Saturday, November 30, 2024
Breaking News

भूखे असहाय लोगों के लिए मशीहा बनकर सामने आया किन्नर समाज

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लॉकडाउन के चलते किन्नर समाज ने हजारों परिवारी की महिला,बच्चो, और पुरुषो को बांटे खाने के पैकेट। खाने के पैकेट बांटने के बाद किन्नर समाज ने आगे भी जरुरत मंदो को आगे भी खाने पैकेट बांटे जाने की बात कहते हुये। देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी को जल्द से जल्द ख़त्म होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। हाथरस जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के हावड़ा कॉलोनी में ज्यादातर गरीब व मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं। लॉकडाउन के चलते ऐसे लोगों की मदद के लिए शहर का किन्नर समाज सामने आया। किन्नर समाज के लोगों ने ऐसे हजारों गरीब व असहाय परिवारों के लोगों के बीच जाकर उनको खाने पीने की चीजें दीं। जिससे उनका पेट भर सके किन्नर समाज के लोगों का कहना है कि हम सभी लोगों से लेते हैं। लेकिन आज कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें काफी जरूरत है। वह चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते हैं।

Read More »

प्रत्येक जिले में एक अत्याधुनिक एकीकृत कन्ट्रोल रूम स्थापित कराया जाएः मुख्य सचिव

लखनऊ, जनसामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिए कि जिस प्रकार प्रदेश स्तर पर श्रमिक एवं मजदूरों के कल्याण, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, लाॅकडाउन का इन्र्फोसमेंट, राहत व्यवस्था, स्वच्छता सेनेटाइजेशन, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था, पशु चिकित्सा एवं आहार, पुलिस व्यवस्था, वित्तीय व्यवस्था एवं बैंक व्यवस्था तथा कृषि के सम्बन्ध में विभिन्न समितियां बनाई गयी हैं, उसी प्रकार की समितियां प्रत्येक जिले में वरिष्ठ जिलास्तरीय अधिकारी की अध्यक्षता में बनाई जाएं ताकि विकेन्द्रीकृत रूप से सभी कार्य प्रभावी रूप से चलते रहें। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि विभिन्न सूचनाओं को प्राप्त करने हेतु जिलाधिकारी से मांग करने के स्थान पर इन समितियों के अध्यक्षों एवं जिलास्तरीय अधिकारी से सूचनाएं प्राप्त की जाएं।

Read More »

100 बेड क्षमता वाले सेवार्थ संस्थान अधिकृत

फिरोजाबाद, एस.के.चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा नोवल कोरोना वायरस की बीमारी की रोकथान एवं नियंत्रण हेतु जनहित में 100 बैड क्षमता वाले सेवार्थ संस्थान सेठ विमल कुमार जैन ट्राॅमा एवं फिजियाथैरेपी सेन्टर, जे0एस0 हाॅस्पीटल एवं डाईग्नोसिस, शिकोहाबाद, यूनिटी हाॅस्पीटल नगला भाऊ, अग्रसैन धाम ऐडिफाई स्कूल के पास तथा 35 बैड के क्षमता वाले ओम हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, बंसल नर्सिंग होम एवं 25 बैड क्षमता के जीवनधारा हाॅस्पीटल शिवाजी मार्ग को संस्थागत् कोरनटाईन हेतु वास्तविक उपयोग के दिनांक से अग्रिम आदेश अथवा 30 अप्रैल, 2020 में जो भी पहले हो तक के लिये अधिकृत कर दिया गया है।

Read More »

जनधन खाते में पैसे पाकर लोगों के चेहरे खिले

कानपुर, अर्पण कश्यप। आज कानपुर में पीएम जन धन योजना के पात्र वाले लोगों को पैसे मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गई। लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को जनधन से लाभावन्नित करने को कहा था वादे अनुसार वैसा ही किया जो लोग जनधन योजना और वृद्धावस्था व विधवा पेंशन लाभार्थी है पैसा उनके खाते में दिया जाएगा। लॉकडाउन से जूझ रहे लोग जनधन योजना का बड़ा आसरा लगाए हुए थे जो की आज पूरा हो गया है। बैंको  व  लोक जनसेवा केन्द्र मे खाता व आधार चेक करके पैसा सीधे लाभावान्तित लोगो को दिया जा रहा है। लॉक डाउन का पालन करते  सभी खाता धारको को उचित दूरी पर खड़ा कर पैस वितरण किया जा रहा है जनधन का लाभ पायी हुई महिलाओं मे काजल वर्मा, रूबी देवी, पूजा, संगीता, अंकिता, सावित्री, शान्ति आदि लोगो ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो भी हम जनता से वादा किया। लोगो ने कहा की प्रधानमंत्री के द्वारा जो भी योजनाएं हम लोगों को मिल रही हैं लोग उसके लिये प्रधानमंत्री जी के आभारी है बहुत सी व्रद्ध महिलाये भी लाईन मे लगी थी उन्होने बताया की काफी समय से वृद्धावस्था पेंशन व विधवा पेंशन समय पर नहीं पहुंच रही थी वह भी हम सब लोगों के खाते में आ रही है।

Read More »

कोटेदार से परेशान लोगो का राशनिंग कार्यालय में हंगामा

कानपुर, अर्पण कश्यप। कोटेदार की दबंगई से परेशान उपभोक्ताओ ने शुक्रवार को गोविंदनगर स्थित राशनिंग आफिस में घुसकर  हंगामा किया। भीड़  के गुस्से को देख कर्मचारियों ने कार्यालय में ताला लगा दिया।
गोविंदनगर निवासी, हेमलता और रेनू ने बताया कि ऑनलाइन देखने पर राशनकार्ड मे नाम चढ़ा दिखा रहा है, लेकिन कोटेदार राशन नहीं दे रहा है। कोटेदार का कहना है की बिना राशनिंग अधिकारी से लिखवाए राशन नहीं दिया जायेगा। इसी तरह शैलजा, रविकांत, राम रीतादेवी आसरे, विक्रम कुमार ने बताया कि कोटेदार थम्ब मशीन में अंगूठे के निशान न आने की बात कहकर लौट रहा है। इन्हीं समस्याओं से परेशान होकर हम सभी क्षेत्रीय राशनिंग कार्यालय पहुंचे लोगों का आक्रोश को देख कर्मचारी ने अंदर से ही ताला बंद कर लिया। मामले में सप्लाई इंस्पेक्टर विजयंत कुमार ने बताया कि मैं फील्ड पर था और कार्यालय में बाबू और एक कर्मचारी ही थे। सैकड़ों लोग एक साथ शिकायत लेकर पहुंचे तो कर्मचारी को मजबूरी में ताला बंद करना पड़ा। अगर किसी की समस्या है तो उसका जॉच करा समाधान कराया जाएगा।

Read More »

जिला सहकारी बैंक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 1 लाख 80 हजार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस महामारी के संघर्ष में सरकार व समाज की सम्मिलित शक्ति की आवश्यकता है। माननीय मुख्यमंत्री की इस अपील के क्रम में मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड कानपुर के सभापति अरविंद सचान की प्रेरणा से बैंक के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा एक दिन का वेतन 1 लाख 80 हजार 610 रुपये मात्र मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में स्वेच्छा से दान दिया गया है।
सचिव का कहना है कि यह हम सब की ओर से एक छोटा सा सहयोग कोरोना से महासंघर्ष में शक्ति प्रदान करने हेतु दिया जा रहा है, आवश्यकतानुरूप आगे भी सहायता की जाएगी।
सर्वविदित है कि जिलासहकारी बैंक का कार्य क्षेत्र कानपुर नगर और देहात  का एक ही है जिसके अन्तर्गत 30 शाखायें हैं। कानपुर देहात में जिला सहकारी बैंक की 12 शाखाएं हैं तथा कानपुर नगर में मुख्य शाखा को मिलाकर जिला सहकारी बैंक की 18 शाखाएं हैं। इसका हेड ऑफिस कानपुर नगर में है।

Read More »

विदेश से आने वाले व्यक्ति अपनी सूचना कंट्रोल रूम में अवश्य दर्ज कराएं-जिलाधिकारी

सूचना न देने वालों पर की जाएगी विधिक कार्रवाई-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा है कि ऐसे सभी व्यक्ति जो 12 मार्च 2020 के बाद विदेश से आए हैं वह 24 घंटे के अंदर आवश्यक रूप से नीचे दिए गए कंट्रोल रूम के नंबरों पर पर अपने संबंध में सूचना अवश्य दर्ज करा दें । यदि विदेश से आने वाले व्यक्ति द्वारा अपनी सूचना नहीं दी जाती है, बाद में उनमें कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं अथवा उनके संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते हैं तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ महामारी अधिनियम व अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना मेडिकल कंट्रोल रूम- 0532-2266098, 0532-2266099
कोरोना प्रशासनिक कंट्रोल रूम- 0532-2641577, 0533-2641578

Read More »

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले मजदूरों को प्रदान की गयी आर्थिक सहायता

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया है कि कोरोना महामारी के कारण हुए लाॅकडाउन में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले श्रमिक, दैनिक मजदूरों, सड़क किनारे गोमटी व ठेला लगाने वाले, रिक्शा चालक आदि को एक हजार रू0 की आर्थिक सहायता देने का निर्णय उ0प्र0 सरकार द्वारा लिया गया है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद प्रयागराज के सभी नगर पंचायतों/नगर निगम के अंर्तगत आने वाले लाभार्थियों का चिन्हाॅकन कर एक हजार रूपये की धनराशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द छूटे हुए पात्र लोगो के चिन्हाॅकन का कार्य पूर्ण कर जल्द ही उनके खाते में भी आर्थिक मदद पहुंचायी जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाये और जिनके खाते में पैसा पहुंच चुका है, उनकी सूची ग्राम सभाओं व प्रधानों के यहां चस्पा करें। बैंको को निर्देशित किया कि जिन लाभार्थियों के खाता नहीं खुले है, बैंक कर्मी उनके बैंक आने पर पूरी तरह से सहायता प्रदान करें। जनपद में 29061 लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति 1000 रू0 के हिसाब से अभी तक कुल 29061000 करोड़ रूपये की धनराशि उनके बैंक खाते में भेजी जा चुकी है।

Read More »

शिवली कोतवाली क्षेत्र में चार दिनों से लापता युवक मिला

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के अनूपपुर असई गांव के राजू गौतम ने पुलिस को बताया था कि उसका पुत्र नीरज 20 वर्ष कही लापता हो गया है वही पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन में जुटी थी। तभी परिजनों ने पम्पलेट छपवाकर बाटे थे कि जिस किसी को दिखे तो पुलिस व परिजनों को सूचित करें। इसकी खबर पाकर मदारपुर गांव के सिंघानिया नाम के युवक ने लापता युवक के परिजनों को सूचना दी कि नीरज चौथियाई गांव मैथा में गांव के बाहर एक बगिया में बनी एक झोपड़ी में लेटा हुआ है। सूचना मिलते ही परिजनों ने चौथियाई गांव पहुंचे अपने पुत्र को देख खुशी जाहिर की। बाघपुर पुलिस चौकी में सूचना दी वही कानूनी कार्यवाही पूरी होने के बाद राजू गौतम अपने पुत्र को घर ले गए।

Read More »

राशन की दुकान में ताला लगाकर डीलर हुआ फरार

इटावा, राहुल तिवारी। देश में कोरोनावायरस को लेकर 21 दिन का लॉक डाउन प्रधानमंत्री के द्वारा लागू किया गया था जिसके बाद से गरीब जनता लगातार परेशान होती हुई दिखाई दे रही है वही अप्रैल का महीना शुरू होते ही जिलाधिकारी के आदेश के बाद क्षेत्र में जगह-जगह पर राशन गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है इसी दौरान इकदिल क्षेत्र के ग्राम नगला गहलोत में राशन डीलर के द्वारा कम राशन देने का मामला सामने आया जहां पर भीड़ आक्रोशित हो गई और राशन डीलर राशन की दुकान बंद करके मौके से फरार हो गए।

इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला गहलोत में गरीबों की उस समय परेशानी और बढ़ गई जब सरकारी राशन की दुकान पर राशन डीलर ताला लगाकर फरार हो गए बताया जा रहा है कि राशन डीलर गरीबों को कम राशन दे रहे थे जिसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से पूरा राशन मांगने की गुहार लगाई जिससे ग्राम प्रधान नाराज हो गए और राशन की दुकान में ताला लगाकर मौके से फरार हो गए जिसके बाद ग्रामीण हंगामा करने लगे वही इस मामले की जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट के पास पहुंची मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने पब्लिक को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और राशन डीलर को राशन की दुकान पर बुलाकर राशन की दुकान को खोला गया। इस दौरान राशन की दुकान लगभग 5 घंटे तक बंद रहे वही सिटी मजिस्ट्रेट ने पब्लिक की समस्याओं को सुनते हुए आश्वासन दिया कि राशन डीलर के द्वारा कम मात्रा में राशन देने का मामला सामने आया है इस मामले की जांच करा रहे हैं अगर जांच में राशन डीलर दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Read More »