Friday, November 29, 2024
Breaking News

नोडल अधिकारी का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम 21 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने अवगत कराया कि जनपद की विकास कार्यां की समीक्षा हेतु नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं महिला कल्याण का एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रही हैं। नोडल अधिकारी द्वारा 21 जून को प्रातः 10ः30 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किये जायेगे, शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यां की जनपद के जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगी तथा अपरान्ह 3 बजे के उपरान्त जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगी। उक्त के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह द्वारा समस्त जनपदस्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह समीक्षा बैठक व स्थलीय निरीक्षण के दौरान माह मई 2019 एवं अद्यतन विभागीय प्रगति के साथ समय से स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Read More »

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत निर्वाचन अधिकारी सकुशल सम्पन्न कराना करें सुनिश्चितः डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समयवद्ध, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) राकेश कुमार सिंह ने तात्कालिक प्रभाव से नगर निकाय नगर पंचायत अमरौधा हेतु पद सदस्य, वार्ड संख्या 03 पातेपुर हेतु निर्वाचन अधिकारी डा0 बृजेन्द्र कुमार वर्मा उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पुखराया व सहायक निर्वाचन अधिकारी डा0 तेजेन्द्र सिंह पशु चिकित्साधिकारी रनिया को रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर के रूप में नियुक्त किया है तथा रिजर्ब निर्वाचन अधिकारी जिला लेखा परीक्षा अधिकारी अकबरपुर रोबिन रस्तोगी व रिजर्ब सहायक निर्वाचन अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी मलासा अरूणोदय सचान को लगाया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि वे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेगे।

Read More »

कानपुर विकास प्राधिकरण ने गंगा विहार में अवैध कब्जेदारों को हटाया

कानपुर,जन सामना संवाददाता। केडीए कालोनी जाजमऊ गंगा विहार में भूखण्ड सं.7/3 एलआईजी एवं भवन सं.73, एमआईजी को केडीए ने अवैध कब्जेदारों से कब्जा मुक्त कराकर, मौके पर मूल पार्टी को कब्जा दिया।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट बिन्दा प्रसाद, केडीए सहायक अभियंता अखिलेश सिंह, अवर अभियंता प्रदीप राजपूत, योगेंद्र सिंह एवं क्षेत्रीय पुलिस बल व पीएसी की सहायता से कब्ज मुक्त कराया गया।

Read More »

विद्यालयों में समयवद्धता से यूनीफार्म का करायें वितरण, लापरवाही पर होगी कार्यवाही: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्राथमिक शैक्षिक सत्र 2019-120 में छात्र, छात्राओं को निःशुल्क यूनिफार्म की गुणवत्ता एवं समयबद्ध वितरण किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट हाल में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग के बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि शासन द्वारा यूनिफार्म वितरण समयबद्ध ढंग से क्रय नियमों का अनुपालन करते हुए विद्यालय प्रबन्ध समिति के माध्यम से किया जाना है तथा इसका विभिन्न स्तरों पर अनुश्रवण भी होगा। यूनिफार्म का वितरण शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में 15 जुलाई 2019 तक सम्पन्न किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में निःशुल्क यूनिफार्म वितरण की प्रक्रिया प्रदेश के राजकीय, परिषदीय, तथा सहायता प्राप्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं सहायतित माध्यमिक विद्यालयों से सम्बद्ध प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों और सहायता प्राप्त मदरसों में अध्ययनरत समस्त छात्र, छात्राओं को यूनिफार्म निःशुल्क उपलब्ध करायी जाये।

Read More »

रोजगार मेले का आयोजन 25 जून को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात में बेरोजारों के लिए, दिनाॅक 25 जून 2019 को कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए, वेब पोर्टल sewayojan-up-nic-in में लागिन कर नियोजकों की रिक्तियों को देखकर अपना आनलाईन आवेदन प्रेषित कर सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए, अभ्यर्थी का सेवायोजन कार्यालय का पंजीकरण आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण लागिन आई0 डी0 के द्वारा रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर उनके मानकों के आधार पर दिनाॅक 25 जून 2019 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है।

Read More »

जिला अस्पताल में होता टार्च की रोशनी से मरीजों का इलाज

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा का प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त जिला अस्पताल की खुली पोल, लाइट न होने के चलते नहीं चल रहे जनरेटर, मोबाइल की रोशनी में इमरजेंसी में घायलों को लगाये जा रहे टाके, पूरे अस्पताल में छाया अंधेरा, वही इस बारे में सीएमएस का कहना था कि उस वक्त इमरजेंसी में जनरेटर गर्म होने के कारण बंद हो गया था। जबकि हकीकत तो यह है कि सुबह से ही जनरेटर चला ही नहीं जिसके चलते ड्यूटी पर डॉक्टर भी परेशान नजर आये।

Read More »

अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन रेणुका कुमार ने डफरिन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा एवं राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन रेणुका कुमार ने डफरिन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डफरिन अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वस्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नही होना चाहिए, इसके लिए विभाग मुस्तैदी से एलर्ट रहते हुए 24 घन्टे कार्य करें। उन्होंने जनरल वार्ड, प्राइवेट वार्ड, नवजात शिशु चिकित्सा वार्ड तथा के0एम0सी0 इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की प्रथमकिता है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सभी को उपलब्ध हो,  इसके लिए किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। विशेष रूप से परिसर की सफाई व्यवस्था प्रतिदिन कि जानी चाहिए, यदि किसी भी प्रकार की कोई कमी हो तो तत्काल जिलाधिकारी को अवगत कराये और उच्च स्तरीय जो भी कार्य किया जाना हो, जिसके लिए शासन से कोई भी समस्या आ रही हो तो तत्काल मुझे बताए मैं स्वयं उस समस्या का निस्तारण कराउंगी।

Read More »

मुठभेड़ कर आरोपी को लिया हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मूसा नगर रोड स्थित बारा दौलतपुर मोड़ नहर पटरी के किनारे घाटमपुर पुलिस ने एक मुठभेड़ में वांछित चल रहे अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह के निर्देशन में कोतवाल हरमीत सिंह के नेतृत्व में कस्बा चौकी इंचार्ज सुशील कुमार त्रिपाठी जाजपुर चौकी इंचार्ज पवन कुमार हेड मोहम्मद आरिफ, कांस्टेबल मनवेंद्र सिंह सोनू कुमार प्रभात कुमार, सनकृ तन की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बारा दौलतपुर नहर पटरी के किनारे छापा मारकर काफी समय से वांछितचल रहे, अन्ना उर्फ मेराज पुत्र समीउल्लाह निवासी शिवपुरी घाटमपुर को हिरासत में लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा व दो कारतूश बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि मेराज गोकशी घर में घुसकर मारपीट, हरिजन एक्ट आदि मुकदमों में वांछित चल रहा था।

Read More »

रिटेलर्स जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। होटल गीत में यूनाइटेड मेटालिक ग्रुप द्वारा पहला रिटेलर्स जागरूकता कार्यक्रम व काॅन्फ्रेस का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न समस्याओं को हल करने और बिक्री तथा मुनाफे के अधिकतम करने के तरीके खोजने की दिशा में चर्चा की गयी। कार्यक्रम में कानपुर सहित दिल्ली के रिटेलर्स ने भी भाग लिया तथा कई चिंताओं पर चर्चा की। वहीं ब्रिकी तथा मुनाफा बढाने के तरीके, कदम और नीतियों पर भी चर्चा की गयी। सम्मेलन में भाग लेने वालों में वाराणसी से शब्बीर अहमद, कानपुर के संतोष व श्रीराम सिंह, इलाहाबाद से एस नसीम एंड कं0 से जुल्फिकार अहमद आदि शामिल हुए। जिनके द्वारा मिस्टर कुक की नई रेंज को लाॅन्च किया गया तथा सौ से अधिक खुदरा विक्रेताओं ने काॅन्फ्रेस में भाग लिया। साथ ही आईएसआई निशान वाले राॅट हिंडाल्को एल्युमिनियम से बने किफायती रेंज के प्रेशर कुकर, स्टेनलेस स्टील इंसुलेटेड थर्मोवेयर लान्च किया गया। साथ ही बताया गया कि सभी प्रोडेक्ट गृहणियों के विश्वास पर खरे है और उनकी खाना पकाने की सुविधा को सुनिश्चित करेगा। वहीं इसका आकर्षक रूप कई लोगों को आकर्षित करेगा। कहा यह एक ऐसा बर्तन है जिसका कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Read More »

गाँव एवं सेवा बस्तियों में योग के महत्व को बतायेंगे

आरोग्य भारती एवं दीक्षांक संस्था ने किया संयुक्त योग अभ्यास।
कानपुर। आरोग्य भारती के द्वारा योग प्रशिक्षण कार्यक्रम मेडिकल कालेज परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान योग अभ्यास एवं योग के महत्व से परिचित कराया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में दीक्षांक संस्था के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। आरोग्य भारती एवं दीक्षांक संस्था इस योग दिवस पर पूरे सप्ताह में विभिन्न गाँव एवं सेवा बस्तियों में योग के महत्व को बतलायेगा।
आरोग्य भारती के पूर्वी उत्तर प्रदेश संयोजक एवं प्रचारक गोविंद जी ने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली एवं योग के महत्व को समाज को समझाने की आवश्यकता है। समाज में हर व्यक्ति एक घण्टे योग के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ रख सकता है, ऐसा वैज्ञानिकों का कहना है इसलिए योग दिवस के उपलक्ष्य में आरोग्य भारती समाज के प्रत्येक वर्ग, जाति, धर्म के लोगों को योग के महत्व से अवगत कराएगी।

Read More »