Saturday, November 30, 2024
Breaking News

अनियंत्रित रोडवेज बस खंती में पलटी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बुधवार सुबह तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। दुर्घटना में सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार बुधवार सुबह जहानाबाद से भोगनीपुर जा रही रोडवेज बस मुइया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही डग्गामार मैजिक को बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खाई में चली गई। दुर्घटना में बस में सवार लगभग 25-30 यात्रियों को रोडवेज बस चालक की सूझबूझ के चलते मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई, दौड़े ग्रामीणों ने रोडवेज बस के यात्रियों को बाहर निकाला यात्री अपने अपने घरों को दूसरे वाहनों द्वारा लौट गए।

Read More »

मकर संक्रांति के द्वितीय स्नान पर्व पर 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

जिलाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला क्षेत्र व स्नान घाटों का किया भ्रमण
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो माघ मेला 2019-20 का द्वितीय मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा की गई व्यवस्थाओं के कारण भोर से ही स्नान प्रारम्भ हो गया था। 60 लाख स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं ने गंगा/यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम तट तथा गंगा जी के विभिन्न तटों पर स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रभारी मेलाधिकारी ने बताया कि सुबह 05ः00 बजे से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। श्रद्धालुओं को मेले में भटकना न पड़े, इसके लिए मार्ग प्रदर्शित करते हुए बोर्ड रास्तों पर लगाये गये है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना प्रकाश में नहीं आयी। माघ मेला में सुरक्षा के दृष्टिगत आर0ए0एफ0, पी0ए0सी, एनडीआरएफ एवं जल पुलिस भी बराबर चौकसी करते रहे।

Read More »

मायावती के 64वें जन्म दिन पर 64 किलो का केक कटा

इटावा, राहुल तिवारी। आज उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन पूरे देश भर में मनाया गया। इस दौरान इटावा में मायावती के 64वें जन्म दिन के अवसर पर जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सहित कई पदाधिकारियों ने जमकर मंच से ठुमके लगाये वही 64 किलो का केक कटने के बाद 64 सेकेंड में ही केक वहां मौजूद भीड़ व बच्चों ने लूट लिया।
इटावा प्रदर्शनी पंडाल में आज सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री रही मायावती का जन्मदिन हर वर्ष की तरह इस बार भी मनाया गया। प्रदर्शनी पण्डाल में 6 से 7 हजार लोगों की भीड़ मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए जनपद भर से पहुँची। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि लखनऊ, कानपुर मण्डल के जोनल प्रभारी चिन्तामणि पहुँचे थे। पण्डाल में भीड़-भाड़ देखकर जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता अपनी खुशी को रोक नहीं पाए और मंच पर ही ठुमके लगाने लगे जब पार्टी के कार्यकर्ता मंच से ठुमके लगाले लगे तो वहां मौजूद बच्चे और औरतों ने भी पण्डाल में जमकर डांस किया।

Read More »

पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है सिविल लाइन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अंतर राज्य चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से दो बाइक और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की गई है वहीं बताया जा रहा है कि बाइक को चोरों ने फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत से चोरी की थी वही बोलेरो कार और पल्सर बाइक गौतम बुध नगर से चोरी की थी इसी मामले में लगातार पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी वही सिविल लाइन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन पर विभिन्न जनपद में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेजा।

Read More »

एआरटीओ शंकर सिंह ने ओसा स्थित दुर्गा देवी इंटर कॉलेज में बच्चों को दी जानकारी

31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह, पुलिस पढ़ाएगी युवाओं को सुरक्षित यातायात का पाठ और सड़क सुरक्षा पर लोगों को किया जाएगा जागरूक
कौशाम्बी, डी. एस. ठाकुर। सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशोंं एवं राज्य सड़क सुरक्षा नीति के अंतर्गत सड़क हादसों में कमी लाने, वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने एवं नियमों की पालना करवाने के उद्देश्य से कौशाम्बी की पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत इस बार ओसा स्थित दुर्गा देवी इंटर कॉलेज में बच्चों को जागरूक कर उनको बताया।
सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विषयों पर स्लोगन, वाद-विवाद, चित्रकला, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन भी किया जाएगा। इन कार्यों में जनसहयोग भी लिया जाएगा। जनसहयोग से कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए पुरस्कार भी प्रदान किये जाएंगे।

Read More »

सांसद ने भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान का कृषक दल के साथ किया भ्रमण

वाराणसी, जन सामना ब्यूरो। वाराणसी भा.कृ.अनु.प.-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में सांसद सुनील बाबूराव मेंढे, भण्डारा, गोंडिया (महाराष्ट्र) ने कृषक दल के साथ भ्रमण किया। श्री मेंढे ने प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया एवं सब्जियों से संबंधित शोध तकनीकियों की जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. जगदीश सिंह ने अतिथि श्री मेंढे जी का स्वागत किया। संबोधन में निदेशक  ने बताया कि सब्जियों की खेती से कृषि का विविधिकरण होता है जिससे किसानों को वर्ष भर आमदनी प्राप्त होती है। कृषि में सब्जियों के समावेशन से जल की भी बचत होती है। गेहूँ, धान, गन्ना एवं केले की खेती में पानी की अधिक आवश्यकता होती है जबकि सब्जियों की खेती में जल की आवश्यकता कम होती है। उन्होंने संस्थान के विगत 20 वर्षो के शोध एवं प्रसार की उपलब्धियों को बताया। संस्थान 42 प्रकार की सब्जियों पर शोध कार्य करते हुये विभिन्न प्रकार सब्जियाँ जैसे- बैंगन, टमाटर, मिर्च,  मटर,  सेम,  कद्दू,  पेठा,  राजमा,  मूली,  गाजर,  आदि की 105 किस्मों को विकसित कर किसानों को उपलब्ध करा रहा है।

Read More »

मकर संक्रांति का पर्व हिंदू धर्म में अपना अलग ही महत्व रखता है-वीरेश यादव

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सामाजिक कार्यों की श्रेणी में सबसे बड़ा कार्य जरूरतमंद इंसानों की सहायता करना होता है। जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करना बहुत ही पुनीत कार्य है। यह बातें गांव बन्ना में मकर संक्रांति के अवसर पर गरीब, विधवा महिलाओं को कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी वीरेश यादव ने कहीं।
उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हिंदू धर्म में अपना अलग ही महत्व रखता है। इसलिए इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व माना गया है। इंसान ही इंसान के काम आता है। यही ध्येय रखते हुए उन्होंने गरीब, विधवा महिलाओं के लिए सर्दी के मौसम को देखते हुए कंबल वितरण किए हैं। जिससे उन्हें उसका लाभ मिल सके। मुन्नी देवी, कांता देवी, चंद्रवती देवी ने कंबल प्राप्त करने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य सभी को करने चाहिए। जिससे जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके। इस दौरान डीपी यादव, अशोक यादव, चंद्रवीर सिंह, अजब सिंह, अभिषेक यादव, प्रेमपाल सिंह, अविनाश चंद्र, अमर सिंह, मूलचंद्र, केडी यादव, लीलावती, राजाबेटी, भूरी देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। संचालन अलकेश सविता ने किया।

Read More »

नगर पालिका बोर्ड परिषद बोर्ड की बैठक सम्पन्न

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को पालिका सभाकक्ष पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम की अध्यक्षता आयोजित हुई।
बोर्ड बैठक में सर्वप्रथम सभासदों ने शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान को लेकर नगर को और अधिक स्वच्छ बनाकर कैसे नंबर वन पर लाया जा सके। इस संबंध में विशेष चर्चा की गई। बैठक में ईओ अवधेश कुमार ने बताया कि 14वें वित्त आयोग द्वारा जो धनराशि पथ प्रकाश, साफ-सफाई, पेयजल, सड़कें आदि व्यवस्थाओं को लेकर आई है उस पर मोहर लगाई गई। वहीं सदस्यों ने अपने-अपने प्रस्ताव रखें। जिस पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास कर दिया गया। सदस्यों ने जलकर, गृह कर के प्रस्ताव को भी रखा वहीं। बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने वार्डों में विकास कराने को लेकर अपने-अपने प्रस्ताव रखें ।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र नसीरपुर के अंतर्गत गांव हरगनपुर में उस समय अफरा- तफरी मच गई। जब खेत पर पानी लगा रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
सुखराम (32) पुत्र ध्यान सिंह निवासी हरगनपुर खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रात्रि में वह अपने खेतों पर पानी लगाने के लिए गया था । तभी उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । सुबह जब ग्रामीण खेतों पर लगे ट्यूबवेल पर पहुंचे तो उन्होंने सुखराम के शव को देखा। ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दे दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर करुण क्रंदन करते हुए गए। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में एसओ बीडी पांडे ने बताया कि सुखराम की कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

मैनपुरी से 11 साल के छात्र का अपहरण, शिकोहाबाद से बरामद

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मैनपुरी के भरतवाल मोहल्ला से बुधवार को लापता हुआ 11 साल का छात्र दोपहर को शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड से मिला। पुलिस ने छात्र को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ऋषभ राठौर (11) पुत्र ब्रह्मानंद निवासी मोहल्ला भरतवाल मैनपुरी कक्षा 7 का छात्र है। छात्र ऋषभ ने बताया कि वह सुबह 9 बजे के करीब अपने स्कूल बालाजी ग्लोबल एकेडमी में साइकिल से जा रहा था। तभी वह मदार गेट पर पहुंचा ही था कि किसी युवक ने उसकी साइकिल को रोका। जब उसने साइकिल नहीं रोकी तो युवक ने उसको रुमाल सुंघा कर बेहोश कर दिया। जब मुझे होश आया तो मैं एक गाड़ी में अपनी साइकिल सहित पड़ा हुआ था। बाद में फिर बेहोश हो गया। बाद में जब मुझे होश आया तो मैं एक खेत में साइकिल सहित पड़ा हुआ था। छात्र ने बताया कि उसके बाद मैं मैनपुरी रोड स्थित हरियाली बाजार के समीप एक चाय की दुकान पर पहुंचा जहां दुकानदार को सारी बातें बताएं। तभी दुकानदार ने छात्र के घर के बारे में जानकारी ली।

Read More »