Saturday, November 30, 2024
Breaking News

भूजल संरक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। कस्बे के बैसवारा एजूकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित बी0टी0सी0 में भूजल संरक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रजनीश शंकर बाजपेई ने कहा कि जल मानव जीवन के लिये उपयोगी है और इसे संरक्षित रखना हम सबका दायित्व है। जल ही जीवन है। हमें वर्षा के जल को व्यर्थ न करके रेन हार्वेस्टिंग तकनीक के माध्यम से संरक्षित करना चाहिए। जिससे भूजल का स्तर बना रहे। समारोह के विशिष्ट अतिथि पंचवटी विकास समिति के अध्यक्ष डा0 एमडी सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जल के बिना जीवन अधूरा है। इसे संरक्षित रखने के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। जिससे मानव की जल आपूर्ति सम्भव हो सके। प्राचार्य सुनील शुक्ला ने कहा कि आने वाले समय में जल की किल्लत से मानव जीवन पर सबसे अधिक खतरा रहेगा।

Read More »

नगर पालिका बनेगी आदर्श नगर पालिका-अदिति सिंह

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव के बाद सदर विधायक अदिति सिंह व निर्वाचित अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने सारस होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में सदर विधायक ने कहा कि काॅग्रेस रायबरेली में जीती है जिसका श्रेय हमारे शहर क्षेत्र के मतदाताओं को आभार। और उनकी अपेक्षाएं पूरी करनी की नगर पालिका अध्यक्ष व मैं पूरा प्रयास करूंगी। क्योंकि रायबरेली नगर पालिका क्षेत्र दलित, शोषित व पिछड़ों की स्थिति दयनीय है। उनके क्षेत्रों में नगर पालिका से सदैव उपेक्षित रहा है। और रायबरेली नगर पालिका में पूर्व अध्यक्ष द्वारा कराये गये कार्यो की कमेटी गठित करके जाॅच करायी जायेगी। और विकास के धन का जो दुरूपयोग किया गया है यह साबित हो जायेगा। क्योकि नगर पालिका क्षेत्र आज भी विकास के लिए तरस रहा है।  सदर विधायक ने कहा कि सबसे पहले नगर पालिका क्षेत्र के उन क्षेत्रों में विकास कराया जायेगा जहाॅ पर न सड़क है न नाली की व्यवस्था है और न प्रकाश की कोई व्यवस्था है। उन क्षेत्रों के लिए नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी से लिस्ट बनाने के लिए कहा गया है और इस कार्य में कोई जल्द बाजी नहीं की जायेगी। जो भी कार्य किये जायेंगे उनका समाज में अच्छा प्रभाव दिखेगा।नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने कहा कि आज मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह और विधायक अदिति सिंह के अथक प्रायस से नगर पालिका अध्यक्ष बनी।

Read More »

विषैला खाना खाने से परिवार के चार लोग बीमार अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव नगला बधा में विषैला खाना खाने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव नगला बधा निवासी छोटेलाल की 45 वर्षीय पत्नी विमलादेवी ने पुत्र बधू 20 वर्षीय सोनी पत्नी सतेन्द्र कुमार के साथ आज सुबह अरहर की दाल बाजरे की रोटी बनायी थी। खाना बनाने के बाद विमलादेवी , सोनी, पुत्र सतेन्द्र पुत्री कु0 शिवानी आदि ने एक साथ बैठकर खाना खाया। खाना खाने के कुछ समय बाद अचानक सोनी को उल्टियां होने लगी। जिसको देखते -देखते ही विमलादेवी, सतेन्द्र कु0 शिवानी को उल्टियों होने लगी। एक साथ परिवार के चार लोगो की तबियत खराब होता देख परिजनों के होश उड गये।

Read More »

कहीं बजे ढोल लंगाडे तो कहीं छायी उदासी……

⇒नामित पार्षद बनने के लिए लगा रहे है जुगाड हारे प्रत्याशी
फिरोजाबादः जन सामना ब्यूरो। कहीं बज रहे है ढोल लंगाडे तो कही छायी है उदासी शहर के हर वार्ड में नये पुराने प्रत्याशियों की जीत का अलग-अलग अंदाज से मनाया जा रहा है। खुशी का माहौल, वही कुछ लोगो के घर चुनाव हारने के बाद उदासी छायी हुई है।
बताते चले कि शुक्रवार की सांय तक नगर के सभी वार्डो में जीते प्रत्याशियों के घर खुशी का महौल बना हुआ था। बधाई देने वालों की भीड लगी थी, देर रात्रि तक लोगो में जीत की खुशी का जश्न मनाया जा रहा था। वही जो प्रत्याशी चुनाव हार गये थे। उनके घर पर उदासी का माहौल था। आचार संहता जुलूस पर रोक के कारण जीते पार्षदों के समर्थकों ने अपने-अपने अलग-अलग अंदाजों में खुशियां मनायी। शनिवार की सुबह से ही शहर के हर कौने में चुनाव जीतने वाले पार्षदों के घरों के पास खुशी का माहौल था।

Read More »

विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। लाइन्स क्लब फिरोजाबाद फ्रेन्डस द्वारा तीन दिसम्बर को प्रातः नौ बजे से दोपहर एक बजे तक एक निःशुल्क विशाल नेत्र एवं शुगर परीक्षण शिविर फिरोजाबाद सिटी फिलिंग स्टेशन (एस्सार) पेट्रोल पम्प, कौशल्या नगर जलेसर रोड पर आयोजित किया जा रहा है।
क्लब के सचिव अनिल अग्रवाल (प्रेम ग्लास) द्वारा बताया गया कि इस निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शुगर परीक्षण शिविर में शहर के वरिष्ठ डाक्टर रमाशंकर सिंह, डा. डीके डुडेजा और डा. कविता द्विवेदी द्वारा आंखों का कुशल परीक्षण किया जायेगा। उसमें मोतियाबिंद के मरीजों की आंखों की जांच करके निःशुल्क आॅपरेशन करवाकर इसका लाभ उठायें। जिसमें साथ ही निःशुल्क दवाई एवं चश्मे भी वितरित किये जायेंगे। साथ ही जलेसर रोड स्थित डा. सुभाष शर्मा द्वारा निःशुल्क शुगर (डायबिटीज) की जांच की जायेगी।

Read More »

जमीनी विवाद में दबंगों ने दलित दंपति को बेरहमी से पीटा

इलाज के दौरान घायल बुद्वन की मौत
खीरो,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। क्षेत्र के गोनामऊ गांव में बीते तीन दिन पूर्व जमीनी विवाद में दबंगों ने दलित दंपति की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसमे उन्हें गंभीर चोटे आई जिसमे घायलों को खीरो अस्पताल लाया गया जहाँ पर हालत गंभीर होने पर रिफर कर दिया गया,जहा पर गंभीर रूप से घायल बुद्धन देवी 37 की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को दुखी पुत्र शिवराज पासी अपनी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहा था उसी जमीन के कुछ भाग पर गांव के ही दबंग कब्ज़ा करने का प्रयास कर रहे थे जिसको लेकर सोमवार को दबंगों ने पति पत्नी की बेरहमी सी पिटाई कर दी।

Read More »

तालाब में उतराता मिला मासूम का शव

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
शिवगढ़,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के बैंती गाॅव में संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम का शव तालाब में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। परिजनों के मुताबिक बृहस्पतिवार की शाम को, 3 वर्षीय मासूम सज्जाद अशरफ उर्फ दिलजान पुत्र मुस्लिम को पड़ोस का लड़का इरफान उर्फ डेगा पुत्र जैनुल अपने साथ बुलाकर ले गया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि काफी देर तक जब सज्जाद अहमद लौटकर घर वापस नही आया तो परिजनों डेगा से पूछतांछ की तो डेगा ने बताया की वह सज्जाद को घर पर छोड़ गया था। जिसके बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के पश्चात बृहस्पतिवार की रात लगभग साढ़े सात बजे, घर से कुछ दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम सज्जाद का शव तालाब में उतराता पाया गया। संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मासूम का शव उतराता हुआ पाये जाने से चारो ओर सन सनी फैल गयी है। मृतक के पिता मुस्लिम पुत्र रहमततुल्ला की सूचना पर देर रात मौके पहुंची यूपी 100 पुलिस एवं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालचन्द्र सरोज ने घटना स्थल का जायजा लेकर जाॅच पड़ताल शुरु कर दी है।

Read More »

विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। उ.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अन्तर्गत विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एड्स के बचाव के प्रसार एवं प्रचार हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रजेश राठौर की अध्यक्षता एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में जिला क्षय रोग केन्द्र पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम “MY HEALTH, MY RIGHT” रही। डा. वशिष्ठ ने सभी को एचआईवी एड्स के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि यदि कोई एचआईवी ग्रसित महिला अपने बच्चें को दूध पिलाती है तो उस महिला का संक्रमण उसके बच्चे को होने का कोई खतरा नहीं है। एचआईवी जानलेवा बीमारी है, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी ही उसका बचाव है। एचआईवी का संक्रमण निम्न कारणों से फैलता है, जैसे-संक्रमित रक्त का चढ़ाया जाना, असुरक्षित यौन संबंध, एक निडिल का कई बार प्रयोग किया जाना आदि।
इसी क्रम में एक हस्ताक्षर अभियान के तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बैनर पर अपने हस्ताक्षर भी किये गये।
इस अवसर पर सीएमएस डा. आईवी सिंह, डा. महावीर सिंह, डा. डीके अग्रवाल डा. संजय अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, संदीप सेक्सरिया, नरेन्द्र पचैरी, ममता आदि उपस्थित थे।

Read More »

कबूतरों का शिकार करते 1 दबोचाः 2 भागे

सिकन्द्राराऊः जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव मऊ के जंगलों में जंगली कबूतरों का शिकार कर रहे शिकारियों में से एक शिकारी को जहां वन विभाग की टीम ने दबोच लिया वहीं 2 लोग भाग जाने में सफल रहे। आरोपी शिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।
वन विभाग के बीट प्रभारी चन्द्रमाली को मिली सूचना पर उन्होंने गंाव मऊ के जंगलों में दबिश देकर जंगली कबूतरों का शिकार कर रहे तीन लोगों में से एक शिकारी को दबोच लिया जबकि दो शिकारी भाग जाने में सफल रहे। पकडे गये शिकारी को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है और इससे कई मृत कबूतर भी बरामद किये गये हैं।

Read More »

गजलः आपको देख कर…

आपको देख कर मुस्कुराते रहे
गीत गजलें सभी गुनगुनाते रहे
प्रेम से वास्ता इस कदर हो गया
दुश्मनी को भीश् दिल से भुलाते रहे
छोड़ कर हर बुरा ऐब हम तो यहाँ
राह के कंटको को हटाते रहे
डाल कर हाथ में हाथ अपना सनम
हाल दिल का तुम्हें हम सुनाते रहे
कर दिया आज झूठा हमी को यहाँ
हम गमों से जिन्हें ही बचाते रहे
बात दिल की कहूँ आपसे अब सुनो
रात भर वो हमें ही रुलाते रहे

Read More »