Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पुरस्कार पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

एडूरीना द्वारा कराई गई खोज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार
22 अक्टूबर को कराई गई थी प्रतियोगिता, विभिन्न स्कूलों ने लिया था भाग
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। एडूरीना द्वारा एक माह पूर्व कराई गई खोज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए गए। पुरस्कार पाकर प्रतिभागियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।
विगत 22 अक्टूबर को बाल दिवस के मौके पर एडूरीना द्वारा खोज प्रतियोगिता संपन्न कराई गई थी। शुक्रवार को नगर के एमएस सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएस विद्यालय के छात्र सत्यनारायन और आमिर सोहेल को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार रूपए का चेक विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चाल्र्स तिवारी, रामेश्वर नाथ मिश्रा और संस्था के सीईओ सौरभ कुलश्रेष्ठ ने प्रदान किया। द्वितीय पुरस्कार क्राइस्ट द किंग स्कूल के जैसन यादव और प्रभात यादव को प्राप्त हुआ।

Read More »

महाप्रबंधक के निधन पर शोक

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। एक समाचार पत्र के महाप्रबंधक का आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया। उनके आकस्मिक निधन पर दिंवगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए दो मिंट का मौन रखा गया।
हिन्दुस्तान एक्सप्रेस के महाप्रबंधक पकज शिवहरे का आज शानिवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनकी दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करने के लिए फिरोजाबाद के पत्रकारों ने दो मिन्ट का मौन धारण किया और ईश्वर से प्रार्थना की ऐसी दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करे।

Read More »

ग्राहक ने दुकानदार के ऊपर डाल दिया खौलता तेल

पीडित ने दी पुलिस को तहरीर, जांच में जुटी पुलिस
टूंडलाः जन सामना ब्यूरो। शनिवार शाम ब्रेड पकौडा बेच रहे दुकानदार के ऊपर ग्राहक ने खौलता तेल डाल दिया। दुकानदार की चीख सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना को लेकर थाने में तहरीर दी है।
घटना शाम करीब चार बजे की है। थाना क्षेत्र के गांव मौहम्मदाबाद निवासी कौशल शर्मा की आगरा रोड पर टैक्सी स्टैंड के पास ब्रेड पकौडे की दुकान है। दुकानदार का कहना है कि एक युवक उनके पास आया और पकौडे, समौसे मांगने लगा। उन्होंने युवक को पकौडे दे दिए। पकौडे खाने के बाद युवक ने गैस के ऊपर रखी गरम तेल की कढाई उनके ऊपर उढेल दी। तेल गिरने से उनकी चीख निकल गई। इससे पहले कि मौके पर लोगों की भीड एकत्रित होती, उससे पहले ही आरोपी मौके से भाग निकला। लोगों ने आरोपी को पकडने कका प्रयास किया लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा।

Read More »

हाईवे पर कंटेनर में घुसी कैंटर, चालक घाायल

मौहम्मदाबाद के समीप हाईवे की घटना
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। शनिवार सुबह आगरा से फीरोजाबाद की ओर जा रही कैंटर आगे खडे कंटेनर में घुस गई। हादसे में कैंटर चालक घायल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। पुलिस के पहुंचने पर जाम खुल सका।
घटना सुबह करीब 11 बजे की है। आगरा की ओर से एक कंटेनर फीरोजाबाद की ओर जा रहा था। कंटेनर के पीछे कैंटर तेज गति से आ रही थी। मौहम्मदाबाद सर्विस रोड से पहले कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। कंटेनर के पीछे आ रही कैंटर कंटेनर में घुस गई। हादसे में कैंटर चालक हरीओम यादव पुत्र रामदीन यादव निवासी सिकंदरपुर थाना एका गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख कंटेनर चालक गाडी छोडकर भाग गया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद भी पुलिस के समय से न पहुंचने पर ग्रामीणों ने हाईवे पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Read More »

फ्लैग मार्च कर किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए नगर में निकाला गया फ्लैग मार्च
29 नवंबर को मतदान केन्द्रों पर रहेगी कडी सुरक्षा व्यवस्था
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। निकाय चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी जुटाई। इस दौरान नगरवासियों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।
शनिवार को एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह औा एसडीएम डाॅ. सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला। खुली जिप्सी में पुलिस के जवान बंदूक लेकर मुस्तैद नजर आए। पुलिस की गाडियां तहसील तक हूटर बजाती हुई पहुंची। वहां से सभी गाडियां एक लाइन में निकलती हुई स्टेशन रोड पर पहुंची। एसपी सिटी ने नगर के रामलीला मैदान में बने मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। एसपी सिटी ने सीओ डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों के आस-पास कडी सुरक्षा व्यवस्था रहनी चाहिए। मतदान केन्द्र से 200 मीटर तक कोई भी व्यक्ति खडा नहीं होना चाहिए। 29 नवंबर को नगर के सभी बूथों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

Read More »

युवक की गोली मारकर की हत्या

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। घर में सौ रहे एक युवक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारें मौके से फरार हो गये। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। थाना जसराना के गांव उत्तरारा निवासी 26 वर्षीय विजय यादव पुत्र नेत्रपाल यादव बीती रात घर पर सो रहा था। तभी अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Read More »

चुनाव-प्रसार में महिलाएं भी कूदी, जोर-शोर से कर रही हैं प्रचार

कार्यकर्ताओं की हो रही बल्ले-बल्ले
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। निकाय चुनाव में मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशियों का जनसम्पर्क अभियान में बदलाव आ रहा है। आज शानिवार को निर्दलीय प्रत्याशी महिलाओं की एक टोली बनाकर चुनाव प्रसार कर रही है। वे पूरे जोर शोर से कह रखी है और किसी को देकर वोट खा जाओंगे भारी चोट वाक्याशं बाह करते हुये चल रही है।
निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे चुनाव प्रसार में तेजी बढ़ती जा रही है। सुबह से प्रत्याशी घरों से निकलकर लोगों के दरवाजे तो खटका ही रहे है। बल्कि उनकी चरण बंदना करना भी नहीं भूल रहे। पूरे आश्वासन के बाद ही वह दूसरे दरवाजे की तरफ बढ़ते है।

Read More »

सदर विधायक अदिति सिंह ने किया जनसंपर्क

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सदर विधायक सुश्री अदिति सिंह के लगातार जनसंपर्क से नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा श्रीवास्तव का नगर पालिका अध्यक्ष बनने का दावा मजबूत होता जा रहा है। सुश्री अदिति सिंह के पूर्णिमा श्रीवास्तव के लिए प्रचार से हर वर्ग के लोगों में उनका बोलबाला है। कांग्रेस की जनलोकप्रिय युवा सदर विधायक सुश्री अदिति सिंह जी, अपने समर्थकों के साथ लगातार जनसंपर्क में जुटी हुई हैं। उनके जनसंपर्क से लोगों में पार्टी प्रत्याशी पूर्णिमा श्रीवास्तव के प्रति विश्वास बढ़ रहा है और यह विश्वास प्रत्याशी को जीत की ओर अग्रसर कर रहा है। सुश्री अदिति सिंह लगातार बड़ी संख्या में एकत्रित समर्थकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नगरपालिका क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रही हैं। पार्टी की चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव जी के प्रचार में युवा सदर विधायक सुश्री अदिति सिंह जी के मैदान में उतरने से सभी कार्यकर्ताओं में जोश है एवं जनसंपर्क के दौरान जनता में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है।
इसी क्रम में आज पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ विधायक सुश्री अदिति सिंह जी रायबरेली नगर निगम के सत्यनगर, निरालानगर, अयोध्यापुरी एवं आनन्दनगर में घर-घर जाकर लोगों को नगरपालिका क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव जी को पालिकाध्यक्ष पद पर जीत दिलवाने की अपील की।

Read More »

निकाय चुनाव सम्बन्धी डीएम ने दिए निर्देश

फिरोजबादः जन सामना संवाददाता। जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने बताया की नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 के लिए विनिर्दिष्ट मतदान के तृतीय चक्र दिनांक 29 नवम्बर 2017 बुधवार को होने वाले मतदान में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 1951 की धारा-135 के प्रावधानों के अन्तर्गत मतदान दिवस को ़क्षेत्र मंे अविरल प्रक्रिया वालेे कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों मतदान का उपयुक्त अवसर नियोक्ता द्वारा प्रदान किया जायेगा। अनविरल प्रक्रिया वाले काराखनों/वाणिज्य प्रतिष्ठानों में मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा अगले सप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नहीं लिया जायेगा।

Read More »

आर्मी रिकु्रटमेंट रैली का आयोजन

फिरोजबादः जन सामना ब्यूरो। कर्नल डायरेक्टर रिक्रुटिंग बी विजय कुमार ने बताया कि आर्मी रिकु्रटमेंट रैली का आयोजन आनंद इंजीनियरिंग काॅलेज आगरा में 24 नवम्बर 2017 से 04 दिसम्बर 2017 तक किया जाना है। जिसमे दिनांक 29 नवम्बर को जनपद की फिरोजबाद तहसील के उम्मीदवार, 30 नवम्बर को शिकोहाबाद और टूंडला के उम्मीदवार, तथा 1 दिसम्बर को जसराना के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

Read More »