Saturday, November 30, 2024
Breaking News

लूट का विरोध करने पर युवक को मारी गोली

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद नगर क्षेत्र में लूट और चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार रात तीन बजे के करीब रेलवे स्टेशन से पैदल घर जा रहे युवक को ओवर ब्रिज पर बदमाशों ने रोक लिया। लूटपाट के दौरान युवक ने विरोध किया तो लुटेरों ने उस पर फायरिंग कर दी। युवक की पीठ में दो गोली लगी हैं। घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे फिरोजाबाद रैफर कर दिया।
थाना क्षेत्र अंतर्गत माधौगंज निवासी युवक ओमवीर (१८) पुत्र नेत्रपाल अपनी बहन गंज खेलड़ी भरतपुर राजस्थान के यहां गया हुआ था। बुधवार रात ट्रैन से वह रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। जहां से सामान लेकर पैदल ही घर के लिए चल दिया।

Read More »

जूड़ो कराटे विधा का रूझान बढ़ाना तथा विकसित करना संस्था का उद्देश्य: शीतल व साजिद

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जनपद को जूडो कराटे विधा में एक अलग पहचान दिलाये जाने के उद्देश्य से सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान जूडो कराटे टाउन एरिया मार्केट बाढापुर द्वारा संस्था अन्तर्राज्यीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 6, 7 जनवरी 2017 को किया जायेगा। अन्तर्राज्यस्तरीय बैक बेल्ट टेस्ट के छात्र-छात्राओ द्वारा जूडो कराटे का आकर्षक प्रदर्शन तो किया जायेगा साथ ही कई राज्यों के जूडो कराटे खिलाडी बुलाये जायेंगे जिसमें दिल्ली हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चण्डीगढ़, आजमगढ़, चेन्नई, बनारस आदि सहित कई राज्यों के जूडे कराटे प्रशिक्षण केन्द सम्पर्क में है।
यह जानकारी बाढ़ापुर रोड़ टाउन एरिया मार्केट स्थित सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान जूडो कराटे संस्था के सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान की अध्यक्ष शीतल पाल व सचिव मो. साजिद व सदस्य सारिका सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 6,7 जनवरी 2018 को स्टेडियम प्रागढ़ में आत्मरक्षा के नए-नए हैरत अंगेज करतब का भी प्रदर्शन किये जाने का कार्यक्रम नियत किया गया है। इस सन्दर्भ में स्टेडियम के जिला क्रीडाधिकारी आदि से वार्ता भी की जा चुकी है। साथ ही कानपुर, उन्नाव, लखनऊ आदि जूडो कराटे प्रशिक्षक चलाने वाले एकेडमी संस्थाओं के प्रमुखों की इस सन्दर्भ में विगत माह एक बैठक भी आयोजित की जा चुकी है जिसमें सभी के सहमति से अन्तर्राज्यीय जूडो कराटे प्रतियोगिता का बढ़-चढ़कर आयोजन किया जायेगा।

Read More »

भाजपाइयों ने फूंका राहुल गाधी का पुतला

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने से नाराज भाजपाई शुक्रवार को सड़कों पर उतर आए। भाजपाइयों ने उनके बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका और आगाह किया कि कांग्रेसी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे सैकड़ों की तादाद में भाजपाई गोविंद नगर स्थित चावला मार्केट चौराहा पर एकत्रित हुए। आधे घंटे पश्चात ही उक्त भाजपाई भाजयुमो कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास दुबे के नेतृत्व में हाथ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला लिए बीच चौराहे नारेबाजी करते हुए पहुंच गए। यहां भाजपाइयों ने काफी देर तक पहले राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की फिर पुतले को आग लगा दी। पुतला फूंकने के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता ने कहा कि मणिशंकर अय्यर का उक्त बयान राहुल गांधी के इशारे पर दरबारी सोंच वाला बयान है। अय्यर के उक्त बयान से न सिर्फ देश के प्रधानमंत्री का अपमान है बल्कि ये शब्द संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में अपनी हार को नजदीक देख कांग्रेसी नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। पहले मणिशंकर अय्यर ने राहुल गांधी को एक वर्ग विशेष के वोटों के लिए औरंगजेब बताया फिर उसी वर्ग विशेष के वोटों के लिए ही हद दर्जे तक गिरते हुए कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने अदालत में राम मंदिर पर सुनवाई जुलाई 2019 तक टालने के लिए कहा। अयोध्या के राम मंदिर मामले से बौखलाई कांग्रेस के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट पर ही हमला कर दिया था।

Read More »

गहरी बोरिंग करवाने की शिकायत की

कानपुरः जन सामना संवाददता। शहर में भूगर्भ का जल स्तर गिरने के चलते जहां गाड़ियों की धुलाई तक में रोक लगा दी गई तो दूसरी ओर जलदोहन करने वाले भी बिना किसी परवाह के गहरी बोरिंग करवाने में जरा भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि जल दोहन की शिकायत होने पर स्थानीय स्तर के कर्मचारी कुछ ले-दे कर मामले को रफादफा करने में माहिर है। एक मामला हरजेन्दर नगर चकेरी तिवारीपुर का प्रकाश में आया है और म० न० 334 ए के बगल में लगभग 350 फिट गहरी बोरिंग का काम मशीन द्रारा किया जा रहा है। स्थानीय निवासी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि हमारे मकान से सटाकर मशीन द्वारा गहरी बोरिंग की जा रही है। इसका जब मैने विरोध किया तो बोरिंग कराने वाले रामसरन सविता ने अभद्रता करते हुये कहा जो करना हो कर लो जहां चाहो वहां हमारी शिकायत कर दो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है कानून हमारे जेब में है। इतना ही नहीं राम सरन सविता ने धमकी दी कि अधिकारियों को चुटकी बजा के खरीद सकता हूं।

Read More »

बढ़ीं बिजली दरें वापस न लीं तो सपा करेगी आन्दोलन

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। केन्द्र व प्रदेश सरकारों की नीतियों के विरोध में आज समाजवादी पार्टी द्वारा नई कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया और राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। सपा ने मांग की है कि तत्काल रूप से बिजली की बढी हुई दरों को वापस लिया जाये अन्यथा सपा सडकों पर उतरकर आन्दोलन करेगी।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने आज कलेक्ट्रेट पर जिलाध्यक्ष श्रीमती ओमवती यादव के नेतृत्व धरना दिया और प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि देश में भाजपा की आर्थिक नीतियों के चलते नोटबंदी और जी.एस.टी के कारण आम जनता बुरी तरह परेशान है। महंगाई सुरसा के मुंह की तरह बढती जा रही है। परन्तु अभी राज्य में नगर निकाय चुनाव खत्म होते ही उ.प्र. की भाजपा सरकार ने जिस तरह बिजली की दरें बढाकर घरेलू अर्थव्यवस्था पर चोट की है उससे लोगों की कमर टूट गई है। ग्रामीण और विशेषकर किसानों को मिलने वाली बिजली की दरों में अचानक हुई भीषण बढोत्तरी भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों का प्रदर्शन है। पूरे प्रदेश में लोग इसको लेकर आक्रोशित हैं। समाजवादी पार्टी की मांग है कि विद्युत दरों में वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाये।

Read More »

व्यापारियों और पत्रकारों को सुरक्षा हेतु दिए जाएं शस्त्र लाइसेंस-अनूप शुक्ल

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। प्रतिनिधि उद्द्योग व्यापर मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ल ने पूर्वांचल दौरे के दौरान लखनऊ से मिर्ज़ापुर जाते वक्त प्रदेश प्रभारी महिला डॉ भारती पांडेय के निवास स्थान गाँधी नगर में आयोजित पत्रकारों से भेंट वार्ता के दौरान कही। श्री शुक्ल ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के प्रति तो सरकार संवेदन हीन थी ही अब लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार भी सुरक्षित नहीं उन्होंने हवाला देते हुए कहा कि पत्रकार नवीन गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी और ऐसे तमाम प्रकरण पत्रकारों एवं व्यापारियों पर हमले लगातार होते आ रहे हैं जिस कारन व्यापारी और समाज के प्रहरी दहशत में जी रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि व्यापारियों को एवं पत्रकारों को प्राथमिकता देते हुए शस्त्र लाइसेंस दिए जाएं और यह भी मांग रखते हुए कहा की प्रदेश सरकार पत्रकारों को शस्त्र खरीदने के लिए ८० प्रतिशत सब्सिडी भी दे। इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी महिला डॉ भारती पांडेय ने कहा कि हमारा व्यापार मंडल पत्रकार हों अथवा व्यापारी सभी के अधिकार एवं सुरक्षा के प्रति चिंतित रहता है डॉ पांडेय ने कहा कि जिन लोगों का भी पत्रकार नवीन गुप्ता की हत्या में हाथ हो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये और निरंकुश अपराधियों पर नकेल लगाई जाये।

Read More »

प्रधानों व सचिवों पर लिखे गये मुकदमों को वापस लेने की मांग

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय के अन्तर्गत प्रधानों व सचिवों द्वारा पात्र व्यक्तियों की सूची में कुछ एक अपात्र व्यक्तियों द्वारा उक्त आवास योजना व शौचालय का लाभ लेने पर सीडीओ फिरोजाबाद द्वारा लाभार्थियों के विरूद्ध एफआईआर न कराके संबंधित प्रधानों व सचिवों के विरूद्ध एफआईआर कराने पर जनपद के प्रधानों व सचिवों में आक्रोश पैदा हो गया है। जिसके विरोध में तीन तारीख से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन चल रहा है।
धरना प्रदर्शन को गंभीरतापूर्वक न लेने पर गुरूवार को जिला मुख्यालय सहित ब्लाॅक कार्यालय पर प्रधानों ने तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला मुख्यालय पर भी तालाबंदी रही। इसी क्रम में शिकोहाबाद ब्लाॅक पर कर्मचारियांे को बाहर कर तालेबंदी कर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि सन 2011 में आवास हेतु पात्र व्यक्ति के नाम प्रधानों द्वारा दिये गये।

Read More »

आखिर क्यों नहीं दिख रहा पुलिस को अतिक्रमण?

प्रमुख चैराहों पर अक्सर रहती है जाम की स्थिति
जैन मंदिर पर तो बड़ा बुरा हाल डग्गेमार वाहनों का रहता है डेरा
आड़े तिरछे टैम्पो भी दिखा रहे यातायात व्यवस्था को ठेंगा
चंद कदमों की दूरी है एसपी सिटी कार्यालय-फिर भी नहीं कोई असर
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। देखा जाये तो समय समय पर यातायात पुलिस यातायात व्यवस्था सुधारने को कभी हेलमेट चेकिंग तो कभी वाहनांे के चालान काटना आदि कर खानापूर्ति करती रहती है, लेकिन कई वर्षो से चली आ रही एक व्यवस्था को क्यों नहीं सुधारा जा रहा है। सोचने वाली बात यह है कि टीएसआई से लेकर पूरा यातायात विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, यह समस्या है शहर के प्रमुख चैराहों व सड़कों पर आड़े तिरछे खड़े डग्गेमार व आॅटो आदि वाहनों का अतिक्रमण। इस अतिक्रमण को आखिर क्यों दूर नहीं किया जा रहा है? क्या कारण है कि सब कुछ देखकर भी अनदेखा कर दिया जाता है। अगर वाकई इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान दिया जाये तो कहीं हद तक जाम की समस्या में भी सुधार आ सकता है, अब देखना ये है आखिर कब जागती है यहां की यातायात पुलिस।
शहर के प्रमुख चैराहों जिसमें सुभाष तिराहा, गांधी पार्क, जाटवपुरी, कोटला चुंगी, आसफाबाद चैराहा व एसबीआई प्रमुख शाखा वाले रोड, स्टेशन रोड, फिरोजाबाद क्लब के पास डग्गेमार वाहन और आड़े तिरछे खड़े आॅटो चालकों का दबदबा रहता है। जिनसे न तो क्रमबद्ध लगाने के लिये कहा जाता और न ही यातायात पुलिस का इन पर कोई सख्त डंडा चलता है। बस यूं ही अपनी मनमर्जी से कहीं भी आगे पीछे अपने वाहन लगाकर ये अतिक्रमण कर लेते हैं।

Read More »

किसी की जान रक्त की कमी से न जाने पाए- डीएम

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रदेश स्तर पर मुख्य सचिव उ0प्र0 व जनपद में जिलाधिकारी की पत्नी की अध्यक्षता में गठित आकांक्षा समिति के तत्वाधान में गुरूवार को ब्लड बैंक जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रथम रक्त दाता के रूप में रजिस्ट्रेशन एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 दीक्षित ने द्वितीय रजिस्ट्रेशन कराके अपना रक्त दान किया। इसके पश्चात भी जिलाधिकारी लगातार मिशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सम्मिलित होना व अन्य प्रशासनिक कार्याें को सामान्य रूप से करती रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक जिला अस्पताल में ही एक रक्त संग्रह कक्ष का उदघाटन फीता काटकर किया। विदित हो कि जिलाधिकारी ने माह मार्च,2017 को जनपद मेें योगदान करने के पश्चात से ही स्वास्थ्य सेवाओ के प्रति गम्भीर देखी गयीं। वह समय-समय पर जिला अस्पताल व संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद, टूण्डला एवं जनपद के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करतीं रहती है।

Read More »

कर्मचारी अपना कार्य पूरी वफादारी इमानदारी से करें-पवन किशोर

ऊंचाहार रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। अधिशासी अधिकारी से सम्मानित होते ही गदगद हो गया कर्मचारी और कहा कि तुम जियो हजारों साल पूरे सर्विस की लाइफ में पहली बार सम्मानित होने पर ऐसा लगा कि पूरी जिंदगी की कमाई आज मिली है मैं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को सम्मानित करने के लिए दिल से बधाई देते हुए यह कहता हूं कि हमारे साहब हजारों साल जिएं क्यों की इन्हें के पास कर्मचारियों के लिए दिल में जगह है जो दिन-रात कर्मचारियों से काम करवाते हैं लेकिन हम लोगों को जरा सी भी परेशानी नहीं होती है। काम के साथ-साथ कर्मचारियों का दुख दर्द भी समझते हैं ऐसे ही अधिकारी की आवश्यकता है हम जैसे लोगों को जनता और विभागीय कर्मचारियों के दिलों में जगह बना चुके अधिशासी अधिकारी नगर पंचायतों का जिम्मेदारी मिलते ही हर नगर पंचायत को घर की तरह सजाने का काम किया है। और सजाने का बराबर अथक प्रयास कर रहे हैं। यही नहीं चाहे शाम हो चाहे रात हो हर आवश्यकता पड़ने पर नगर पंचायत पर तत्काल मौजूद हो जाते हैं। यह जनता के लिए बहुत ही खुशहाली की बात है क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि अधिशासी अधिकारी के फोन पर शिकायत दर्ज कराने पर तत्काल समस्या का निस्तारण होता हैं ऐसा लगता है कि समस्या थी ही नहीं ऐसे ही होनहार ईमानदार अधिशासी अधिकारी की हर नगर पंचायत को आवश्यकता है।

Read More »