Friday, November 29, 2024
Breaking News

रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले यात्री परेशान

2017.02.11.4 ssp chandanरोडवेज की 550 बसों में 275 बसें लगी चुनाव में
विधानसभा चुनाव की तैयारियों का असर यात्रियों पर भारी
कानपुर, चन्दन जायसवाल। चुनाव आयोग ने चुनाव कराने के लिए जो प्रशासनिक तैयारी की है उससे आम जनता बुरी तरह प्रभावित हुई है। चुनाव सामग्री और चुनाव कराने वाले अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस को लाने ले जाने के लिए रोडवेज की बसों को जबरदस्ती छीन लिया गया है जिससे यात्री गण बुरी तरह परेशान दिख रहे है। बस अड्डों पर यात्रीगण घण्टों बसों के इन्तेजार में खड़े हैं। बस न मिलने पर यात्री वापस अपने घर जाने को मजबूर है।
शहर का मेजर सलमान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा इन दिनों बसों से खाली पड़ा है क्योंकि यहां की 550 बसों में से 275 बसें चुनाव ड्यूटी के लिए प्रशासन ने ले ली है जिससे जिस बस अड्डे पर भीड़ और बसों को खड़े होने के लिए जगह न होने के कारण बसों को जल्दी जल्दी रवाना किया जाता था आज इस बस अड्डे पर बसें कम होने के कारण खाली खाली दिखाई दे रहा है।

Read More »

सड़क हादसें में महिला की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नारखी के गांव भीकनपुर में सड़क पार करते समय एक महिला की मौत हो गयी। परिजन मृतका के शव को पोस्टमार्टम कराये बिना ही अपने घर ले गये।
थाना नारखी के गांव भीकनपुर सडामई निवासी निहाल सिंह की 65 वर्षीय पत्नी प्रेमदेवी सड़क पार कर दूसरी ओर जा रही थी। उसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसको परिजन उपचार के लिए प्राईवेट अस्पताल में ले गये।

Read More »

विधानसभा चुनाव में लोगो में दिखा उत्साह

वोट देने में नही रहेगें पीछे……..
भारी मात्रा में बीमार, वृद्ध, दिव्यांगो लिए हिस्सा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद जनपद की पांच विधान सभाओं पर आज मतदान शान्ति रूप से सम्पन्न कराया गया। कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की जानकारी होने पर प्रशासन ने उनको तत्काल ही बदलवा दिया। नगर के एक मतदान केन्द्र पर दुबारा फर्जी मतदान करने आये युवक को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। जिससे पूछताछ की गयी।
जनपद फिरोजाबाद की पांच विधान सभाओं में शनिवार की सुबह से ही मतदान शान्ति पूर्वक रूप से शुरू हो गया। सुबह होत ही अलग-अलग बूथों से पी-पी की आवाजों सुनाई देने लगी। मतदाताओं में अजीव उत्साह देखा गया। नगर के एक केन्द्र पर तो सुबह पांच बजे ही एक मतदाता मतदान करने के लिए पहुच गया। उसका कहना था कि प्रथम मतदान पर प्रमाण पत्र मिलेगा। लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। क्यो कि 2012 के चुनाव के दौरान जिलाधिकरी सुरेन्द्र कुमार द्वारा जगरूक मतदाता का पहले वोट करने वाले को प्रमाण पत्र दिया था। लेकिन इस बार उसको हाथ मिलाने के सिवा कुछ नही मिला।

Read More »

फिरोजाबाद की पांचों विस में कुल 64.3 प्रतिशत रहा मतदान

फर्जी वोटर के मामले आये प्रकाश में
कई स्थानों पर सूची से ही गायब रहे मतदाताओं के नाम
एक जिंदा व्यक्ति को दिखाया मृत-बताया अपना दर्द
कुतबपुर गांव में करीब दो सौ लोगों के वोट सूची से गायब
2017.02.11.3 ssp sk chittodiफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सायं पांच बजे तक कुल 64.3 प्रतिशत मतदान हुआ। बाहरी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कहीं भी हंगामे की स्थिति तो नहीं रही, कई एक स्थानों पर फर्जी मतदान के मामले प्रकाश में जरूर आये। इसके अलावा कई स्थानों पर सूची में वोटर का नाम ही नहीं दिया गया। इस तरह से वोटर स्लिप न मिलने पर वे वोट डालने से वंचित रहे। इसके अलावा मतदान के चलते पांचों विस क्षेत्र में बाजार बंदी का आलम रहा। इससे चर्चा रहीं कि सही मायने में मतदान दिवस की झलक दिखी।
बताते चलें कि सुबह 11 बजे तक पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदान की स्थिति में टूण्डला दस प्रतिशत, जसराना नौ प्रतिशत, फिरोजाबाद 11 प्रतिशत, शिकोहाबाद दस प्रतिशत, सिरसागंज 11 प्रतिशत रही। कुल मतदान इसके बाद फिर दो घंटे के अंतराल में दोपहर एक बजे तक पांचांे विस क्षेत्र में टूण्डला 45 प्रतिशत, जसराना 46 प्रतिशत, फिरोजाबाद 37 प्रतिशत, शिकोहाबाद 42 प्रतिशत, सिरसागंज 39 प्रतिशत रही।

Read More »

ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण मतदान कार्मिकों ने बढ़चढ़ कर लिया

2017.02.11 01 ravijansaamnaनिष्पक्ष निर्भीक और भयरहित सकुशल निर्वाचन सम्पन्न कराने में मतदान कार्मिक बढ़ चढ़कर प्रशिक्षण ले: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी के ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण अकबरपुर डिग्री कालेज में चल रहा है। प्रशिक्षण में सीडीओ केके गुप्ता व डीडीओ आरआर मिश्रा, सेवा योजन अधिकारी देवेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्य आईटीआई तथा मास्टर ट्रेनरों ने मतदान दिवस पर मानिटरिंग सिस्टम पीडीएमएस मैसेस भेजने का मोबाइल नंबर 9223166166 बताया तथा मैसेज कब करना है 

Read More »

मीडिया के प्रतिनिधि अपना प्राधिकार पत्र शीघ्रताशीघ्र मुहैया कराये

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के प्रिन्ट मीडिया/इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त अपना अद्यतन प्राधिकार पत्र नियमानुसार जिला सूचना कार्यालय में विगत दिनों फरवरी के अन्दर 3 फोटो सहित जमा करने हेतु कहा गया तथा जो अभी तक अप्राप्त है। प्रिन्ट मीडिया/इलेक्ट्रनिक मीडिया के जिन सम्मानित समाचार पत्र संस्थान के प्रतिनिधियो का वर्ष 2017 का प्राधिकार पत्र/नियुक्ति पत्र जिला सूचना कार्यालय में जमा नही है ऐसे समाचार पत्र/संस्थान के प्रतिनिधि/संवाददाता नियमानुसार अपने सम्मानित समाचार पत्र/संस्थान से मूल प्रति प्राप्त कर एक सप्ताह के भीतर निदेशक सूचना द्वारा भेजे गये प्रोफार्मा अनुरोध पत्र के साथ जिला सूचना कार्यालय कानपुर देहात में जमा कराना सुनिश्चित करे। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग से निर्वाचन कवरेज हेतु प्राधिकार पत्र प्राप्त करने के लिए अनुरोध पत्र के साथ 3 फोटो के पीछे पूरा नाम आदि तथा संगलन में पूरा नाम, पद का नाम, मोबाइल नंबर, पूरा पता इंसीचूशन पोलिंग कांउटिंग सेन्टर आदि का उल्लेख करते हुए मुहैया करा दे ताकि निदेशक स्तर से निर्वाचन आयोग को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा जा सकें।

Read More »

गाँव के लोगों ने खुद बनवाया पाण्डु नदी पर पुल

bridge19 फरवरी को हो रहे मतदान का बहिष्कार करेंगे। 
वर्षो से सरकार की उपेक्षा का दंश झेल रहे।
20000 की आबादी वाले गाँव के सभी ग्रामीण आहत हैं।
नेताओ ने सिर्फ वोट बैंक के लिए ग्रामीणों को इस्तेमाल किया।

कानपुर, चंदन जायसवाल। लोक तंत्र का महा उत्सव में सभी पार्टियों के नेता निकल पड़े है। लोक लुभावने वायदों का पिटारा लेकर जनता के बीच उनका मसीहा बनने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है, लेकिन जनता जागरूक हो चुकी है नेताओ की सियासी चालो में नहीं फसने वाली। बड़ा दुर्भाग्य है, कि कानपुर का नेशनल दिल्ली हाइवे के किनारे 1 दर्जन से अधिक गाँव हैं जिनकी आबादी लगभग 20000 से अधिक है लेकिन रास्ता तक नहीं है यहाँ पर ग्रामीणों ने नेताओं के खोखले वायदों से ऊबकर पाण्डु नदी पर खुद चंदा कर पुल बनवा कर मसीहा बनने वाले नेताओं को तमाचा मार दिया। हालाँकि कई स्कूली बच्चों की जान इस पाण्डु नदी में गिर कर चली गयी है। लेकिन इस बार ग्रामीण बहुत आहत है अपने को ठगा हुआ मान रहे है और इस बार जब तक किये गए वायदे पूरे नहीं किये जाते तब तक 19 फरवरी को हो रहे मतदान का बहिष्कार करेंगे।

Read More »

निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। पदमिनी पद्मा जन कल्याण समिति ने जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय के तत्वाधान में नयापुरवा किदवई नगर में नेत्र शिविर का आयोजन किया जिसमे मार्बल मार्केट के व्यापारियों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। निःशुल्क होने के कारण नयापुरवा के झुग्गी झोपड़ी वालो ने शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर मनोज वर्मा, डॉक्टर आर. कुमार, पूनम वर्मा, मनीष, अमित, बाक्सर, विवेक, मयंक सैनी, सचिन, अजय चैधरी, प्रबंधक पद्म शर्मा, नलिनी शर्मा और अमित घोष आदि लोग उपस्थित थे।

Read More »

उत्तर प्रदेश के डीजीपी अपराधियों की जाति और धर्म देख कर कार्यवाही करते हैंः केशव प्रसाद मौर्या

2017.02.11.2 ssp chandanकानपुर, चन्दन जायसवाल। शहर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ देर रात बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष केशव मौर्या ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बिजनोर जिले में कल बीजेपी के बूथ अध्यक्ष संजय चैधरी के ऊपर कुछ मुस्लिम गुंडों ने हमला किया था और उनका 15 साल का बेटा विशाल चैधरी की मौत भी गयी। प्रदेश में अराजकता का माहौल है। पश्चिम क्षेत्र में संजय चैधरी बड़े जाट नेताओ में थे उनके बेटे की हत्या पर बीजेपी आक्रोश जताती है। उन्होंने कहा कि यूपी की अखिलेश सरकार लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है। पूरे उत्तर प्रदेश में लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उसका मुख्य कारण मैं मानता हूँ कि एक तो अखिलेश यादव और उनके जितने भी समर्थक हैं अपराध और अपराधियो की मदद करने वाले रहते हैं।

Read More »

स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत

2017.02.11.1 ssp chandanआगामी विधानसभा चुनाव के लिए हो सकती है फायदेमंद
कानपुर, चन्दन जायसवाल। शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक ने सपा काँग्रेस समर्थित प्रत्याशी मानवेन्द्र स्वरुप को 9145 वोटो से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस मौके पर विजयी प्रत्याशी अरुण पाठक ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये जीत आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अच्छा संकेत है और इस जीत को नरेन्द्र मोदी को समर्पित करता हूँ।
गौर तलब हो कि अरुण पाठक की उप चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद से यह कयास लगाये जा रहे थे कि मान्नवेन्द्र की तैयारियां पूरी नहीं थी लेकिन इसबार सपा कॉंग्रेस समर्थित प्रत्याशी की हार से लगने लगा है कि पढ़े लिखे मतदाताओं को जो प्रत्याशी अच्छा समझ में उसे चुना गया है।

Read More »