Saturday, November 30, 2024
Breaking News

जलभराव से आक्रोशित लोगों ने फूंका पालिकाध्यक्ष का पुतला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पानी निकासी की समस्या का समाधान नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने आज ब्रजधामपुरम नगला भूरा रोड पर नगर पालिकाध्यक्ष का पुतला दहन किया गया और जमकर नारेबाजी करते हुए समस्या समाधान की मांग की।
नगला भूरा रोड़ पर पिछले 5 दिनों से बिना बारिश के ही लगातार भारी जलभराव की समस्या बनी हुई है जिसके कारण यहां के नागरिकों का जीना दूभर हो गया है। 1 वर्ष पूर्व 4 करोड़ की लागत से रमनपुर वार्ड नं.7 में पंपिग ए स्टेशन बनाया गया था जिससे जनता को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके लेकिन इस पंपिग स्टेशन के बनने से जल भराब की समस्या और बढ़ गई है इसमें कैलाश नगर, श्रीनगर, नई बस्ती, टाटा टॉवर, सियाराम कॉलोनी, महादेव बगीची, रमनपुर, नवल नगर आदि स्थानो का पानी इस ट्यूबल में आता है जबकि 14 माह होने के बाद नगर पालिका परिषद इस पंपिग स्टेशन का बिजली कनेक्शन नही करा पाई है।

Read More »

खेत पर काम करते समय करंट की चपेट में आया किसान, मौत

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बिजली विभाग की लापरवाही से आये दिन कहीं न कही फाॅल्ट से आग लगने से गेंहू की फसलें जहां जलकर राख हो रही हैं लेकिन फिर भी बिजली विभाग की कुम्भकर्णी नींद खुलने का नाम नहीं ले रही है और कई जगह लाइन काफी पुरानी होने की वजह से हादसे हो चुके हैं जिससे ग्रामीण किसानों में बिजली विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है और आज खेत में काम कर रहे एक युवा किसान की विद्युत करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो जाने से ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर है।
मामला सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कुम्हरई का है जहां पर आज एक युवा किसान खेत पर अपना गैंहू का लांक इकट्ठा कर रहा था तभी उसके पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर जिसके लट्ठों के लिए रोकने के लिए खेच लगी हुई थी उसमें 11000 का करंट आने के कारण युवा किसान चितरंजन सारस्वत पुत्र कन्हैयालाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों में जहां भारी कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड लग गई।

Read More »

दिव्यांग दम्पत्ति को डीएम ने दिया रोजगार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शत प्रतिशत दिव्यांग पति-पत्नी को जनहित में निःशुल्क जन सेवा केन्द्र का प्रमाण पत्र जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट कक्ष में दिया। प्रार्थी प्रमोद कुमार पुत्र स्व. छत्तर पाल सिंह गौशाला, अटल टाल रोड ने गत 2 अप्रैल को जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी को निःशुल्क जन सेवा केन्द्र हेतु प्रार्थना पत्र दिया था।
प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी शत प्रतिशत दिव्यांग है। इसके अलावा प्रार्थी शिक्षा में मास्टर की डिग्री तथा कम्प्यूटर डिप्लोमा से उत्र्तीण है। प्रार्थी ने बताया कि बेरोजगार होने के कारण अपने तीनों बच्चों को पालन पोषण में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने प्रार्थी के पारिवारिक तथा शारीरिक समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रार्थना पत्र को शीर्ष प्राथमिकता पर लेते हुए आगामी 5 दिनों में ई-डिस्ट्रिक मैनेजर मनोज उपाध्याय से निःशुल्क जन सेवा केन्द्र आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण करके प्रार्थी को प्रमाण पत्र उनके घर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Read More »

धन व जानकारी के अभाव में न्याय पाने से नहीं रहेगा वंचित कोई-शिवकुमारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आज प्राथमिक विद्यालय ग्राम हाजीपुर, तहसील सदर में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिव कुमारी की अध्यक्षता में किया गया।
शिविर में सचिव ने ग्रामीण जनता/छात्रों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति जानकारी एंव धन के अभाव में न्याय पाने से वंचित न रह जाये। प्राधिकरण द्वारा विधिक सहायता प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि महिलाये एंव बच्चे अनैतिक अत्याचार के शिकार लोग या ऐसे लोग जिनसे बेगार कराई जाती है। परिचर्या गृह में रखे गये व्यक्ति तथा ऐसे सभी व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 1,00,000/रूपये से कम है, वे सभी व्यक्ति निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Read More »

किला क्षेत्र में अतिक्रमण की हकीकत बताई डीएम को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सामाजिक धरोहर कल्याण समिति अध्यक्ष तथा जिला वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्य हरीश कुमार शर्मा एड. ने जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार से मुलाकात करके उन्हें विस्तृत जानकारी देकर राष्ट्रीय पुरातत्व महत्व के संरक्षित स्मारक मन्दिर श्री दाऊजी महाराज के आसपास किला राजा दयाराम की भूमि पर मन्दिर से 100 मीटर दूर निषिद्ध तथा 300 मीटर दूर विनयमित क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटवाने तथा सौन्दर्यीकरण हेतु पूर्व में बनी परियोजनाओं पर शासन से अतिरिक्त धनराशि प्राप्त कराने और न्यायालय में मेला कोष में जमा लगभग डेढ़ करोड़ रूपये की धनराशि का सदुपयोग कराने की मांग की।

Read More »

विश्व मलेरिया दिवसः मच्छरों से बचने के लिए रखें साफ-सफाई

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 25 अप्रैल विश्व मलेरिया दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इस बार मलेरिया दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन भी कराया जा रहा है।
मलेरिया कई बार काफी घातक सिद्ध होता है, इसके कारण लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ जाती है। इसकी रोकथाम के लिए हाथरस का स्वास्थ्य विभाग पूरे जोर-शोर से लगा हुआ है। सहायक मलेरिया अधिकारी एसपी गौतम ने बताया कि मलेरिया दिवस के दिन गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस गोष्ठी के माध्यम से मलेरिया से बचाव के तरीके बताए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को इससे बचने के लिए घरों के आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए। घरों के आसपास पानी जमा नहीं होना देना चाहिए। जिला मलेरिया अधिकारी मुकेश जौहरी ने बताया कि मलेरिया को लेकर समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं। मच्छरों से अधिक प्रभावित वाले इलाकों में डीडीटी का छिड़काव कराया जाता है।

Read More »

डीएम ने मंडी समिति में अधिकारियों संग ली बैठक, सहयोग की सराहना

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा बुधवार को सुबह मंडी समिति का निरीक्षण किया और ईवीएम की सुरक्षा को देखा। इसके बाद जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों और पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में सहयोग के लिए सभी की सराहना की।
सकुशल मतदान संपन्न होने पर आज बुधवार की दोपहर को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों के साथ आम जनता की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व अधिकारियों, कर्मचारियों के सहयोग से संपन्न हो गया। इसमें आम जनता की भी सहभागिता रही। जिसकी बजह से चुनाव पूरी ईमानदारी और निष्ठा से संपन्न कराया जा सका। डीएम ने अधिकारियों से मंडी समिति में रखी गई ईवीएम और वीवीपैट मशीन के रख रखाव और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित चर्चा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय पर ईवीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण करते रहें। सभी अधिकारियों ने शांतिपूर्ण मतदान समाप्ति पर संतोष व्यक्त किया। मतगणना मंडी समिति में 23 मई को संपन्न होई। ईवीएम रखने के बाद अब मतगणना की व्यवस्थाओं पर ध्यान केंद्रित कर लिया है। मीटिंग मे सपा, प्रसपा और बीजेपी के कार्यकर्ता मोजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Read More »

सीआईएफ के हवाले ईवीएम की सुरक्षा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मतदान की समाप्ति के बाद मंडी समिति में मंगलवार को देर रात तक ईवीएम और वीवीपैट की मशीनों को रखा गया। मशीनों को रखने के बाद स्ट्रांग रूम को सील कर दिया। स्ट्रांग रूम के बाहर सीआईएफ के जवान तैनात कर दिये हैं, जिससे किसी प्रकार की कोई चूक न हो सके।
मंडी समिति में विधान सभा बार स्ट्रांग रूम बनाए गये हैं। जसराना विधान सभा में 12, शिकोहाबाद में दस, फिरोजाबाद में 10, सिरसागंज में 8 और टूंडला में 8 स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं। प्रत्येक विधान सभा के स्ट्रांग रूम में दो-दो सीआईएफ के जवान तैनात हैं। जबकि मुख्य गेट पर भी जवान मुस्तैद हैं। बिना परमीशन के किसी को भी मंडी समिति में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। कड़ी चैकसी के बीच ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है। पूरे एक माह तक मंडी समिति में ईवीएम को सीआईएफ के हवाले सुरक्षित रखी गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने अधीनस्थ अधिकारियों से भी ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को समय-समय पर चेक करने के निर्देश दिये हैं।

Read More »

जसराना में चोरो का आंतक, मैक्स गाड़ी से टायर चोरी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के गांव पाढम से दरबाजे पर खडी मैक्स गाडी के टायर चोरी हो गये। पीड़ित ने थाने में घटना की जानकारी दी।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव पाढ़म निवासी जितेन्द्र कुमार की मैक्स गाडी उसके घर के बाहर दरवाजे पर खडी हुआ करती थी। विगत रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा उसकी गाडी के टायर चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी पीड़ित को आज सुबह हो सकी। पीड़ित ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस जाॅच में जुटी।

Read More »

छत से गिरकर बच्ची घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर में छत से गिरकर एक बच्ची घायल हो गयी। जिसको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर निवासी जितेन्द्र कुमार की छह वर्षीय पुत्री राधिका अपने घर की छत पर खेल रही थी। उसी दौरान किसी तरह वह छत से नीचे गिर गयी। घायल बच्ची को उसके परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर आये। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »