Friday, November 29, 2024
Breaking News

23 मई को पुलिस लाइन स्टेडियम में मतगणना होगी आयोग की मंशा के अनुरूप: डीएम

डीएम ने अधिकारियों को मतगणना के संबंध में दिये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आगामी 23 मई को पुलिस लाइन स्पोर्टस स्टेडियम में होने वाली लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में जिला प्रशासन की ओर से लगातार तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। मतगणना के संबंध में प्रत्येक कार्यवाही आयोग के दिशा निर्देशानुसार संपन्न हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की। जिसमें संबंधित अधिकारियों को मतगणना सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Read More »

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत कई लोग घायल

ट्रक ने बाइक सवार को रौदा मौके पर दर्दनाक मौत आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
टैम्पों को रोडबेज बस ने मारी टक्कर एक की हालत नाजुक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया। जहाॅ से एक व्यक्ति की हालत नाजुक होने के कारण आगरा भेजा गया। परिजन उसको निजी अस्पताल ले गये। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कालेज के शव विच्छेदन गृह में रखवाया।
थाना नारखी के गांव जेंतपुर हाल निवासी थाना उत्तर क्षेत्र के किशन नगर निवासी 22 वर्षीय आशू उर्फ अश्वनी पुत्र बिजेन्द्र पाल उर्फ पप्पू अपनी बाइक द्वारा गांव की ओर जा रहा था। उसी दौरान कोटला रोड मण्डी समिति के समीप पीछे से आ रहे एक ट्रक ने रौद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगो का हुजूम लग गया।

Read More »

खाना बनाते समय युवती आग से झुलसी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र नगला कोठी में विगत रात्रि में एक युवती खाना बनाते समय आग से झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के नगला कोठी निवासी 19 वर्षीय सुमायला पुत्री सकीर विगत रात्रि में अपने घर पर खाना बना रही थी। उसी दौरान अचानक कपडों में आग लगने से वह झुलस गयी। जिसको आग से बचाने के बाद परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के गालिब नगर नसीरगंज निवासी 19 वर्षीय गुलफसा पत्नी शाहरूख को उसके ही पति ने बैरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने थाने में पति के खिलाफ तहरीर दी। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति आये दिन बिना बजह उसके साथ मारपीट करता है। शादी को आठ माह हुए है, आये दिन की मारपीट से परेशान होकर आज थाने में तहरीर दी है। दूसरी घटना में थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव फुलाइची निवासी 45 वर्षीय मंगौदेवी पत्नी नेत्रपाल उसके पुत्र संचिन को पडोस के ही बब्लू श्रीपाल आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने बताया कि रात्रि में आॅधी आने पर विद्युत तार टूट कर गिर गया था। उसकी बात को लेकर मारपीट कर दी। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव नगला कुडी निवासी राजकुमार पुत्र गंम्भीरसिंह को भी उसके भतीजे हरकेश बीकेश आदि लोगो ने उधारी के रूपयों को लेकर हुए विवाद में सिर में पत्थर मार कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर दी।

Read More »

जीआरपी क्षेत्र में दो लोगों के शव मिलने से हड़कम्प

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर जीआरपी क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गयी। दोनो ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया।
थाना जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप विगत रात्रि में लगभग 42 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। जिसके शव को जीआरपी द्वारा पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कालेज भिजवाया। दूसरी घटना में थाना टूण्डला जीआरपी क्षेत्र में भी लगभग 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे क्षेत्र में पडा मिला। दोनो ही शवों को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज के शव विच्छेदन गृह में रखवाया। पुलिस ने बताया कि शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Read More »

फल की दुकान में आग लगने से मचा हड़कम्प

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के डाकघर चैराहा पर कात्यायनी मैडीकल के समीप फल की दुकान में शोर्ट सक्रिट से आग लगने से हजारों का सामान जलकर स्वाह हो गया। सूचना मिलने पर दुकान स्वामी पर दमकल के लोग मौके पर पहुचे। तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के महावीर नगर निवासी नारायण दास की डाॅकघर चैराहा पर कात्यायनी मैडीकल के पास फल की दुकान है विगत रात्रि में दुकान को रोजाना की तरह बन्द कर अपने घर लोटे थे। मध्यरात्रि के बाद सूचना मिली कि दुकान में आग लग गयी है। मौके पर पहुचकर देख के दुकान से आग की लपटंे उठी हुई है। आधा घण्टे बाद फायर बिग्रेट की गाडी ने आकर आग पर काबू पाया तब -तक काफी नुकसान हो चुका था। दुकान स्वामी ने लगभग 40-50 हजार का नुकसान होने की बात कही है।

Read More »

ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जायन्ट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा विगत दिन से चल रहे निशुल्क ग्रीष्म कालीन कैम्प का आज समापन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिये गये।
विगत 15 दिन से लेबर कालौनी स्थित प्राथमिक विद्यालय, कटरा पठानान पूर्व माध्यमिक विद्यालय में महिला शक्ति द्वारा एक समर कैम्प का समापन कार्यक्रम आज किया गया। समर कैम्प में बच्चो को मैहंदी, पेपर के लिफाफे, थैली बनाना, हैगिग लाइट,पैसिंल स्टैण्ड, कागज के फूल आदि सामान बनाने की कलायें सिखायी गयी। लडकियों द्वारा मैहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन आज किया गया। जिनक लोगो ने प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त किया उनको सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर महिला शक्ति की वर्तिका जैन ने बताया कि ग्रीष्म कालीन समय में बच्चो का कुछ न कुछ सिखाना चाहिये। जिससे उनके अन्दर छुपी प्रतिभा का निखारा जा सके। विगत 15 दिन से बच्चो का कैम्प लगाकर मेंहदी, कागजों से बनने वाले उपकारणें के बारे में सिखाया गया। वित्त निर्देशिका प्राची अग्रवाल ने बताया कि बच्चो के बीच आकर अच्छा लगता हैै, बच्चो द्वारा कुछ न कुछ बडो को सिखाना चाहिये, जिससे आगे चलकर वह कुछ बन सके। उनका कौशल विकास हो सके। कार्यक्रम के दौरान एकता मित्तल सुमन, राखी बंसल, कल्पना, राजौरिया आदि लोग थे।

Read More »

टूटी माइनर के सहारे कैसे होगी सिंचाई

चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र में नहरों की हालत कहीं भी ठीक नहीं है। धान के कटोरे के नाम से विख्यात इस जिले के चकिया तहसील की तमाम नहरों की लगभग यही स्थिती है। सिंचाई विभाग को इसकी बखूबी जानकारी है फिर भी समय रहते इन समस्याओं को दूर नहीं किया जा रहा है। कर्मनाशा सिस्टम से निकली भरुहियां माइनर देवतापुर गांव के पास बुरी तरह क्षतिग्रस्त है किसान किसी तरह रवि व खरीफ के फसलों की सिंचाई टूटी नहर में बालू व मिट्टी से भरे बोरे डालकर कर पाये थे। फिर भी विभाग की कुम्भकरणी नींद नहीं टूटी, अब जब की पद्रह दिनों में धान की नर्सरी डालने के लिए किसानों को पानी की आवश्यकता होगी तब या तो इस टूटी नहर से पानी की बर्बादी होगी या इसे रोकने के लिए किसान खुद नहर को बांधे। विभाग की कोई जिम्मेदारी तय नहीं होती।

Read More »

दबंगों ने श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार होने से रोका

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पैसे की उधारी को लेकर दबंगों ने श्मशान घाट में व्यापारी के शव का अंतिम संस्कार होने से रोका। दबंग व्यापारी के शव से पैसे की वसूली करने के लिए श्मशान घाट पहुंचे। अंतिम संस्कार रोके जाने से श्मशान घाट में दोनों पक्षों में जमकर चले लात और घुसे। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंगों को श्मशान से खदेड़ते हुये व्यापारी शव का अंतिम संस्कार कराया।

Read More »

बदलते परिवेश में डाक विभाग नई भूमिका निभाने के लिए तत्पर – डाक निदेशक

लखनऊ मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को डाक निदेशक केके यादव ने किया सम्मानित
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। संचार के बदलते साधनों के साथ नवीन टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए डाकघरों ने जनोपयोगी सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केंद्र सरकार की तमाम अग्रणी योजनाओं को डाक विभाग के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया जा रहा है। उक्त उद्गार लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने लखनऊ डाक मंडल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को आज सम्मानित करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ मंडल के प्रवर डाकघर अधीक्षक शशि कुमार उत्तम ने की।

Read More »