Saturday, November 30, 2024
Breaking News

स्काउट गाइड के बच्चे मुसाफिरों को पिला रहे नि:शुल्क पानी

सलोन, रायबरेली। भीषण गर्मी को देखते हुए मुसाफिरों को पानी पिलाने का नि:शुल्क प्याऊ भारत स्काउट गाइड संस्था की ओर से सलोन के बस स्टेशन में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ इंस्पेक्टर सलोन नारायण कुमार कुशवाहा ने फीता काटकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा की जा रही निस्वार्थ भाव की इस सेवा को सराहा । आने जाने वाली बसों के मुसाफिरों को खुद पानी पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । यह निःशुल्क प्याऊ 30 मई तक चलेगा । शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए कुशवाहा ने कहा, स्काउट गाइड के बच्चे नि:स्वार्थ भाव से आने जाने वाले मुसाफिरों को पानी पिला रहे हैं यह एक पुण्य कार्य है जो देश और समाज के लिए सेवा की एक मिसाल है । साथ ही हम सबके लिए अनुकरणीय है । हमें इन बच्चों से सीख लेकर दूसरों की सेवा करनी चाहिए।

Read More »

प्रधान मंत्री के नेतृत्व में काशी नगरी में हुआ कायाकल्प और विकास – केंद्रीय संचार राज्य मंत्री

वाराणसी। केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने अपने तीन दिवसीय धर्म एवं संस्कृति की प्राचीन ऐतिहासिक काशी नगरी के भ्रमण के दौरान डाक विभाग के महिला सशक्तिकरण उत्सव और सी डॉट व बीएसएनएल की 4 जी सेवा का शुभारंभ किया, वहीं काशी कोतवाल श्री कालभैरव जी के दरबार में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। नवनिर्मित नमो घाट पर गंगा जी के आचमन उपरांत दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में सम्मिलित होकर माँ गंगा का आशीर्वाद लिया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर रुद्राभिषेक एवं अर्चन पूजन कर माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान ने कहा कि काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन पाना अनेक जीवन का पुण्य प्रताप है। आज बाबा के दर्शन पाकर मैं धन्य हो गया। इस दौरान उनके साथ वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव भी रहे।
काशी दर्शन से अभिभूत संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने कहा कि लगभग 12 वर्ष पहले काशी आया था तब मैंने सोचा भी नहीं था कि काशी नगरी ऐसी भी हो सकती है।

Read More »

कांग्रेसियों ने मनाई भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि

♦ कांग्रेस जिला कार्यालय सेठवाडा पर आयोजित हुई विचार गोष्ठी
मथुरा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, संचार क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सेठ बाड़ा मथुरा पर सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्रपट पर माल्यार्पण कर सभी ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार पांडेय रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने की। विचार गोष्ठी से पूर्व भारत रत्न राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए, हाल में निगम चुनावों में विजयी पार्षद संतोष पाठक व चुनाव लड़े पार्षद प्रत्याशियों का अभिनंदन और स्वागत किया गया।

Read More »

वृंदावन के प्रसिद्ध मंदिर ने श्रद्धालुओं के पहनावे पर जारी की अपील

♦ वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए चस्पा की नसीहत
♦ मंदिर परिसर के बाहर चस्पा किया गया मर्यादित वस्त्र पहन कर आने का पोस्टर
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव । ब्रज में धार्मिक पर्यटन को बढावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इस का असर दिखने लगा है। प्रमुख आयोजनों और वीक एण्ड पर वृंदावन सहित दूसरे प्रमुख स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड बढ जाती है। वृंदावन में तो श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को नियमित रूप से ट्रैफिक प्लान लागू करना पडता है। दूसरी ओर धार्मिक पर्यटन की अवधारणा से धर्म नगरी में कुछ असहजता भी बढ़ रही है। यही वजह है कि वृंदावन के प्राचीन एवं प्रसिद्ध सप्त देवालयों में से एक प्रसिद्ध मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के पहनावे के लेकर मंदिर प्रबंधन को अपील जारी करनी पडी है। प्राचीन राधा दामोदर मंदिर में श्रद्धालुओं को पोस्टर चस्पा कर मर्यादित कपड़ों में आने की हिदायत दी गई है। अपने इस निर्णय को लेकर सप्त देवालयों में से एक राधा दामोदर इन दिनों चर्चा मंे बना हुआ है। मंदिर प्रबंधन द्वारा मंदिर के अंदर एवं बाहर जगह जगह पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं जिन पर श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से पूर्व मर्यादित वस्त्र पहनने की हिदायत दी गई है। मंदिर प्रबंधन द्वारा जींस, टीशर्ट, स्कर्ट, मिनी जैसे अमर्यादित वस्त्र पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।

Read More »

पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर केंद्र व राज्य कर्मियों का ज्वाइंट फोरम फॉर रेस्टोरेशन ऑफ़ ओल्ड पेंशन स्कीम (ए.जे. सी.ए) के आवाहन पर रायबरेली रेलवे स्टेशन से एक मशाल जुलूस निकाला गया, जिसमे रेलवे कर्मचारियों के संघटन नॉर्थन रेलवे मेंस यूनियन और राज्य कर्मचारी संघ के लगभग 200 सदस्यों ने भाग लिया।
विदित है कि एनजेसीए ने प्रत्येक माह के 21 तारीख को पुरानी पेंशन बहाली हेतु कुछ कार्यक्रम निर्धारित किए हैं। जिसके क्रम में आज 21 को मशाल जुलूस निकाली गई सरकार को अवगत कराने के लिए अपना विरोध प्रदर्शन 21 जून 2023 को प्रत्येक राज्य की राजधानी में सभी लोग इकट्ठा होकर अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। इस अवसर पर कर्मचारी बहुत अधिक जागरूक दिखे और सरकार से अपनी पेंशन की मांग को लेकर बहुत गुस्से में दिखे।

Read More »

रंग ला रही शिक्षकों की दाना पानी एवं आशियाना मुहिम

-वृंदावन के स्काइविंग कैफे में हो होगा आयोजन
-प्रदेश में इस मुहिम से जुड़े 100 से अधिक लोगों का होगा जमावड़ा
मथुरा। पक्षियों एवं पर्यावरण बचाने एवं संरक्षण की मुहिम को लेकर शिक्षकों का एक समूह पक्षियों के लिए दाना पानी एवं आशियाना मुहिम चला रहा है। जिसमें पूरे प्रदेश से लोग जुड़ कर इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए जागरूक कर रहे है। पक्षियों के संरक्षण में अहम भूमिका निभाने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए जनपद के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दघेंटा के प्रधानाचार्य डा. अखिलेश यादव ने बताया कि वृंदावन के स्काइविंग कैफे परिक्रमा मार्ग अटल्ला चुंगी में एक आयोजन किया जा रहा है। डा. अखिलेश ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. आकाश अग्रवाल एमएलसी आगरा परिक्षेत्र, अलीगढ़ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. मुकेश अग्रवाल, आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. आरपी शर्मा एवं विशिष्ट मंडलीय उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य मथुरा डा. महेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. भास्कर मिश्रा रहेंगे। पक्षियों के संरक्षण की इस मुहिम को चलाने वाले प्रदेश संचालक हरिओम सिंह ने बताया वह पिछले कई सालो से अपने जनपद कौशांबी में इस मुहिम को चला रहे थे लेकिन इसका दायरा नहीं बढ़ पा रहा था।

Read More »

ट्रांसपोर्ट के सामने खड़ा ट्रक हुआ चोरी

ऊंचाहार, रायबरेली। कस्बा स्थित ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने खड़े ट्रक को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किये जाने का मामला सामने आया है, ट्रक के मालिक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
नगर के अकोढ़िया रोड निवासी जयप्रकाश मिश्र का कहना है कि कस्बे के अरखा फ्यूल के पास उनका ट्रांसपोर्ट का ऑफिस है, जिसके सामने खड़े ट्रक को अज्ञात चोरों द्वारा शनिवार की देर रात चोरी कर ले जाया गया और रविवार की सुबह जानकारी होने पर उन्होंने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।
पीड़ित का कहना है कि ट्रक में जीपीएस लगा हुआ था जिसे निकालकर फेंक दिया गया है ताकि ट्रक की लोकेशन ट्रेस न हो सके।

Read More »

चोरी की बाइक सहित दो आरोपी गिरफ्तार

ऊंचाहार, रायबरेली। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर दो लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर इनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुये हैं। पूछताछ पर पता चला कि इन लोगों ने ऊंचाहार थाना क्षेत्र से कुछ दिन पूर्व बाइक चोरी की थी। पकड़े गए लोगों में सुनील गौतम निवासी ग्राम शुक्ल का पुरवा, थाना संग्रामगढ़ ,जनपद प्रतापगढ़ और हिमांशु तिवारी निवासी ग्राम तराई बाग मजरे अरखा थाना ऊंचाहार शामिल है। इन लोगों के पास से तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। जो विभिन्न स्थानों से चोरी की गई थी। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि यह लोग विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी करके उसे बेंच देते थे।

Read More »

पीने के पानी के लिए तरस रही वार्ड 69 की जनता

मथुरा। नगर निगम वार्ड नंबर 69 रतन छतरी इलाके में पीने के मीठे पानी व गंदगी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर नगर आयुक्त को किसान संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, किसान नेता राजवीर सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन को जन समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया वृंदावन के वार्ड नंबर 69 रतन छतरी में पीने के मीठे पानी की समस्या सुरसा की तरह मुंह फाड़े हुए हैं। यहां की जनता पैसे से पानी खरीदने को मजबूर है या फिर निगम द्वारा रंगीन बदबूदार पीला गंदा पानी सप्लाई किया जाता है। जिसे पीना तो क्या हाथ धोने के काम में भी नहीं लिया जा सकता। इस क्षेत्र में गंदगी का बुरा हाल है। गंदगी से नाली बंद पड़ी हुई हैं। सीवर लाइन बिल्कुल बंद हो चुकी है लेकिन अभी तक निगम के अधिकारियों ने इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। पीने के पानी की समस्या मथुरा महानगर में भयंकर रूप धारण किए हुए हैं। मथुरा वृंदावन निगम बनने के बाद भी महानगर की जनता पैसे से पानी खरीदने को मजबूर है। महानगर में गंगाजल की सप्लाई पूरे शहर को नहीं मिलती। शहर की जनता पानी को तरस रही है इस और जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा।

Read More »

आबकारी विभाग ने नशा के प्रति बच्चों को किया जागरुक

मथुरा। गोवर्धन तहसील क्षेत्र के कस्बा में अडिग में शुक्रवार को नशा विरोधी जागरूकता के लिए राजकीय भारतीय इंटर कॉलेज और आदर्श जनता इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यकम में आबकारी विभाग के निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घर की महिलाएं अपने परिवार का बच्चों का लालन पालन करती है। महिलाएं नशे से दूर रहती और परिवार को सुखी बनाना चाहती है पर पुरुष नशा करके परिवार को दुखी करता है। माताएं बहनें प्रण ले-लें तो पुरुषों को नशा करने से रोक सकती है।साथ ही इस कार्य में बच्चे भी अपनी माताओं की मदद कर सकते है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे भी अपने परिवार के बड़े लोगों को जो नशा करते हैं उनको नशा छोड़ने उन्हें नशा मुक्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।

Read More »