डीएम ने आतंकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करेगें की शपथ कर्मचारियों को दिलायी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशो के क्रम मे जनपद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कर्मियो को ’हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा मे दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेगें। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यो को खतरा पहुचांने वाली और विघटनकारी शक्तियो से लड़ने की भी शपथ लेते है’ की आतंकवाद विरोधी शपथ दिलायी। इस मौके पर कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारी सहित मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त, एडी सूचना प्रमोद कुमार, डीडीओ आरआर मिश्रा, उपस्थित थे। बीएसए व डीआईओएस द्वारा भी कई विद्यालयांे, स्कूल कालेजों में छात्र छात्राओं को आतंकवाद का डट कर विरोध करने की शपथ को दिलायी गयी की जानकारी भी दी गयी।
Read More »