Saturday, November 30, 2024
Breaking News

उत्तर प्रदेश रत्न सम्मानित बालकृष्ण गुप्ता का अन्तिम संस्कार

शहर के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ राजनेताओं समाजसेवी रहे शवयात्रा में
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रमुख उद्योगपति उत्तर प्रदेश रत्न से सम्माानित बालकृष्ण गुप्त का विगत दिन सांय बीमारी के चलते निधन हो गया। उद्योगपति के निधन की जानकारी होते ही पूरा शहर शोक में डूब गया। उनके घर की ओर शहर के प्रमुख लोगो के साथ -साथ जनपद के बाहर के लोग भी शनिवार को उनके घर अन्तिम संस्कार में पहुचे।
शहर के जाने माने प्रमुख उद्योगपतियों में उत्तर प्रदेश रत्न से सम्मानित बालकृष्ण गुप्ता का जन्म 1922 में 31 दिसम्बर को जनपद के एक कस्वा कोटला में हुआ था। वे एडवांस ग्रुप आॅफ ग्लास इंडस्ट्रीज के संस्थापक थे। अखिल भारतीय प्रज साहित्य संगम मथुरा के भी अध्यक्ष रहे। ताज नगरी के साथ सुहाग नगरी में होने वाले औ़द्योगिक संस्कृतिम आदि कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता रहती थी। वह हर वर्ष अपना जन्म दिवस एक यादगार के रूप में मनाया करते थे। कुछ समय पूर्व से कार्यक्रमों के दौरान अक्सर कहते थे कि अब अहसास हो गया है कि उम्र ने उनका हरा दिया है। कुछ दिनो से बीमार चल रहे थे शुक्रवार की सांय छः बजे उनका निधन राजा का ताल स्थित उनके आवास पर हो गया।

Read More »

टाइगर फिल्म देखने पहुंचे युवकों में मारपीट, हंगामा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड स्थिति आदर्श टॉकीज में शुक्रवार को नई फिल्म टाइगर जिंदा है लगी है। टॉकीज हाउस फुल चल रही है। रात नौ से 12 वाला शो देखने वालों की टॉकीज के बाहर भीड़ लगी हुई थी। इसी दौरान युवकों के दो पक्ष आपस में भिड़ गये। जिससे जमकर मारपीट हुई। हंगामा होने की जानकारी होते ही सीओ संजय रेड्डी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। लेकिन तब तक दोनों ही पक्ष भाग चुके थे।
शुक्रवार से नगर की एकमात्र आदर्श टॉकीज में टाइगर जिंदा है फिल्म लगी। फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। इसी फिल्म के एक दृश्य में फिल्म अभिनेता सलमान खांन और अभिनेत्री शिल्पा सेट्टी ने वाल्मीकि समाज के लिए जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया है। जिसका वाल्मीकि समाज विरोध कर रहा है। विरोध स्वरूप शलमान खांन का पुतला भी जलाया जा रहा है। दोपहर में समाज के युवाओं ने तहसील तिराहे पर शलमान खांन का पुतला फूंका। सायं को टॉकीज के बाहर युवकों के दो गुटों में हुई झड़प के बाद जमकर हंगामा हुआ। अफवाह फैल गई कि वाल्मीकि समाज के लोगों ने विरोध करते हुए टॉकीज पर हंगामा शुरू कर दिया है। अफवाह फैली कि वाल्मीकि समाज और मुस्लमि समाज के युवाओं में झगड़ा हो गया है।

Read More »

स्कूटी फिसलने से शिक्षिका गिरकर गंभीर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र रैना की पुलिया के पास स्कूटी फिसलने से शिक्षिका गिरकर गंभीर घायल हो गयी। उसे जिला अस्पताल लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के मून होटल के पीछे निवासी 35 वर्षीय प्रीति यादव पत्नी राजकुमार यादव अनुदेशक संविदा बतौर नारखी के अतीपुर जूनियर विद्यालय में शिक्षिका है।

Read More »

वन दर्शन कार्यक्रम में बच्चों ने जल संरक्षण का लिया संकल्प

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पर्यावरण मित्र द्वारा निरन्तर आयोजित होने वाले जैविक वन दर्शन कार्यक्रम में शिव आदर्श इंग्लिश मीडियम स्कूल पैढत के कक्षा पांच, छह, सात और आठ के लगभग ५१ विद्यार्थियों ने हिन्द परिसर में प्राकृतिक सौन्दर्य के महत्व को जाना और समझा।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं का पर्यावरण मित्र टीम द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद कृषि वानिकी विशेषज्ञ आयुष भूषण द्वारा खाद क्षेत्र में तैयार की जाने वाले जैविक नाडेप एवं कम्पोस्ट खाद की वैज्ञानिक प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। हिन्द परिसर में जैविक सरसों एवं गेहूँ की फसल की बुआई के तरीको और उससे होने वाले लाभों के बारे में समझाया। हल्दी की बारीकियों के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियो ने संकल्प लिया कि इस वर्ष कम कम से एक पौधा अवश्य रोपित करने एवं उसकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया।
पर्यावरण मित्र द्वारा तैयार जैविक उत्पादों एवं नर्सरी में तैयार किए जाने वाले पौधों कीे विस्तृत जानकारी नर्सरी दर्शन के दौरान विद्यार्थियों को दी गयी। वन दर्शन कराते समय विभिन्न प्रकार की प्रजातियो की पहचान करायी गयी। वनो के महत्व तथा उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया।प्रत्येक वर्ष रोपित की जाने वाली नयी प्रजातियों के बारे में बताया गया और यह भी जानकारी दी गयी की पर्यावरण मित्र संस्था द्वारा विलुत्त हो रही प्रजातियो का भी सरंक्षण किया जाता है।

Read More »

सपा नेता ने उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉक्टर रामकिशन को किया सम्मानित

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। बीते दिनों दिल्ली में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए गए समाज सेवी डॉ राम किशन गुप्ता नेत्रहीन को शुक्रवार दोपहर स्थानीय सपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान और उनकी रनर चेयरमैन प्रत्याशी रही पत्नी चंद्रकांति सचान ने फूल माला डाल कर सम्मानित किया। उन्होंने उन्हें समाज के लिए प्रेरणा बताया। इस मौके पर अमित चैरसिया, सोनू, अनवर, मकबूल अहमद, अमन सचान, मुमताज, मनोज, नदीम कुरैशी आदि लोगों ने भी डा० राम किशन को सम्मानित कर अपने अपने विचार प्रकट किए।

Read More »

प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना हेतु तीन दिवसीय जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखा किया रवाना

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। विकास भवन माती से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत उप कृषि निदेशक आरके तिवारी व सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने तीन दिवसीय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उप कृषि निदेशक आरके तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2017-18 भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित तथा टाटा एआईजी जनरल इंन्शोरंस कंपनी लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित है। उन्होंने बताया कि किसान फसलबार प्रिमियम जिसमें गेंहू बीमित राशि (रू./हे.) 58,690, किसान द्वारा देय प्रीमियम (रू.हे.) 880.35, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वहन प्रीमियम (रू./हे.) 3,709.21 है। इसी प्रकार चना 49,199, 737.99, 2,523.91 तथा लाही-सरसों 43,467, 652.01,951.93 है। किसानों द्वारा प्रीमियम भुगतान करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2017 है।
वाहन जागरूकता रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2017-18 भारत सरकार और उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित टाटा एआईजी जनरल इंन्श्योरेसन कंपनी लि. द्वारा कार्यंवित है बताया जा रहा है साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्राकृतिक आपदाओं एवं प्रातिकूल मौसम के प्रभाव के कारण होने वाली संभावित वित्तीय हानि की क्षतिपूर्ति करता है इसीलिए किसान द्वारा प्रीमियम भुगतान करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर रखी गयी है। कृषकांे को बीमा उपरांत यदि किसी प्रकार की दैवीय आपदा होने की स्थिति में 48 घंटे के अन्दर टोल फ्री नंबर – 18002093536 पर सूचना उपलब्ध करानी होगी जिसमें कंपनी द्वारा फसल नुकसान का सर्वे करते हुए मूल्यांकन किया जा सके। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए एक समान प्रीमियम दर निम्न जोखिमों के कारण फसलों को हुए नुक्सान की वित्तीय क्षतिपूर्ति की जा सकती है, अधिक बुबाई और विफल अकंुरण/रोपण, फसल बढ़ोतरी के दौरान प्राकृतिक आपदा, स्थानीय आपदाएं, फसल कटाई उपरांत आपदा, माध्यावधि विपत्ति, उच्च एंड नवीन तकनीक के उपयोग से क्षति का शीघ्रतम आंकलन एवं त्वरित क्षतिपूर्ति की जाती है।

Read More »

जान जोखिम में डालकर रिक्शे पर ले जाये जाते है स्कूली बच्चे

ऊंचाहार रायबरेलीः राहुल यादव। सीएम से लेकर डीएम तक जहां मासूमो को स्कूल लाने ले जाने के लिये अपने आदेश पारित कर रहे है वहीं उन आदेशों को ताक पर रखकर बच्चों को भूसा की तरह लाया जाया जा रहा है। जिससे बडा हादसा होने का अंदेशा भी है। मासूम बच्चों को स्कूल भेजने के लिये उनके साथ मानवीय नियमों को तार तार किया जा रहा है हैरत करने वाली तस्वीर कैमरा मे कैद कर ली गयी स्कूल प्रबन्धन मानवाधिकार के नियमों को तोडने के साथ साथ बच्चों को जान जोखिम भरा सफर रिक्शा से करवाया जा रहा है। हलाकि ऊंचाहार नगर मे मासूमों को रिक्शा से लाने ले जाने वाले रिक्शा चालक भी अपने पेट पालने के लिये यह सब करते है हलाकि उसकी मजबूरी है लेकिन वह कानून को हांथ में ले रहा है ये उसकी लापरवाही है हलाकि इसमे स्कूल; एव शिक्षा विभाग के अधिकारी; प्रशासनिक अधिकारियेां की लापरवाही भी है यदि समय समय पे विद्यालयों का निरीक्षण कर यातायात के नियमों के बारे मे बताये तो शायद मासूमों का जोखिम भरा सफर आसान हो जाये।

Read More »

25 दिसम्बर से प्रारम्भ होगी प्रायोगात्मक

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। बैसवारा इंटर कालेज के छात्रो की प्रायोगात्मक परीक्षायें 25 दिसम्बर से प्रारम्भ होगी। इस संबध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य कार्मिक (व्यवसायिक) के इंटर के छात्रो की प्रायोगिक परीक्षा 25 दिसम्बर को, भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा 26 दिसम्बर को तथा जीव विज्ञान की प्रयोगिक परीक्षा 29 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगी। श्री सिंह ने बताया कि अधिक जानकारी के लिये सभी छात्र समय से पहंुचकर अपने विषय विशेषज्ञ से सम्पर्क करे।

Read More »

महीनों से बैठे धरने पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ को नहीं मिला अभी तक न्याय

खीरों, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। एक ओर जहां सरकार किसानो की हितैसी बनने की बात कह रही है वही किसानो की समस्यायों को लेकर लगभग दो महीने से धरने पर बैठे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ को अभी तक न्याय नहीं मिला सका। उल्लेखनीय है कि विकास खण्ड मुख्यालय पर धरने पर बैठे कार्यकर्ताओ ने क्षेत्र के किसानो की समस्या बिजली, नहरों मे पानी न आना, पुलिस द्वारा न्याय न मिलना, आवास आवंटन मे धाधली, बन्द पड़े स्टेट ट्यूब्बेलों को चालू कराने जैसी समस्याओ को लेकर धरने पर बैठे है किन्तु अब-तक प्रशासन के कान मे जू तक नहीं रेंगी। जबकि इस भीषण ठण्ड मे भी कार्यकर्ताओ ने हार नहीं मानी और दिन-रात डटे है। आज प्रदेश स्तर व जिला से आये पदाधिकारियों की खबर पर खण्ड विकास अधिकारी व थानाध्यक्ष यूनियन के कार्यकर्ताओ के बीच पहुंचे और वार्ता की किन्तु आस्वाशन ही बार-बार मिलता है जिससे कार्यकर्ताओ ने धरना जारी रखते हुये न्याय देने की बात कही । ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु स्वरूप शुक्ल का कहना है यदि मांगे न मानी गयी तो प्रदेश स्तर से कार्यकर्ताओ को बुलाकर विशाल पंचायत होगी और मार्ग जाम कर उग्र धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

Read More »

8 जनवरी तक के लिए स्थगित हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना

बछरावां रायबरेलीः ब्यूरो। विगत दो महीनें से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा चलाया जा रहा आन्दोलन महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष गिरीश कुमार पाण्ड़ेय के आदेश पर 8 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया। ब्लाक अध्यक्ष अनिता यादव नें बताया कि एक जनहित याचिका के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र उल्लेखित वायदों का हवाला देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेन्च में मुकदमा कायम कर दिया गया है। क्योंकि शीत कालीन अवकाश होने के कारण हाईकोर्ट फिलहाल बन्द रहेगा। इसके बाद विद्वान जज लोग मुख्य सचिव से वार्ता और संकल्प पत्र में मानदेय वृद्धि की सुनवाई करेंगे। ब्लाक संरक्षक बृजपाल नें बताया कि सीतापुर के विधायक महेन्द्र प्रताप सिंह, शाहजहां पुर के विधायक उज्जवल रमन संह तथा विधान परिषद सदस्य, के प्रयासों से उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को यह आदेश देना पड़ा अब पंजीरी के स्थान पर केन्द्रों पर आने वालें बच्चों को पका हुआ गरम भोजन दिया जायेगा।

Read More »