Saturday, November 30, 2024
Breaking News

तहसील में एसडीएम ने बांटे कंबल लगाई चौपाल

सासनी, हाथरस। तहसील परिसर में एसडीएम अंजली गंगवार ने मजलूम और असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे। शुक्रवार को कंबल वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मजलूम और जरूरतमंदों के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं वह उनके द्वारा लाभार्थियों तक पहुंचाए जा रहे है। आगे भी उनका प्रयास रहेगा कि मजलूम और जरूरतमंद तक सरकारी सेवायें मुहैया कराई जा सकें। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत गांव नगला भंभू जाट ग्राम पंचायत जरिया गधा खेड़ा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जनता की शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। इसमें उन्हें आधा दर्जन शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

Read More »

शराब की 152 दुकानों को नगर निगम ने जारी किया नोटिस

⇒करीब दस लाख रुपये का निगम का है शराब की दुकानों पर बकाया
⇒नोटिस में दुकानदारों को एक सप्ताह का दिया गया है समय
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। नगर निगम क्षेत्र की शराब की दुकानों को नगर निगम की ओर से नोटिस भेजने का काम शुरू कर दिया गया है। इन दुकानों पर नगर निगम का करीब दस लाख रुपये टैक्स के तौर पर बकाया है। इन सभी दुकानदारों को एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है, जिसके बाद कठोर कार्रवाई शुरू की जाएगी। शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मथुरा-वृंदावन में शराब की 152 दुकान हैं। इन सभी दुकानों से करीब छह-छह हजार रुपये टैक्स के तौर पर वसूला जाता है। चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक एक भी दुकानदार ने टैक्स जमा नहीं किया है, जबकि साल की तीसरी तिमाही बीतने वाली है। मजबूरन निगम अधिकारियों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि अब सभी शराब की दुकानों को नोटिस भेजकर उन्हें याद दिलाया जाए कि उन्हें नगर निगम कर टैक्स भी अदा करना है। जिसको लेकर पहले चरण में निगम अधिकारियों ने शहर की 45 और दूसरे चरण में 52 दुकानों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

Read More »

आगामी दिनों में ब्रजधाम में रहेगा भीड़ का भारी दबाव

⇒वृंदावन, गोवर्धन, कोकिलावन, बेलनवन आदि स्थलों पर बढने लगी भीड
⇒यातायात और भीड को नियंत्रित करने लिए पुलिस प्रशान ने तैयार किया प्लान
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बेलनवन से बांकेबिहारी तक तो गोवर्धन से कोकिलावन तक श्रद्धालुओं की भीड उमड रही है। नव वर्ष पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के ब्रजधाम में आगमन की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कोरोना की तीसरी लहर की चकल्लस भी जोरशोर से शुरू हो गई है। हालांकि अभी जिला प्रशासन ने नव वर्ष पर आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए कोरोना की तीसरी लेहर को लेकर कोई अतिरिक्त गाइड लाइन जारी नहीं की है। जिला प्रशासन अभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर उमडने वाली भीड को नियंत्रित करने और इस दौरान यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने की जद्दोजह में जुटा है। मथुरा के मांट थाना क्षेत्र में स्थित है महालक्ष्मी जी का मंदिर। यहां पौष माह के हर गुरुवार को मेला लगता है। पौष माह के गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु महालक्ष्मी जी के दर्शनों को आते हैं। इस बार भी भीड का भारी दबाव रहा। शनिवार को कोकिलावन शनिधाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड उमडती है। वहीं सप्तकोसीय गिरिराज धाम परिक्रमा मार्ग में भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ गई है। इसमें आगामी कुछ दिनों तक लगातार वृद्धि होने की संभावना है। नए साल की शुरुआत से पहले मथुरा-वृंदावन में करीब 25 लाख भक्तों के आने की उम्मीद है। ये आंकड़ा पिछले साल 18 लाख श्रद्धालुओं का था।

Read More »

पुलिस टीम ने युवक के खोए हुए बैग को एक घंटे में बरामद कर सुपुर्द किया

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। गौरतलब है कि नैतिक श्रीवास्तव पुत्र मार्तंड श्रीवास्तव निवासी हसनपुर थाना बछरावां रायबरेली द्वारा थाना बछरावां पर सूचना दी गयी थी कि वह लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से टैक्सी बुक करके बछरावां आये थे, जहाँ पर उनका बैग टैक्सी में ही छूट गया है। काफी तलाश व खोजबीन करने पर टैक्सी का कुछ पता नही चल सका । इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक बछरावां द्वारा पुलिस टीम के साथ बस स्टैण्ड पर लोगों से पूछतांछ की गयी। जिसके बाद टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को चेक करते हुये टैक्सी चालक और उसके वाहन की पहचान की गयी। जिससे सम्पर्क करने पर टैक्सी चालक द्वारा बताया गया कि उसने बैग बस स्टैण्ड के पास दुकान पर रख दिया है। पुलिस टीम द्वारा संबंधित दुकान से बैग लेकर सूचना देने वाले नैतिक श्रीवास्तव को उसके सुपुर्द किया। सूचनाकर्ता व उसके परिजनों द्वारा बछरावां पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Read More »

चिकित्सा विज्ञान में किसान की बेटी बनी टापर

सुमेरपुर हमीरपुर। मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस परीक्षा के तृतीय सेमिस्टर में क्षेत्र के ग्राम विदोखर पुरई के किसान की बेटी ने कालेज में प्रथम स्थान हासिल करके अपना रिकॉर्ड कायम रखा है। इसके पूर्व छात्रा पिछले दो सेमेस्टर में भी प्रथम स्थान हासिल करके घर परिवार क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी है।
विदोखर पुरई निवासी किसान नंदकिशोर यादव की पुत्री ज्योति यादव मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस के ग्वालियर के एनसीआर नर्सिंग कॉलेज की छात्रा है। गुरुवार को जबलपुर यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किए गए तृतीय सेमेस्टर के परीक्षाफल में उसने कालेज में प्रथम स्थान हासिल किया है। कालेज के प्रवक्ता सुधांशु सिंह ने बताया कि छात्रा ने 700 के सापेक्ष 583 अंक प्राप्त किए हैं। उसने कालेज में प्रथम स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर छात्र लवकुश रहा है। छात्रा ज्योति यादव ने बताया कि सफलता का श्रेय उसके पिता नंदकिशोर यादव, मां कौशल्या यादव, चाचा सुरेश यादव के साथ कालेज के गुरुजनों को जाता है।

Read More »

चित्रकूट के पहलवान बाबा ने हरियाणा के रोहित को दी पटखनी

सरीला (हमीरपुर) क्षेत्र के चंडौत गांव में चल रहे वार्षिक मेले में शुक्रवार को द्वितीय दंगल का आयोजन किया गया। जहां दूरदराज के पहलवानों ने अपने दांव पेच के जौहर दिखाए। दंगल में चित्रकूट के पहलवान बाबा मदन ने हरियाणा के रोहित पहलवान को हराकर दंगल अपने नाम कर लिया। इस दंगल में पंजाब सहित हरियाणा दिल्ली से आए कई पहलवानों ने हिस्सा लिया। इसमें कुल 44 कुश्तियां हुईं। जिसमे आधा दर्जन कुश्तियां बराबरी पर छूटी। संदीप राणा का मुकाबला दिल्ली के बंटी के बीच हुआ, और संदीप राण ने जीत हासिल की। ग्वालियर के भोलू का मुकाबला पंजाब के पहलवान नज़ीर के बीच हुआ, जिसमें भोलू ग्वालियर ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देकर दंगल अपने नाम किया। दंगल में जीतने वालें पहलवानों को उच्च मध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मूलचंद, नारायण सिंह, सुयाशकांत,अश्वनी कुमार द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया। रेफरी की भूमिका महिपाल और रामशरण पाल ने निभाई। संचालन शीलू महाराज ने किया। निर्णायक मंडली में शिवसिंह बाबा, राधेश्याम निगम, लाखन दादी, धर्मेश रहे।

Read More »

सर्दी बढने के साथ बढी चोरी की घटनाएं, चोर पुलिस को दे रहे चुनौती

राठ (हमीरपुर)। ठंड जैसे जैसे बढ़ रही है चोरी की घटनाओं के ग्राफ में भी तेजी आ रही है। क्षेत्र में चोर प्रतिदिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार की रात चोरों ने दो गांवों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था तो गुरुवार को चोरों ने एक फिर एक गांव में ग्रामीण के घर को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के जेवरात और नकदी पार कर दी है।
थाने के पहाड़ीगढ़ी गांव निवासी भगतसिंह पुत्र बालकिशन प्रजापति ने बताया कि वह परिजनों के साथ ईंट भट्टा पर मजदूरी करने के लिए गया था और उसके घर पर ताला लगा हुआ था। बीती गुरुवार की रात अज्ञात चोर उसकेे मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और चोरी कर ली। सुबह जब ग्रामीणों ने उसके घर का ताला टूटा देखा तो उसे ग्रामीणों ने जानकारी दी। गांव आकर जब उसने घर के अंदर जाकर देखा तो चोर दो मंगलसूत्र, सोने की एक अंगूठी, बच्चों की सोने की हाय, ढाई सौ ग्राम चांदी का बिछुआ, ढाई सौ ग्राम चांदी की हाफपेटी, चांदी की दो अंगूठी, ब्रेसलेट, पायलें और 15 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गये थे। पीड़ित ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाने के प्रभारी निरीक्षक तारा सिंह पटेल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Read More »

विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

महराजगंज, रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू, महराजगंज में राष्ट्रीय गणित दिवस को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव सिंह तथा उप- प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव के द्वारा स्व० श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात कक्षाओं में मैथ क्विज कंपटीशन का आयोजन गणित शिक्षकों के द्वारा किया गया तथा शिक्षकों द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय गणित दिवस के बारे में जानकारी दी गई । विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय गणित दिवस के बारे में जानकारी दी, उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि भारत में हर साल 22 दिसंबर का दिन राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिन भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को समर्पित है। साल 2012 में केंद्र सरकार ने दिग्गज गणितज्ञ रामानुजन के सम्मान में उनके जन्मदिन 22 दिसंबर को नेशनल मैथमेटिक्स डे के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी, इसको मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को गणित के क्षेत्र में शोध के लिए प्रेरित करना है।

Read More »

दो सप्ताह पूर्व दी गई तहरीर को भूल बैठी पुलिस, घटना से अंजान बने चौकी प्रभारी

जन सामना ब्यूरो/ऊंचाहार, रायबरेली। घटना बीती 07 दिसंबर की है, जहां कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के एनटीपीसी गेट नंबर दो के मंडप रोड स्थिति ज्वालादेवी पुरम निवासी राजकुमार तिवारी के यहां अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिसमें बीस हजार रुपए नगद और एक एलईडी टीवी को चोरों ने पार कर दिया, जिसकी सूचना पीड़ित ने कोतवाली में दी थी। पीड़ित ने बताया है कि चोरी की घटना वाले दिन पीड़ित अपनी पुत्री को लेकर लखनऊ के केजीएमयू इलाज कराने हेतु गया हुआ था। किंतु आज दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पीड़ित की समस्या का समाधान भी नहीं हुआ। गौरतलब तो यह है कि उपर्युक्त घटना के पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित के घर का पुलिस ने आज तक मुआयना भी नहीं किया। चौकी प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि घटना वाले दिन वह छुट्टी पर थे और ऐसी चोरी की घटना उनके संज्ञान में नहीं है। उल्लेखनीय है कि चौकी प्रभारी कब छुट्टी पर हैं या फिर कब ड्यूटी करते हैं, इसे क्षेत्र का कोई भी ग्रामीण नहीं बता सकता, लोगों का तो यहां तक कहना है कि एनटीपीसी चौकी प्रभारी ने आज तक अपने क्षेत्र का भ्रमण तक भी करने नहीं पहुंचे ।

Read More »

चित्रकूट के पहलवान बाबा ने हरियाणा के रोहित को दी पटखनी

सरीला (हमीरपुर) क्षेत्र के चंडौत गांव में चल रहे वार्षिक मेले में शुक्रवार को द्वितीय दंगल का आयोजन किया गया। जहां दूरदराज के पहलवानों ने अपने दांव पेच के जौहर दिखाए। दंगल में चित्रकूट के पहलवान बाबा मदन ने हरियाणा के रोहित पहलवान को हराकर दंगल अपने नाम कर लिया। इस दंगल में पंजाब सहित हरियाणा दिल्ली से आए कई पहलवानों ने हिस्सा लिया। इसमें कुल 44 कुश्तियां हुईं। जिसमे आधा दर्जन कुश्तियां बराबरी पर छूटी। संदीप राणा का मुकाबला दिल्ली के बंटी के बीच हुआ, और संदीप राण ने जीत हासिल की। ग्वालियर के भोलू का मुकाबला पंजाब के पहलवान नज़ीर के बीच हुआ, जिसमें भोलू ग्वालियर ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देकर दंगल अपने नाम किया। दंगल में जीतने वालें पहलवानों को उच्च मध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मूलचंद, नारायण सिंह, सुयाशकांत,अश्वनी कुमार द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया। रेफरी की भूमिका महिपाल और रामशरण पाल ने निभाई। संचालन शीलू महाराज ने किया।

Read More »