Saturday, November 30, 2024
Breaking News

किसान के फार्म हाउस पर अचानक पहुॅचे जिलाधिकारी

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने उप कृषि निदेशक महेन्द्र सिंह के साथ ऊँचाहार विकास खण्ड के तिवारीपुर के पास मियांपुर ग्राम में किसान जेपी सिंह के फार्म हाउस पर पहुँचे। जिलाधिकारी ने वहाॅ पहुँचकर किसान जेपी सिंह से विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की। जेपी सिंह ने बताया कि हम एक ही खेत में लगातार तीन फसल उगाते है। सभी प्रकार की सब्जियों के उत्पादन में बर्मी खाद का प्रयोग किया जाता है, कीटनाशक दवाओं का बिल्कुल प्रयोग नहीं किया जाता है। जेपी सिंह द्वारा जिलाधिकारी से मांग की गयी कि मदर डेयरी के अलावा अन्य डेयरी के आने से किसानों को दूध की कीमत सही मिलेगी। जिस पर जिलाधिकारी ने उपकृषि निदेशक को निर्देश दिये कि इस समस्या का निवारण तत्काल कराये।

Read More »

कहीं पानी फैकने के उपकरणों ने दिया घोखा तो कहीं गैस सिलेण्डरों में कम निकला पाउडर

खराब व सही उपकरणों को चैक करने के लिए ही कराया गया था माॅकड्रिल- सीएमएस

फिरोजाबादः श्री कृष्ण चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में आग लगने का माॅकड्रिल किया। उपकरणों के साथ आग के संसादन खराब निकले। सीएमएस के कहा कि जांच के लिए ही उक्त कार्यक्रम किया गया था। वही दो दिन से अस्पताल में आग लगने पर कर्मचारियों को क्या करना चाहिये इस के लिए उनको प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है।
जिला अस्पताल में विगत दो दिन से सीएमएस डा0 आर के पाण्डे उनके सहयोगी चिकित्सक डा0 आलोक कुमार द्वारा अस्पताल के कर्मचारियों को आपात काल के दौरान किसी तरह से निपटना होगा, अस्पताल में आग लगने पर किस तरह अपनी ओर मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। इस कार्य के लिए लोगो को जगरूक किया जा रहा था। मंगलवार को अस्पताल के कर्मचारियों को एकत्रित कर कोर्ड ब्लू, कोर्ड रेड, कोर्ड पिंक क्या होता है। इन की जानकारी दी गयी आज अस्पताल मैनेजर फयाज मन्सूरी ने स्टाप को कोड ब्लू के बारे में बताया कि हृदयगति इर्मेजेन्सी के समय बोलते है। कोड रेड ब्लास्ट, आगजनी होने पर कहते है। वही कोई बच्चा अस्पताल से गुम होता है जो उसको कोर्ड पिंक कहते है। जानकारी देने के बाद बुधवार को फायर स्टेषन से आये उ0 नि0 लाखनसिंह सहयोगी का0 सचिन शर्मा, चालक पीतमसिंह ने अस्पताल में कोर्ड रेड के दौरान माॅकड्रिल किया। उसी समय अस्पताल में आग पर काबू पाने के लिए लगाये गये उपकरणों में कहीं गैस नही तो पानी की बोछार के लिए पाइप की सील खराब निकली। जिसके कारण कार्यक्रम पूर्ण रूप से नही हो सका।

Read More »

छात्रा को जहरखुरानी का शिकार बनाते हुए लूटा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड चैराहा पर दिन दहाड़े एक छात्रा को जहरखुरानी का शिकार बनाते हुए कुछ लोग उसका पर्स लेकर भाग निकले अचेत छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रा बीएड की परीक्षा देने के लिए नगर के एसआरके कालेज आयी हुई थी।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव भीकनपुर सदासुख निवासी कोमलसिंह की 24 वर्षीय पुत्री कु0 राखी नगर के एसआरके महा वि़द्यालय में बीएड की परीक्षा देने के लिए टैम्पों द्वारा आ रही थी। जैसे ही छात्रा जलेसर रोड चैराहा पर दोपहर के समय उतरी ही थी कि उसी दौरान कुछ लोगों ने छात्रा के चेहरे पर एक रूमाल में रखा नशीला पदार्थ डाल दिया।

Read More »

खेलों में नियमित रूचि लेकर कर सकते है सर्वागीण विकास: प्रधानाचार्य

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। पातेपुर के पास गुजराई गांव में स्थित पं. काशी प्रसाद त्रिवेदी इंटर कालेज के प्रागढ़ में आयोजित विनर मार्शल आर्ट प्रतियोगिता पुरस्कार/प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कालेज के प्रधानाचार्य बाबू सिंह यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न खेल कूद आदि के नियमित अभ्यास जिसमें जूडो कराटे आदि खेलों में रूचि लेकर खेल के अच्छा प्रदर्शन और उसके निरंतर अभ्यास से हम जनपदीय, प्रदेशस्तरीय, राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर सर्वांगीण विकास कर सकते है। जूडो खेल से आत्मरक्षा भी आसानी की जा सकती है। सुपर मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा विगत माह कालेज में विन्टर कराटे प्रशिक्षण एक माह का कैम्प का आयोजन के उपरांत जूडो कराटे में प्रशिक्षित हुए छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार व विशिष्ट अतिथि प्रबन्धक व धावक केएस चैहान तथा समाजसेविका कंचन मिश्रा, जिला क्रीडाधिकारी सुनील भारती ने कालेज में छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि खेलों के साथ बच्चों को शिक्षा को भी मन से ग्रहण करना चाहिए। सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम को विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रागढ़ व हाल सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान को उपलब्ध कराया तथा ब्लेकबैलट होल्डर अध्यक्ष शीतल पाल व सचिव मो. साजिद द्वारा इंटर की छात्र एव छात्राओं को जूडो कराटे का प्रशिक्षण कक्षायें समाप्त होने के उपरांत या पहले दिया गया जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी वाधित नही हुयी तथा आत्मरक्षा का गुरू भी सीखा जो कि एक प्रशसनीय कार्य है। कालेज के बच्चें कालेज प्रागढ़ में जुडो कराटे के जनक ब्रूसली के दाव पेच, हू हा किंग फो आदि बच्चे करते दिखायी पडते है, जो शरीर को क्रियाशील रखने व आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे विधा का सीखना पढ़ाई के साथ साथ छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया, जिसका मुख्य उद्ेश्य युवा ब्लेकबैलट होल्डर प्रशिक्षक व प्रशिक्षिका का है। जूडो खेल से आत्मरक्षा भी आसानी की जा सकती है। खेलों के साथ बच्चों को शिक्षा को भी मन से ग्रहण करना चाहिए।

Read More »

साहब! प्लाट के सामने ग्राम प्रधान ने खुदवाया नाला

हाथरसः जन सामना संवाददाता: थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मौहारी में ग्राम प्रधान की दबंगई व झगड़ा फसाद करने तथा प्लाट के सामने नाला खुदवाये जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है।
गांव मौहारी निवासी दानवीर सिंह पुत्र गजराज सिंह ने आज जिलाधिकारी से शिकायत करते हुये शिकायती पत्र सौंपकर कहा है कि ग्राम प्रधान द्वारा लगभग 2 माह से उसके प्लाट के सामने 5 फुट चैड़ा व 5 फुट गहरा नाला खुदवा कर डाल दिया गया है, जिसमें कभी भी गांव के बुजुर्ग, बच्चे व महिलाओं के गिरकर घायल होने की प्रबल संभावना है। नाले को पक्का कराये जाने को ग्राम प्रधान द्वारा धन की मांग की जा रही है।

Read More »

प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने दिखायी प्रतिभा

हाथरसः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आज भव्य आयोजन एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज के परिसर में किया गया जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बाल वैज्ञानिकों के द्वारा बनाये गये उत्कृष्ट माॅडलों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में अपनी उत्कृष्ट वैज्ञानिक सोच के द्वारा यह बालक/बालिकायें विज्ञान के क्षेत्र में विश्व में भारत का परिचम लहरायेंगे। जिलाधिकारी ने 82 माध्यमिक विद्यालयों के तीन सौ पैंसठ छात्र/छात्राओं के द्वारा बनाये गये माॅडलों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं उन्होंने बालक/बालिकाओं के उत्कृष्ट वैज्ञानिक सोच की मुक्त हृदय से सराहना की।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि का जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक सुधीर राठी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी रामवीर सिंह, डा. दिलीप कुमार आमौरिया, आर.पी. कौशिक, डा. रामनिवास दुवे, प्रीतिका शर्मा, डा. ओमवीर सिंह, डा. मुकेश कुमार, योगेश कुमार, ममता उपाध्याय, निर्मला कुमारी, नीरू गुप्ता, शैलकान्ता गुप्ता, हर्षित गुप्ता एवं संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता ने गर्म जोशी से स्वागत व सम्मान किया गया।

Read More »

4 लोगों को खनन माफिया ने पीटा

हाथरसः जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सीर में एक खनन माफिया द्वारा एक गरीब परिवार की दो महिलाओं सहित 4 लोगों से जहां बुरी तरह से मारपीट कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया वहीं आरोप है कि आरोपियों द्वारा फायरिंग भी की गई। बताया जाता है गांव सीर निवासी महीपाल पुत्र बाबूलाल व इसकी पत्नी अनार देवी पुत्र राजकुमार व पुत्रवधू सुनीता का आरोप है कि एक खनन माफिया द्वारा मिट्टी के ट्रेक्टर निकाले जाने की शिकायत की तो उसने उक्त लोगों से मारपीट कर दी और उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने फायरिंग भी की।

Read More »

राजकीय पेंशनरों ने मांगों को लेकर दिया धरना

कानपुर,जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश राजकीय पेन्शनर्स परिषद साखा कानपुर के बैनर तले भारी संख्या में पेन्शनर गांधी प्रतिमा फूलबाग पहुंचकर आरपी वर्मा की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया। जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से मांगो से संबंधित मुख्यमंत्री एवं सचिव को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन भी दिया। धरने को संबोधित करते हुए महामंत्री आनंदकिशोर बाजपेई ने बताया कि शासनादेश 18 जुलाई 2017 द्वारा पेन्शनरों को प्रकल्पित प्रक्रिया द्वारा पेंशन निर्धारण किया जाना है और एक प्रार्थना पत्र संलग्न शासनादेश के संलग्न प्रारुप में दिया जाना था। जिस पर परिषद ने अपने पत्र दिनांक 25/9/ 2017 द्वारा शासन को अवगत कराया कि यह प्रक्रिया जटिल है।

Read More »

नाविका सागर परिक्रमाः आईएनएसवी तरिणी लिट्टल्टन से रवाना

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। भारतीय नौसेना का नौकायन पोत (आईएनएसवी) तरिणी आज सुबह (12 दिसंबर, 2017) आगे की यात्रा के लिए पोर्ट स्टेनले (फॉकलैंड्स) रवाना हो गया है। आईएनएसवी तरिणी 29 नवंबर, 2017 को अपनी विश्व यात्रा के दूसरे चरण को पूरा करने के बाद लिट्टल्टन पहुंची थी। महिलाओं के दल की इस ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी कर रही हैं और इसमें लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवल, पी स्वाति और लेफ्टिनेंट एस विजया देवी, बी ऐश्वर्या और पायल गुप्ता शामिल हैं।
आईएनएसवी तरिणी के 29 नवंबर, 2017 को लिट्टल्टन पहुंचने पर क्राइस्टचर्च के डिप्टी मेयर श्री एन्ड्रयू टर्नर ने औपचारिक स्वागत किया। समुदाय के सदस्यों द्वारा पारंपरिक माओरी संस्कृति के अनुरूप भी दल का स्वागत किया गया।
क्राइस्टचर्च सेंट्रल के माननीय सांसद श्री डंकन वेब ने भी पोत पर जाकर दल का स्वागत किया। लिट्टल्टन प्रवास के दौरान चालक दल कई कार्यक्रम थे जिनमें क्राइस्टचर्च शहर की मेयर सुश्री लिएने दालजिल के साथ मुलाकात शामिल है। न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय महिला परिषद ने भी चालक दल को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था।
उच्चायोग द्वारा 30 नवंबर, 2017 को आयोजित स्वागत समारोह के दौरान आईएनएसवी तरिणी के चालक दल को कई हितधारकों के साथ चर्चा का भी अवसर मिला। इस समारोह में भारतीय समुदाय के संसद सदस्य, अधिकारीगण, व्यापारी, शिक्षाविद्, नेता और पत्रकारों सहित लगभग 100 विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
आईएनएसवी तरिणी को 3 दिसंबर, 2017 को क्राइस्टचर्च के लिट्टल्टन बंदरगाह (एलपीसी) पर दर्शकों के लिए खोला गया था। इस दौरान सभी वर्गों के लगभग 200 दर्शकों ने पोत का अवलोकन किया और दल के सदस्यों के साथ बातचीत की। क्राइस्टचर्च शहर में ‘’सांता परेड’’ के नाम से प्रसिद्ध पारंपरिक त्यौहार के जुलूस में भी दल का स्वागत किया गया। 5 दिसंबर,2017 को प्रीब्घ्बलटन स्कूल में दल के साथ चर्चा और प्रस्तुति सत्र में 200 से अधिक स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Read More »

ब्रह्मोस मिसाइल से बढ़ेगी आक्रामक क्षमता

-डाॅ0 लक्ष्मी शंकर यादव
22 नवम्बर को ब्रहमोस मिसाइल का सफल परीक्षण करके भारत ने एक और नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन भारत ने दूसरी बार सुखोई – 30 एमकेआई सुपरसोनिक लड़ाकू विमान से इस मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया है। वर्तमान समय में इस मिसाइल को थल, जल एवं आसमान में कहीं से भी छोड़ा जा सकता है। यह मिसाइल जमीन के नीचे परमाणु बंकरों, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स और समुद्र के उपर उड़ान भर रहे लड़ाकू विमानों को निशाना बनाने में सक्षम है।
सुखोई-30 एमकेआई के साथ जोड़कर ब्रह्मोस का पहली बार परीचण 25 जून 2016 को किया गया था। यह परीक्षण एचएएल के हवाई अड्डे पर किया गया था। तब 2500 किलोग्राम वजन के प्रक्षेपास्त्र के साथ उड़ान भरने वाला भारत पहला देश बन गया था जो कि विमानन इतिहास में एक यादगार दिन बना हुआ है। अब इस नई सफलता के बाद सुखोई विमानों में ब्रह्मोस मिसाइलों का लगा दिया जाएगा जिससे वायु सेना की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी। इस परीक्षण का उद्देश्य सुखोई के जरिए हवा से जमीन पर मार करने में सक्षम बनना है। अब भारतीय वायु सेना पूरी दुनिया की अकेली ऐसी वायु सेना होगी जिसके पास सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली होगी। अब वायु सेना दृश्यता सीमा से बाहर के लक्ष्यों पर भी हमला कर सकेगी। लगभग 40 विमानों में यह प्रणाली लगाए जाने की योजना है।

Read More »