Saturday, November 30, 2024
Breaking News

मोर्चे पर महिलाओं के बढ़ते कदम -डॉo सत्यवान सौरभ

भारत में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश ने महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन और कमांडिंग ऑफिसर के स्तर तक उठने के समान अवसर के लिए रास्ता साफ कर दिया तो उधर पाकिस्तान में पहली महिला जनरल की खबर सुर्ख़ियों में है। दुनिया में आज हर क्षेत्र में महिलायें आगे बढ़ रही है और ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर रही हैं. भारतीय इतिहास नारी की त्याग-तपस्या की गाथाओं से भरा पड़ा है। किसी युग में महिलाएं पुरुषों से कमतर नहीं रहीं। वैदिक युग में महिलाएं युद्ध में भी भाग लेती थीं।
हालांकि, मध्यकाल के पुरुषवादी समाज ने नारी को कुंठित मर्यादाओं के नाम पर चार-दीवारी में कैद कर रखने में कोई कसर नहीं छोडी, परन्तु तब भी महिलाओं ने माता जीजाबाई और रानी दुर्गावती की तरह न केवल शास्त्रों से, अपितु शस्त्रों का वरण कर राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा की। वर्तमान में केवल भारतीय वायुसेना ही लड़ाकू पायलट के रूप में महिलाओं को लड़ाकू भूमिका में शामिल करती है। वायुसेना में 13.09% महिला अधिकारी हैं, जो तीनों सेनाओं में सबसे अधिक हैं। आर्मी में 3.80% महिला अधिकारी हैं, जबकि नौसेना में 6% महिला अधिकारी हैं।

Read More »

विश्व पटल पर ‘योगी मॉडल’ की धूम

आज कल बहुचर्चित मुद्दा योगी मॉडल सोशल मीडिया से लेकर विश्व पटल पर ट्रेंड कर रहा है। उत्तर प्रदेश के योगी मॉडल की गूंज लखनऊ से 12346 किलोमीटर दूर अमेरिकी ह्वाइट हाउस में भी सुनाई पड़ रही है। अब आपके मन में एक सवाल होगा कि योगी मॉडल का अमेरिका से क्या लेना-देना ?, आखिर इस योगी मॉडल से अमेरिका को क्या फायदा ? मगर हकीकत तो यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को योगी मॉडल खूब पसंद आ रहा है। गौरतलब हो कि पिछले साल 2019 में जब देश में नागरिकता कानून बिल पेश हुआ था तक इस नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में दंगाइयों ने खूब हिंसा फैलाई, जगह-जगह आगजनी, तोड़फोड़, गाड़ियों, पुलिस चौकियों व सरकारी सम्पत्ति को जमकर नुकसान पहुंचाया गया था जिससे उत्तर प्रदेश भी अछूता नहीं रहा मगर उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने इन दंगाइयों को सबक सिखाने के लिए एक अनोखी व अद्वितीय पहल की, जिसमें एक नए योगी मॉडल का जन्म हुआ  इस योगी मॉडल के अंतर्गत योगी सरकार ने लगभग 100 से ज्यादा स्थानों पर 57 दंगाइयों के पोस्टर लगवाए, जिस पर उन दंगाइयों का नाम, पता , उनसे वसूली जाने वाली रकम (जो इन दंगाइयों ने सरकारी सम्पत्ति का नुकसान किया था ) लिखी हुई थी।

Read More »

भारत की बेटी ने विश्व में रोशन किया देश का नाम

(डॉ एस अनुकृति बनी विश्वबैंक में अर्थशास्त्री) -प्रियंका सौरभ
वो कहते हैं न हौसले बुलंद हो और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी कामयाबी की छलांग लगाई जा सकती है। कुछ ऐसी ही कहानी है हरियाणा की अनुकृति की, अनुकृति ने ये साबित कर दिखाया है कि बेटियों की जिंदगी सिर्फ चूल्हा-चौके तक सीमित रखना अब पुरानी बात हो गई है। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपने परिवार और देश का नाम रोशन कर रही हैं। गरीबों की पढ़ी-लिखी और आगे बढ़ीं चाहें वो देश की बेटी हिमा दास हो या फिर कुश्ती के मैदान में अपना परचम लहराने वालीं फोगाट सिस्टर्स। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि मुहिम है। हरियाणा की बेटियां ने विश्व में नाम रोशन कर भारत को गौरवान्वित किया है। सभी यदि बेटियों की नींव को मजबूत करने में सहयोग करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब भारत दोबारा से विश्व गुरु बन जाएगा।

Read More »

डॉक्टर्स डे पर चिकित्साकर्मियों को गुलाबी गैंग ने किया सम्मानित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बुधवार दोपहर गुलाबी गैंग प्रदेश अध्यक्ष अनीता सचान के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर पहुंची गुलाबी गैंग की कार्यकर्ताओं ने तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान के नेतृत्व में डॉक्टर्स डे पर मौजूद महिला-पुरुष चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को गुलाब का फूल व मिठाई भेंट कर सम्मानित किया एवं तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। गुलाबी गैंग की प्रदेश अध्यक्ष अनीता सचान ने कहां कि डॉक्टर अपना फर्ज पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। डॉक्टरों का केवल एक ही मकसद है। अपने मरीज की जिंदगी बचाना। डॉक्टर व चिकित्सा कर्मी अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभाते हैं। तभी आम आदमी बीमारियों से बच पाता है। गुलाबी गैंग की तहसील अध्यक्ष प्रभुता सचान ने कहा कि जिन बीमारियों से लोग खौफ खाते हैं डॉक्टर उन्हीं बीमारियों से लड़कर अपने बीमार मरीज को बचाते हैं। इसलिए इन्हें धरती का भगवान भी कहा जाता है। और इस क्षेत्र में पुरुष ही नहीं महिला डाक्टरों ने भी अहम भूमिका निभा कर इतिहास लिखा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रभुता सचान, मंदाकिनी सचान, शकुंतला उप जिला अध्यक्ष, ममता सचान, रेखा सचान, रानी सचान, शांति गुप्ता, गोमती साहू आदि महिलाएं मौजूद रही।

Read More »

अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 15 जुलाई तक आवेदन करें

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सर्वेश्वर शुक्ला ने बताया है कि वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के लिये ट्रेड इलेक्ट्रीशियन एवं मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य में चार माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कानपुर नगर के माध्यम से उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संस्थान उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित किया जाना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु अभ्यार्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कम से कम आठवी पास तथा आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
अनुसूचित जाति/जनजाति एव अन्य पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों हेतु प्रशिक्षण के पात्र एवं अभ्यार्थी जो उपरोक्त ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हो, ऐसे अभ्यार्थी दिनांक 01.07.2020 से आवेदन पत्र इस आशय के घोषण पत्र के साथ आमंत्रित किये जाते है कि इसके पूर्व इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया गया है। घोषण पत्र के साथ ही साथ आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की छाया प्रतियां संलग्न करना अनिवार्य है।
ऐसे अभ्यर्थी जो उक्त ट्रेडों में आवेदन के इच्छुक है वे 15.07.2020 तक कार्यालय कार्य दिवस में आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते है।

Read More »

50 लोगों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। रक्तदान का कोई मूल नही चुकाया जा सकता। दूसरे को जीवन देने का बहुत बड़ा साधन रक्तदान ही है। दूसरे का उपकार सबसे बड़ा पुण्य दूसरे को सताना ही सबसे बड़ा पाप होता है। जीवन दान से बढ़कर कोई परोपकार नही होता है। उक्त बातें आज जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने मेडिकल कॉलेज के सभागार में 14 जून से अब तक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं को सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदान करने से व्यक्ति को संतोष मिलता है कि उसके द्वारा दिए गए रक्त से किसी व्यक्ति की जान बच रही है। सभी संस्थाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इसी तरह रक्तदान शिविर आयोजित होते रहे जिससे कभी भी रक्त की कमी नहीं होगी। इस अवसर पर लगभग 50 लोगों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज प्राचार्यडॉ कमल, ब्लड बैंक मेडिकल कॉलेज की टीम, नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्फिडरेशन ऑफ इंडिया, भारत विकास परिषद व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Read More »

अधिशाषी अधिकारी ने गलत रिपोर्ट डीएम को भेजी, डीएम ने किया तलब

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। नाला सफाई मामले में डीएम ने किया अधिशाषी अधिकारी को तलब। चेयरमैन ने किया मामले का खुलासा कर लगाए थे आरोप। वही डीएम राकेश कुमार ने उपजिलाधिकारी मैथा से जांच कराई जिसमे नाला सफाई मामले में झूठी रिपोर्ट डीएम को भेजे जाने की पुष्टि होने के बाद डीएम ने ईओ को तलब कर स्पष्टीकरण मांगा है। कस्बा शिवली के नगर पंचायत में तैनात ईओ ने नाला की सफाई कराए बिना ही गलत रिपोर्ट डीएम को भेजी जिसमे चेयरमैन अवधेश शुक्ल ने ईओ पर आरोप लगाया कि वह झूठी रिपोर्ट लगाकर डीएम को भेजी है लेकिन नाला कहि भी साफ तक हुए थे। उपजिलाधिकारी मैथा ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कर दिया कि नाला सफाई कार्य नही किया गया था जब कि निर्देश दिए गए थे कि बरसात शुरू होने से पहले नाला सफाई कार्य पूरा कर लिया जाए लेकिन ईओ ने लापरवाही करते हुए डीएम को झूठी रिपोर्ट दे डाली की उनका कार्य पूरा करा लिया गया। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही थी। कार्यवाही होते देख ईओ ने नाला सफाई कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन मामला काफी तूल पकड़ चुका हैं। चेयरमैन ने बताया कि अब कार्यवाही होती है या खाना पूर्ति अब ये देखने का विषय है।

Read More »

भूमाफिया से परेशान पीड़िता महीनों से थाने और अधिकारियों के चक्कर लगा रही

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा में रहने वाली महिलाओ ने डीएम, एसएसपी, सीएम पोर्टल सभी जगह के अधिकारी को लिखित में सूचना दी मगर कोई कार्यवाही नही हुई है। वही पीड़ित महिला ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि पड़ोस के भूमाफिया जो की विवादित जमीन की खरीददारी करते है। वही पनकी पुलिस की मिली भगत से भूमाफिया दंबगई से जमीन खाली करवाकर कब्जा करने का कार्य करते है। भूमाफियो से परेशान पीड़िता महीनों से थाने और अधिकारियों के चक्कर लगा रही है महिला के मुताबिक जमीनी विवाद के बाद अपने सारे दस्तावेज व स्टेट लेकर कोर्ट में लगा दिए है वही बताया कि हमारा पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है वही महिला ने बताया कि भूमाफियाओं ने फर्जी रजिस्ट्री करवा कर खेतो में कब्जा कर रहे है।

Read More »

इस मॉनसून में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली 3 चीजें जरूर खाइए!

यह साल का वह समय है, जब हम उदासी से भरे दिनों का सामना करते हैं लेकिन साथ ही नम मिट्टी की खुशबू का आनंद भी लेते हैं। मॉनसून का मौसम चिलचिलाती गर्मी से राहत देता है। गर्म पकौड़े और अदरक की चाय बारिश का मजा और बढ़ा देते हैं।
इस मौसम की अपनी खूबसूरती है, लेकिन यह कई तरह की मौसमी बीमारियां भी लाता है। हालांकि जरूरी नहीं है कि सभी बीमारियां जलजनित ही हों। मैक्स हेल्थकेयर, दिल्ली में डायटेटिक्स की रीजनल हेड ऋतिका समद्दर के अनुसार मॉनसून के दौरान हमारी इम्युनिटी थोड़ी कमजोर हो जाती है और हम सर्दी, वायरल इंफेक्शन, फ्लू और पाचन सम्बंधी समस्याओं के अधिक शिकार होने लग जाते हैं। इसलिए, इस मौसम में हमारा इम्यून सिस्टम अच्छा रहना चाहिये, जो कुछ तरह के खाद्य पदार्थ लेने से संभव हो सकता है।

Read More »

डीएम ने द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

घर-घर जाकर दस्तक अभियान के माध्यम से लोगों को किया जाये जागरूक: डीएम
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत अभियान चलाकर की जाये साफ सफाई: जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण एवं बचाव के प्रति जन सामान्य को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कटियार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर से आंगनबाडी कार्यकत्री, आशा व प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी इंसेफलाइटिस बीमारी को लेकर बहुत ही गम्भीर है। आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ हो रहा है। यह अभियान वृहद रूप से 01 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक चलेगा। संचारी रोग से जुड़े हुए सभी डाटावेस भरे। घर-घर जाकर सर्वे करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ कोविड-19 महामारी का टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं एम0ओ0आई0सी0, जिला चिकित्सालय अधीक्षक आदि को निर्देश दिये है कि अपने परिसर की साफ-सफाई रखे। मेरे द्वारा निरीक्षण करने पर यदि कही भी गन्दगी पायी जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Read More »