Friday, November 29, 2024
Breaking News

डीएम को पारले जी व बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उपलब्ध करायी गयी राहत सामग्री

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते बचाव एवं राहत कार्य हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कलेक्टेªट कार्यालय में पारले जी बिस्कुट कंपनी से अर्पित गुप्ता व दीपक खन्ना के द्वारा पारले जी बिस्कुट के 640 गत्ते के पैकेट जिसमें एक लाख बिस्कुट पैकेट सौपें। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इन बिस्कुट के पैकेटों को सभी एसडीएम को सौंप दिये जायेगें जिससे उनके माध्यम से गरीब असहाय लोगों को वितरित किये जायेगे। इसी प्रकार जनपद में कोरोना वायरस के बचाव को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख बलदेव सिंह धीमान ने पुलिस कर्मचारियों को जिलाधिकारी के माध्यम से 50 सुरक्षा किट वितरित किये जाने हेतु मुहैया करायी गयी।

Read More »

जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम व कार्यालयों का किया निरीक्षण

सभी अधिकारी व कर्मचारी मास्क लगाकर करे कार्य व सोशल डिस्टेसिंग का करें पालन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत कोविड-19 कोरोना वायरस जनपद लाक डाउन के चलते 20 अप्रैल से कुछ विभागों में आदि कार्य हेतु कार्यालय खुलने के तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में स्थापित जनपदस्तरीय कन्ट्रोल रूम, एडीएम प्रशासन कार्यालय में बनाये जा रहे व नजारत, संयुक्त कार्यालय, कोषागार कार्यालय आदि कार्यालयों में जाकर जायजा लिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाये तथा राशन, स्वास्थ्य आदि विभागों के प्राप्त होने वाली शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को अवगत कराते हुए समस्या का निस्तारण समय से कराये। उन्होंने निर्देशित किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये तथा मास्क अवश्य लगाये तथा खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोये तथा सेनेटाइज करते रहे तथा जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की कन्ट्रोल रूम में ड्यूटी लगाई गयी है वह समय से उपस्थित रहेगे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर क्षम्य नही किया जायेगा।

Read More »

हत्या के अपराधिक षड्यंत्र में पुलिस ने दो को दबोचा

चन्दौली, दीपनारायण यादव। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के नेतृत्व में 18/19 तारीख को क्षेत्र में थानाध्यक्ष व हमराहियान ने बलुआ थाने के महड़ौरा गांव के ग्राम प्रधान मनोज यादव को विगत 9 अप्रैल को गोली मारने की घटना में अपराधिक षड्यंत्र में प्रकाश में आये अभियुक्तगण को महड़ौरा से मु०अ०सं०37/20 302/120बी भा.द.वी.में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त महेन्द्र यादव पुत्र ढुन्नू यादव,संतराम यादव पुत्र वंश लोचन यादव महड़ौरा गांव के ही बताये गये है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में सकलडीहा प्रभारी सतेन्द्र कुमार यादव, थानाध्यक्ष बलुआ संजय कुमार सिंह, उ०नि०राजनाराण पाण्डेय थाना धीना, उ०नि० शंकर सिंह थाना बलुआ, हे०का० अखिलेश सिंह बलुआ, हे०का० अरविन्द भारद्वाज बलुआ, हे०का० बृजेश चौधरी बलुआ, का० मनीष सिंह बलुआ, का०राकेश यादव बलुआ, का०उमेश यादव बलुआ, का०विक्रांत सिंह बलुआ तथा का० अजय यादव थाना सकलडीहा शामिल रहे।

Read More »

रेल लाइन पर मिली अधेड़ की लाश

अझुवा/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। सैनी कोतवाली क्षेत्र के हाबड़ा दिल्ली रेल लाइन में अटसराय रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पर एक अधेड़ की लाश दो टुकड़ों सिर अलग धड़ अलग अवस्था से मिली है पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रकम के बकाए के लेनदेन को लेकर कुछ लोगो से मृतक का विवाद था और लोगो की बात माने तो सांखा गांव निवासी बुद्धसेन अग्रहरी उम्र लगभग 43 वर्ष पुत्र स्व मथुरा प्रसाद अग्रहरी ने ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थितियों में जान दे दी। सूचना पर अझुवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और जानकारी के अनुसार बुद्धसेन अग्रहरी का मूल निवास इसी थाना क्षेत्र के सांखा गांव था लेकिन अपने परिवार जिसमे दो पुत्र एक पुत्री पत्नी सहित वह नगर पंचायत अझुवा में नयानगर में निजी घर में रह कर गांव देहात में गल्ला का व्यापार करता था।

Read More »

सरकारी कार्यालय का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद जनपद में सभी कार्यालयों को खोल दिया गया है इसी दौरान इटावा की जिलाधिकारी जय बहादुर सिंह सोमवार को जनपद के तमाम कार्यालय का जायजा लेने पहुंचे इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 20 अप्रैल से सभी सरकारी कार्यालय को खोलने का आदेश दिया है वहीं सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कुछ लोगों को भी राहत दी गई है वही जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना चाहिए और कोई भी कार्य करने से पहले मास्क और और उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए और हमारी टीमें शहर का निरीक्षण करती रहेंगी और जो भी व्यक्ति बिना परमिशन के अपनी दुकानों को खोला पायेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

छापेमारी टीम ने मैनपुरी भण्डारण पकड़ने के मामले में खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसी कार्यवाही की

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जनपद में जहां कोरोना महामारी के बचाव को लेकर जिला प्रशासन-शासन से आए निर्देशों का पालन कराने में जुटा हुआ है वही तंबाकू गुटखा कारोबार के मामले में शासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर भी जिला प्रशासन सरकारी निर्देशों का पालन की औपचारिकता बरत रहा है यही नहीं प्रदेश की ग्रेडिंग में जनपद नशीले पदार्थों के मामले में असंतोषजनक स्थिति में है। इसके बावजूद हाल ही में उप जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अकबरपुर रुचि बाजपेयी व स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा रूरा थाना क्षेत्र के भटौली गांव में छापेमारी कर लगभग 2 कुंतल तंबाकू युक्त मैनपुरी का भंडारा पकड़ा था इस मामले में जहां पुलिस को पकड़े गए भंडारण को सुपुर्द किया गया वहीं पुलिस पर रातों-रात खेल रचने का आरोप है।

Read More »

मण्डलायुक्त ने लाॅकडाउन के दृष्टिगत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों का किया भ्रमण

नगर आयुक्त कार्यालय में साफ-सफाई, सैनीटाइजेशन, कर्मचारियों की उपस्थिति व उनके कार्यों का कमिश्नर ने लिया जायजा
सिटी हेल्प लाइन नम्बर-1920 के माध्यम से नागरिकों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में मण्डलायुक्त ने ली जानकारी
बिना जांच के किसी भी गाड़ी को बार्डर के अंदर न आने दे-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज आर0 रमेश कुमार ने कोरोना महामारी के दौरान लागू लाॅकडाउन के दृष्टिगत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। मण्डलायुक्त पहले नगर आयुक्त कार्यालय गये, वहां पर साफ-सफाई, सैनीटाइजेशन, कर्मचारियों की उपस्थिति, उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का सम्पादन इत्यादि का अवलोकन किया। इस दौरान नगर आयुक्त भवन स्थित मिनी सदन का भी अवलोकन किया। उन्होंने नगर आयुक्त कार्यालय के कार्यों एवं व्यवस्था की तारीफ की। तत्पश्चात मण्डलायुक्त महोदय आईसीसीसी में बने इंट्रीग्रेटेड हेल्प लाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने नागरिकों के लिए जारी बेनीफिशियरी सिटी हेल्प लाइन नम्बर-1920 के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से इस हेल्पलाइन के माध्यम से नागरिकों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्हें अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस हेल्पलाइन नम्बर पर कोविड-19 अवेयरनेस के बारे में नागरिकों को जानकारी दी जाती है तथा साथ-साथ ही डाॅक्टर ऑन कॉल फैसेलिटी, राशन/खाद्य आपूर्ति, इलेक्ट्रीसिटी सम्बंधी जानकारियां, साफ-सफाई, फागिंग, सैनीटाइजेशन, जल एवं अन्य नगर निगम से सम्बन्धित अन्य सेवाओं मेडिसिन आपूर्ति, प्लम्बर/इलेक्ट्रीशियन सेवा ऑन कॉल नागरिकों को दी जा रही है।

Read More »

जमातियों की सूचना देने वाले को 10 हजार रू का इनाम

कानपुर, अर्पण कश्यप। जमातियों को घर से निकालने का खास तरीका कानपुर पुलिस ने खोज निकाला। आईजी रेंज कानपुर ने छिपे हुये जमातियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की हैं। साथ ही ये भी कहा हैं कि सूचनाकर्ता की पहचान भी गुप्त रखी जायेगी।
कानपुर में कोरोना संक्रमितो की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। सोमवार सुबह 17 और कोरोना संक्रमित लोगों का पॉजिटिव होने की रिर्पोट आई हैं। कानपुर में अब 74 मरीज हैं जिसमे कुछ के डिस्चार्ज होने के बाद एक्टिव केस 66 है।
ऐसे बढ़ते केसों की संख्या की वजह से कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल ने जमातियों की सूचना देने वाले को 10 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की हैं।

Read More »

गोली मार कर युवक की हत्या

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र में गोली मार कर युवक की हत्या। खबर फैलते ही सैकड़ो की तादाद में घटना स्थल पहुंचे लोग। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कोतवाल को दिए जांच के आदेश। मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वायड ने बिना जांच किये वापस रवाना। मामला शिवली कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि उनका पुत्र सचिन अवस्थी 26 वर्ष रविवार शाम 4 बजे खेत जाने के बहाने से निकला था रात घर वापस न आने से घर के परिजनों ने खोजबीन की लेकिन वह नही मिला तो पुनः सुबह सोमवार खोजबीन शुरू की तो सचिन का शव पास के खेत के नाले में पड़ा दिखा। शव मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।

Read More »

चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग गृहस्थी हुई राख

कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर के बिघनू थाना क्षेत्र के लोधौरी ड़ेरा गाॅव में आज दोपहर एक कच्चे मकान में आग लग गई। पीड़ित सुनीता के अनुसार आज सुबह चूल्हे पर खाना बनाने के बाद अपने बच्चो सौरभ (20), आमिर (15), जरीना (12), करीना (23) के साथ खेत पर काम करने गयी थी।
दोपहर में काम करने के दौरान पड़ोसियों द्वारा घर में आग लगने की सूचना पर पहुंची सुनीता ने फायर ब्रिगेड़ को सूचना दी दमकल के आने से पहले ग्रामीणों ने आग बुझा दी थी। लेकिन तब तक आग से पूरी ग्रहस्थी जल कर खाक हो चुकी थी।

Read More »