Friday, November 29, 2024
Breaking News

एबीवीपी पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर इकाई के द्वारा शहर के राजरानी इंटर कॉलेज, दीनबंधु इंटर कॉलेज, जे.वी. इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने वृक्षों को रोपित कर उनको संरक्षण करने का काम किया है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज पलिया ने कहा कि वृक्ष लगाना हम सबकी जिम्मेदारी है। लेकिन उनको संरक्षित करना उससे भी बड़ी जिम्मेदारी है।

Read More »

डीएम ने विटामिन-ए की खुराक पिलाकर अभियान का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और रतौंधी सहित अन्य बीमारियों से बचाने के लिए जनपद में नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को जिलाधिकारी रवि रंजन ने बुधवार को नगरीय स्वास्थ्यकेंद्र कौशल्या नगर में विटामिन-ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ।इस अवसर पर जिलाधिकारी रवि रंजन ने कहा कि विटामिन-ए वसा में घुलनशील विटामिन है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। उन्होने सभी अभिभावकों से अपील की कि वह अपने नौ माह से पांच साल तक के उम्र के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक अवश्य पिलाएं, जिससे कि वह पोषित रह सकें। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की कुल नौ खुराक दी जाती हैं। इसकी कमी से बच्चों में नजर का कमजोर होना, रात्रि के समय कम दिखाई देना, अंधेपन का शिकार हो जाना, रूखी आंख, रूखी त्वचा और त्वचा से संबन्धित अन्य समस्या हो सकती है।

Read More »

लूट के सामान समेत पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो माह पहले नगला सिंघी में सुनार से लूटी गई थी पिस्टल और जेवर
फिरोजाबाद। थाना नगला सिंघी क्षेत्र में दो माह पहले सुनार से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने सुनार से लूटी गई लाइसेंसी पिस्टल, और जेवर बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांव के ही परिचित ने सुनार से लूट की पटकथा लिखी थी। नगला सिंघी क्षेत्र के गांव बझेरा निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र शांति प्रसाद सोने चांदी का काम करते हैं। उनकी थाना डौकी आगरा के वाजिदपुर में दुकान है। पांच जून 2022 को वह दुकान बंद कर बाइक द्वारा घर वापस आ रहे थे। तभी गांव से पहले ग्वारई के जंगलों के पास अपाचे सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया था। बचाव में उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई, गोली एक बादमाश के हाथ में लगी थी, लेकिन इसके बाद भी वह भागने में सफल हो गए थे। इस घटना के खुलासे के लिए एसएसपी आशीष तिवारी ने थाना पुलिस के साथ ही एसओजी को भी लगाया था।

Read More »

चोरी हुए ट्रैक्टर सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने दस दिन बाद बरामद कर लिया। खुलासा करने से पहले एसएसपी उस चोरी के ट्रैक्टर पर सवार हुए तो कैमरे में कैद हो गए। एसएसपी का कहना था कि काफी लंबे समय बाद वह ट्रैक्टर पर बैठे हैं। उन्होंने ट्रैक्टर चोरी करने वाले आरोपी को जेल भेज दिया।23 जुलाई को नारखी थाना क्षेत्र के गांव थानपुर से चोरी ट्रैक्टर को पुलिस ने बरामद कर लिया। मथुरा निवासी चोर को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा गया, उसके दो साथी भागने में सफल रहे। थानपुर निवासी किसान शीलेंद्र पाल सिंह का ट्रैक्टर उनकी मकान के बाहर रात में खड़ा था।

Read More »

तिरंगा फहराने को पालिकाध्यक्ष ने बच्चों को किया प्रेरित

हाथरस। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के सपने को साकार करने हेतु नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने विद्यालय के बच्चों के बीच जाकर राष्ट्रीय ध्वज की महत्वता पर चर्चा की। साथ ही 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहरें इसके लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के राष्ट्रीय ध्वज जिसे तिरंगा भी कहते हैं, तीन रंग की क्षैतिज पट्टियों के बीच नीले रंग के एक चक्र द्वारा सुशोभित ध्वज है।

Read More »

 ग्राम प्रधान के भाई की गोली मारकर हत्या,हड़कंप

हाथरस। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दतौरा में ग्राम प्रधान के भाई को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार देने से उसकी दर्दनाक मौत हो जाने से पूरे गांव व क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं खलबली मच गई और मौके पर जहॉ लोगों की भीड़ लग गई। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस कप्तान सहित आला अधिकारी पहुंच गए और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। परिजनों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।

Read More »

मेंडू नहर में पड़े मिले आधा दर्जन गौवंशों के शव,सनसनी

हाथरस।  हाथरस जंक्शन क्षेत्र की मेंडू नहर में आज सुबह आधा दर्जन गौवंशों के शव पड़े मिलने से क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा सूचना पाकर मौके पर मेंडू ईओ व सीओ सिटी तथा कोतवाली प्रभारी भी पहुंच गए और नगर पंचायत द्वारा जेसीबी को मौके पर बुलाकर गौवंशाों के शवों को जमीन में दफनाया गया। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मेंडू नहर में गांव नारायणपुर के पास हाथरस किला एवं हाथरस जंक्शन रेलवे लाइन के निकट आज सुबह आधा दर्जन गौवंशों के शव पड़े मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई तथा गौवंशों के शव पड़े होने की सूचना पाकर तत्काल मौके पर नगर पंचायत मेंडू के ईओ नरेश सिंह व सीओ सिटी मनोज कुमार शर्मा तथा हाथरस जंक्शन थाना प्रभारी रितेश कुमार पहुंच गए।

Read More »

डायजापाम सहित 2 दबोचे

हाथरस। पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थो की बरामदगी एवं तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को नशीला पदार्थ (डायजापाम) सहित गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा भूरा पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम तरफरा को 680 ग्राम नशीला पदार्थ (डायजापाम) तथा लक्ष्मीकांत पुत्र जानकी प्रसाद निवासी गांव गिजरौली को 610 ग्राम नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

डग्गामार वाहनों के खिलाफ चला चेकिंग अभियान,10 वाहनों के कटे चालान

सिकंदराराऊ। चौकी प्रभारी पुरदिलनगर सोनू राजौरा ने नगरपालिका क्रीडा स्थल के आसपास खड़े टेंपो तथा अन्य प्राइवेट वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। चालक अपने वाहनों को लेकर इधर-उधर भागने लगे। चेकिंग के दौरान 10 वाहनों के चालान काटे गए तथा 30, 000 रुपये की वसूली की गई। इस कार्रवाई के चलते पूरे दिन प्राइवेट टैक्सी एवं टेंपो तथा अन्य वाहन चालकों में अफरातफरी की स्थिति रही।

Read More »

समाजवादी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान

सिकंदराराऊ।सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान बुधवार को पूर्व एमएलसी जसवंत सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवती यादव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व सदस्यता अभियान प्रभारी डॉ ललित बघेल के नेतृत्व में चलाया गया।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें तथा अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ें। जिससे पार्टी संगठन को मजबूती मिल सके। पार्टी के कार्यकर्ता सदस्यों को नामांकित करने और पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रसार करने के लिए ग्रामीण इलाकों में पहुंचें। पार्टी का आधार बढ़ाने और लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है। सदस्यता को बढ़ाकर पार्टी और संगठन को मजबूत किया जा सकता है।

Read More »