मौज मस्ती के खर्चे को पूरा करने के लिये करते थे चोरी
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर-शहर में लाॅकडाउन के बाद अपराधों की झडी लग गयी है। वाहनों के लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे है। जिसके चलते कानपुर के हर थाना क्षेत्र में जगह-जगह वाहन चैकिग लगाकर संदिग्धों की पकड की जा रही है। जिसमे देर रात कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा नौबस्ता बार्डर खाड़ेपुर चौराहे पर बच्चू उर्फ ब्रजेश सिह निवासी कर्रही को चोरी की बाईक समेत पकड कर पुलिस थाने लाई। जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर बच्चू की निशानदेही पर गैंग के तीन अन्य सदस्यो अंकुर यादव निवासी बर्रा आई ब्लाक, वीरेन्द्र कुमार कनौजिया निवासी आई ब्लाक के साथ जरौली निवासी एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। जिनके पास से चार अन्य चोरी के वाहन बरामद हुये। बर्रा चैकी इंचार्ज आदेश यादव ने बताया की चारो शातिर हैं। इनके गैंग के कुछ साथी फरार है। पकड़े गये अभियुक्तों की निशान देही पर उनकी भी छापेमारी की जायेगी फिलहाल पकड़े गये अभियुक्तों पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
द्वितीय पुण्यतिथि पर शहीद जवान को याद किया गया
देश में कोविड-19 रोगियों की वास्तविक संख्या केवल 3,31,146 है
रोगियों की वास्तविक संख्या संक्रमण के कुल मामलों का लगभग एक तिहाई है
कोविड-19 के 6.1 लाख से अधिक रोगी स्वस्थ हो चुके हैं
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 की रोकथाम, उसे सीमित करने और संक्रमित लोगों के उपचार की व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार के साथ ही राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा ‘संपूर्ण सरकार’ की कार्यनीति के तहत एक ग्रेडेड और सक्रिय दृष्टिकोण अपनाया गया है। कोविड-19 के संबंध में किए जा रहे सामूहिक प्रयासों की उच्चतम स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है।
कोविड-19 की रोकथाम को लेकर किए गए लक्षित उपायों की वजह से इसके संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज की तारीख में देश में कोविड -19 रोगियों की वास्तविक संख्या केवल 3,31,146 है। यह अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए कुल मामलों के एक तिहाई (34.18%) से थोड़ा अधिक हैं। कोविड-19 मरीजों की वास्तविक संख्या घर-घर सर्वेक्षण, परिधि नियंत्रण गतिविधियों, संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों का समय-समय पर पता लगाने तथा कैंटेनमेंट ज़ोन की निगरानी, तेजी से परीक्षण तथा समय रहते निदान और देखभाल प्रोटोकॉल के अच्छी तरह से लागू मानक के माध्यम से मध्यम से गंभीर मामलों में उपचार सहित इसकी रोकथाम के लिए किए गए सक्रिय उपायों की वजह से सीमित है और इनका इलाज हो रहा है। इन उपायों की वजह से कोविड-19 रोगियों के उपचार के बाद स्वस्थ होने की संभावना काफी हद तक बढ़ गई है।
भारत और चीन के बीच 14 जुलाई को हुई सैन्य स्तर की बैठक
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत और चीन एलएसी पर मौजूदा स्थिति को दूर करने के लिए स्थापित सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत कर रहे हैं।
पीएलए और भारतीय सेना के कमांडरों के बीच चौथे दौर की वार्ता के लिए 14 जुलाई 2020 को एक बैठक का आयोजन भारतीय इलाके चुशूल में किया गया।
सीमा से सेनाओं को पीछे हटाने के लिए 05 जुलाई को हुई सहमति के अनुरूप ही भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों के बीच बातचीत हुई।
वरिष्ठ कमांडरों ने पहले चरण में सीमा से सेनाओं को पीछे हटाने के लिए हुई बातचीत के कार्यान्वयन पर हुई प्रगति की समीक्षा की और पूरी तरह सीमाओं से सेनाओं को पीछे हटाने के कदमों को सुनिश्चित करने पर चर्चा की।
दोनों पक्ष पूरी तरह से पीछे हटने के उद्देश्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं। प्रक्रिया जटिल है और इसमें लगातार सत्यापन की जरूरत है। दोनों पक्ष इसे राजनयिक और सैन्य स्तर पर नियमित बैठकों के माध्यम से आगे बढ़ा रहे हैं।
किसान का सोना पानी में तैर रहा हैं !
विडंबना देखों जो खुद अपने कंधे पर हल लेकर चलता है उसकी समस्याओं का आज हल नहीं निकल रहा है। अभी लॉकडाउन में सभी उद्योग बंद हो गए, सभी लोग अपने घरों में बैठ गए लेकिन किसान अपना कार्य अनवरत कर रहे है पूरे देश को अन्न उपलब्ध करा रहे हैं फ़िर भी आज किसान की हालत दयनीय है?
हर बार टूटी हुई माला की तरह किसान की किस्मत बिखर जाती हैं, कभी बारिश ना हो तो फसल पानी की कमी के कारण नष्ट हो जाती हैं और कभी ज्यादा बारिश हो जाए तो भी नष्ट हो जाती हैं।
यहाँ पर सब लोगों को काले धन और भ्रष्टाचार की चिंता है लेकिन किसी को भी किसान के फसल की चिंता नहीं हैं। बड़े-बड़े आंदोलन करते हैं मंदिर मस्जिद को लेकर लेकिन किसान की शिकायत कहीं पर नहीं जाती।
रोजगार सृजन हेतु करे आवेदन 25 जुलाई तक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0 प्र0 ’’माटीकला बोर्ड’’ के निर्देशानुसार जनपद के अधिकाधिक रोजगार स्रजन के उद्देश्य से प्रदेश के ग्रामाीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों/शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटीकला टूल किट्स वितरण योजना संचालित है के अन्र्तगत जनपद में 20 टूल किट्स का वितरण भी किया जाना प्रस्तावित है। जिनके लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि माटीकला के परम्परागत कारीगर, के शिक्षित बेरोजगार एवं माटीकला में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों स्वतः रोजगार में परम्परागत कारीगर अपना आवेदन कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रनिया (बैंक ऑफ इंडिया प्रथम तल) कानपुर देहात में किसी भी कार्य दिवस में 25 जुलाई 2020 सांय 5 बजे तक आवेदन पत्र भर सकते है।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की चतुर्थ शासी निकाय की बैठक संपन्न
संस्थान में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए: राजेन्द्र कुमार तिवारी
संस्थान में आने वाले मरीजों को और अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु सीनियर रेजीडेन्ट के अतिरिक्त पद सृजित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जाये: मुख्य सचिव
संस्थान में ट्रामा सेन्टर विकसित करने पर सहमति व्यक्त करते हुये अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के मुख्य सचिव के निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की चतुर्थ शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि संस्थान में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। शासन द्वारा आवंटित धनराशि का सदुपयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगोें को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायीं जाए।
श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सुपर स्पेशलिस्ट विशेषज्ञों को बतौर विजिटिंग फैकल्टी बुलाने पर सहमति प्रदान की, जिससे जहां एक ओर संस्थान में आने वाले मरीजों को गुणवत्तायुक्त उपचार प्राप्त होगा, वहीं दूसरी ओर अध्ययनरत छात्रों को पढ़ाई में विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। उन्होंने निर्देश दिये कि संस्थान में आने वाले मरीजों को और अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु सीनियर रेजीडेन्ट के अतिरिक्त पद सृजित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जाये।
ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 23 जुलाई को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा प्रवासी श्रमिक पुरूष/महिला बेरोजगारों के लिए दिनाॅक 23 जुलाई 2020 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें कम्पनियों/संस्थाओ द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि यह रोजगार मेला पूर्णतया आनॅलाइन है इसमें अभ्यर्थियों को नियोजकों/कम्पनिंयों द्वारा आनॅलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। रोजगार मेले के लिये इच्छुक अभ्यर्थी दिनाॅक 22 जुलाई 2020 तक अपना ऑनलाइन आवेदन सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ (सेवा मित्र एप) पर पंजीयन करए अपने रोजगार पंजीयन (कार्ड) आई0डी0 के माध्यम से कर सकते है। साक्षात्कार हेतु कम्पनी/संस्थाओं द्वारा दूरभाष के माध्यम से अभ्यर्थियों से सम्पर्क किया जायेगा।