Friday, November 29, 2024
Breaking News

संचारी रोग नियंत्रण अभियान 31 जुलाई तक चलाया जायेगा

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने के संबंध में दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के संबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि जनपद में दिनांक 16 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक संचारी रोगों से बचाव हेतु जनजागरूकता के लिये दस्तक अभियान को प्रभावी रूप से आशा, ए0एन0एम0, आंगनवाडी कार्यकत्री के द्वारा डोर-टू-डोर जाकर चलाया जायेगा। जिसमें संचारी रोगों से बचाव के साथ कोविड-19 से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि इस अभियान के अन्तर्गत ग्रामीणों को कोविड-19 से बचाव हेतु शोसल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने, मास्क का आवश्यक रूप से प्रयोग करने तथा संचारी रोगों से बचाव हेतु शुद्ध पेयजल का उपयोग करने एवं साफ-सफाई एवं स्वच्छता रखने के संबंध में जागरूक किया जायेगा तथा छोटे बच्चों को दस्त आदि रोगों से बचाव हेतु ओ0आर0एस0 तथा जिंक टेबलेट का वितरण किया जायेगा।

Read More »

ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य शीघ्रता से कराये पूर्ण-मण्डलायुक्त

अभी तक स्थल चयन न होने वाले क्षेत्रों के एडीओ पंचातयों का वेतन रोके जाने का दिया निर्देश
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार मण्डल के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बनने वाले सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य की प्रगति समीक्षा करते हुए सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया। कतिपय स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण हेतु अभी तक स्थल चयन न हो पाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे सभी क्षेत्रों के एडीओ पंचायतों का वेतन रोके जाने का निर्देश उप निदेशक पंचायत को दिया है। मण्डलायुक्त ने सभी जिला पंचायतराज अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां पर स्थल का चयन हो गया है और धन की उपलब्धता है, ऐसे जगहों पर तत्काल सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य को पूर्ण करा लिया जाये।

Read More »

कोविड-19 से सम्बंधित कार्यक्रमों में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं

फतेहपुर में सैम्पलिंग के कार्य की प्रगति खराब पाये जाने पर जिला सर्विलांश अधिकारी के विरुद्ध शोकाज नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
निगरानी समितियों को क्रियाशील करते हुए कोरोना के सम्बंध में चलाये जन-जागरूकता अभियान-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के त्रिवेणी सभागार में कोविड-19 से सम्बंधित चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सैम्पलिंग के कार्य की समीक्षा के दौरान जनपद फतेहपुर में सैम्पलिंग के कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला सर्विलांश अधिकारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश अपर निदेशक स्वास्थ्य को दिया है। उन्होंने जनपद-फतेहपुर में भी ब्लाक एवं तहसील स्तर पर टेस्टिंग का कार्य कराये जाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने आशाओं को घर-घर जाकर लोगो का परीक्षण करने एवं संदिग्ध लोगो को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लाकर उनकी सैम्पलिंग कराये जाने का निर्देश दिया। कार्य के अनुश्रवण हेतु लगाये गये सुपरवाईजरों को प्रतिदिन फील्ड में रहकर निगरानी करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को सुपरवाईजरों के कार्य का कड़ाई से अनुश्रवण करने एवं लापरवाही करने वाले सुपरवाईजरों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने आशाओं को अनिवार्य रूप से पल्स आॅक्सीमीटर एवं थर्मल स्केल उपलब्ध कराये जाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित किए गए लोगो की अनिवार्य रूप से टेस्टिंग शीघ्रता से होती रहनी चाहिए। कहा कि जो भी कोविड से संक्रमित मरीज भर्ती है, उनकी उचित देखभाल होनी चाहिए, एक-एक व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य है, उनकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है।

Read More »

जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी: कुँवर प्रमोद चंद मौर्य

ज्ञानपुर/भदोही, योगेश चौधरी। समाजवादी पार्टी ज्ञानपुर विधानसभा इकाई ने मंगलवार को डीघ क्षेत्र के भदराव से इटहरा तक साईकिल यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को अखिलेश सरकार मे कराए गये विकास कार्यों के बारे मे बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग कुँवर प्रमोद चौद मौर्य ने इटहरा मे आवाह्न साईकिल यात्रा के बाद सपा कार्यकर्ताओं को संवोधित करते कहा कहा अब समय आ गया है कि हम सब एकजुट होकर एकबार फिर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाए ताकि एकबार फिर से प्रदेश मे विकास एवं खुशहाली आ सके। उन्होंने अपने संबोधन मे भाजपा सरकार पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा की अगर ऐसा ना होता तो सौं सैया अस्पताल जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के ही सरकार मे बनकर तैयार है पर यह सरकार महज बेड एवं मेडिसिन संबंधित सामग्री भी दे पाने मे असमर्थ है यही हाल औराई तहसील पर बाबू पारसनाथ मौर्य राजकीय ट्रामा सेंटर का भी है जो काफि दिनों से बनकर तैयार है पर भाजपा सरकार उसका भी उदघाटन समारोह नही करा पा रही है। आरोप लगाया की इतना ही नही भाजपा की योगी सरकार ने जिला मुख्यालय पर ही आलीशान दीवानी न्यायालय का भी उदघाटन नही कर पा रही है।

Read More »

देश के प्रति वफादार एवं कर्तव्य के प्रति ईमानदार फौजी

लॉकडाउन लगने से पहले भारतीय सेना में सेवारत मेरे पति नरेंद्र जी की छुट्टी मंजूर हो गई थी। वो दिल्ली हम सभी के पास आ गए थे। उनकी वापसी की तिथि भी सुनिश्चित हो चुकी थी। उनको 28 जून ड्यूटी पर बार्डर जाना था। लेकिन 28 जून से लगभग कुछ हफ्ते पूर्व ही उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई। उनको तेज बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया। छोटी बेटी जान्हवी पापा के सिरहाने बैठे कपड़े को गीले करके पट्टी बनाकर पापा के सिर पर रख रही थी। उधर मुझे अंदर ही अंदर यह चिंता खाए जा रही थी कहीं कोई बड़ी समस्या ना हो इनके स्वास्थ्य के प्रति मेरी चिंता लगातार बढ़ती जा रही थी। हमारी मदद करना हे ईश्वर। मैं परेशान थी हैरान थी। रातों की नींद मेरे आंखों से गायब थी। बुखार इनका लगातार बढ़ता जा रहा था। साथ ही साथ इनका पेट भी खराब हो गया मेरे माथे पर चिंता की लकीरें और तेजी से बढ़ने लगी। मेरी छोटी बेटी जान्हवी लगातार समझा रही थी कि मां चिंता कर के तुम भी बीमार मत पड़ जाना। जो भी होगा देखा जाएगा। परेशान क्यों होती हो। अगर तुम इस तरह से परेशान होगी तो पापा की भी चिंता बढ़ेगी, और मैं भी बीमार पड़ सकती हूं। तुम भी बीमार पड़ सकती हो।बेटी ने मुझे हौसला देना शुरू किया,और मैंने अंदर ही अंदर भगवान से प्रार्थना करनी शुरू की।

Read More »

आज तक के अज्ञानी ओली चीन की पाठशाला में अव्वल

कल तक भारत की छत्रछाया में सुरक्षित रहने वाला नेपाल, आज चीन की राग अलापने में मशगूल है। नेपाल के प्रधानमंत्री ओली आजकल चीनी की चाशनी पर इस तरह आकर्षित हैं कि उन्हें सही-गलत का ज्ञान ही नहीं रहा। उनकी बेतुकी बयान बाजियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओली ने कहा कि आज तक हम इस भ्रम में जी रहे थे कि भगवान् श्रीराम भारतीय हैं, जबकि हकीकत में वह नेपाली थे। अब प्रश्न यह उठता है कि आज तक के अज्ञानी ओली जो भ्रम में जी रहे थे, अचानक से कौन सी पाठशाला में उन्हें यह ज्ञान प्राप्त हो गया कि वह भारतीय संस्कृति का ज्ञान बांटने लग गए ? जिन्हें अपनी ही संस्कृति का ज्ञान नहीं, वह भारतीय संस्कृति का ज्ञान कैसे बांट सकते हैं ? उनकी पिछली हरकतें जगजाहिर है कि उन्होंने भारतीय सीमा के कुछ इलाकों पर किस तरह अवैधानिक तरीके से चीन के सह पर अपना हक जताने की कोशिश की है। अब उनकी इस बेतुकी बयान बाजियों में भी चीन की पाठशाला के अवैधानिक ज्ञान की बू आ रही है।

Read More »

मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी से 06 सप्ताह में रिपोर्ट माँगा, जय वाजपेयी की आशंका

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा विकास दूबे मामले में भेजी गयी शिकायत पर डीजीपी, यूपी से 06 सप्ताह में रिपोर्ट मानते हुए 02 सितम्बर 2020 को सुनवाई की तारीख नियत की है।
नूतन ने अपनी शिकायत में विकास के मामा प्रेम प्रकाश पाण्डेय तथा अतुल दूबे, उसके सहयोगी प्रभात मिश्रा तथा प्रवीण दूबे एवं विकास को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मारे जाने, विकास का घर बिना आदेश के गिराए जाने तथा उसकी पत्नी व बच्चे से किये गए बर्ताव की जाँच की मांग की थी।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि 07 जुलाई 2020 को एसटीएफ द्वारा कानपुर से लखनऊ एसटीएफ मुख्यालय लाये गए विकास दूबे के ख़ास जय वाजपेयी के साथ या तो कोई अनहोनी की जा चुकी है या होने वाली है। यह पूरी तरह गैरकानूनी तो होगा ही, साथ ही पारदर्शिता के दृष्टिगत भी बहुत घातक व खतरनाक होगा। अब एक जय ही बचा है जो विकास दूबे के सारे राज जानता है और इस मामले में पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों एवं नेताओं की पोल खोल सकता है। ऐसे में जय के साथ कोई अनहोनी होने से सारा राज समाप्त हो जायेगा।
नूतन ने कहा कि वे सच जानने कल (15 जुलाई 2020) एसटीएफ मुख्यालय जाएँगी।

Read More »

सोनी सब के ‘भाखरवड़ी’ में आएगा 7 साल का लीप

समय गुजरता जाता है और जिंदगी चलती रहती है। सोनी सब के ‘भाखरवड़ी’ में जल्द ही 7 साल का लीप आएगा और इन 7 सालों में बहुत कुछ बदल जाएगा। सोनी सब ‘भाखरवड़ी’ समेत सभी शोज के नये एपिसोड्स के प्रसारण के साथ अपने दर्शकों को खुशियों वाला ज़ोन में ले जा रहा है। जी हां, सभी के पसंदीदा गोखले और ठक्कर परिवार एक नये प्यालरे सदस्य के साथ लौटेंगे, वह भी बिल्कुहल नई कहानी के साथ।
‘भाखरवड़ी’ एक हलका-फुलका पारिवारिक एंटरटेनर है और इस परिवार में एक नया सदस्य आ गया है। 7 साल के लीप के बाद अभिषेक और गायत्री के बेटे कृष्णा को दिखाया जाएगा, जिसकी भूमिका हरमिंदर सिंह निभा रहे हैं। दर्शकों ने अब तक अभिषेक और गायत्री की खूबसूरत प्रेम कहानी का आनंद उठाया है, लेकिन अब लीप के बाद उनके बीच का रिश्ता कुछ अलग होगा।

Read More »

हाथरस जंक्शन पुलिस अपराधियों पर टूटी कहर बनकर

अपराधी को किया गिरफ्तार जिससे 1 तमंचा और 1 किलो नशीला पाउडर किया बरामद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आपको बता दें की हाथरस की हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मेंडू में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमों का वांछित अपराधी राजकुमार था जो काफी समय से पुलिस की पकड़ से दूर था। जंक्शन कोतवाल विनोद यादव ने देर रात चेकिंग के दौरान अपराधी को पकड़ा जिसके 2 साथी अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिसके पास से तलाशी के दौरान अभियुक्त से एक देसी पिस्टल और 1 किलो नशीला पदार्थ बरामद हुआ। एएसपी हाथरस प्रकाश कुमार ने किया पूरे मामले का खुलासा और भेजा उसे जेल।

Read More »

महापौर ने 14वें वित्त आयोग निधि द्वारा 2 विकास कार्यों का शुभारंभ किया

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर फिरोजाबाद के वार्ड नं0 21 मौ0 सती नगर में ऊदल सिंह महाविद्यालय वाली रोड से लिंक राम प्रकाश से सत्य प्रकाश व शिवचरन से ओम प्रकाश तथा भिंड वाले से चन्द्रपाल दिवाकर के मकान से होते हुए ऊदल सिंह वाले रोड तक सतगुण शिक्षण संस्थान वाली गली व शेर सिंह वाली गली विगत काफी वर्षों से क्षतिग्रस्त थी, जिसके निर्माण हेतु क्षेत्रीय पार्षद एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा निरन्तर मांग की जा रही थी। क्षेत्रीय नागरिकों की परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम के संबंधित अवर अभियंता से आगणन तैयार कराने के पश्चात उपरोक्त गली में आर0सी0सी0 नाली एवं इ0लाॅ0 सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ नूतन राठौर महापौर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा आज मंगलवार को किया गया। इस निर्माण कार्य पर नगर निगम द्वारा 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से लगभग 51.09 लाख रूपया की धनराशि व्यय की जाएगी। उक्त निर्माण कार्य के शुभारंभ के समय क्षेत्रीय पार्षद विमला देवी राठौर, पार्षदपति विनोद राठौर, नामित पार्षदगण सर्व आशीष यादव, बृजेश प्रधान, अमित कुमार अवर अभियंता, विपिन कुमार सफाई निरीक्षक, मण्डल अध्यक्ष सुरेश दिवाकर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष निर्मल शर्मा, अजब सिंह शंखवार, धर्मेन्द्र गोस्वामी, सुनील कुमार, दीपक राठौर, दीपक झा, सुनील शर्मा, राजकुमार, विक्रम कुमार एवं क्षेत्रीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।

Read More »