Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पुरानी रंजिश में युवक की गोलियों से भून कर हत्या

औरैयाः ध्रुकुमार अवस्थी। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव सूखाताल के पास आज सुबह 9 बजे नगला गुदे निवासी एक 28 वर्षीय युवक की निर्दयता पूर्वक पुरानी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या कर दी गयी। एनएच 91ए बिधूना इटावा मार्ग पर बीचोंबीच युवक की उस समय हत्या कमी गयी जब वह अपने एक अन्य भाई के साथ बिधूना किसी कार्य से आने के लिए बस का इंतजार कर रहा था कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत असलाहधारियों ने उसे गोलियों से भून दिया। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों और अन्य लोगों को हुई कि वहां भीड़ एकत्रित होने लगी और सूचना मिलते ही सीओ बिधूना भाष्कर वर्मा और कोतवाली प्रभारी अखिलेश मिश्र भी हमराही पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन तक तब आक्रोषित लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराने के लिए उच्चाधिकारियों को मौके पर ही बुलाने की मांग करते हुए रास्ते का अवरुद्ध कर दिया जिसे करीब 4 घण्टे बाद पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद खुलवाया जा सका। घटना में ग्राम प्रधान और उसके पुत्र समेत पांच लोगों को नामजद करातेे हुए मुकद्दमा दर्ज कराया गया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगायीं गयी हैं।

Read More »

जनपदीय स्वास्थ्य समिति शाषी निकाय की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जनपदीय स्वास्थ्य समिति शाषी निकाय की बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नवीन सभाकक्ष में सीएमओ सहित सभी एमओआईसी को निर्देश दिये कि जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी तथा जिला अस्पताल, महिला अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखें। मूलभूत जीवन रक्षक दवायें तथा मूलभूत सुविधायें की कमी कहीं न होने दे। उन्होंने कहा कि जिन एमओआईसी की प्रगति की रिपोर्ट लक्ष्य के अनुरूप नही है उनके विरूद्ध सीएमओ कार्यवाही कर लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देशित करें। जिलाधिकारी ने नवीन सभाकक्ष का बैठक कर शुभांरभ किया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सक रूचि लेकर जेएसवाई कार्यों में प्रगति लाये तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी से सामजस्य बनाकर मातृत्व मृत्यु में कमी लायें। सीजिरियन केसो में जिन अस्पतालों में प्रगति कम है वह प्रगति लाये। सीएमओ द्वारा बताया गया कि टीकारण का कार्य जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुरूप ठीक चल रहा है। डीएम ने निर्देश दिये कि कार्य नही कर रहा है उसे हटाकर दूसरा व्यक्ति लिया जायंे। उन्होंने निर्देश दिये फीडिंग का कार्य रूचि लेकर समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाये। डाटा फिडिंग कार्य ही जनपद की प्रगति को रिफिलेक्ट करता है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जेएसवाई के लाभार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे, भुगतान लाभार्थी के खाते में जायंे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के कार्यो में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जायं। टीकाकरण की वैक्सीन का रख रखाव ठीक रहें। सीएचसी/पीएचसी में वेक्सीन के रख रखाव के लिए फ्रिज आदि की व्यवस्था दुरस्त रहें। वेक्सीन कैसे मिलेगी, रख रखाव कैसे हो, फ्रिज आदि न हो उसके लिए पत्र सीएमओ के साथ ही उसकी प्रति जिलाधिकारी कार्यालय को दें। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए फण्ड की कोई कमी नही हंै यदि कही कोई कमी हो तो उसकी जानकारी दे। लाभार्थियों का पेमेन्ट भुगतान में शत प्रतिशत करें। आशाआंे का मानदेय भी किसी भी दशा में न रूके। डीएम ने निर्देश दिये कि जेएसवाई योजना के लिए लाभार्थी जब से अस्पताल में भर्ती होती है उसका बैंक में खाता अवश्य खुलवा ले। पंजीकृत नर्सिंग होमो से डिलीवरी का डाटा मांग कर उनका भी डाटा अपनी रिपोर्ट में शामिल पंजीकृत संस्थाओं से पत्राचार, सूचना आदि की मांग हेतु पूरा पता, ई-मेल आदि लेकर कान्टेक्ट बना ले। जो पंजीकृत संस्थायें रिपोर्ट न दे उनका पंजीकरण निरस्त करने की भी कार्यवाही करें। जनपद में पंजीकरण अस्पताल/पैथोलाॅजी ही चले। गैर पंजीकरण अस्पताल पैथालोजी किसी भी दशा में जनपद में न चले।

Read More »

ठण्ड से गरीब की मौत

परिवार पर नहीं थे अंतिम संस्कार को पैसे
हाथरसः संवाददाता। पिछले 4-5 दिन से पड़ रही कड़ाके की ठण्ड अब जानलेवा होती जा रही है और कल सादाबाद क्षेत्र में मजदूर की ठण्ड से मौत के बाद आज थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बरामई में भी एक गरीब को ठण्ड निगल गई तथा गरीब मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
बताया जाता है थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बरामई निवासी करीब 55-60 वर्षीय प्रेमपाल सिंह पुत्र गंगासहाय काफी गरीब है और उस पर मकान भी नहीं है तथा छप्पर डालकर रहता था जबकि खेती नहीं के कारण वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था तथा उसकी 2 पुत्रियां शादी के लिये हैं। प्रेमपाल को कोई सरकारी नहीं मिलने से उसका मकान भी नहीं बनवाया था तथा बताया जाता है इंदिरा आवास योजना में मकान मिलना था लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं मिल सका।
बताया जाता है प्रेमपाल व उसका परिवार जहां छप्पर में अपनी जिन्दगी की गुजर बसर कर रहे थे वहीं पिछले 4-5 दिनों से पड रही कडकडाती ठण्ड ने बीती रात्रि को प्रेमपाल की जान ले ली तथा घटना से पूरे परिवार में जहां भारी कोहराम मच गया। प्रेमपाल की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी उसके अंतिम दाह संस्कार के लिये परिजनों पर पैसे भी नहीं थे तो ग्रामीणों ने पैसे एकत्रित कर उसके दाह संस्कार की व्यवस्था करायी है।

Read More »

चित्रकार गब्बर को मिला ‘जनपद गौरव सम्मान’

डीजी होमगार्ड डॉ सूर्य कुमार शुक्ला ने किया सम्मानित
लालगंज, रायबरेली। अपनी कूंची से कैनवास पर रंग भरके व चावल से विभिन्न प्रकार की कलाकृति बनाकर आजकल सबके दिलों पर जगह बनाने वाले चित्रकार को नव वर्ष पर जिले में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र की तमाम हस्तियों सहित सम्मानित किया गया।
क्षेत्र के चांदा गॉव निवासी चित्रकार गब्बर को जिले में सदभाव संगम 2018 के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में ‘जनपद गौरव सम्मान’ से नवाजा गया। यह जनपद गौरव सम्मान उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी. जी. होमगार्ड उ.प्र. डॉ सूर्य कुमार शुक्ला, डॉ रहीस सिंह, व कार्यक्रम के आयोजक धीरज श्रीवास्तव ने प्रदान किया। सम्मान उन्हे कला के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्यों व इतनी कम उम्र में लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराकर जनपद का नाम रोशन करने के लिए दिया गया है। राजू तिवारी, सिद्धार्थ त्रिवेदी, प्रदीप त्रिवेदी पिन्टू, किसान नेता रमेश सिंह, डॉ महादेव सिंह, सुरेश सिंह, मनीष त्रिवेदी, शिवम पांडेय, आशुतोष बाजपेई, कपिल दीक्षित, चंद्रप्रकाश पाण्डेय, कैलास बाजपेयी, जितेन्द्र बाजपेई, बैजनाथ विश्वकर्मा सहित तमाम लोगों ने बधाई दी।
गब्बर सिंह ने सम्मान से अभिभूत होकर अपनी रचनात्मक मूल्यांकन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी सफलता का श्रेय वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ त्रिवेदी को देते हुए कहाकि वह युवाओं के मार्गदर्शन के और सच्चे हितैषी हैं, सच्चे मायनों में वह युवा हृदय सम्राट हैं।

Read More »

बन्दर को घायल करने वाले पर होगा मुकदमा

कानपुरः अर्पण कश्यप। जानवर के आगे जानवर बनकर इन्सानियत को किया तार तार करने वाले पर अब मुकदमा कायम हो जायेगा और शायद आरोपी को उसकी सजा भी भुगतनी पड़ेगी।
लंगूर बंदर को पीट पीट कर मरणासन्न करने व बंदर की ऑख फूटने का मामला कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र का है। यह खबर जैसे ही मीडिया में आई जिला प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाइ्र की बात कही।
बर्रा थाना क्षेत्र के छेदी सिंह के पुरवा में रहने वाले बलवीर सिंह की छत पर एक बन्दर उत्पात मचा रहा था। इसी बात से नाराज हो कर बलबीर सिंह ने बन्दर पर लाठी से वार करना शुरू कर दिया। बन्दर अपनी जान बचा कर भागने लगा और वह एक मंजिला ईमारत से नीचे गिर पड़ा। बन्दर का मुंह फट गया और उसके मुंह से खून निकलने लगा। काफी देर तक वह रोड़ पर बेहोश पड़ा रहा, जब स्थानीय लोगों ने उस पर पानी के छीटे मारे तब उसे होश आया। स्थानीय लोगों ने बन्दर की पिटाई का विरोध किया और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बन्दर को पकड़ा। वन विभाग के कर्मचारी राज कुमार के मुताबिक बन्दर को कानपुर चिड़िया घर ले जायेंगे जहॉ पर इसका इलाज कराया जायेगा। इसके बाद इसे चिड़िया घर में ही रखा जायेगा। स्थानीय निवासी पवन सिंह के मुताबिक इस क्षेत्र में बंदरो का आतंक है। इनकी वजह से लोग छत पर बैठकर धूप में भी नहीं बैठ सकते हैं, साथ ही बंदर घर के कपड़े अन्य खाने पीने वाली चीजे उठाकर ले जाते है। बंदरों की वजह से बच्चे घरो में ही कैद रहते है, कई लोगों को बंदरों ने काटा भी है। लेकिन कानपुर नगर का कैटिल कैचिंग दस्ता इस दिशा में ध्यान नहीं देता है।

Read More »

10 हजार का इनामी हत्यारोपी दबोचा गया

फिरोजाबादः संवाददाता। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव हाथवन्त में मारपीट के दौरान घायल हुए दो लोगो की उपचार के दौरान मौत हो गयी। उक्त मामले में आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी रखा था।
एसपी ग्रामीण महेन्द्र सिंह शिकोहाबाद क्षेत्राधिकारी संजय रेड्डी द्वारा वार्ता के दौरान बताया गया कि विगत 16 दिसम्बर 2017 को थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव हाथवन्त में सरकारी खरंजे पर पशु बाॅधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी थी जिसमें एक पक्ष से शन्भूदयाल , प्रभूदयाल व विकास नामक तीन व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। जिसमें शम्भू दयाल , प्रभूदयाल की उपचार के दौरान दो दिन बाद मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने गांव के ही भोला पुत्र स्व0 सुनहरीलाल व उसके परिजनों के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज कराया था। घटना के बाद आरोपी भोला फरार हो गया, पुलिस ने 28 दिसम्बर को अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का पुरस्कार भी घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक नगर व देहात के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद संजय रेड्डी के साथ निकट पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक टूण्डला मुनीशचन्द्र थानाध्यक्ष खैरगढ़ शुजात हुसैन उ0नि0 टूण्डला मानवेन्द्र सिंह, का0 ओमवीर सिंह, का0 राहुल पाठक टूण्डला, का0 योगेन्द्र सिंह खेरगढ़, का0 हरिशचन्द्र थाना खैरगढ़ ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर भोला को विगत रात्रि नगला गोला मोड एनएस-टू क्षेत्रान्तर्गत थाना टूण्डला को मुटभेड के दौरान दबोच लिया।

Read More »

पूर्व विधायक रामवीर सिंह ने न्यायालय में किया आत्मसर्मपण

फिरोजाबादः संवाददाता। थाना जसराना में विगत 2008 में विधायक रामवीर सिंह के खिलाफ अपराध संख्या 68ए /2008 अभियोग दर्ज कराया गया था। उक्त मामले में आज न्यायालय में आत्म सर्मपण किया है। वही अपर जिला जल द्धितीय राकेश कुमार द्वारा आगामी चार जनवरी को सुनवाई की तारीख दी है।
बताते चले कि थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला भैडी निवासी ब्लाक प्रमुख रामपाल सिंह पुत्र मातादीन द्वारा थाना जसराना में सिकैरा के शशियादव हत्या काण्ड में थाने में रामवीर सिंह यादव के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया था। उक्त मामले में थाने में अपराध संख्या 68ए/2008 में धारा 147,148,149,307, 302,120बी अंकित किया गया। उक्त मामले में काफी दिनों से पूर्व विधायक रामवीर सिंह कभी हाई कोर्ट तो कभी सुप्रीम कोर्ट के चक्कर काटते रहे लेकिन कही भी उनको किसी प्रकार की सहायता नही मिली तो आज उन्होने जिला न्यायलय में खुद का आत्म सर्मपण कर दिया।

Read More »

कोमल फाउण्डेशन ने गरीब, असहाय लोगों को बांटे कंबल

फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। कोमल फाउण्डेशन एवं श्री गीता जनकल्याण शिक्षा समिति के द्वारा तथा आईडीएफ के सहयोग से नववर्ष के अवसर पर जरूरतमंद गरीब असहाय एवं साधु सन्तों को हनुमान मंदिर जलेसर रोड पर कम्बल वितरण जिला कारागार फिरोजाबाद के जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान एवं संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया के हाथों प्रदान किये गये।
जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने कहा कि जरूरतमंद गरीबों की मदद करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। इस कार्य के लिये संस्था के सभी पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं। संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि संस्था हर वर्ष जरूरतमंदों एवं गरीब असहायों को सर्दियों में कम्बल वितरण करने का कार्य करती है तथा जल्द ही संस्था कुछ और जरूरतमंद गरीबों को चिन्हित कर उन्हें कम्बल वितरण करने का कार्य करेगी।

Read More »

नववर्ष के मौके पर हुआ महिला मिलन समारोह

सासनीः जन सामना संवाददाता। नववर्ष 2018 के उपलक्ष में श्री अखिल भारतीय वाष्र्णेय महिला वेलफेयर एसोसियेशन की नगर इकाई ने श्री वाष्र्णेय महिला मिलन समरोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्रक्रम कर नववर्ष का स्वागत किया गया। संस्था द्वारा आयोजित कार्रक्रम पीपल बाली गली में स्थित बारहसैनी धर्मशाला में किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में मौजूद श्रीमती मनोरमा वाष्र्णेय ने कहा कि नव वर्ष हमारे लिए एक नई सौगात लेकर आता है। इस दिन हम कोई एक ऐसा काम करने की शपथ ले कि जिससे मानव सहयोग में लगाया जा सके। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि नेमीचंद्र वाष्र्णेय संस्था के महामंत्री द्वारा मां सरस्वती के छविचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान बच्चों और महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्रक्रम प्रस्तुत किए गयें। मुख्यातिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्रक्रमों में सहभागिता करने वालों को पुरस्कृत किया गया।

Read More »

दो दिन पहले मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त

⇒नारखी के बैंदी विदरखा में करब के ढेर में मिला था कटा सिर
⇒पहचान में आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र निवासी विनोद निकला
⇒पिता ने बताया पत्नी ने प्रेमी संग षडयंत्र रच करायी निर्मम हत्या
⇒धड़ नहीं मिला-पैर के कंकाल से लगाया जा रहा अनुमान यही है
⇒आरोपी प्रेमी पुलिस हिरासत में-की जा रही है पूछताछ
फिरोजाबादः संवाददाता। दो दिन पूर्व थाना नारखी क्षेत्र के गांव बैदी बिदरखा तिराहे पर करब के ढेर में मिला एक अज्ञात व्यक्ति का कटा सिर और पास ही हाथ के पंजे व एक नर कंकाल क्षत विक्षत जो था उसकी शिनाख्त समाचार पत्रों में समाचार लगने के बाद परिजनों ने कर ली है। व्यक्ति की निर्मम हत्या में उसकी पत्नी व प्रेमी का नाम प्रकाश में आया है, प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि पत्नी से घर में ही पूछताछ चल रही है। जिला अस्पताल में मृतक के पिता ने मीडिया को यह सारी जानकारी दी।
बताते चलें कि 31 दिसम्बर की सुबह थाना नारखी क्षेत्र के गांव बैंदी विदरखा तिराहे पर सुबह करब के ढेर में एक व्यक्ति का कटा सिर मिलने से लोगों में सनसनी फैल गयी। उसी खेत में कुछ दूरी पर हाथ के पंजे व एक पैरों का कंकाल क्षत विक्षत अवस्था में व रक्त की बूंदे मिली थीं। एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ सिटी डा. अरूण कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा था, डाॅग स्क्वायड टीम भी पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। दूसरे दिन समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के बाद परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली। यह शव आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र कृष्णा बाग कालोनी टेड़ी बगिया गली नंबर चार निवासी 32 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र गुलजारी लाल का निकला। जिला अस्पताल में शिनाख्त करने के बाद पिता गुलजारी लाल ने बताया कि 27 दिसम्बर 2017 को दोपहर साढ़े बारह बजे वह गायब हो गया था बताया गया था किसी भूपेंद्र का फोन आया था, उसके बाद पता नहीं चला। उसकी पत्नी अनीता से जानकारी करने पर 28 को वहीं के थाने में तहरीर दी गयी। इसके बाद यहां के समाचार पत्र में खबरें प्रकाशित होने के बाद शव की शिनाख्त हो पायी।

Read More »